Metro Times

Metro Times NEWS LIVE PRODUCTION | NEWS | LIVE STUDIO | VIDEO PRODUCTION
For more watch news and videos click o

दिल्ली में एक ऐसा मर्डर केस सामने आया है, जिसने रिश्तों के ताने बाने को ही उलझा दिया. इस मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी ...
21/07/2025

दिल्ली में एक ऐसा मर्डर केस सामने आया है, जिसने रिश्तों के ताने बाने को ही उलझा दिया. इस मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला का प्रेमी कोई और उसका देवर निकला. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस कत्ल को हादसा दिखाने की पुरजोर कोशिश भी की गई, लेकिन इंस्टाग्राम चैट्स और कबूलनामे ने इस हत्याकांड का पूरा राज़ खोल दिया. पढ़िए, कैसे सुष्मिता और उसके देवर राहुल ने मिलकर बनाया था ये खौफनाक प्लान.


तकनीकी खराबी के बाद तिरुपति लौटी हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट...इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 6591 में तकनीकी खराबी आ...
21/07/2025

तकनीकी खराबी के बाद तिरुपति लौटी हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट...

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 6591 में तकनीकी खराबी आने के बाद फ्लाइट की तिरुपति में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. ये फ्लाइट तिरुपति से हैदराबाद जा रही थी. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल विमान की जांच की जा रही है और सभी यात्रियों को उनकी पसंद के अनुसार अगली उपलब्ध फ्लाइट्स में समायोजित किया गया.

एयरलाइंस प्रवक्ता ने ये भी कहा, 'विमान को दोबारा परिचालन में लाने से पहले आवश्यक जांच की जाएगी. इंडिगो ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.'

अमेरिका में एक मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा की मौत ने सभी को चौंका दिया है. वह एक भूतिया टूर के दौरान ‘एनाबेल’ न...
21/07/2025

अमेरिका में एक मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा की मौत ने सभी को चौंका दिया है. वह एक भूतिया टूर के दौरान ‘एनाबेल’ नाम की डरावनी गुड़िया के साथ थे. इस रहस्यमयी घटना ने एक बार फिर पैरानॉर्मल दुनिया को चर्चा में ला दिया है.

यह घटना अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के गेटिसबर्ग इलाके में हुई, जहां ‘डेविल्स ऑन द रन टूर’ के दौरान डैन रिवेरा अचानक बेहोश हो गए. आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. रिवेरा NESPR के अन्य सदस्यों के साथ अमेरिका टूप पर थे. वे लोगों को अपनी एनाबेल नामक भूतिया और शैतानी गुड़िया दिखाने के लिए पहुंचे थे. इस टूर में 'शापित' मानी जाने वाली एनेबेल गुड़िया भी शामिल थी, जो अब कमरे से गायब बताई जा रही है। मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। डैन रिवेरा सिर्फ एक सामान्य जांचकर्ता नहीं थे, बल्कि वह न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च के सीनियर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर भी थे. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी सेना में भी सेवा दी थी और पिछले 10 वर्षों से वह भूत-प्रेतों की जांच कर रहे थे.

एनाबेल एक बेहद मशहूर डरावनी गुड़िया है जिसे 1970 में एक नर्सिंग छात्रा को तोहफे में मिला था. तभी से इससे जुड़ी कई अजीब और डरावनी घटनाएं सामने आती रही हैं. कुछ लोग मानते हैं कि यह गुड़िया अपने आप चलती है और नुकसान पहुंचा सकती है.

ICC ने 2031 तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेज़बानी इंग्लैंड को सौंपी ICC ने साल 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड...
21/07/2025

ICC ने 2031 तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेज़बानी इंग्लैंड को सौंपी ICC ने साल 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेज़बानी एक बार फिर इंग्लैंड को सौंपी है। यह फैसला टेस्ट क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय और रोमांचक बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इंग्लैंड को यह ज़िम्मेदारी दिए जाने के पीछे उसकी ऐतिहासिक क्रिकेट विरासत और बेहतरीन स्टेडियमों की भूमिका मानी जा रही है। अब तक खेले गए तीनों WTC फाइनल इंग्लैंड में ही आयोजित हुए है, 2021 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में, 2023 में द ओवल में, और हाल ही में 2025 का फाइनल लॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर खेला गया।

हमेशा अपने अनोखे अंदाज और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने इस बार एक नई वजह से चर्चा ...
21/07/2025

हमेशा अपने अनोखे अंदाज और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने इस बार एक नई वजह से चर्चा बटोरी। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने नौ साल बाद अपने लिप फिलर्स को हटवा दिया है। वीडियो में उन्होंने अपने अनुभव और बदलाव को लेकर खुलकर बातें कीं

18/07/2025

डेटा सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ कोल्डप्ले के बोस्टन कॉन्सर्ट में बेहद करीब नजर आ रहे हैं। "किस कैम" के दौरान कैमरा दोनों पर रुका, जिसके बाद उन्होंने खुद को छिपाने की कोशिश की। सिंगर क्रिस मार्टिन की टिप्पणी—"या तो ये कपल हैं या बहुत शर्मीले"—के बाद सोशल मीडिया पर बायरन और कैबोट के अफेयर की अटकलें तेज हो गईं, क्योंकि बायरन शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं।

यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं, वहीं कुछ ने इसे "इंटरनेट का सबसे बड़ा स्कैंडल" बताया। बायरन की पत्नी मेगन द्वारा सोशल मीडिया से अपना सरनेम हटाने की खबरों से उनके वैवाहिक तनाव की चर्चाएं भी सामने आई हैं, हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान- AAP अब INDIA Bloc का हिस्सा नहीं है.INDIA Bloc सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था, उसके बा...
18/07/2025

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान- AAP अब INDIA Bloc का हिस्सा नहीं है.

INDIA Bloc सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था, उसके बाद हमने सभी चुनाव अकेले लड़े.

अरविंद केजरीवाल ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी गठबंधन से बाहर है.

संसद में मुद्दों पर विपक्षी दलों जैसे TMC, DMK के साथ सहयोग करते हैं.

AAP नेताओं पर ED जांच पर बोले- BJP डरपोकों की पार्टी है, एजेंसियों का सहारा लेती है.

संजय सिंह का दो टूक- हम कभी झुकेंगे नहीं.

रॉबर्ट वाड्रा पर तंज- 10 साल से 'जीजाजी' चिल्ला रहे, अब तक कोई नतीजा क्यों नहीं निकला?

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें भिलाई के उनके घर से अरेस्ट कि...
18/07/2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें भिलाई के उनके घर से अरेस्ट किया गया है.

'डॉन 3' में कियारा आडवाणी हुईं रिप्लेस, इस एक्ट्रेस ने ली जगह, रणवीर सिंह संग करेंगी एक्शनबॉलीवुड की सबसे मचअवेडेट फिल्म...
18/07/2025

'डॉन 3' में कियारा आडवाणी हुईं रिप्लेस, इस एक्ट्रेस ने ली जगह, रणवीर सिंह संग करेंगी एक्शन

बॉलीवुड की सबसे मचअवेडेट फिल्मों में एक 'डॉन 3' को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. जिसके बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. फरहार अख्तर की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अब एक्ट्रेस कृति सेनन के नाम को फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है, जो शुरुआत में इस फिल्म का हिस्सा थीं.

गौरतलब है कि डॉन 3 भी फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही हैं. उन्होंने इससे पहले 'डॉन' और 'डॉन 2' को डायरेक्ट किया था, जिनमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. अब उनकी जगह रणवीर सिंह डॉन का रोल प्ले करेंगे.

हरिद्वार में CM पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों का पैर धोकर उनका सम्मान के साथ स्वागत किया.                              ...
18/07/2025

हरिद्वार में CM पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों का पैर धोकर उनका सम्मान के साथ स्वागत किया.

बेंगलुरु के 40 प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस और बम निरोधक दस्ताबेंगलुरु के करीब 40 प्राइवेट स्कूलो...
18/07/2025

बेंगलुरु के 40 प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस और बम निरोधक दस्ता

बेंगलुरु के करीब 40 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं है. बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले की पहचान और ईमेल के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंद...
18/07/2025

पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या की। तौसीफ बादशाह ने वारदात को लीड किया, जो पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए और जश्न मनाते हुए भागे। पुलिस के अनुसार पूरी प्लानिंग के साथ की गई इस हत्या में अस्पताल के भीतर की हर जानकारी का इस्तेमाल किया गया.

तौसीफ पारस हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था, क्योंकि उसने अपने एक करीबी का लंबे समय तक यहीं इलाज करवाया था. तौसीफ हिरासत में है, फिलहाल अन्य 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Address

Pyalong, VIC

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Metro Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Metro Times:

Share

Live Production | Photography | Videography | cinematography | Portraits

Live Production | Photography | Videography | cinematography | Portraits