
21/07/2025
दिल्ली में एक ऐसा मर्डर केस सामने आया है, जिसने रिश्तों के ताने बाने को ही उलझा दिया. इस मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला का प्रेमी कोई और उसका देवर निकला. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस कत्ल को हादसा दिखाने की पुरजोर कोशिश भी की गई, लेकिन इंस्टाग्राम चैट्स और कबूलनामे ने इस हत्याकांड का पूरा राज़ खोल दिया. पढ़िए, कैसे सुष्मिता और उसके देवर राहुल ने मिलकर बनाया था ये खौफनाक प्लान.