23/07/2025
आज महात्मा गांधी विद्यालय बामनवास में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास समिति सीकर द्वारा वृक्षारोपण व वितरित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान कमलेश कुमार शर्मा ने की जिसमें सामाजिक संस्था महिला एवं बाल विकास समिति सीकर के अध्यक्ष सुमित खुराना, सचिव एडवोकेट मनीष भारद्वाज, सदस्य हिमांशु कसेरा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को वृक्ष वितरित कर, साथ ही वृक्षारोपण का महत्व और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को बताया।
समिति का लक्ष्य 1 लाख वृक्ष लगाने का है। समारोह में मंच का संचालन अध्यापक पुरुषोत्तम स्वामी ने किया।इस अवसर पर समिती ने विद्यालय में एक दर्जन छत पंखे लगाने की घोषणा भी की।
समारोह में विद्यालय के विद्यार्थीयों ने एक वृक्ष मां के नाम लगाने का संकल्प लिया। समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहे । विद्यालय परिवार के कुंभाराम, जय लाल, भींवाराम, अमरचंद, सुनीता, ममता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
संस्था के मीडिया प्रभारी प्रवीण वर्मा ने बताया के इस कार्यक्रम में एक लाख वृक्ष लगाने के संकल्प में 33 हजार वृक्ष संख्या की लक्ष्य की पूर्ति का पायदान तय किया।