22/11/2025
*दुबई एयर शो में क्रैश हुए भारतीय एयरक्राफ्ट की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे*
दुबई एयर शो में भारतीय फाइटर एयरक्राफ्ट 'तेजस' के क्रैश होने की घटना में एक पायलट की भी मौत हो गई।
मोदी सरकार के कामों से एक बार फिर भारतीय सेना को न सिर्फ जान-माल का बल्कि पैसे का भी नुकसान हुआ, वहीं दुनिया भर में उसकी फजीहत भी हुई।
भारतीय वायुसेना के तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट में उस समय आग लग गई जब वह हवा में स्टंट कर रहा था। एयरक्राफ्ट देखते ही देखते क्रैश हो गया और जलकर राख हो गया।
ध्यान दें कि 'तेजस' भारत का पहला पूरी तरह से स्वदेशी फाइटर एयरक्राफ्ट है। सिंगल इंजन वाले इस एयरक्राफ्ट के 50 प्रतिशत से ज़्यादा पार्ट्स भारत में ही बने हैं।
भारत में तेजस एयरक्राफ्ट की तैयारी भी नाकाबिलियत और लापरवाही पर आधारित एक दिलचस्प कहानी है, और तैयारी पूरी होने के बार-बार दावे भी किए गए, जो हमेशा झूठे साबित हुए।
प्रोफेशनलिज़्म और ज़रूरी काबिलियत की कमी की वजह से यह प्रोजेक्ट लंबे समय तक लेट होता रहा, यहाँ तक कि इंडियन एयर फ़ोर्स ने पुराने एयरक्राफ्ट इस्तेमाल करने से मना कर दिया।
पिछले साल जैसे ही तेजस एयरक्राफ्ट तैयार होकर इंडियन एयर फ़ोर्स के बेड़े में शामिल हुआ, वह पतझड़ के पत्ते की तरह गिर गया और आज दुबई एयर शो में क्रैश हो गया।
मोदी सरकार के दावों के मुताबिक, यह एयरक्राफ्ट आठ से नौ टन वज़न उठा सकता है और 52,000 फ़ीट की ऊँचाई पर भी आवाज़ की रफ़्तार से 1.8 गुना तेज़ चल सकता है।
इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफ़ेंस के मुताबिक, 83 तेजस एयरक्राफ्ट की शिपमेंट की कुल कीमत 45,696 करोड़ भारतीय रुपये है, यानी तेजस मार्क 1A फ़ाइटर एयरक्राफ्ट की कीमत लगभग 550 करोड़ रुपये है।
इसका मतलब है कि तेजस एयरक्राफ्ट सुखोई 30 MKI फ़ाइटर एयरक्राफ्ट से 120 करोड़ रुपये ज़्यादा है।
इंडिया के रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर ने कहा कि तेजस एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट की नींव 1983 में रखी गई थी।