Motivation For Life

  • Home
  • Motivation For Life

Motivation For Life People often say that motivation doesn’t last. Well, neither does bathing – that’s why we recommend it daily.

07/11/2025

ये वहम, ये गुमाँ (शक), जो दिल में पलता है,
इस आग से, रिश्तों का जहान जलता है।
कोई ग़लतफ़हमी हो, तो उसे जल्दी मिटा दे,
ये ज़हर है, जो ज़बान पर वक़्ती (क्षणिक) टलता है।
अगर वक़्त रहते, मरहम नहीं लगाओगे—
तो जान लो, ज़ख्म फिर नहीं, सिर्फ़ नासूर छलता है!

06/11/2025

वो इनायत है के तेरे बाद, कोई नाम न याद आया,
ये इश्क़ है, जो सिर्फ़ तुझ पर बे-हिसाब आया।
तू वो आख़िरी मुक़ाम है मेरी तलब का,
के इस दिल को पहली बार, जीने का सवाब आया।
तू वो आख़िरी इश्क़ है मेरा,
जो मुझे पहली बार हुआ है...

05/11/2025

आपको और आपके परिवार को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु नानक देव जी के ज्ञान और सेवा की भावना से आपका जीवन प्रकाशमय हो।

04/11/2025

यह फ़क्र है, जो दिल कहे: मैं भी कमाल हूँ,
लेकिन गर ज़िद करे ज़ुबाँ: सिर्फ़ मैं ही बेमिसाल हूँ!
फ़र्क़ इतना है कि एक राह दिखाता है,
दूजा (दूसरा) वही मंज़िल से हटाता है।

03/11/2025

वो अज़्म था, आँखों में जो ठहरा रहा...
आज मिट्टी की क़सम, वो हक़ीक़त में उतरा।
कलाई की ज़रा सी ताक़त, दुनिया को झुका गयी।
किस्सा-ए-हार का, हर सिम्त से मिटा गयी।
क्यूँकि आज, हर भारतीय बेटी की फ़तह हुई है।
परचम नया है मगर, जज़्बा वही पुराना है,
अब इस ज़मीन को ही, आसमान बनाना है! 🇮🇳

02/11/2025

बाप ने कहा नहीं, कि जेब खाली है,
माँ ने नहीं कहा, कि तबीयत भारी है।
बस इन्हीं दो झूठ के साये में पलती रही,
ये दुनिया जो हमें इतनी प्यारी है।
उनका क़र्ज़ है, कि लफ़्ज़ों में नहीं अदा होगा,
उन्हीं की ख़ामोशी में हर ख़ुशी हमारी है।

26/07/2025

This Universe cannot exist without you.

30/04/2025

Wishing you and your family a very happy
May this sacred day bless you with good health, wealth and endless happines 🙏🙌✨️♥️

28/04/2025

The more deeply and sincerely you feel gratitude, the more happiness you will bring to yourself in every single area.

24/03/2025

You can make someone's day better with a smile.

17/03/2025

Our ego is the source of all the trouble in our life.

15/03/2025

Increase your happiness – now! Close your eyes and feel the happiness inside you – because you are full of it. Happiness is what you’re made of, so let it rise up and take over your life today.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Motivation For Life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Motivation For Life:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share