22/12/2025
NSUI के कार्यकर्ताओं ने सांता क्लॉज की पोशाक में रविवार को दिल्ली में कई जगहों पर लोगों को N-95 फेस मास्क, मिठाइयां और 'सीक्रेट सांता' पत्र बांटे NSUI ने बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 'Right To Breathe' की मांग उठाते हुए यह अभियान चलाया.