SportsWhoop

SportsWhoop Sports News from all around World and India

सनराइजर्स हैदराबाद(277 रन) ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले आरसीबी के (263 रन) नाम ये सबस...
27/03/2024

सनराइजर्स हैदराबाद(277 रन) ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले आरसीबी के (263 रन) नाम ये सबसे बड़ा स्कोर दर्ज था।

कोई कुछ भी कहे लेकिन विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को आप किसी भी टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं। मुझे नहीं लगता टी20 विश्व कप ...
26/03/2024

कोई कुछ भी कहे लेकिन विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को आप किसी भी टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं। मुझे नहीं लगता टी20 विश्व कप 2024 में उनकी जगह नहीं बनती है, क्योंकि उनसे बेहतर कौन है ये भी तो कोई बताए। अजित अगरकर और बीसीसीआई क्या सोच रहे हैं, उससे इतर मेरी सोच ये है कि कोहली को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए। क्योंकि टी20 में कोहली का स्ट्राइक रेट और भरोसा अन्य बल्लेबाजों से बेहतर ही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास से लौटने का दौर चल पड़ा है, पहले इमाद वसीम और अब मोहम्मद आमिर ...
25/03/2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास से लौटने का दौर चल पड़ा है, पहले इमाद वसीम और अब मोहम्मद आमिर ने देश के लिए उपलब्ध रहने की बात कही है। हालांकि बाहरी मुल्कों के लिए सामान्य बात नहीं है। लेकिन पाकिस्तान में असामान्य ही सामान्य बात है।

फिर भी अगर क्रिकेट के नजरिए से देखें तो मोहम्मद आमिर के लौटने से पाकिस्तान की टीम कमजोर नहीं बल्कि मज़बूत होगी। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ के साथ आमिर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी अटैक को और धार देंगे।

जस्सी जैसा कोई नहीं...जसप्रीत बुमराह ने आज के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में महज 14 रन दिए और 3 व...
24/03/2024

जस्सी जैसा कोई नहीं...
जसप्रीत बुमराह ने आज के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में महज 14 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। यही नहीं उनकी गेंद पर सिर्फ एक बाउंड्री आई। जो ये जताता है कि जस्सी जैसा कोई नहीं है।

आईपीएल में 4007 दिन बगैर कप्तानी के रोहित शर्मा मैदान में उतरे हैं। दरअसल मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह इस बार हार्दिक पांड्...
24/03/2024

आईपीएल में 4007 दिन बगैर कप्तानी के रोहित शर्मा मैदान में उतरे हैं। दरअसल मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह इस बार हार्दिक पांड्या को अपनी टीम कप्तानी सौंपी है। जिसकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि रोहित शर्मा तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान हैं।

बिना चौके के आईपीएल पारी में सबसे ज़्यादा छक्के:8 - हेनरिक क्लासेन बनाम केकेआर 20247 - नितीश राणा बनाम पीबीकेएस 20177 - ...
24/03/2024

बिना चौके के आईपीएल पारी में सबसे ज़्यादा छक्के:

8 - हेनरिक क्लासेन बनाम केकेआर 2024

7 - नितीश राणा बनाम पीबीकेएस 2017

7 - संजू सैमसन बनाम जीएल 2017

7 - राहुल तेवतिया बनाम पीबीकेएस 2020

6 - डेविड मिलर बनाम आरआर 2014

6 - आंद्रे रसेल बनाम डीसी 2018

6 - जोस बटलर बनाम आरसीबी 2022

आईपीएल में 200 छक्के के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे कम 1322 गेंदों का सामना किया है, वहीं दूसरे नंबर पर क्रिस गेल ने 1811 गे...
23/03/2024

आईपीएल में 200 छक्के के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे कम 1322 गेंदों का सामना किया है, वहीं दूसरे नंबर पर क्रिस गेल ने 1811 गेंदों में 200 छक्के जड़े थे।

सरनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने कमाल की गेंदबाजी की, उनके यॉर्कर भी सटीक गिरे और उन्हें विकेट भी मिले। ऐसे में...
23/03/2024

सरनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने कमाल की गेंदबाजी की, उनके यॉर्कर भी सटीक गिरे और उन्हें विकेट भी मिले। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को इस गेंदबाज के नाम पर विचार करना चाहिए।

रसेलमेनिया से पहले और रसेलमेनिया के बाद भुवनेश्वर कुमार का गेंदबाजी विश्लेषण।
23/03/2024

रसेलमेनिया से पहले और रसेलमेनिया के बाद भुवनेश्वर कुमार का गेंदबाजी विश्लेषण।

न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम घोषित की।
11/09/2023

न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम घोषित की।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SportsWhoop posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share