AMU News & Media

  • Home
  • AMU News & Media

AMU News & Media AMU NEWS & MEDIA
• Inform | Inspire | Initiate
• News | Facts | Opinion | Humour
• current affairs
• Amu Test Information
• AMU CONFESSION

17/11/2025

BSJ Students ko insaaf Milna chahiye.

So called Badmash giraftar.
12/11/2025

So called Badmash giraftar.

09/11/2025

Ishq ka Safar, Rooh ka Sukoon.
Join us for a Divine Sufi Evening.
Contact for Bookings. 🤍🎼

  || 4) Display on the person or on any vehicle or through any other mode/device of any type of insignia/symbol/indicati...
21/10/2025

|| 4) Display on the person or on any vehicle or through any other mode/device of any type of insignia/symbol/indicating affiliation to any political entity/group is strictly prohibited in AMU campus and its maintained institutions. Further, no political party/entity/group shall be permitted to use the land, building, compound, wall etc. of AMU and its maintained institutions for pasting pamphlets, bariners, displaying party flags, writing slogans etc. or holding any type of event/meeting etc.

It is hoped that all bonafide students shall appreciate our concern and cooperate in maintaining peaceful academic atmosphere in the campus.

The above orders be strictly adhered to, failing which appropriate action shall be taken as per AMU Students' Conduct and Discipline Rules, 1985.

On the 17th of October, ex-students of Aligarh Muslim University in Moscow, Russia, celebrated Sir Syed Day to honor the...
18/10/2025

On the 17th of October, ex-students of Aligarh Muslim University in Moscow, Russia, celebrated Sir Syed Day to honor the legacy of Sir Syed Ahmad Khan, founder of AMU and leader of the Aligarh Movement. The alumni paid tribute to his remarkable contributions to education and reform, and reflected on how his vision continues to inspire generations.

बस दो या तीन महीने पहले की ही बात है.. अगर आप इस तालिबानी सरकार का भारत में बैठ के समर्थन कर रहे थे तो आपके ख़िलाफ़ FIR हो...
11/10/2025

बस दो या तीन महीने पहले की ही बात है.. अगर आप इस तालिबानी सरकार का भारत में बैठ के समर्थन कर रहे थे तो आपके ख़िलाफ़ FIR हो जाती थी और आपको जेल जाना पड़ता था.. सत्ता समर्थक आपको गाली देते थे, और जाने क्या क्या बोलते थे

मगर आज इसी तालिबानी के ख़िलाफ़ आप अगर कुछ कह देंगे तो ये देशद्रोह हो जाएगा.. और आपको फिर जेल जाना पड़ेगा.. अब आपको देशभक्ति दिखानी है तो इनका समर्थन करना है

है न मज़ेदार बात

अलीगढ़ मे स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि ज्ञान और शोध का वह ख़ज़...
01/10/2025

अलीगढ़ मे स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि ज्ञान और शोध का वह ख़ज़ाना है, जिसे एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरियों में गिना जाता है. 1877 से अब तक यह लाइब्रेरी विश्वविद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ती रही है और आज लाखों पुस्तकों, दुर्लभ पांडुलिपियों और आधुनिक शोध सामग्री का केंद्र बन चुकी हैं.

यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की मौलाना आजाद लाइब्रेरी सिर्फ किताबों का भंडार नहीं, बल्कि ज्ञान, शोध और संस्कृति का अद्वितीय केंद्र है. 1877 से लेकर आज तक यह लाइब्रेरी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रही है और वर्तमान में इसे एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरियों में गिना जाता है. लाखों पुस्तकों, दुर्लभ पांडुलिपियों और आधुनिक शोध सामग्री के कारण यह लाइब्रेरी विश्वविद्यालय की अकादमिक आत्मा कही जाती है. 1877 में एएमयू की स्थापना के साथ ही इस लाइब्रेरी की नींव रखी गई थी. उस समय इसे लॉर्ड लिटन लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता था। समय के साथ इसका स्वरूप और महत्व बढ़ता गया. 1960 के दशक में इसे मौजूदा भव्य आकार मिला और बाद में इसे भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर समर्पित किया गया. पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी इस लाइब्रेरी से विशेष जुड़ाव रहा है, जिसने इसे राष्ट्रीय स्तर पर और भी प्रतिष्ठा दिलाई.

विशाल संग्रह और शोध सामग्री

आज मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी में लगभग 14 से 15 लाख किताबों का संग्रह है. इसके अलावा लाखों शोध लेख और आधुनिक अध्ययन सामग्री यहां उपलब्ध है, जिसका उपयोग विद्यार्थी, रिसर्च स्कॉलर्स और शिक्षक नियमित रूप से करते हैं. यहां केवल पाठ्यपुस्तकें ही नहीं, बल्कि उच्च स्तरीय शोध सामग्री भी मौजूद है, जिससे यह लाइब्रेरी एक बहुआयामी ज्ञान केंद्र बन चुकी है. लाइब्रेरी के रीडिंग रूम्स देर रात तक खुले रहते हैं, जिससे छात्रों और शोधार्थियों को लंबे समय तक अध्ययन की सुविधा मिलती है. परीक्षा के दिनों में यहां का नजारा किसी मेले जैसा होता है. प्रतिदिन लगभग 8000 से अधिक लोग इस लाइब्रेरी का उपयोग करते हैं. यह भी इस बात का प्रमाण है कि यह स्थान सिर्फ किताबों का घर नहीं, बल्कि अकादमिक ऊर्जा और उत्साह का प्रमुख केंद्र है.

दुर्लभ पांडुलिपियां और धरोहर

लाइब्रेरी की सबसे अनमोल धरोहर इसकी दुर्लभ पांडुलिपियां हैं. इनमें शामिल हैं- हजरत अली द्वारा लिखित हस्तलिखित पवित्र कुरान, संस्कृत गीता का अबुल फजल द्वारा किया गया फारसी अनुवाद, मुगल दरबारियों द्वारा पहना गया कुर्ता, तेलुगु, मलयालम, etc

मासिक मानदेय की मांग को लेकर विद्यार्थियाें ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया। उन...
01/10/2025

मासिक मानदेय की मांग को लेकर विद्यार्थियाें ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया। उन्होंने इंटर्नशिप अवधि के दौरान मासिक मानदेय दिए जाने की मांग दोहराई है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्टाइपेंड (मानदेय) की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड देने की मांग उठाई।
29 सितंबर को सुबह 11 बजे विद्यार्थी कॉलेज के गेट पर पहुंच गए और ताला लगा दिया। गेट के पास ही रेडियोलॉजी, इमेजिंग टेक्नोलॉजी, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन और डायलिसिस थेरेपी के विद्यार्थी धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी एक स्मारक-पत्र इंतजामिया को सौंपा गया था, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसलिए इस बार ठोस आश्वासन चाहिए।

कॉलेज के गेट पर ताला लगने की सूचना पर प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। दोपहर दो बजे विद्यार्थी वापस चले गए। असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ. मसूद हसन खान ने बताया कि स्टाइपेंड को लेकर बातचीत चल रही है। प्रवेश के दौरान एडमिशन गाइड पर इंटर्नशिप अनिवार्य है, लेकिन स्टाइपेंड जरूरी नहीं है।

  || General Students Meeting with Dean Students Welfare at AMU. Students discussed critical issues including• Delays in...
18/09/2025

|| General Students Meeting with Dean Students Welfare at AMU.

Students discussed critical issues including

• Delays in the admission process especially Ph.D. admission problems,
• Hostel allotment concerns,
• Delay in Conducting AMU Students Union Election,
• Detention policies,
• Safety and security of students,
• Electricity and WiFi connectivity, problems and many more.

AMU Faculty and Students Author Trilingual Book on Learning ChineseALIGARH, September 13: Dr Md Yasin, Assistant Profess...
16/09/2025

AMU Faculty and Students Author Trilingual Book on Learning Chinese

ALIGARH, September 13: Dr Md Yasin, Assistant Professor of Chinese, Department of Foreign Languages, Aligarh Muslim University (AMU), together with two M.A. final-year students, Md Aminul Hasan Sk and Aliya Iqbal Khan, have authored a new book titled Unlock Chinese: A Simple Way Through English, Hindi & Bengali.

The book, published by the Aligarh Muslim University (AMU) Publications Division, is designed for beginners and intermediate learners, and introduces the Chinese language and culture through a trilingual approach in English, Hindi, and Bengali. It covers pronunciation (Pinyin system), essential grammar, and situational conversations to help learners gain practical communication skills.

The publication aligns with the objectives of the National Education Policy (NEP) 2020, which promotes multilingualism and the use of Indian languages in education. By offering explanations in Hindi and Bengali alongside English, the book seeks to make Chinese more accessible to Indian learners and language enthusiasts.



Public Relations Office
Aligarh Muslim University

The attention of the AMU administration is needed.Two stones from the outside and one stone from the inside of Bab Syed,...
14/09/2025

The attention of the AMU administration is needed.

Two stones from the outside and one stone from the inside of Bab Syed, named after the founder of Aligarh Muslim University and Sir Syed Ahmed Khan, have been missing for years, despite which the university administration is not paying attention.

Of course, if these stones had fallen from the gate of the Vice Chancellor or Registrar's Lodge, they would have been repaired overnight, but now it seems that the university does not care about this ugly-looking gate.

While leaving one stone with the other stones is inviting a major accident.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMU News & Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMU News & Media:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share