14/08/2025
हिमाचल की बहादुर महिला पुलिस ऑफिसर पर बनी फिल्म “द लेडी कॉप” 30 अगस्त को होगी रिलीज़ atrangii
ड्रग माफियाओं से जंग लड़ने वाली जाबांज महिला अफसर की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म
हिमाचल प्रदेश की सच्ची घटना और एक बहादुर महिला पुलिस ऑफिसर की दिलेरी पर आधारित फिल्म “द लेडी कॉप” 30 अगस्त को अतरंगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है।
निर्देशक निशा ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म वर्ष 2008 से 2018 के बीच की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब ड्रग माफिया युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे थे। ऐसे मुश्किल दौर में एक महिला पुलिस ऑफिसर ने साहस और कर्त्तव्यपरायणता से इन माफियाओं का सफाया किया और सैकड़ों युवाओं को नशे से बचाया। निशा ठाकुर ने फिल्म शूटिंग के दौरान मिले सहयोग के लिए माननीय सांसद सुरेश कश्यप, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल पुलिस प्रशासन का विशेष आभार जताया।
फिल्म के को-प्रोड्यूसर हर्षवर्धन गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना और नशे के शिकार लोगों को मुक्ति का संदेश देना है।
फिल्म की शूटिंग हिमाचल में की गई है और इसमें स्थानीय कलाकारों ने अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। प्रियंका सारस्वत फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी । नाहन के अनीश सैनी इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि राजीव सोढा विलेन के रूप में दिखेंगे। इसके अलावा मोनू यादव और मनीष कांडी भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रहे हैं।