Mahila avm Bal Vikas Samiti महिला एवं बाल विकास समिति

  • Home
  • India
  • Sikar
  • Mahila avm Bal Vikas Samiti महिला एवं बाल विकास समिति

Mahila avm Bal Vikas Samiti महिला एवं बाल विकास समिति Mahila avm Bal Vikas Samiti works for the help of people in all areas through public participation in urban and rural areas.

सामाजिक एवं धार्मिक सेवा में समर्पित NGO संस्थान विगत 23 वर्षों से... महिला एवं बाल विकास समिति( Non-governmental Organi...
31/07/2025

सामाजिक एवं धार्मिक सेवा में समर्पित NGO संस्थान विगत 23 वर्षों से...

महिला एवं बाल विकास समिति
( Non-governmental Organisation)

के तत्वाधान में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर

🗓️ 20 अगस्त 2025 ( बुधवार)
⏰ 8:15 बजे से सांय 4:00 तक
📍 पटवारी धर्मशाला, जीण माता मंदिर के पास, श्रीमाधोपुर

निवेदक: टीम महिला एवं बाल विकास समिति एवं समस्त नगरवासी श्रीमाधोपुर

संपर्क सूत्र :- 9982340434, 9782033222, 9314440113, 9983300702

झालावाड़ जिले की मनोहरथाना तहसील के पीपलोदी गांव स्थित सरकारी विद्यालय की छत गिरने से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविद...
26/07/2025

झालावाड़ जिले की मनोहरथाना तहसील के पीपलोदी गांव स्थित सरकारी विद्यालय की छत गिरने से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।

हम इस भीषण दुर्घटना में दिवंगत हुए मासूमों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है!

पहरेदार हिमालय के हम झोंके हैं तूफ़ान के,सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के।'कारगिल विजय दिवस' भारतीय सेना की अद्वित...
26/07/2025

पहरेदार हिमालय के हम झोंके हैं तूफ़ान के,
सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के।

'कारगिल विजय दिवस' भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता, अडिग साहस और राष्ट्र के प्रति असीम निष्ठा का प्रतीक है।

अपने अदम्य साहस, वीरता और दृढ़ निश्चय से 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की विजय पताका लहराने वाले वीर जवानों को 'कारगिल विजय दिवस' पर नमन🙏

#कारगिल_विजय_दिवस

न्यूज कवरेज मनः पूर्वक आभार प्रिंट मीडिया          .bhardwaj434  .kasera.smpr0000
24/07/2025

न्यूज कवरेज

मनः पूर्वक आभार
प्रिंट मीडिया



.bhardwaj434 .kasera.smpr0000

आज महात्मा गांधी विद्यालय बामनवास में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास समिति सीकर द्वारा वृक्षारोपण व वितरित ...
23/07/2025

आज महात्मा गांधी विद्यालय बामनवास में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास समिति सीकर द्वारा वृक्षारोपण व वितरित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान कमलेश कुमार शर्मा ने की जिसमें सामाजिक संस्था महिला एवं बाल विकास समिति सीकर के अध्यक्ष सुमित खुराना, सचिव एडवोकेट मनीष भारद्वाज, सदस्य हिमांशु कसेरा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को वृक्ष वितरित कर, साथ ही वृक्षारोपण का महत्व और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को बताया।

समिति का लक्ष्य 1 लाख वृक्ष लगाने का है। समारोह में मंच का संचालन अध्यापक पुरुषोत्तम स्वामी ने किया।इस अवसर पर समिती ने विद्यालय में एक दर्जन छत पंखे लगाने की घोषणा भी की।

समारोह में विद्यालय के विद्यार्थीयों ने एक वृक्ष मां के नाम लगाने का संकल्प लिया। समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहे । विद्यालय परिवार के कुंभाराम, जय लाल, भींवाराम, अमरचंद, सुनीता, ममता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

संस्था के मीडिया प्रभारी प्रवीण वर्मा ने बताया के इस कार्यक्रम में एक लाख वृक्ष लगाने के संकल्प में 33 हजार वृक्ष संख्या की लक्ष्य की पूर्ति का पायदान तय किया।

वृक्ष लगाएं संस्कृति बचाएं राजस्थान को हरा-भरा बनाएंराजस्थान राज्य में एक लाख वृक्षारोपण के संकल्प कि कड़ी मे वृक्षारोपण ...
22/07/2025

वृक्ष लगाएं संस्कृति बचाएं
राजस्थान को हरा-भरा बनाएं

राजस्थान राज्य में एक लाख वृक्षारोपण के संकल्प कि कड़ी मे

वृक्षारोपण एवं वितरण समारोह

🗓️ 23 जुलाई 2025
⏰ प्रातः 10:15 बजे
📍महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, बामणवास (खण्डेला)

आप सभी से अनुरोध है अधिकाधिक संख्या मे पधारकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं !

निवेदक : महिला एवं बाल विकास समिति (NGO)

#हरित_राजस्थान_खुशहाल_राजस्थान

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनायभस्माङ्गरागाय महेश्वराय !नित्याय शुद्धाय दिगम्बरायतस्मै नकाराय नमः शिवाय !! समस्त प्रदेश वासियो...
21/07/2025

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय !
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय
तस्मै नकाराय नमः शिवाय !!

समस्त प्रदेश वासियों को पवित्र श्रावण मास के "द्वितीय सोमवार" आपकी मंगलमय शुभकामनाएं

महादेव आप सभी के मनोरथ पूर्ण करें।
हर हर महादेव!

।।हर हर महादेव।।पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करें औ...
14/07/2025

।।हर हर महादेव।।

पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करें और समस्त संसार में सुख, शांति एवं कल्याण का विस्तार करें।

पवित्र श्रावण मास के प्रारम्भ पर आप सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं।भगवान शिव आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाएं...
11/07/2025

पवित्र श्रावण मास के प्रारम्भ पर आप सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान शिव आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाएंं, यही कामना है।

ॐ नमः शिवाय।

#श्रावण #श्रावण_मास

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥गुरु पूर्णिमा की हार्द...
10/07/2025

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

हम सबके जीवन को सही दिशा व अर्थ प्रदान करने वाले सभी गुरुजनों के चरणों में कोटिशः वंदन।

#गुरुपूर्णिमा

Address

Sikar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahila avm Bal Vikas Samiti महिला एवं बाल विकास समिति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share