
19/02/2025
बीएचयू कैंपस के अंदर सिंहद्वार के समीप एमएसडब्ल्यू के एक छात्र और उसके दो दोस्तों के साथ तकरीबन 10 लोगों ने मारपीट कर मुंह में पिस्टल डाल दी। घटना के संबंध में छात्र सजल सिंह की तहरीर पर लंका थाने में गाजीपुर के जमुआव करंडा के मूल निवासी और बीएचयू से निष्कासित छात्र अजय प्रताप सिंह व उसके नौ अज्ञात दोस्तों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है
बीएचयू कैंपस के अंदर सिंहद्वार के समीप एमएसडब्ल्यू के एक छात्र और उसके दो दोस्तों के साथ तकरीबन 10 लोगों ने मारपीट क...