chanderbhaga samvad news

  • Home
  • chanderbhaga samvad news

chanderbhaga samvad news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from chanderbhaga samvad news, Media/News Company, .

बीएसएफ द्वारा सीमांत इलाके में चिकित्सा शिविर का आयोजन जिससे सैकड़ों ग्रामीण और बच्चे लाभान्वित हुए। 44वीं बटालियन बीएसए...
11/09/2025

बीएसएफ द्वारा सीमांत इलाके में चिकित्सा शिविर का आयोजन जिससे सैकड़ों ग्रामीण और बच्चे लाभान्वित हुए।

44वीं बटालियन बीएसएफ ने 11 सितंबर, 2025 को जम्मू जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सीमा चौकी अल्फामचाल के इलाके में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
इस अवसर पर नजदीक गांवों के प्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने भाग लिया।डॉ रेखा वर्मा, सीएमओ, की देख रेख में ग्रामीणों का इलाज़ किया गया।इस चिकित्सा शिविर में 90 से अधिक सीमावर्ती इलाके के ग्रामीण लाभान्वित हुए।

सीमा सुरक्षा बल के द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है तथा भविष्य में भी सीमावर्ती ग्रामीणों की भलाई के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे।। स्थानीय सरपंच, पंच और उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की और बीएसएफ से भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करने का आग्रह किया।

सीमा सुरक्षा बल सीमाओं की निगरानी के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में बसने वाले लोगों के बीच इस प्रकार के कार्यक्रम का निरंतर आयोजन करती रहती है जिससे दोनों के बीच में सुरक्षा तथा विश्वास बना रहता है।

*Free Veterinary Camp Organized by BSF 195 Bn for Flood-Affected Livestock in Pargwal*Pargwal,  – The 195th Battalion of...
11/09/2025

*Free Veterinary Camp Organized by BSF 195 Bn for Flood-Affected Livestock in Pargwal*

Pargwal, – The 195th Battalion of the Border Security Force (BSF) has once again set an inspiring example of humanitarian service and relief work in the flood-ravaged Pargwal region. The recent floods not only caused severe damage to houses, fields, and roads, but also posed a grave threat to livestock, which forms the backbone of the local agrarian economy. To address this crisis, under the guidance of Commandant Shri Raj Kumar Chowdhury and the supervision of Deputy Commandant Shri Ashutosh Sharma, a free veterinary medical camp was organized for the treatment of ailing and affected animals.

The camp witnessed the active participation of BSF Veterinary Officer Dr. Luna Ram and Civil Veterinary Dr. Atish Raina, who rendered dedicated services. The doctors not only treated animals at the camp site but also went door-to-door in the villages, inspecting sick livestock and administering necessary treatment. Free medicines were distributed and preventive vaccinations were provided to safeguard animals from post-flood infections.

The initiative was aimed not only at offering immediate medical relief but also at preventing the outbreak of waterborne diseases and infections that commonly follow natural disasters. By ensuring timely medication and vaccination, BSF contributed significantly to protecting farmers’ livelihoods, which are heavily dependent on healthy livestock.

Speaking on the occasion, Commandant Shri Raj Kumar Chowdhury emphasized that BSF’s role extends beyond border security. “In times of natural calamities, BSF always stands shoulder to shoulder with the people,” he said. He further highlighted that the recent floods caused extensive devastation in the Pargwal area, and BSF troops and medical teams have been working tirelessly to support the affected families.

The veterinary camp covered the villages of Molu, Channi Tana, Jagdishpura, Jatta Di Kothi, and Najwal. Villagers expressed heartfelt gratitude towards BSF, sharing that their livestock had fallen sick after the floods and access to medicines was extremely limited. The door-to-door treatment and provision of free medicines by BSF proved to be a great relief for them.

Local residents praised BSF’s humanitarian efforts, noting that such initiatives not only address immediate needs but also contribute to long-term recovery. While the initial relief measures focused on food, water, and essential supplies, the attention now being given to livestock health is equally critical for sustaining rural families.

This initiative by the 195th Battalion stands as a testament to BSF’s unwavering commitment—not only in safeguarding the nation’s borders but also in alleviating the hardships of communities during disasters.

खौड़,स्वच्छ भारत अभियान को और मज़बूती देने के उद्देश्य से आज खौड़ नगरपालिका और सामाजिक संस्था "हम साथ-साथ" के बीच एक महत...
11/09/2025

खौड़,
स्वच्छ भारत अभियान को और मज़बूती देने के उद्देश्य से आज खौड़ नगरपालिका और सामाजिक संस्था "हम साथ-साथ" के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) हुआ। इस समझौते के तहत खौड़ में RRR (Reduce, Reuse, Recycle) सेंटर स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर नगरपालिका अधिकारियों और संस्था "हम साथ-साथ हैं" के प्रतिनिधियों ने मिलकर दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए और यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में खौड़ को साफ-सुथरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।

RRR सेंटर के माध्यम से नागरिकों को कचरे को सही ढंग से प्रबंधन करने की सुविधा मिलेगी। इसमें –

Reduce (कम करना): अनावश्यक वस्तुओं का उपयोग घटाना।

Reuse (पुनः उपयोग): वस्तुओं का दोबारा इस्तेमाल बढ़ाना।

Recycle (रीसायकल): कचरे को नए रूप में बदलकर उपयोग करना शामिल है।

इस पहल से न केवल गंदगी कम होगी बल्कि प्रदूषण पर रोक लगेगी और लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

संस्था "हम साथ-साथ हैं" ने इसे समाज सेवा और स्वच्छता आंदोलन को मज़बूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। संस्था ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस मुहिम से जुड़कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।

11/09/2025

Akhnoor:

State Bank of India Akhnoor Organizes Financial Awareness and Saturation Camp at Gandharwa Panchayat

08/09/2025

*सुरेश शर्मा ने विधानसभा छबं मे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया*

अखनूर 8 सितंबर , आज भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने विधानसभा छबं की पंचायत कनेडी, घार, मजूर, धन्ना जलाडा, गराटल, कठार कयूर में दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया । सुरेश शर्मा ने लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को सुना लोगों ने बताया कि अभी तक हमारे पास प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है ना ही कोई टेंट बगैराह दिया गया है घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जमीन बर्बाद हो चुकी हैं लोगो ने सुरेश शर्मा को बताया ना ही हमारे पास कोई रहने के लिए जगह बची है और ना ही खेती बड़ी करने के लिए जमीन बची है । सुरेश शर्मा ने लोगों की सभी परेशानियों को बड़ी गंभीरता से सुना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सुरेश शर्मा ने कहा हमारी सरकार के समक्ष पुरजोर मांग रहेगी कि लोगों को रहने के लिए सुरक्षित जगह पर जमीन आवंटित की जाए व आर्थिक सहायता के तौर पर राशि मुहैया करवाई जाए
ताकि लोगों को राहत मिल सके । इसके अलावा सुरेश शर्मा ने कहा भारी बारिश से हर तरफ लोगों को बहुत ही नुकसान झेलना पड़ा है कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, फसले तबाह हो चुकी हैं रोड टूटने से लोगों का संपर्क टूट चुका है पानी की पाईपे और बिजली के खंभे बह चुके हैं जिसकी बहाली के लिए हम निरंतर प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं । इस मौके पर भाजपा नेता डॉ रामलाल शर्मा मंडल अध्यक्ष गुलशन कुमार , पूर्व सरपंच हरबंस लाल, पूर्व सरपंच चुन्नीलाल, बोधराज , कैप्टन जगदीश शर्मा , मोहनलाल परशोत्तम लाल, विजय कुमार सरदारी लाल, बाबू राम, संदीप शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे

7 डोगरा रेजीमेंट की तरफ से फ्री मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया।                                06 सितंबर 25 को अक्लपुर गां...
06/09/2025

7 डोगरा रेजीमेंट की तरफ से फ्री मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया। 06 सितंबर 25 को अक्लपुर गांव जो मढ ब्लाक जम्मू नॉर्थ में स्थित है बहा पर 7 डोगरा रेजीमेंट ने एक मेडिकल चेक अप फ्री कैंप का आयोजन किया तथा जरूरत मंद एवम् वृद्ध महिलाओं ओर वीर नारियों को फ्री दवाइयां वितरण की । इनके साथ साथ तरसीम मन्हास अध्यक्ष भूत पूर्व सैनिक,(IVO) जम्मू कश्मीर एवम् राष्ट्रिय अध्यक्ष महंत योगी सेवा दल भारत इनके साथ कोर कमेंटी मेंबरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही गांवों के गणमान्य लोगों ने भी सेना के कार्यों को सराहनीय कदम बताया। इस के साथ साथ मन्हास जी ने कहा चिनाव वैली ब्रिगेड दोमाना की 7 डोगरा रेजीमेंट हमेशा से ही हम सब भूत पूर्व सैनिकों के परिवारों के साथ खड़ी रही है तथा वेलफेयर रिलेटेड स्कीमों की भी जानकारियां समय समय पर साझा करती आई हैं हमारे लिए गर्व की बात है । मन्हास जी ने कहा जितनी भी रेजीमेंट पहले जहां पर रही है हम हमेशा से उनके साथ मिलकर कार्य करते हुए आ रहे हैं और में अध्यक्ष होने के नाते ज़कीन दिलाता हूं कि ऐसे ही 7 डोगरा रेजीमेंट के साथ दिल से मिलकर कार्य करने का प्रयास करें गए और हम इनके साथ कार्य कर भी रहे हैं आउट रीच प्रोग्राम में । मन्हास जी ने कहा सेना और भारत देश हमारे लिए सर्वोपरि है। प्रोग्राम के दौरान गांव के लोगों ने पुल के बारे में भी बताया कि इस बारिश के कारण पुल की बुरी हालत हो गई है, आने जाने के लिए लोगों को परेशानी हो रही है, तरसीम मन्हास जी ने बहा पर भी दौरा किया साथ में गांवों के गणमान्य लोग तथा पूर्व कारपोरेटर गार सिंह जी भी मज़ूद रहे। मन्हास जी ने कहा पूरे जम्मू कश्मीर में बारिश से बहुत ही अधिक नुकसान हुआ है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, हम माजूदा गवर्नमेंट से अपील करते हैं कि अपना कोई नुमाइंदा या मिनिस्टर जरूर इस गांव में भेजे , बो इनका हालचाल जाने। लेकिन हम स डी एम मढ ब्लाक जम्मू नॉर्थ मैडम Pallavi Mishra जी के संज्ञान में जल्द ही लाए गए। मन्हास जी ने 7 डोगरा रेजीमेंट के कमांडिंग आफिसर साहब जी जेसीओ साहब जी और बहादुर जवानों का भी तह दिल से आभार जताते हुए भारत माता के नारों के साथ समापन किया।

06/09/2025

*राह और सेलयोट में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए 10 मरले का प्लाट और 10 लाख रुपए की राशि दे सरकार - सुरेश शर्मा*

अखनूर 6 सितंबर, आज भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने विधानसभा छबं के ब्लॉक चौकी चौरा की अंतिम पंचायत राह और सेलयोट में दौरा कर भारी बारिश के चलते पहाड़ी खिसकने से क्षतिग्रस्त हुए घरों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की । पंचायत राह और सेलयोट में 30 के करीब घर पहाड़ खिसकने से बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और लोगों की जमीने तबाह हो गई है पीड़ित लोगों ने सुरेश शर्मा को बताया कि हमारा सब कुछ उजड़ चुका है हमारे पास रहने के लिए ना तो मकान बचा है और खेती बाड़ी करने के लिए ना ही जमीन बची है । सुरेश शर्मा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा इस प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान का हमें बहुत ही अफसोस है जो शब्दों में वयां नहीं कर सकते। कितनी मेहनत मजदूरी करके लोग अपना आशियाना बनाते हैं उसको टूटने से बड़ा दुख और क्या हो सकता है। इस आपदा से निपटने के लिए हमारी सरकार के समक्ष यह पुरजोर मांग करते है कि आप लोगों को घर बनाने के लिए किसी सुरक्षित जगह पर 10-10 मरले का प्लाट और 10-10 लाख की आर्थिक सहायता के लिए धनराशि मुहैया करवाई जाए । इसके अलावा सुरेश शर्मा ने चौकी चौरा से गंगाल-कठार जाने वाली सड़क मार्ग को भी खुलवाया जो पिछले 15 दिनों से भूस्खलन होने की वजह से बंद पड़ी थी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस सड़क मार्ग की डीपीआर तैयार करके इसका जल्द मरम्मत कार्य करने को कहा । इस मौके पर भाजपा नेता कैप्टन बीडी शर्मा, राकेश कुमार, रतन वर्मा, कौशल गुप्ता, राजकुमार सूबेदार रणजीत सिंह, रवि कुमार, कुलदीप राज व अन्य लोग उपस्थित रहे

03/09/2025

news दरिया चिनाब ने पार किया खतरे का निशान।

जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास के निर्देशानुसार, जल शक्ति विभाग, अखनूर उप-मंडल ने टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति शुरू क...
31/08/2025

जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास के निर्देशानुसार, जल शक्ति विभाग, अखनूर उप-मंडल ने टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति शुरू की

जल शक्ति विभाग, उप-मंडल अखनूर ने स्थानीय जलापूर्ति समस्याओं के समाधान हेतु टैंकरों के माध्यम से पानी का वितरण शुरू कर दिया है। यह वितरण अभियान अखनूर के एक्सईएन सुनील शर्मा और अखनूर के सहायक अभियंता राजीव कुमार की देखरेख में चलाया जा रहा है।

इस कदम का उद्देश्य जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के निवासियों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है और यह आवश्यक सेवाएँ कुशलतापूर्वक प्रदान करने के विभाग के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

26/08/2025

अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत और एसडीएम मुख्तार अहमद ने चिनाब नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेने के लिए नदी से सटे इलाकों का दौरा किया और प्रशासन के अधिकारियों को बढ़ते जलस्तर के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए।

डोगरी लिपि में प्रकाशित प्रथम पुस्तक है यशपाल निर्मल कृत मशाल- डॉ. आशु शर्मा यशपाल निर्मल जी डोगरी भाषा, साहित्य और संस्...
26/08/2025

डोगरी लिपि में प्रकाशित प्रथम पुस्तक है यशपाल निर्मल कृत मशाल
- डॉ. आशु शर्मा
यशपाल निर्मल जी डोगरी भाषा, साहित्य और संस्कृति के सच्चे सेवक एवं जापानी काव्य शैलियों के प्रतिबद्ध कवि हैं, डोगरी भाषा और साहित्य की समृद्धि हेतु यशपाल जी निरंतर कार्य कर रहे हैं। डोगरी हाइकु एवं कतौता के प्रथम संग्रह निकालने के पश्चात प्रस्तुत पुस्तक ताँका शैली में डोगरी का प्रथम संग्रह डोगरी की अपनी लिपी डोगरा अक्खरों में ले कर उपस्थित हो रहे हैं। इस पुस्तक को प्रकाशित किया है सर्व भाषा ट्रस्ट न‌ई दिल्ली ने।
ताँका जापान की बहुत ही प्राचीन काव्य शैली है, भारतीय साहित्य में ताँका अपरिचित नहीं है। जापानी काव्य रचनाओं का प्रथम संकलन "मान्योशू" में 260 कवियों की 4515 कविताएँ संकलित हुई हैं जिसमें 4000 से भी अधिक ताँका रचनाएँ संग्रहित हैं। ताँका क्रमशः 5-7-5-7-7 वर्ण क्रम में रची गई पंचपदी रचना है जिसमें कुल 31 वर्ण होते हैं।
ताँका का शाब्दिक अर्थ लघु गीत माना गया है। ताँका का पर्यायवाची शब्द 'वाका' भी माना गया है। 'वाका' से ही नवीन शैली 'रेंगा' श्रृंखलित पद्य अंतरित हुई एवं रेंगा की प्रारंभिक तीन पंक्तियाँ 'होक्कु' और 'होक्कु' से स्वतंत्र हो कर 'हाइकु' स्वतंत्र अस्तित्व प्राप्त किया।
1980 से हिंदी में ताँका लिखे जा रहे हैं, इक्कीसवीं सदी के दूसरे दशक में लगभग बीस ताँका संग्रह हिंदी के आ चुके हैं। हिन्दी के अलावा भारतीय भाषाओं में देखें तो मराठी, छत्तीसगढ़ी, बांग्ला, ओड़िया में भी ताँका लिखे जा रहे हैं। मेरी जानकारी के अनुसार डोगरी में हाइकु, कतौता और ताँका लेखन का प्रारंभ करने वाले तथा डोगरी में प्रथम ताँका संग्रह "मशाल" ले कर उपस्थित होने वाले यशस्वी हाइकुकार भी यशपाल जी ही हैं। इस पुस्तक की खास बात यह है कि यह डोगरी की पहली पुस्तक है जो अपनी लिपी यानी डोगरा अक्खरों में प्रकाशित हो रही है।
हर्ष का विषय है कि डोगरी काव्य आंदोलन के माध्यम से जापानी काव्य आंदोलन को भी गति प्रदान करने में यशपाल जी महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। यशपाल जी की ताँका रचनाएँ प्रेम, प्रकृति, दर्शन, रिश्ते-नाते, सामाजिक विसंगति आदि विभिन्न विषयों पर आधारित हैं। दर्शन से ओत-प्रोत उनकी एक ताँका देखें-
दुनिया मंच
अस आं किरदार
नभाचै रोल
अस सारे अपने
ते होचै पर्दे पिच्छै ।।
यशपाल जी की रचनाओं में ईश्वरीय आस्था के स्वर मुखरित हैं, रचना देखें -
कण कण च
दिक्खां तुगी ईश्वर
दे ऐसी द्रिश्टी
तूं गै तूं हर बक्खी
लब्भें तूं गै चबक्खी।।
डोगरी के इस प्रथम ताँका संग्रह "मशाल” में बहुत अच्छी अच्छी ताँका रचनाएँ संग्रहित हुई हैं। ताँका संग्रह 'मशाल' को पाठकों का भरपूर स्नेह मिले तथा इस संग्रह के माध्यम से रचनाकार और यशस्वी बनें मेरी शुभकामनाएं सदा यशपाल जी के साथ। डोगरी भाषा में ताँका संग्रह के इस प्रथम अभिनव प्रयास हेतु रचनाकार को पुनः अनेकानेक शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई ।

25/08/2025

सूत्रों के अनुसार जम्मू अखनूर खोड़ थांगर गांव के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन चरम पर है कैमरे से ली गई वीडियो में साफ दिख रहा है कि अवैध खनन करने वाले व्यक्ति या टीम को पुलिस प्रशासन और खनन विभाग का कोई डर नहीं है या वे सभी एक ही टीम में हैं आज भी हमें समझ नहीं आया कि किसकी मिलीभगत से ये काम चल रहा है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा या तो जिला खनन अधिकारी को जल्द से जल्द ब्लॉक खोलना चाहिए अन्यथा खनन के ये अवैध काम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे सरकार को नुकसान हो रहा है सूत्रों के अनुसार इसमें राजनीतिक व्यक्ति की संलिप्तता है और राजनीतिक व्यक्ति का दबाव है जिनकी मदद से उन्हें क्षेत्र में इस अवैध काम को करने का कोई डर नहीं है

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when chanderbhaga samvad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share