
11/10/2024
दोस्तों , आज वेद कुनबा थिएटर में एक नाटक अश्वत्थामा का मंचन होने जा , एक अद्भुत रंग प्रयोग , हिंदी रंगमच में मील का पत्थर कहे जाने वाले धर्मवीर भारती जी के कालजई नाटक "अंधायुग "पर आधारित है !, इस नाटक का निर्देशन किया है , बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अभिनेता, रंगकर्मी और निर्देशक "गगन प्रदीप"ने| बहुत ही बेहतरीन नाटक है |
नाटक में अगर आपको ज़रा भी रूचि है तो नाटक ज़रूर देंखे , और अगर आप नाट्य विधा से परिचित नहीं हैं तो भी ज़रूर देखें ,आपको बहुत आनंद आयेगा |
नाटक के दो शो है -६ बजे और रात्री 8:३० पर| अपनी सुविधानुसार अपना समय निकाल कर नाटक का आनंद ज़रूर ले , ये सुनहरी मौक़ा हाथ से जाने न दे | हाँ टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध हैं बुक करें और नाटक का आनंद ले
धन्यवाद