Metro Times

Metro Times NEWS LIVE PRODUCTION | NEWS | LIVE STUDIO | VIDEO PRODUCTION
For more watch news and videos click o

NSUI के कार्यकर्ताओं ने सांता क्लॉज की पोशाक में रविवार को दिल्ली में कई जगहों पर लोगों को N-95 फेस मास्क, मिठाइयां और '...
22/12/2025

NSUI के कार्यकर्ताओं ने सांता क्लॉज की पोशाक में रविवार को दिल्ली में कई जगहों पर लोगों को N-95 फेस मास्क, मिठाइयां और 'सीक्रेट सांता' पत्र बांटे NSUI ने बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 'Right To Breathe' की मांग उठाते हुए यह अभियान चलाया.

22/12/2025

देखिए एक ऐसा भी एक्सीडेंट ट्रक के ऊपर कार आज कल बहुत वीडियो इसी मिल रही है तो अपना ध्यान से वाहन चलाए.

पैर मारते ही उखड़ी नई नवेली सड़क... भड़क गईं महिला मंत्री; PWD इंजीनियर को जमकर फटकारामोहन सरकार में नगरीय विकास एवं आवास ...
22/12/2025

पैर मारते ही उखड़ी नई नवेली सड़क... भड़क गईं महिला मंत्री; PWD इंजीनियर को जमकर फटकारा

मोहन सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री प्रतिमा बागरी एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली महिला मंत्री एक सड़क के निर्माण कार्य पर आगबबूला हो गईं. उन्होंने कार से उतरकर नई सड़क को पैर से कुरेदा तो डामर और गिट्टी अलग हो गई. इसके बाद मंत्री ने मौके पर ही ठेकेदार का अनुबंध रद्द करने सहित निर्माण एजेंसी पर एक्शन के निर्देश दिए.

22/12/2025
22/12/2025

बांग्लादेश के मायमेनसिंह जिले में फैक्ट्री वर्कर दीपू चंद्र दास को कट्टरपंथी मुसलमानों ने फाँसी दे कर जीवित जला दिया ।

साथ काम करने वाले ही बन गए थे दीपू के खून के प्यासे ....बांग्लादेश मैमनसिंह में आरएबी-14 के कंपनी कमांडर, एमडी समसुज्जमा...
22/12/2025

साथ काम करने वाले ही बन गए थे दीपू के खून के प्यासे ....बांग्लादेश मैमनसिंह में आरएबी-14 के कंपनी कमांडर, एमडी समसुज्जमां ने बांग्लादेशी अखबार ‘द डेली स्टार’ को बताया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे पता चले कि मृतक ने फेसबुक पर ऐसा कुछ लिखा हो जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो.

दीपू जिस फैक्ट्री में काम करता था उसके सीनियर मैनेजर आलमगीर हुसैन ने शाम 7.30 बजे के करीब दीपू से 'नकली इस्तीफा' भी दिलवा दिया ताकि लोग शांत हो जाएं, लेकिन फैक्ट्री के मजदूर शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे.

जब फैक्ट्री मैनेजमेंट से पूछा गया कि उन्होंने पुलिस को सूचना देने में देरी क्यों कर दी तो फैक्ट्री के सीनियर मैनेजर ने कहा कि उन्होंने फैक्ट्री के अंदर ही अपने तरीकों से मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की. तब तक फैक्ट्री में शिफ्ट चेंज का समय हो चुका था. दूसरी शिफ्ट के वर्कर भी वहां पहुंच चुके थे. साथ ही जब ये खबर बाहर फैली तो स्थानीय लोगों का भी वहां जमावड़ा हो गया था. फैक्ट्री के वर्कर और बाहर से आई भीड़ ने दीपू को फैक्ट्री से बाहर निकाला और पीट-पीटकर जिंदा जला दिया. बांग्लादेश पुलिस ने दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है

22/12/2025

वडोदरा में एक अजीब हादसे में 20 साल के एक युवक सिद्धराज सिंह महिदा की जान चमत्कारिक तरीके से बच गई। नंदेसरी ब्रिज से गुजर रहे मोपेड सवार को एक अनजान गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी। युवक उछलकर ब्रिज की दीवार पर गिर गया। किस्मत से, उसकी शर्ट ब्रिज पर लगे बिजली के खंभे में फंस गई और 20 फुट ऊंचे ब्रिज पर लटके युवक का हाथ पकड़कर लोगों ने उसे बचा लिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस दिया गय...
20/12/2025

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस दिया गया है। खास बात ये रही है कि आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। क्योंकि पिछले कुछ समय से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए थे। इसी वजह से उन्हें बाहर किया गया है। जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान को टीम में मौका दिया गया है और उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई है।

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर स्पाइसजेट के एक यात्री अंकित दीवान ने आरोप लगाया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक 'ऑफ-ड्...
20/12/2025

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर स्पाइसजेट के एक यात्री अंकित दीवान ने आरोप लगाया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक 'ऑफ-ड्यूटी' पायलट ने उनके साथ न केवल बदतमीजी की, बल्कि उन्हें बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। यह घटना सुरक्षा जांच की कतार में आगे निकलने को लेकर शुरू हुई थी। एयरलाइन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया है।

अंकित दीवान अपनी पत्नी, 4 महीने के बच्चे और 7 साल की बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। क्योंकि अंकित के पास 4 महीने का बच्चा था, इसलिए स्टाफ ने उन्हें 'स्टाफ/PRM' सुरक्षा कतार का उपयोग करने के लिए कहा। उसी दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल भी वहां पहुंचे और कतार में आगे निकलने लगे। जब अंकित ने उन्हें टोका, तो पायलट भड़क गया। अंकित के अनुसार, पायलट ने उनसे पूछा कि क्या वह 'अनपढ़' हैं और देख नहीं सकते कि यह स्टाफ की एंट्री है? इसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ गई। और पायलट ने बेटी के सामने ही ही अंकित को पीट दिया

एयरलाइन ने पायलट को किया सस्पेंड, मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और माफी मांगी

असम के होजाई जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। शनिवार तड़के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हा...
20/12/2025

असम के होजाई जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। शनिवार तड़के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड के 8 हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए।

इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी का शव शुक्रवार शाम सिंगापुर से ढाका पहुंचा था। आज उस्मान हादी का जनाजा दोपहर करीब दो ...
20/12/2025

इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी का शव शुक्रवार शाम सिंगापुर से ढाका पहुंचा था। आज उस्मान हादी का जनाजा दोपहर करीब दो बजे जातीय संसद भवन से निकलेगा। जनाजे को देखते हुए बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़कने की आशंका है। यही वजह है कि बांग्लादेश में आज अलर्ट है। वहीं हालात को देखते हुए भारतीय सीमा पर भी बीएसएफ अलर्ट है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 152 उड़ानें रद्द, कोहरे के चलते ऑपरेशन प्रभावित
19/12/2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 152 उड़ानें रद्द, कोहरे के चलते ऑपरेशन प्रभावित

Address

Melbourne, VIC
3000

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Metro Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Metro Times:

Share

Live Production | Photography | Videography | cinematography | Portraits

Live Production | Photography | Videography | cinematography | Portraits