arman राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्या
आगे आगे देखिए होता है क्या

वो सामने था तो कम कम दिखाई देता था
चल

11/02/2025

Broken 💔💔💔 is heart

20/12/2024

वैसे ही ख़याल आ गया है
या दिल में मलाल आ गया है

आँसू जो रुका वो किश्त-ए-जाँ में
बारिश की मिसाल आ गया है

ग़म को न ज़ियाँ कहो कि दिल में
इक साहिब-ए-हाल आ गया है

मुद्दत हुई कुछ न देखने का
आँखों को कमाल आ गया है

मैं कितने हिसार तोड़ आया "अरमान"
जीना था मुहाल आ गया है

17/12/2024

Plz follow me

जाग के मेरे साथ समुंदर रातें करता है
जब सब लोग चले जाएँ तो बातें करता है

शाम को देर से पहुँचूँ तो लगता है ख़फ़ा मुझ से
मुझ से बहुत बरहम हो ऐसी घातें करता है

मेरे सिवा शायद उस का भी कोई दोस्त नहीं
मेरी अपनी जाने क्या क्या बातें करता है

दिल ग़म से बोझल हो तो देखो फिर छेड़ें उस की
छींटे मुँह पे मार के क्या बरसातें करता है

16/12/2024

Plz follow the page

वो मिरे साथ तो कुछ दूर चला था लेकिन
खो गया ख़ुद भी मुझे राह पे लाने के लिए

एक शब ही तो बसर करना है इस दश्त में "अरमान"
कुछ भी मिल जाए यहाँ सर को छुपाने के लिए

16/12/2024

ग़ार के मुँह से ये चट्टान हटाने के लिए
कोई नेकी भी नहीं याद दिलाने के लिए

इक निगाह-ए-ग़लत-अंदाज़ का इम्काँ निकला
कुछ ज़मीं और मिली पाँव बढ़ाने के लिए

16/12/2024

जारी थी अभी दुआ हमारी
और टूट गई सदा हमारी

याँ राख से बात चल रही है
तू शो'लगी पर न जा हमारी

झोंका था गुरेज़ के नशे में
दीवार गिरा गया हमारी

दुनिया में सिमट के रह गए हैं
बस हो चुकी इंतिहा हमारी

15/12/2024

100 complete 💯💯💯 karne ke baad kohli ki khusi dekho

15/12/2024

Ka Sher Aaj bhi sabko pata h .
Isko Jada Sher karo dusto taki sabko pata chale ye baat.

15/12/2024

ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे

तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे

15/12/2024

शोर यूँही न परिंदों ने मचाया होगा
कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा

पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा

14/12/2024

Sing is the king 👑
Jada se jada shared kro

01/04/2024

Tareeq Jamil Sahab bahut khub Surat bayan hai

Address

Abu Dhabi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when arman posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to arman:

Share