chanderbhaga samvad news

  • Home
  • chanderbhaga samvad news

chanderbhaga samvad news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from chanderbhaga samvad news, Media/News Company, .

कांवड़ यात्रा- आस्था,तपस्या, संयम, संकल्प या आडंबरकांवड़ यात्रा, श्रावण मास में भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र तीर्थयात्...
23/07/2025

कांवड़ यात्रा- आस्था,तपस्या, संयम, संकल्प या आडंबर

कांवड़ यात्रा, श्रावण मास में भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र तीर्थयात्रा है। इस यात्रा में श्रद्धालु गंगाजल लाने का संकल्प लेते हैं और अनेक बार नंगे पाँव सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करते हैं। कांवड़ लाने वाले के साथ साथ ही घर के सदस्य भी सात्विकता का संकल्प करते है।यह यात्रा केवल गंगा जल लाने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि आत्म-नियंत्रण, संयम, तपस्या और भक्ति का प्रतीक है।

पौराणिक महत्व
पुराणों में ऐसा वर्णित है की भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान निकले हलाहल विष को अपने कंठ में धारण किया था। इससे उनका शरीर अत्यंत गर्म हो गया तब देवताओं और ऋषियों ने गंगाजल भगवान शिव को अर्पित किया था तभी से यह परंपरा शुरू हुई कि भक्त गंगा से जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।
दूसरी मान्यता अनुसार भगवान परशुराम जी ने श्रावण मास में ही गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया था। यह यात्रा, भक्ति, श्रद्धा और तपस्या का प्रतीक है, जिसमें भक्त गंगाजल लेकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं और कठोर नियमों का पालन करते है।

जहाँ पहले यह यात्रा सादगी, तप और भक्ति का प्रतीक थी, वहीं आज कुछ स्थानों पर यह एक हाई बीट डीजे शो और शक्ति प्रदर्शन का मंच बन गई है। डीजे की तेज आवाज़ें, नाच-गाना, ध्वनि प्रदूषण।यह सब न केवल इस यात्रा की आत्मा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि बुजुर्गों, नवजात शिशुओं और मरीजों के लिए परेशानी का कारण भी बनता है।

ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोगों के लिए अब यह यात्रा एक धार्मिक साधना नहीं, बल्कि मौज-मस्ती और दिखावे का माध्यम बन चुकी है। इसका मूल उद्देश्य जो की भक्ति, संयम और भगवान शिव से जुड़ाव था अब कहीं खोता जा रहा है।

कांवड़ यात्रा की गरिमा और पवित्रता बनाए रखना हर भक्त की जिम्मेदारी है। यह यात्रा भगवान शिव की भक्ति का माध्यम है, यह सादगी, शांति और श्रद्धा से होनी चाहिए, न कि शोर, प्रदूषण और प्रदर्शन। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भगवान शिव तपस्वियों के देव हैं – उन्हें भक्ति चाहिए, बाजा-गाजा नहीं शायद तभी शिव ऊंचे पहाड़ों पर जा बसे इंसान के शोर गुल से दूर। नेहा शर्मा पराग दिल्ली

20/07/2025
ऑल जम्मू-कश्मीर डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट की मासिक बैठक आयोजित, ई-बसों में दिव्यांगजनों को किराया छूट न मिलने पर जताई नाराजग...
20/07/2025

ऑल जम्मू-कश्मीर डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट की मासिक बैठक आयोजित, ई-बसों में दिव्यांगजनों को किराया छूट न मिलने पर जताई नाराजगी

जम्मू, 20 जुलाई 2025:
ऑल जम्मू-कश्मीर डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट (पंजी.) की मासिक बैठक आज ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान श्री शाम लाल जी ने की, जबकि ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सुशील शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनीं और उनसे संवाद किया।

बैठक में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों ने वर्तमान में विभिन्न रूटों पर संचालित हो रही ई-बस सेवाओं को लेकर अपनी चिंताएं साझा कीं। रावता सरोट से आए दिव्यांगजन श्री सत्ती राम ने बताया कि उनके क्षेत्र में ई-बसों का ही आवागमन है, किंतु इन बसों में दिव्यांगजनों को किराए में कोई भी रियायत नहीं दी जा रही है।

इस विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सुशील शर्मा ने सरकार की नीतियों पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा, "जब प्राइवेट रोडवेज की बसों में दिव्यांगजनों को रियायत प्राप्त है, तो फिर सरकार द्वारा संचालित ई-बसों में यह सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है?" उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व ट्रस्ट प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी से भेंट कर उन्हें अवगत कराया था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

श्री शर्मा ने आगे कहा, "सरकार को चाहिए था कि दिव्यांगजनों को भी महिलाओं की भांति ई-बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती। परंतु स्थिति इसके विपरीत है।" उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "सरकारी फ्री बस सेवाओं में एक-एक लाख रुपये तक वेतन पाने वाली महिलाएं सफर कर रही हैं, जबकि हमारे दिव्यांगजन जो आधा किराया देने को तैयार हैं, उनसे पूरा किराया वसूला जा रहा है।"

ट्रस्ट ने सरकार से मांग की कि दिव्यांगजनों को ई-बसों में कम से कम आधे किराए की छूट तत्काल प्रभाव से प्रदान की जाए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो ट्रस्ट भविष्य में विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।

बैठक में खौड़ के प्रधान श्री बंसी लाल, श्री मोहन लाल तथा श्रीमती तोशी देवी ने भी अपने विचार रखे और दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

अखनूर स्पोर्ट्स क्लब ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित कियाअखनूर स्पोर्ट्स क्लब ने आर.एस. पुरा में आयोजित प्रथम आर.एस. ...
18/07/2025

अखनूर स्पोर्ट्स क्लब ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया

अखनूर स्पोर्ट्स क्लब ने आर.एस. पुरा में आयोजित प्रथम आर.एस. स्पोर्ट्स अकादमी ओपन जेएंडके बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट-2025 के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अखनूर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष धर्मपाल गुप्ता ने विभिन्न आयु वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी। अध्यक्ष ने अशोक मगोत्रा को एक बड़ी ट्रॉफी के आकार का एक सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने आशीष कुमार, राघव शर्मा, यासलीन कौर और सक्षम शर्मा को भी विभिन्न आयु वर्ग में बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। धर्मपाल गुप्ता ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उनके खेल जीवन में सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि अखनूर स्पोर्ट्स क्लब अखनूर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक संगठन है और खिलाड़ियों को खेल के विभिन्न क्षेत्रों में ऊँचाइयों को छूने में अपने इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए क्लब हमेशा उनके साथ रहेगा।

इस समारोह में क्लब के कार्यकारी सदस्य, बैडमिंटन प्रशिक्षक, खिलाड़ियों के माता-पिता और अखनूर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। खिलाड़ियों और उनके माता-पिता ने अपने बच्चों को खेल गतिविधियों में प्रोत्साहित करने के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि क्लब खेलों में उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं को कम करने में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।

डॉ. वी. एस. वर्मा, महासचिव

16/07/2025

*डीजीपी जम्मू-कश्मीर, श्री नलिन प्रभात, आईपीएस ने अखनूर पुलिस स्टेशन का दौरा किया और गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू-कश्मीर के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुने जाने पर उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किया।*

जम्मू,
16.07.2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए अत्यंत गौरव की बात यह है कि गृह मंत्रालय (एमएचए), भारत सरकार द्वारा अखनूर पुलिस स्टेशन को वर्ष 2024 के लिए जम्मू-कश्मीर का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक, श्री नलिन प्रभात, आईपीएस ने अखनूर पुलिस स्टेशन का दौरा किया और समर्पित टीम को *उत्कृष्टता प्रमाणपत्र* प्रदान किया। उनके साथ *आईजीपी जम्मू ज़ोन, श्री बी.एस. टूटी, आईपीएस; आईजीपी सीआरपीएफ जम्मू, श्री गोपाल के. राव, आईपीएस; डीआईजी जेएसके, रेंज, श्री शिव कुमार शर्मा, आईपीएस; डीसी जम्मू श्री सचिन वैश्य, आईएएस और एसएसपी जम्मू, श्री भी मौजूद थे। जोगिंदर सिंह, जेकेपीएस।*

*माननीय विधायक अखनूर, श्री लाल भगत,* भी विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, खुफिया एजेंसियों, नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू के जोनल एसपी, जम्मू जिले के सभी एसडीपीओ और ग्रामीण क्षेत्र के एसएचओ भी उपस्थित थे।

यह प्रतिष्ठित सम्मान गृह मंत्रालय के पुलिस आधुनिकीकरण प्रभाग द्वारा ट्रांस-रूरल रिसर्च एजेंसी द्वारा समर्थित एक राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा है। भारत भर के कुल 17,932 पुलिस थानों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 76 को कड़े प्रदर्शन मानदंडों के आधार पर चुना गया।
पुलिस स्टेशन अखनूर ने देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले थानों में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को मान्यता देने की पहल 2015 में भारत के माननीय प्रधान मंत्री द्वारा गुजरात के कच्छ में आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के दौरान शुरू की गई थी। तब से, यह गृह मंत्रालय की एक नियमित पहल बन गई है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में उत्कृष्टता, नवाचार और नागरिक-हितैषी पुलिसिंग को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर बोलते हुए, *डीजीपी श्री नलिन प्रभात ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जम्मू पुलिस टीम को बधाई दी और सभी अधिकारियों और कर्मियों को जनता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। पुरस्कार प्रदान करते हुए, डीजीपी ने तत्कालीन एसएचओ तारिक अहमद, एसडीपीओ मोहन शर्मा और एसपी ग्रामीण श्री बृजेश शर्मा, जेकेपीएस, एसएसपी जम्मू श्री जोगिंदर सिंह, जेकेपीएस के 2024 में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पण के लिए असाधारण प्रदर्शन की सराहना की।* उन्होंने वर्तमान *एसएचओ संजीव चिब और एसडीपीओ वरिंदर गुप्ता* को उत्कृष्टता की विरासत को जारी रखने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

आईजीपी जम्मू ज़ोन, श्री बी.एस. टूटी ने भी पुलिस स्टेशन अखनूर की टीम को बधाई दी और उनसे भविष्य में भी इसी स्तर की व्यावसायिकता, प्रतिबद्धता और जन सेवा बनाए रखने का आग्रह किया।

यह सम्मान एसपी ग्रामीण जम्मू के नेतृत्व और एसएसपी जम्मू के समग्र मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन अखनूर के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत, अनुशासन और समुदाय-केंद्रित पुलिसिंग का प्रमाण है।

13/07/2025

*नाका जाँच के दौरान अखनूर पुलिस ने खैर की लकड़ी का अवैध परिवहन विफल किया।*

जम्मू,
13 जुलाई, 2025

आज, अखनूर के खुगा में नियमित नाका जाँच के दौरान, लगभग 06:05 बजे, चौकी चौरा की ओर से आ रहे एक *टाटा मोबाइल वाहन (पंजीकरण संख्या JK02CR-5342)* को ड्यूटी पर तैनात पुलिस दल ने रुकने का इशारा किया।

हालाँकि, नाका देखकर, चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने तुरंत पीछा किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर सड़क किनारे भागने में सफल रहा।

निरीक्षण करने पर, वाहन में अवैध रूप से *खैर की लकड़ी के लट्ठे और टहनियाँ, जिनका वजन लगभग 25 क्विंटल* था, ले जाई जा रही थीं, जिनका अवैध व्यापार और अनुचित लाभ के लिए होना संदिग्ध था।

अवैध रूप से परिवहन की जा रही वन उपज सहित वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस संबंध में संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त वाहन व सामग्री को वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया।

13/07/2025

किसी झगडे को जतिवाद का रंग न दिया जाए परगवाल क्षेत्र मे गत दिन हुए जमीनी विवाद को लेकर काफी मारपीट हुई थी जिस मे रैबनूयू व पूलिस द्वार ममला दर्ज किया जा चुका इस की चर्चा के लिए आज युवा राजपूत समाज संगठन के सदस्या परगवाल क्षेत्र पहुचे व उन्होंने बेठक करके ममाले को जतिवाद रंग न देने का अग्राह किया के ममला अगर रैब्यूनू विभाग या कोर्ट मे है तो उसका इन्तेजार करे जो फैसला हो उस पर कारवाई की जाए जिस की जमीन उस को ही मिले इससे आपसी भाईचार बना रहे

जम्मू में "संस्कृत माह" का भव्य शुभारंभ हुआ ऐसे आयोजनों से समाज में नैतिकता, अनुशासन और सद्भाव का संदेश जाता है : डीआईजी...
12/07/2025

जम्मू में "संस्कृत माह" का भव्य शुभारंभ हुआ

ऐसे आयोजनों से समाज में नैतिकता, अनुशासन और सद्भाव का संदेश जाता है : डीआईजी शिव कुमार शर्मा

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने पौधारोपण के साथ दिया संस्कृत और पर्यावरण संरक्षण का दिव्य संदेश

जम्मू, 12 जुलाई 2025:
संस्कृत – भारत की वैदिक आत्मा एवं सांस्कृतिक चेतना की मूल भाषा – के संरक्षण एवं प्रचार हेतु समर्पित "संस्कृत माह" का भव्य शुभारंभ आज श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (ठठर), जम्मू द्वारा पंचमुखी हनुमान जी मंदिर, यात्री भवन, जीवल, जम्मू में किया गया। यह शुभारंभ सोशल फॉरेस्ट्री विभाग, जम्मू के सहयोग से 5,000 पौधों के वितरण के साथ संपन्न हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश निहित रहा।

इस अवसर पर जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) श्री शिव कुमार शर्मा, आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुनैना मेहता, प्राचार्य, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जम्मू, तथा सम्माननीय अतिथि एसपी (ग्रामीण) श्री बृजेश शर्मा मंच पर विराजमान रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष, राज्य पुरस्कार प्राप्त महंत रोहित शास्त्री जी ने कहा, संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उसका संरक्षण और प्रचार-प्रसार हमारा सांस्कृतिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित 'संस्कृत माह' के अंतर्गत संस्कृत शोभायात्रा, नशामुक्ति रैली, साइबर क्राइम जागरूकता शिविर, संस्कृत वाचन, विद्यार्थी संवाद, वृक्षारोपण सहित विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य अतिथि डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कहा,संस्कृत का संरक्षण केवल भाषाई नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली, मूल्यों और पर्यावरणीय संतुलन का संरक्षण भी है। संस्कृत माह की शुरुआत वृक्षारोपण जैसे पुण्य कार्य से करना अत्यंत प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजनों से समाज में नैतिकता, अनुशासन और सद्भाव का संदेश जाता है, जो आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। संस्कृत भाषा के संवर्धन हेतु ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनैना मेहता ने कहा,संस्कृत और प्रकृति दोनों ही भारतीय परंपरा के आधार स्तंभ हैं। इन दोनों का संरक्षण एक साथ करना आज की महती आवश्यकता है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा जनमानस को दिया गया यह संदेश अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

एसपी (ग्रामीण) जम्मू श्री बृजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, संस्कृत सर्वाधिक सरल भाषा है, जिसके अधिकांश शब्दों का हम दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं। महंत रोहित शास्त्री जी द्वारा संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प अत्यंत प्रेरक है।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर की प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों के अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप सेपवन कुमार शास्त्री, अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर यात्री भवन,आर. के. छिब्बर, पूर्व चेयरमैन, जम्मू-कश्मीर बैंक एवं सदस्य, पीओजेके सलाहकार बोर्ड,रविंदर सिंह, डीसीएफ, मुख्यालय, वन्य जीव संरक्षण विभाग, सफीर अहमद शाह,डीएफआओ सोशल फॉरेस्ट्री विभाग जम्मू,जम्मू राज कुमार लंगर, अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर गौशाला, अतुल शर्मा, अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर ब्राह्मण सभा,दिल बहादुर सिंह जामवाल, वरिष्ठ समाजसेवी,उत्तम चंद शर्मा, नरेश रैना, गुरुदास शर्मा, लक्की शर्मा, दिनेश जोशी, भूषण सिंह जामवाल, कुलदीप कुमार, प्रताप सिंह, अभिराज शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित अनेक विशिष्ट नागरिक सम्मिलित हुए।

इस आयोजन की विशेषता यह रही कि पर्यावरण संरक्षण और वैदिक संस्कृति को एक सूत्र में पिरोते हुए संस्कृत माह का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों, संस्कृत प्रेमियों, समाजसेवियों तथा पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर इस सांस्कृतिक अनुष्ठान को सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया एवं संस्कृत को जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया।

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट आप सभी संस्कृत प्रेमियों, समाजसेवियों, युवाओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों से सादर आग्रह करता है कि 12 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक आयोजित संस्कृत माह के विविध कार्यक्रमों में सहभागी बनें और इस सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बनकर देववाणी संस्कृत के संवर्धन में अपनी सहभागिता निभाएं।

महंत रोहित शास्त्री
राज्य पुरस्कार प्राप्त
अध्यक्ष, श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (ठठर), जम्मू-कश्मीर
📞 संपर्क सूत्र: 7006711011, 9858293195

12/07/2025

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने उप-ज़िला अस्पताल अखनूर का औचक निरीक्षण कियाजिसमें उन्होंने अस्पताल में मरीजों को इलाज से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।इस पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बैठक की और उन्हें मरीजों की समस्याओं का समाधान करने और समय पर दवाइयाँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।* इस मौके पर हस्पिटल की हालात पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कहा के यहां जनता का पैसा लगा है इस को ठीक करवाया जाए और साफ सफाई भी अच्छ ढग से की जाए मीडीया से वात करते हुए उपमुख्य मंत्री सुरिन्द्र चौधरी ने कहा के इस उपजिला हस्पिटल मे जो कामिया है उन को जल्द ही पूरा किया जाएगा और अगर ठकेदार के कोई पैमेन्ट वकया है तो उसको रोक कर जहा काम करवाया जाएगा

09/07/2025

Share as much as u can your one share can help someone

अपनी भाषा संस्कृति के लिए कर रहे है कार्य         " नमें   लिखारी नमीं सोच  "        जम्मू अखनूर                     नमे...
09/07/2025

अपनी भाषा संस्कृति के लिए कर रहे है कार्य " नमें लिखारी नमीं सोच " जम्मू अखनूर नमें लिखारी नमीं सोच ग्रुप के लेखको द्वारा आन लाईन मीटींग का अयोजन प्रधान श्रीयंका जम्बाल की अध्क्षयता मे किया गया । इस ग्रुप द्वारा डोगरी भाषा संस्कृति के लिए कार्य तो किया जा रहा है पर इस के साथ ही हिन्दी और डोगरी मे लिखने के लिए नए लिखारीयों को प्रेरणा और उनको आगे लाने का प्रयास भी जारी है । ग्रुप क्री प्रधान श्रीयंका जम्वाल ने बात करते हुए कहा, कि हमने एक किताव अपने ग्रुप की निकाली है ,जिस मे हमे काफी़ सहारना मिली थी, अब हम दूसरी व तीसरी किताब के लिए भी कार्य कर रहे है जिस मे सभी का पूरा सहयोग है । सें जनरल नेहा वर्मा ने कहा के जल्द ही आफ लाईन मीटींग होगी, जिस मे नए लेखक जो डोगरी मे लिखने का प्रयास कर रहे है उन को सही तरीके से शब्दो के झान की जानकारी दी जाएगी । बाकी दीपीका, प्रगृती ने कहा कि इस ग्रप के साथ हमें जुड़ कर लिखने की प्रेरणा मिली । चमन, भारती और गुडिया जम्बाल ने कहा के हम सभी मिलकर कार्य कर रहे है पर सभी के लिए एक बैठक करना भी जरूरी है । मंजू शर्मा ने पूरे सहयोग के साथ ग्रुप को मजबूत करने की सलाह दी। इस मौके पर वी के लंगेह और मोहन सिह जम्वाल भी शामिल थे

08/07/2025

मैं विनम्रतापूर्वक हमारी पूरी टीम से सभी से अपील करता हूं, कृपया इस आदमी की मदद करने के लिए आगे आएं। वह अनाथ और अंधा है। उनकी आर्थिक स्थिति भी शून्य से ऊपर है। कृपया आगे आएं और हाथ मिलाएं ताकि हम सामूहिक रूप से उसका निवास बना सकें और उसके इलाज में मदद कर सकें 9797717001, 9622817004

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when chanderbhaga samvad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share