Darshantv Live

  • Home
  • Darshantv Live

Darshantv Live Get updates of local,states, national and international news and video

साहू समाज के लोग महिला को नवादा से बाहर निकाल करदिखाएंगे मर्दानगी या सहारा बनकरबनेंगे महिला सशक्तिकरण का नमूना नवादा /सा...
04/12/2023

साहू समाज के लोग महिला को नवादा से बाहर निकाल करदिखाएंगे मर्दानगी या सहारा बनकरबनेंगे महिला सशक्तिकरण का नमूना नवादा /साहू सदन में एक विधवा महिला का मामला काफी जोर पकड़ रहा है धिक्कार हैसाहू समाज का जिसमें सारे लोगधन धन बल से परिपूर्ण हैलेकिन एकमात्र बेसहारा महिला का मामला थाना आने वाला है करीब 5 सालों सेमहिला अपनी जरूरत के अनुसार उस साहू सदन में रहती आयी थीऔरसारे साहू समाज के लोगसपोर्ट भी करते थेलेकिन आज क्या हो गया करीब 2 महीने पहलेमहिला विधवा हो गई ससुर तो पहले मर चुके थेऔरपति दो महीना पहले स्वर्ग सिधार गए तब से समाज के कुछ लोगमहिला का जानी दुश्मन बन गएऔर बनने का कारण हैउसकी संपत्ति जो असामाजिक तत्वों के द्वारा हड़प जाने का इरादा है और उन असामाजिक तत्वों सेसाहू सदन के कुछ लोगशायद मिले हुए हैंयही कारण हैकि वह किसी भी परिस्थिति मेंविधवा महिला कोनवादा में देखना नहीं चाहते हैंताकि अपनी संपत्ति के लिएवह संघर्ष नहीं कर सकेहालांकि ऐसी बात नहींकि समाज के सभी लोगों विरोध कर रहे हैंकुछ लोगआगे आने को तैयार हैंऔर आजथाना मेंइस मुद्दे परबैठक भी होनी हैलेकिन देखना है कि जो लोगसमाज के ठेकेदार बने हुए हैंउन्हें इस महिला से कितनी हमदर्दी हैक्यासाहू समाज के लोग इसमहिला कासहारा बन सकते हैंपहले की तरहयाइस महिला को नवादा से बाहर करअपनी मर्दानगी दिखाना चाहते हैंइसमें नवादा पुलिसके भी कुछ लोगसंपत्ति हड़पने वालों से मिले हुए हैंतभी तो खाली करानेसाहू सदन पहुंच गए थेलेकिन आज तक नवादा पुलिसउसे महिला कोअपने ही मकान काएक कमरा नहीं दिला सकाजबकि हरिश्चंद्र स्टेडियमके ठीक सामने वाला मकानमहिला का हैतो क्या उस मकान के एक कमरे मेंरहने का अधिकारपुलिस नहीं दे सकती हैलेकिन इस पर तोपुलिस कोर्ट का हवाला देकरपल्लूझाड़ रही हैजबकिउसे मकान मेंस्कूल भी चल रहा हैऔर कई कमरे खाली भी हैंलेकिन पुलिसको इससे मतलब नहीं हैसवाल पुलिस पर भी उठ रहा हैऔर समाजके ठेकेदारों पर भी उंगली जा रही हैक्या नवादा का साहू समाजएक विधवा महिलाका सहारा नहीं बन सकता हैहालांकि यह मामलासाहू समाज के सारे लोगके संज्ञान में हैलेकिनकुछ एक को छोड़करमदद करने को कोई सामने नहीं आ रहा हैअब देखना हैकीमहिला थाने पहुंच रही हैऔर कौन-कौन लोगउसका सपोर्ट करसहारा बनना चाहता हैऔर कौन-कौन लोगउसके विरोध में अपनी सहमति बनाते हैंहालांकि यह जग जाहिर हैजो भी लोग विरोध में होंगेउनमें अधिकांश लोग थाना नहीं पहुंचेंगेक्योंकि उन्हेंअपना छवि गंदा होने का डर सताएगा

साहू समाज के लोग महिला को नवादा से बाहर निकाल करदिखाएंगे मर्दानगी या सहारा बनकरबनेंगे महिला सशक्तिकरण का नमूना न.....

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित हुई परीक्षा, बच्चों ने अपनी गणितीय क्षमता का प्रदर्शन करके ...
03/12/2023

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित हुई परीक्षा, बच्चों ने अपनी गणितीय क्षमता का प्रदर्शन करके दी श्रद्धांजलि ओलंपियाड का दूसरा चरण- मेंस परीक्षा 22 दिसंबर 2023 को गणित दिवस के अवसर पर की जाएगी आयोजितविद्यार्थियों की गणितीय शक्ति एवं तार्किक चिंतन क्षमता के स्तर की जाँच करने एवं उच्च प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत वर्ष की भाँति मॉडर्न शैक्षणिक समूह की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा एक द्विस्तरीय मैथेमैटिक्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया है, जिसके प्रथम चरण प्री-एग्जाम देशरत्न डॉ....

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित हुई परीक्षा, बच्चों ने अपनी गणितीय क्षमता का प्रदर्शन...

सीबीएसई ईस्ट जोन चैंपियनशिप 2023 में तीन राज्यों को पछाड़कर मॉडर्न की गर्ल्स हैंडबॉल टीम ने लहराया था जीत का परचम, अब ने...
28/11/2023

सीबीएसई ईस्ट जोन चैंपियनशिप 2023 में तीन राज्यों को पछाड़कर मॉडर्न की गर्ल्स हैंडबॉल टीम ने लहराया था जीत का परचम, अब नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएगी अपना जलवा सीबीएसई द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्लस्टर गेम्स- 2023 के अंतर्गत हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजय-पताका लहराकर लौटी मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा की बालिका हैंडबॉल टीम कप्तान प्रेमलता कुमारी, उपकप्तान जानवी कुमारी और सभी साथी खिलाड़ी शिवांगी गौरी, सिमरन कुमारी, करिश्मा कुमारी, अवनी वत्स, राधिका सिंह, वैष्णवी कुमारी, अदिति कुमारी, रागिनी कुमारी तथा रिया कुमारी 28 नवम्बर 2023, मंगलवार को प्रतियोगिता के सर्वोच्च चरण राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने टीम मैनेजर अलखदेव यादव, कोच नीतीश कुमार एवं महिला स्काउट शिक्षिका पूनम देवी के साथ आचार्यकुलम, न्यू पतंजलि योगपीठ आश्रम, हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए रवाना हुई। विदित है कि इसी टीम ने सनबीम एकेडमी, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश में आयोजित हुए क्लस्टर लेवल ईस्ट जोन प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश की दर्जनों टीमों को धूल चटाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया था।...

सीबीएसई ईस्ट जोन चैंपियनशिप 2023 में तीन राज्यों को पछाड़कर मॉडर्न की गर्ल्स हैंडबॉल टीम ने लहराया था जीत का परचम, अब ...

मानस भारती एजुकेशनल कंपलेक्सपरिसर मेंजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाइस दौरानइपीएफऑफिस आपके साथएवं निधि आपके निकट कार्...
28/11/2023

मानस भारती एजुकेशनल कंपलेक्सपरिसर मेंजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाइस दौरानइपीएफऑफिस आपके साथएवं निधि आपके निकट कार्यक्रम आयोजित किए गएजिला नोडल पदाधिकारीमोहम्मद मोईम एवंसीनियर सोशल सहायकरवि रंजन कुमारके द्वाराकार्यक्रम का आयोजन किया गयामौके परएजुकेशनलअरविंद कुमार सिंह के निदेशकअरविंद कुमार सिंह भी मौजूद थेइस क्रम मे ईपीएफ से संबंधितजानकारियां देकर लोगों कोइसके लाभ के बारे में बताया गयाउन्होंने बताया किइपीएफभविष्य के लिएअच्छी निधि हैऔरहमारा भविष्य खुशहाल होता हैउन्होंने लोगों कोइसकी प्रति जागरूकहोने की अपील कीताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सकेइस दौरानलोगों की शिकायतें भी सुनी गईऔर शिकायतों के आलोक में लोगों की समस्या निपटाया गया ।मौके पर दर्जनों की संख्या मे इपीएफ से जुड़े लोग मौजूद थे

मानस भारती एजुकेशनल कंपलेक्सपरिसर मेंजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाइस दौरानइपीएफऑफिस आपके साथएवं निधि आप.....

भाजपा जिला कार्यालय, नालंदा, राणा विगहा से माननीय जिला अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह , लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार के द्व...
29/10/2023

भाजपा जिला कार्यालय, नालंदा, राणा विगहा से माननीय जिला अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह , लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार के द्वारा आज माननीय युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास कुमार जी के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत नालंदा जिला से संग्रहित मिट्टी के अमृत कलशों को लेकर जिले भर से भाजपा कार्यकर्ताओं का 40 सदस्यीय दल के साथ दिल्ली रवाना किया गया। अमरेश कुमार, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी।

भाजपा जिला कार्यालय, नालंदा, राणा विगहा से माननीय जिला अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह , लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार क....

कुटरी गांव का लाल रजनीश ने बीपीएससी में 125 वां रैंक लाकर बना नगर कार्यपालक पदाधिकारी वारिसलीगंज:- वारिसलीगंज प्रखण्ड के...
28/10/2023

कुटरी गांव का लाल रजनीश ने बीपीएससी में 125 वां रैंक लाकर बना नगर कार्यपालक पदाधिकारी वारिसलीगंज:- वारिसलीगंज प्रखण्ड के कुटरी ग्रामीण सह भागलपुर नेशनल कालेज में रसायन विज्ञान के व्याख्याता बलराम प्रसाद सिंह का कनिष्ठ सुपुत्र 27 वर्षीय रजनीश कुमार ने शनिवार को जारी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 67 वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम में सामान्य वर्ग में 125 वां रैक लाकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित हुआ है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कुटरी गांव के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बाबत प्रो बलराम ने बताया की रजनीश का बड़ा भाई मनीष कुमार सिंह बीएसएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। जबकि माता निर्मला सिन्हा गृहणी है। रजनीश प्राथमिक शिक्षा भागलपुर डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई। जबकि स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। वहीं स्नातकोत्तर इलाहाबाद से पूरी करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ शोध कर रहे थे। बीपीएससी के परीक्षा परिणाम आने के बाद कुटरी ग्रामीण केदार सिंह, अर्जुन सिंह, अधिवक्ता बलराम शर्मा, इंजीनियर अमित कुमार, राम बालक सिंह, पत्रकार उमाशंकर पाठक, अशोक कुमार, सुजीत कुमार समेत माफी ग्रामीण जेहल सिंह, समाजसेवी श्रवण सिंह, भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह आदि लोगो ने रजनीश को बधाई एवं शुभकामना दिया है।

कुटरी गांव का लाल रजनीश ने बीपीएससी में 125 वां रैंक लाकर बना नगर कार्यपालक पदाधिकारी वारिसलीगंज:- वारिसलीगंज प्रखण....

पेट्रोलियम डीलरों ने हेलमेट के बिना बाइकर्स को पेट्रोल की सप्लाई नहीं करने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है...
28/10/2023

पेट्रोलियम डीलरों ने हेलमेट के बिना बाइकर्स को पेट्रोल की सप्लाई नहीं करने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है।नवादा जिला पेट्रोलियम डीलर्स एशोसियेशन की आज नवादा में आयोजित बैठक में आम लोगों के दरम्यान हेलमेट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए चरणबद्ध ढ़ंग से मुहिम चलाने का फ़ैसला लिया गया।बैठक की अध्यक्षता एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष श्री मथुरा यादव ने की।...

पेट्रोलियम डीलरों ने हेलमेट के बिना बाइकर्स को पेट्रोल की सप्लाई नहीं करने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्ष....

संबंधित स्थलों पर नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी ,निकास द्वार, वॉच टावर एवं आधुनिक तकनीक लगाया गया है। नवादा /श्री दुर्गा पूजा ...
24/10/2023

संबंधित स्थलों पर नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी ,निकास द्वार, वॉच टावर एवं आधुनिक तकनीक लगाया गया है। नवादा /श्री दुर्गा पूजा समिति चक्रवर्ती सम्राट इंदिरा गांधी चौक नवादा के द्वारा हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा के प्रांगण में और बदलपुर दुर्गा पूजा समिति द्वारा नरहट आंचल अंतर्गत ग्राम बदलपुर पंचायत सैदापुर में दिनांक 24 अक्टूबर 20 23 को तथा दुर्गा पूजा समिति मंजौर वारसलीगंज प्रखंड द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को दुर्गा स्थान मंजौर के प्रांगण में रावण वध का कार्यक्रम निर्धारित है...

संबंधित स्थलों पर नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी ,निकास द्वार, वॉच टावर एवं आधुनिक तकनीक लगाया गया है। नवादा /श्री दुर्गा ....

दशहरा पर्व के पावन अवसर पर नवमी तिथि को नीम वृक्षारोपण करते हुए डॉ नागेन्द्र उपाध्याय प्रभारी प्रधानाध्यापक इंटर विद्याल...
23/10/2023

दशहरा पर्व के पावन अवसर पर नवमी तिथि को नीम वृक्षारोपण करते हुए डॉ नागेन्द्र उपाध्याय प्रभारी प्रधानाध्यापक इंटर विद्यालय ओहारी ने कहा कि नीम वृक्ष माता जी को सबसे प्रिय होता है जिस पर झूला लगाकर आत्मविभोर हो अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं।इससे यह संदेश मिलता है कि प्राकृतिक, पर्यावरण संरक्षक एवं धार्मिक संपोषक नीम वृक्ष का रोपण सभी लोगों को अवश्य करना चाहिए। इससे माता रानी की भक्ति प्राप्त होती है तथा पर्यावरण शुद्ध होता है।...

दशहरा पर्व के पावन अवसर पर नवमी तिथि को नीम वृक्षारोपण करते हुए डॉ नागेन्द्र उपाध्याय प्रभारी प्रधानाध्यापक इंटर...

अंजलि मेकअप स्टूडियो के सौजन्य से दिया गया मां देवी का भव्य रूप शहरके कन्हाई नगर स्थितअंजलि मेकअप स्टूडियोऔर ब्यूटी पार्...
19/10/2023

अंजलि मेकअप स्टूडियो के सौजन्य से दिया गया मां देवी का भव्य रूप शहरके कन्हाई नगर स्थितअंजलि मेकअप स्टूडियोऔर ब्यूटी पार्लरकेसौजन्य सेकलश स्थापना के दौरानमां देवी का भव्य रूपदिया गयामेकअप स्टूडियो की संचालिकाअंजली कुमारीनेदुर्गा मां का रूप लेने वालीशिवानी कुमारीका मेकअप करएक कीर्तिमानस्थापित किया हैदिल्ली में रहकरकई वर्षों की मेहनतकरके अंजलि नेआजशहर के तमाम लड़कियों के लिएप्रेरणा स्रोत बनी हुई हैऔर इस कार्य मेंप्रसाद विगहा स्थित ए के स्टूडियो के प्रोपराइटरका काफी सहयोग मिलाइस दौरानशिवानी कुमारीकोअंजलि नेकाफी मेहनतकश प्रयास करकेसजा करमां देवी का भव्य रूप दियाजो काबिले तारीफ थाबताया जाता है किआजअंजलिकाफी कुछ करना चाहती हैअपने शहर के कमसिन लड़कियों कोप्रशिक्षित करबेरोजगारी दूर करने का प्रयासउनके द्वारा किया जा रहा हैहालांकिसिर्फ यही नहींसमाज सेवा करना भी इनका फितरत हैऔर यही कारण है किगरीबों के बीचपिछले दिनोंभोजन का वितरण कियाऔर आगे भीइसी सोच के तहतकार्य कर रही हैसामूहिक शादियों मेंमुफ्तसेवा देने काउनका वादा हैउन्होंने बताया किशहर की जो भी शादियांसामूहिक रूप सेकराई जाती हैया वैसी बेटियांजो काफी गरीब हैऔर दहेज के बिना उनकी शादी हो रही हैतो वैसे शादियों मेंवह मुफ्त में मेकअप का कार्य करेगीऔर उनके मार्गदर्शन मेंदर्जनों लड़कियों कार्य कर रही हैऔर इनका काफी सहयोग भी मिल रहा हैइस पुनीत कार्य मेंउनके माता-पिता का भीकाफी सहयोग हैऔर हर कदम परउनके साथ रहकरसहयोग प्रदान कर रहे हैं

अंजलि मेकअप स्टूडियो के सौजन्य से दिया गया मां देवी का भव्य रूप शहरके कन्हाई नगर स्थितअंजलि मेकअप स्टूडियोऔर ब्य.....

नवादा :- नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति व सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा जिले के पांच प्रखंड अकबरपुर,...
16/10/2023

नवादा :- नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति व सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा जिले के पांच प्रखंड अकबरपुर, रोह, पकरीवर्मा, कौवाकोल और नवादा सदर मे बाल विवाह मुक्त दिवस मसाल जुलूस निकालकर मनाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पांच प्रखंड के 220 गांव के करीब 60 से 70 हजार लोगों ने भाग लिया, और 40 विद्यालय में बच्चों के साथ रैली निकाली गई जागरूकता कार्यक्रम के अलावा लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। और महिलाओं के नेतृत्व में मसाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में स्कूली बच्चों ग्रामीण और धार्मिक नेताओं सहित समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए सरकार के द्वारा बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए कानून बने हैं इसके साथ-साथ सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 14 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा का व्यवस्था कर रखी है साथ ही महिला उद्यमी योजना जीविका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोशाक साइकिल योजना चला कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। इस अभियान में नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति से मंजू देवी महेंद्र प्रसाद सक्षम परिमल रजनी कुमारी अर्चना कुमारी और कृष्णा कुमार शामिल रहे

नवादा :- नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति व सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा जिले के पांच प्रखंड अक...

दुर्घटना में एक यात्री के पैर कटने की सूचना दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह घट...
11/10/2023

दुर्घटना में एक यात्री के पैर कटने की सूचना दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह घटना डीडीयू - पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास घटी है. मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रेन के 6 डब्बे पलट गए हैं. अभी तक इस दुर्घटना में एक यात्री के पैर कटने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची तो पटरी से उतर गई....

दुर्घटना में एक यात्री के पैर कटने की सूचना दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darshantv Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share