13/12/2025
*धन निरंकार जी🙏*
*🪴तीरथ गये फल एक है, सन्त मिले फल चार!*
*🎍सतगुरु मिले अनेक फल, कहे कबीर विचार!*
*🔥👉भाव यह है कि तीर्थ में जाने पर एक फल प्राप्त होता है, केवल तन की शुद्धि होती है, संत के मिलने पर 4 प्रकार के फल धर्म, अर्थ, काम , मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है और सद्गुरु के मिल जाने से सत्य, पारब्रह्म परमेश्वर की प्राप्ति होती है, (Self realization through God realization) ब्रह्म ज्ञान द्वारा आत्म बोध हो जाता है तो अनंत फलों की प्राप्ति होती है, कहने का भाव कि जिसे रब मिल गया उसे सब मिल गया।*
*धन निरंकार जी!*