UDAAN

UDAAN This is the official page of the Student's Magazine of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya (A Central University), Bilaspur, C.G.

Get updated with the official page of the Student's Magazine of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya(A Central University), Bilaspur, C.G. Find all the news, fun stuff, articles, designs and more from GGV's most active student community

He clutched his scars like flowers — not because they were beautiful, but because they bloomed from survival." 🌹🩹— The b...
28/07/2025

He clutched his scars like flowers — not because they were beautiful, but because they bloomed from survival." 🌹🩹— The beginning: survival and acceptance of pain. "The wound is where the truth enters — and sometimes, it whispers with the voice of a demon." 🔥🕯️— Pain becomes a messenger of hidden truths.

सच है — इरादे हमारे विध्वंसक नहीं हैं,और अकारण युद्ध के हम भी प्रशंसक नहीं हैं।अहिंसा के पुजारी हैं हम — सुन ले दुनिया,अ...
26/07/2025

सच है — इरादे हमारे विध्वंसक नहीं हैं,
और अकारण युद्ध के हम भी प्रशंसक नहीं हैं।
अहिंसा के पुजारी हैं हम — सुन ले दुनिया,
अहिंसक हैं हम... नपुंसक नहीं हैं।

जब शांति को चुनौती दी जाती है,
तो रणभूमि में भी उतरना आता है।
हर शहीद की चिता से उठती लौ कहती है,
"हम जिए नहीं, पर देश को ज़िंदा रखा।"

आज कारगिल विजय दिवस पर
उन वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन,
जिन्होंने अपने लहू से भारत माँ की रक्षा की।
यह केवल एक जीत नहीं,
बल्कि बलिदान की अमर गाथा है।
उन माँओं को भी प्रणाम,
जिन्होंने अपने लाल देश के नाम कर दिए।

A love that flows through Chenab,a story beneath its stones.The moon stood witness every night,to a love the world disow...
23/07/2025

A love that flows through Chenab,
a story beneath its stones.
The moon stood witness every night,
to a love the world disowned.
The river moves, but never forgets
it hums their names in quiet tones.

जब देवी स्वयं रजस्वला होती हैं,तब प्रकृति सृजन का उत्सव मनाती है।माँ कामाख्या — शक्ति, सृजन और स्त्रीत्व की जीवित प्रतिम...
21/07/2025

जब देवी स्वयं रजस्वला होती हैं,
तब प्रकृति सृजन का उत्सव मनाती है।
माँ कामाख्या — शक्ति, सृजन और स्त्रीत्व की जीवित प्रतिमा।
अम्बुबाची मेला नहीं, एक श्रद्धा है —
जहाँ मासिक धर्म न अपवित्र है, न लज्जा —
बल्कि सृजन की पहली सीढ़ी है।

तुम,कौन हो तुम?मेरे साथी हो या मेरे भ्रम हो तुम?मेरे वर्षों के संघर्षों का साकार स्वप्न हो तुम,या मेरे हर सवालों में छुप...
16/07/2025

तुम,
कौन हो तुम?
मेरे साथी हो या मेरे भ्रम हो तुम?
मेरे वर्षों के संघर्षों का साकार स्वप्न हो तुम,
या मेरे हर सवालों में छुपा एक अनुत्तरित प्रश्न हो तुम?

क्या हो तुम? क्यों हो तुम?
आख़िर कौन हो तुम?

मेरी सुबह की पहली किरण हो,
या रात की उस आखिरी तन्हाई में डूबा सन्नाटा हो?
मेरे दिन की चहल-पहल हो,
या मेरे अंधेरे मन का अकेलापन हो?

क्या हो तुम? क्यों हो तुम?
आख़िर कौन हो तुम?

मेरे जीवन की शुरुआत हो या अंत का संकेत?
एक नई कहानी का प्रारंभ हो,
या किसी पुराने अध्याय की अधूरी पंक्तियाँ?
मेरे ख्वाबों का रंग हो,
या जागती आँखों की धुंधली परछाईं हो,
मेरे मन का विश्वास हो,
या हृदय की गहराई में छिपा कोई संदेह?

क्या हो तुम? क्यों हो तुम?
आखिर कौन हो तुम?

मेरी आत्मा के शोर में छुपा मौन हो,
या मेरी चुप्पियों में चीखता कोई गीत?
मेरे 'मैं' का विस्तार हो,
या एक आईना हो जो मुझे मुझसे ही अलग दिखा दे?

क्या हो तुम? क्यों हो तुम?
आख़िर कौन हो तुम?

शायद कोई जवाब नहीं —
बल्कि एक प्रश्न हो,
जो हर उत्तर के बाद फिर से जन्म ले।

"सौंदर्य वह नहीं जो दिखाई दे, बल्कि जो अनुभूति में खिल जाए। जहाँ भावनाएँ शब्दों से नहीं, निगाहों से बोलती हैं। एक रहस्य,...
14/07/2025

"सौंदर्य वह नहीं जो दिखाई दे, बल्कि जो अनुभूति में खिल जाए। जहाँ भावनाएँ शब्दों से नहीं, निगाहों से बोलती हैं। एक रहस्य, एक कविता, एक तस्वीर जो आत्मा तक पहुँचती है।"

In the moon's embrace, even the darkest of nights hums a serene lullaby. We find peace in its soft glimmer, and you?🌕   ...
09/07/2025

In the moon's embrace, even the darkest of nights hums a serene lullaby. We find peace in its soft glimmer, and you?🌕

"From the silent depths of the ocean's soul to the open skies of fluttering dreams—life blooms in layers, where sea life...
07/07/2025

"From the silent depths of the ocean's soul to the open skies of fluttering dreams—life blooms in layers, where sea life whispers of mystery and butterflies sing of freedom and nature’s grace, a tale of two realms — one that anchors us in wonder, and one that lifts us into the skies of endless possibility."

मर्यादा से लीला तक मैं प्रश्न नहीं, उत्तर हूँ —कभी वनवासी की निःशब्द दृढ़ता,तो कभी रणभूमि में गूंजता चक्रध्वनि का स्वर।म...
02/07/2025

मर्यादा से लीला तक

मैं प्रश्न नहीं, उत्तर हूँ —
कभी वनवासी की निःशब्द दृढ़ता,
तो कभी रणभूमि में गूंजता चक्रध्वनि का स्वर।
मैं वो मौन हूँ जो वचन बन जाए,
और वो वाणी हूँ जो व्यवस्था बदल दे।

मैं जब संकल्प लेता हूँ —
तो राजपाट छोड़कर पथरीले वन चुनता,
और जब समय माँग करे,
तो शतरंज की बिसात उलट देता।

मैं मर्यादा हूँ —
जो अपने ही प्रेम को अग्नि में उतार देता,
और फिर भी पलटकर कोई प्रश्न नहीं करता।
मैं लीला हूँ —
जो मुस्कराकर शस्त्र उठाता,
और अधर्म को खेल-खेल में मिटा देता।

मेरे एक रूप में,
पत्थर भी पूज्य बन जाता है।
दूसरे में,
पत्थर से टकराने वाले भी माटी में मिल जाते हैं।

मैं तप हूँ —
जो वन के मौन में जन्म लेता है।
मैं तर्क हूँ —
जो कुरुक्षेत्र की गर्जना में गूंजता है।

धनुष हो या सुदर्शन,
दोनों मेरे हाथों की नीति हैं —
एक से रक्षा करता हूँ,
दूसरे से संहार।

कभी अग्नि की परीक्षा करवाता हूँ,
कभी अग्नि में पूरा नगर भस्म कर देता हूँ।
पर हर बार —
धर्म की रेखा एक इंच भी नहीं डगमगाती।

मैं वही हूँ, पर समय से बदलता हूँ।
नायक नहीं, मैं नीति हूँ।
व्यक्ति नहीं, मैं संकल्प हूँ।
मैं ना सिर्फ कथा हूँ —
मैं चेतना हूँ
जो हर युग में
मर्यादा से लेकर लीला तक
धर्म का मार्ग बनती है।

सूखे साख हो तरु के वन में,द्वंद्व भरे हो जब तेरे मन में,तो खोल देखना दृग अपने,रंग भी बदलते है गगन में,है पात निकलते सावन...
30/06/2025

सूखे साख हो तरु के वन में,
द्वंद्व भरे हो जब तेरे मन में,

तो खोल देखना दृग अपने,

रंग भी बदलते है गगन में,
है पात निकलते सावन में,

मन चंचल है झरना सा,
है स्थिर नहीं कुछ जीवन में

They said it was just a flight. Ahmedabad to London—routine, but nothing feels routinewhen the phone rings too early and...
25/06/2025

They said it was just a flight. Ahmedabad to London—routine, but nothing feels routine
when the phone rings too early and the news stutters
like it’s afraid to reach your ears.

I still hear your voice in my room. You had packed your dreams neatly, folded them between clothes—
a new life, a new beginning, and maybe a little postcard for me from somewhere near the Thames.

But now all I have is silence. No return ticket.
No airport hugs. Just your name in a list
they scroll on the news. 259 identified.
One still waiting.

I want it to not be you. I want someone to say,
they made a mistake— you’re just late, stuck in customs, you’ll call any minute.

But I saw the smoke. I saw the building you never meant to touch. I saw strangers lighting candles
where your dreams caught fire. You were in seat 22A. I keep replaying your last message:
“Boarding now. Talk soon.” But soon never came.

People call it a tragedy. The world moves on.
But I keep staring at your toothbrush, still in the holder. Your coffee mug still in the sink.
No obituary tells me , how to live with the empty chair at dinner.

You flew toward a future ,that never got a landing strip. Ahmedabad’s sky held you, for just seconds
before it gave you back to the earth— not whole, not safe, but scorched and silenced.

They say only one survived. But love, I think you survived too. In every broken part of me,
you still breathe. You still board that plane.
You still wave through the window. And I… I still wait.

Drowning in silence, imprisoned in thoughts.Life, a question mark.Is it the body that survives, or the mind that escapes...
23/06/2025

Drowning in silence, imprisoned in thoughts.
Life, a question mark.
Is it the body that survives, or the mind that escapes first?
Coloured clouds of chaos, a soul trapped behind bars—
What is life? Thoughts? Or just the plea to leave…"

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UDAAN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UDAAN:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share