17/11/2025
दोस्तों, जब तक मंज़िल ना मिले — ख़ुशी नहीं मिलती।
आज हमारे VVIP Gajban Resort Bikaner का शुभ मूहर्त हो गया है।
इस मुकाम तक पहुँचने में
माता-पिता का आशीर्वाद, परिवार का साथ,
Staff Team के सभी सदस्य,
हमारे सभी मज़दूर और मिस्त्री भाई,
और प्रिय मित्रगण —
सबकी मेहनत, सहयोग और दुआएं शामिल हैं।
कई महीनों की कठिन मेहनत के बाद
आज जो सुकून और संतोष मिल रहा है,
वो सच में शब्दों से परे है।
ये रिसोर्ट सिर्फ़ एक इमारत नहीं,
बल्कि हम सभी के सपनों, संघर्ष,
टीमवर्क और विश्वास का परिणाम है।
दिल से धन्यवाद —
आप सभी के बिना ये संभव नहीं था।
नए सफर की शुरुआत इसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ।
---
Hashtags
https://maps.app.goo.gl/rYrFCVGsbdL3pSLh8