Ghaziabad Mail

  • Home
  • Ghaziabad Mail

Ghaziabad Mail News and views on Ghaziabad city in NCR With the launch of this website, Ghaziabad Mail will now be available to readers anywhere in India and abroad.

Ghaziabad Mail is the most widely read English broadsheet newspaper in areas of Ghaziabad, East Delhi, Gautam Buddh Nagar, Meerut and Hapur; and our readership continues to expand to newer frontiers with each passing day. It’s a one-stop platform for all news, be it local, national or global, just at a click of a mouse. Ghaziabad Mail is not just about Ghaziabad district only, but focuses on NCR a

s a whole, as NCR is the most happening place in earth today, be it housing, education, employment, politics, sports or business.

गाजियाबाद: सदरपुर मे तालाब का होगा सुदृढ़ीकरण,  थीम पार्को का टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी कार्य जल्द होगा शुरूगाजियाबाद विक...
15/04/2025

गाजियाबाद: सदरपुर मे तालाब का होगा सुदृढ़ीकरण, थीम पार्को का टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी कार्य जल्द होगा शुरू

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) शहर को और बेहतर और खूबसूरत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। अब इसी कड़ी में एक और अहम कदम उठाया गया है।

मधुबन बापूधाम योजना के पॉकेट-ई से सटे सदरपुर गांव के पास स्थित करीब 12,000 वर्ग मीटर के तालाब के चारो ओर रिटेनिंग वॉल बनाकर लोगों के लिए सुरक्षित और सुंदर बनाया जायेगा। GDA ने इसके लिए करीब 5 करोड़ रुपये का बजट तय कर टेंडर भी जारी कर दिया है। इस योजना में तालाब के चारों ओर रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी ताकि बरसात के मौसम में पानी ओवरफ्लो न हो और आसपास के प्लाटों में पानी भरने की परेशानी से बचा जा सके। साथ ही, पानी की निकासी के लिए एक नाली का निर्माण भी किया जाएगा ताकि जलभराव की समस्या न रहे। इसके अलावा, तालाब के किनारों पर मिट्टी भरकर लेवलिंग की जाएगी, जिससे लोग वहां आसानी से टहल सकें और सुबह-शाम की सैर का आनंद ले सकें। इस पूरी प्रक्रिया से पॉकेट-ई के लोगों को बरसात के समय बड़ी राहत मिलेगी, और तालाब से सटे प्लॉट्स भी सुरक्षित रहेंगे। ये काम अगले दो महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है।

सिर्फ यही नहीं, GDA शहर को और बेहतर बनाने के लिए कुछ खास थीम पार्क भी तैयार करने जा रहा है।
कोयल एन्क्लेव में लगभग 25 करोड़ की लागत से रामायण थीम पार्क, इंदिरापुरम में 15 करोड़ की लागत से संस्कृति दर्शन और ग्रीन वुड पार्क के भी निर्माण की प्रक्रिया की जा रही है।

इन तीनों पार्कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और तीन अलग-अलग कंपनियों ने इसमें भाग लिया है। अब अगले सप्ताह तक टेंडर हेतु फर्म का चयन कर जमीन पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

इन पार्कों की सबसे खास बात ये होगी कि ये पूरी तरह दिव्यांग अनुकूल (accessible for differently-abled) होंगे।
वेस्ट टू वंडर थीम पर तैयार की गई चीज़ें देखने को मिलेंगी, मोशन चेयर जैसी सुविधाओ का इंतजाम होगा, कहानियां सुनाने के लिए बेहतरीन साउंड सिस्टम, ब्रेल लिपि में जानकारी की सुविधा भी दी जाएगी।

इन योजनाओं के ज़रिए GDA न सिर्फ शहर का विकास कर रहा है, बल्कि आने वाले समय में गाजियाबाद पहले से कहीं ज़्यादा सुंदर, खुशहाल और स्मार्ट नज़र आएगा।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण  ने तोड़ा अनाधिकृत निर्माणउपाध्यक्ष महोदय के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निर्देशों ...
22/03/2025

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तोड़ा अनाधिकृत निर्माण

उपाध्यक्ष महोदय के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 22.03.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-8 के नेतृत्व मे उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-14 व 15 के प्राविधानों के अन्तर्गत निस्तौली, असालतपुर फारूखनगर गाजियाबाद में पूर्व निर्मित 05 कालोनियों में लगभग 47 भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल का ध्वस्तीकरण किया गया।
कार्यवाही के दौरान कोलोनाईजर / निर्माणकर्ता द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते के द्वारा सख्ती अपनाते हुए उनको हटा दिया गया।
उक्त ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता समस्त सुपरवाईजर, प्राधिकरण पुलिस दस्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहें तथा प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-8 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध की सीलिंग की कार्रवाई दिनांक 03-03-2025 को  ग्राम उखलारसी, मोदीनग...
04/03/2025

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध की सीलिंग की कार्रवाई

दिनांक 03-03-2025 को ग्राम उखलारसी, मोदीनगर मे गंगनहर के किनारे वाद सं0-जी0डी0ए0/अ0नि0/2025/0003561 श्री विनीत कुमार सूरी S/O श्री स्व0 श्री विरेन्द्र कुमार सूरी खसरा सं0- 606,607,608 व 610 उखलारसी के लगभग 5000 वर्ग मी0 के भूखंड पर लगभग 250 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में भूतल पर हॉल की छत डालकर प्रथम तल के कालम में कंक्रीट का कार्य किया जा रहा था, वाद सं० जी0डी0ए0/अ0नि0/2024-25/0003706 श्री आशीष शर्मा पुत्र श्री मुन्ना लाल शर्मा खसरा सं०-675 ग्राम जलालाबाद मोदीनगर में लगभग 550 वर्ग मी0 के में ईट चिनाई करते हुए लोहे के पिलर खड़े करने का कार्य, वाद सं0 -जी0डी0ए0/अ0नि0/2024-25/0003707 श्री गौरव गर्ग व श्री सुरेश गर्ग बालाजी टेक्सटाइल्स इण्डस्ट्रीज खसरा सं०-675 ग्राम जलालाबाद, मोदीनगर के लगभग 450 वर्ग मी0 के भूखंड पर भूतल, प्रथमतल व द्वितीय तल का निर्माण पूर्ण कर आंशिक फिनिशिंग कार्य, वाद सं0- जी0डी0ए0/अ0नि0/2024-25/0003708 श्री प्रशान्त शर्मा व श्री अजय शर्मा ग्राम जलालाबाद गंग नहर के किनारे मोदीनगर के 450 वर्ग मी0 के भूखंड पर 6 फुट ऊंची दीवार का निर्माण कर ट्रस लगाने का कार्य किया जा रहा था, जिन्हे रुकवाकर विधिवत सील की कार्यवाही की गई।
सीलिंग के दौरान सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता, एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।

23/02/2025

EWS एवं LIG भवन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के माध्यम से निजी विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित EWS एवं LIG भवनों के अंतर्गत मै0 शुभहोम्स रियलकॉन प्रा0 लि0 द्वारा निर्मित EWS श्रेणी के भवनों हेतु कुल प्राप्त 63 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 62 पात्र आवेदकों के मध्य 31 भवनों तथा LIG श्रेणी के भवनों हेतु कुल 99 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 96 पात्र आवेदकों के मध्य 61 भवनों का लॉटरी के माध्यम से ड्रा दिनांक 22-02-2025 को *हिन्दी भवन, लोहिया* नगर, गाजियाबाद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस लॉटरी ड्रा का आयोजन अपर सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की अध्यक्षता में किया गया। इसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) एवं नगर आयुक्त के प्रतिनिधि, विकासकर्ता के प्रतिनिधि, प्रभारी कंप्यूटर (GDA), प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा आवेदकगण उपस्थित रहे।

गाजियाबाद मे अवैध कॉलोनी ध्वस्त नांक 17.02.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में गाजियाबाद के ग्राम मोरटा के पास...
18/02/2025

गाजियाबाद मे अवैध कॉलोनी ध्वस्त

नांक 17.02.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में गाजियाबाद के ग्राम मोरटा के पास श्री पिंटू त्यागी द्वारा विकसित की जा रही 1.5 बीघा की अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि का ध्वस्तीकरण किया गया। इसी क्रम में श्री अनिल शर्मा द्वारा विकसित 4 बीघा और 8 बीघा की अवैध कॉलोनी में भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, जिसमें साइट ऑफिस, सड़क, बाउंड्रीवाल आदि को तोड़ा गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया, परंतु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियंत्रित कर कार्यवाही सुचारू रूप से पूरी की गई। मौके पर उपस्थित लोगों से अपील की गई कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें। इस कार्यवाही के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता , अवर अभियंता , समस्त सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।

*नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR* ) के सेंट्रल वर्ज पर सतही ड्रेसिंग (Surface Dressing) का कार्य शुरूगाजियाबाद विकास प्राधिकर...
17/02/2025

*नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR* ) के सेंट्रल वर्ज पर सतही ड्रेसिंग (Surface Dressing) का कार्य शुरू

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा *नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR* ) के सेंट्रल वर्ज पर सतही ड्रेसिंग (Surface Dressing) का कार्य शुरू किया जा रहा है। यह कार्य सड़क की संरचना को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण बढ़ाने और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सतही ड्रेसिंग से सड़क की स्थायित्व बढ़ेगी और वर्ज पर मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा, जिससे सड़क लंबे समय तक सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रहेगी।

सतही ड्रेसिंग के अंतर्गत केंद्रीय वर्ज पर उचित सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे जलभराव और धूल उड़ने की समस्या को रोका जा सके। इससे सड़क की साफ-सफाई और पर्यावरण की गुणवत्ता भी बनी रहेगी। इसके साथ ही, *GDA द्वारा इस क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण की भी योजना बनाई गई है,* जिससे न केवल रोड का सौंदर्य निखरेगा बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। NPR सड़क का सही तरीके से रखरखाव होने से वाहन चालकों को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा और ट्रैफिक प्रवाह बेहतर रहेगा।

नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR) गाजियाबाद की एक महत्वपूर्ण सड़क है जो राज नगर एक्सटेंशन, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 को जोड़ती है। इसके विकास से न केवल यातायात दबाव कम होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में शहरीकरण और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

गाजियाबाद में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही अवैध निर्माण/प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाईगाजियाबाद विकास क्षेत्र में अनधिकृत ...
15/02/2025

गाजियाबाद में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही अवैध निर्माण/प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई

गाजियाबाद विकास क्षेत्र में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही अवैध निर्माण/प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन ज़ोन-4 द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त और सील किया गया।

1. भवन संख्या- D -283A प्रताप विहार, सेक्टर-11, गाजियाबाद – श्री अनुराग शिशोदिया एवं सी 29 एस - श्री अशोक पाल द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

2. भवन संख्या- एम 118, सेक्टर-12, प्रताप विहार, गाजियाबाद – श्री ताराचंद सारस्वत द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण को सील किया गया।

3 *. दुकान संख्या -7/51 एफ ब्लॉक, सेक्टर-11, प्रताप विहार मे विकसित मार्केट के समीप शौचालय हेतु नियोजित भूमि की ओर अवैध रूप से खोले गए शटर को सील किया गया तथा प्राधिकरण की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को कब्जामुक्त कराया गया।*

इसके अलावा, सिद्धार्थ विहार और *हिंडन नदी के समीप डूब क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनियों, प्लॉटिंग, बाउंड्री, छोटे-मोटे अस्थायी भवन एवं ऑफिस को भी ध्वस्त किया गया।*

जन साधारण को सूचित किया जाता है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित अवैध कॉलोनियों में भूखंड/प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में भवन निर्माण मानचित्र स्वीकृत नहीं होते हैं। बिना मानचित्र स्वीकृति के भवनों को सील या ध्वस्त किया जा सकता है।

प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन ज़ोन-4 के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगा।

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रवर्तन जोन-3 मे चलाया गया वृहद ध्वस्तीकरण अभियानदिनांक 11.02.2025 को प्रभारी प्रवर्तन...
12/02/2025

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रवर्तन जोन-3 मे चलाया गया वृहद ध्वस्तीकरण अभियान

दिनांक 11.02.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में श्री अशोक जैन व श्री सचिन चौधरी द्वारा फ्रेण्ड्स कालोनी निकट ग्राम मटियाला, गाजियाबाद में लगभग 25.00 बीघा में, श्री नीरज मलिक, श्री योगेश चौधरी आदि द्वारा गोविन्द धाम कालोनी निकट ग्राम मटियाला, गाजियाबाद पर लगभग 22.00 बीघा क्षेत्रफल में, श्री नीरज मलिक व श्री योगेश चौधरी, श्री अशोक जैन व श्री सचिन चौधरी, श्री सुभाष चौधरी व नरेन्द्र चौधरी, श्री आदित्य कुमार व श्री नितिन द्वारा ग्राम मटियाला, गाजियाबाद में लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में, श्री मुकेश वर्मा आदि द्वारा ग्राम मटियाला, गाजियाबाद में लगभग 20 बीघा में एवं श्री अमित चौधरी व श्री सचिन चौधरी द्वारा फ्रेण्डस कालोनी के बगल में ग्राम मटियाला, गाजियाबाद पर लगभग 12 बीघे में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगो से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें।स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता गण एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।

गाजियाबाद मे मधुबन बापूधाम योजना के अर्जित क्षेत्र का ड्रोन सर्वे प्रारंभदिनांक 10 फरवरी 2025 को उपाध्यक्ष महोदय के निर्...
11/02/2025

गाजियाबाद मे मधुबन बापूधाम योजना के अर्जित क्षेत्र का ड्रोन सर्वे प्रारंभ

दिनांक 10 फरवरी 2025 को उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार मधुबन बापूधाम योजना के संपूर्ण अर्जित क्षेत्र का ड्रोन सर्वे प्रारंभ किया गया है। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य योजना के संपूर्ण क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का सटीक आकलन करना है।

ड्रोन सर्वे के माध्यम से प्राप्त डाटा को योजना के सजरा प्लान और लेआउट प्लान पर सुपरइंपोज किया जाएगा। इस तकनीकी प्रक्रिया से वास्तविक स्थलीय स्थिति के अनुरूप योजना का लैंड ऑडिट करना संभव होगा, जिससे भविष्य में बेहतर योजना निर्माण और प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

ड्रोन सर्वे अत्यंत सटीकता और कम मानवीय संसाधन लागत में किया जाने वाला आधुनिक और कुशल तकनीकी कार्य है। इसके माध्यम से उच्च रिजॉल्यूशन आर्थो फोटो और विस्तृत 3D मॉडल तैयार किया जाएगा, जिससे योजना क्षेत्र की बारीकी से जांच और विश्लेषण किया जा सकेगा।

यह पहल क्षेत्रीय विकास में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

निर्माणाधीन ROB मे बाधक 33 KV लाइन की शिफ्टिंग का कार्य प्रारम्भमधुबन बापूधाम योजना में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (ROB...
07/02/2025

निर्माणाधीन ROB मे बाधक 33 KV लाइन की शिफ्टिंग का कार्य प्रारम्भ

मधुबन बापूधाम योजना में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने रेलवे विभाग द्वारा इस परियोजना के लिए मांगी गई अतिरिक्त धनराशि को मंजूरी दे दी है। रेलवे विभाग ने परियोजना की लागत में 11.06 करोड़ रुपये की वृद्धि की थी, जो मुख्य रूप से RDSO लखनऊ द्वारा डिजाइन में किए गए संशोधन के कारण हुई।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इस वृद्धि पर सम्यक विचार कर, प्राधिकरण बोर्ड के अनुमोदन के बाद रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर इसे स्वीकृति प्रदान की। रेलवे विभाग ने भी कॉमन पियर के निर्माण प्रगति पर है। इसके साथ ही ROB निर्माण मे बाधक 33KV लाइन की शिफ्टिंग के कार्य को पी वी वी एन एल से समन्वय स्थापित करते हुए उपाध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग कर PVVNL से शीघ्र ही अनुमोदन कराया गया। जिसके क्रम मे शिफ्टिंग का कार्य प्रारम्भ कराया गया जिसे कल तक पूरा करा लिया जायेगा।

ROB के निर्माण मे महत्वपूर्ण तथ्य:

1. सीधे मेरठ रोड से आवागमन:
मधुबन बापूधाम योजना और आसपास की अन्य कॉलोनियों के निवासी सीधे मेरठ रोड तक आवागमन कर पाएंगे। रेलवे फाटक पर इंतजार करने की परेशानी खत्म होगी।

2. सुरक्षित और सुगम यात्रा:
स्थानीय निवासियों और छोटे वाहनों के लिए अंडरपास की व्यवस्था की जा रही है। वाहन रेलवे लाइन के नीचे से रैंप के माध्यम से आसानी से गुजर सकेंगे।

3. इंडस्ट्रियल पॉकेट की कनेक्टिविटी में सुधार:
मधुबन बापूधाम की इंडस्ट्रियल पॉकेट को पॉकेट बी से जोड़ने के लिए सर्विस डक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इससे उद्योग संचालकों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा।

4. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण:
इंडस्ट्रियल पॉकेट में स्थगन आदेश समाप्त होने के बाद सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

5. तेजी से रैपिड रेल स्टेशन तक पहुंच:
मधुबन बापूधाम योजना के निवासियों व आसपास के रहवासियों को दुहाई रैपिड रेल स्टेशन तक आसानी से और तेज गति से पहुंचने की सुविधा मिलेगीl

यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी बल्कि स्थानीय निवासियों और उद्योगों के लिए आर्थिक और सामाजिक लाभ भी प्रदान करेगी।

गाजियाबाद नगर निगम ने, वसुंधरा सेक्टर 17 में, मुख्य सड़क के किनारे, एक ग्रीन बेल्ट की सफाई और पानी डालना शुरू कर दिया है...
07/02/2025

गाजियाबाद नगर निगम ने, वसुंधरा सेक्टर 17 में, मुख्य सड़क के किनारे, एक ग्रीन बेल्ट की सफाई और पानी डालना शुरू कर दिया है, जहां सब्जी और फल विक्रेताओं द्वारा कचरे का निपटान किया जा रहा था। शिकायत होने के बाद निगम के उद्यान विभाग ने ग्रीन बेल्ट की सफाई शुरू कर दी है। बताया गया कि आगे भी ग्रीन बेल्ट में लगे पौधों को पानी देकर उनकी देखभाल की जाएगी। निगम अधिकारियों ने वेंडरों को चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने दोबारा कूड़ा फेंका और ग्रीन बेल्ट को नुकसान पहुंचाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghaziabad Mail posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ghaziabad Mail:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share