Sachhidiary

Sachhidiary vlog

12/08/2025

*जुड़े* रहने के लिए *बेइंतेहा भरोसा* चाहिए.....
और *बिछड़ने* के लिए *एक ग़लतफहमी* ही काफ़ी है।

10/08/2025
09/08/2025

1. एक छोटी सी अच्छी आदत:
एक छोटी सी अच्छी आदत

पुराने समय में दो दोस्त थे। बचपन में दोनों साथ पढ़ते और खेलते थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों दोस्त अपने अपने जीवन में व्यस्त हो गए। एक दोस्त ने खूब मेहनत की और बहुत पैसा कमा लिया। जबकि दूसरा दोस्त बहुत आलसी था। वह कुछ भी काम नहीं करता था। उसका जीवन ऐसे ही गरीबी में कट रहा था।

एक दिन अमीर व्यक्ति अपने बचपन के दोस्त से मिलने गया। अमीर व्यक्ति ने देखा की उसके दोस्त की हालत बहुत खराब है, उसका घर भी बहुत गंदा था।

गरीब दोस्त ने बैठने के लिए जो कुर्सी दी, उस पर धूल थी। अमीर व्यक्ति ने कहा कि तुम अपना घर इतना गंदा क्यों रखते हो? गरीब ने जवाब दिया कि घर साफ करने से कोई लाभ नहीं है, कुछ दिनों में ये फिर से गंदा हो जाता है। अमीर ने उसे बहुत समझाया कि घर को साफ रखना चाहिए, लेकिन वह नहीं माना। जाते समय अमीर व्यक्ति ने गरीब दोस्त को एक बहुत ही सुंदर गुलदस्ता उपहार में दिया। गरीब ने वह गुलदस्ता अलमारी के ऊपर रख दिया। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस गरीब के घर आता तो उसे सुंदर गुलदस्ता दिखता, वे कहते कि गुलदस्ता तो बहुत सुंदर है, लेकिन घर इतना गंदा है।

बार-बार एक ही बात सुनकर गरीब ने सोचा कि ये अलमारी साफ कर देता हूं, उसने अलमारी साफ कर दी। अब उसके घर आने वाले लोगों ने कहा कि गुलदस्ता बहुत सुंदर, अलमारी भी साफ है, लेकिन पूरा घर गंदा है। ये बातें सुनकर गरीब व्यक्ति ने अलमारी के साथ वाली दीवार साफ कर दी। अब जो भी लोग उसके घर आते सभी उसी कोने में बैठना पसंद करते थे, क्योंकि वहां साफ-सफाई थी। गरीब व्यक्ति ने एक दिन गुस्से में पूरा घर साफ कर दिया और दीवारों की पुताई भी करवा दी। धीरे-धीरे उसकी सोच बदलने लगी और उसने काम करना शुरू कर दिया।

हमारी एक छोटी-सी अच्छी आदत हमारी सोच बदल सकती है, जिससे हमारा जीवन बदल सकता है। अच्छी आदतों से बड़ी-बड़ी बाधाएं भी दूर की जा सकती हैं।

ऐसे ही, भगवान एवं उनके मंदिर को प्रणाम करना प्रारम्भ करें। धीरे-धीरे अपनी रूचि को और अधिक बढ़ाइए, पूजा-पाठ शुरू कीजिये। प्रतिदिन ध्यान, जप एवं नाम जप की आदत बनाइये।

25/07/2025

खुद कमाकर खर्च करना
सीखो.. शौक भी
सीमित हो जाएंगे और सोच
भी मजबूत।

28/06/2025

उधार लेकर भूल जाना आसान है लेकिन असली इंसानियत तब दिखती है जब आप बिना याद दिलाए उसे लौटाते हैं।

27/06/2025

जिंदगी में सफलता उन्हें ही मिलती है, जिनकी मेहनत और लग्न सच्ची होती है, पंख से कुछ नहीं होता, असली उड़ान हौसलों से मिलती है

 #आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम में हमारे गृह जनपद अपना जौनपुर के छात्र-छात...
22/04/2025

#आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम में हमारे गृह जनपद अपना जौनपुर के छात्र-छात्राओं ने जनपद का नाम रोशन किया है।

1. ग्राम खलीलपुर के श्री #सुशील सिंह जी सुपुत्र श्री प्रशांत सिंह 102 रैंक।

2. ग्राम सोनिकपुर के निवासी, नेहरू बालोद्यान के प्रबंधक डॉ. सी. डी. सिंह जी के सुपुत्र श्री #गौतम सिंह ने 526 रैंक।

3. केराकत जौनपुर के कुशहां कनौरा डोभी के रहने वाले श्री बृजेश कुमार सिंह जी की पुत्री #आस्था सिंह ने 61वां रैंक।

4. बरसठी क्षेत्र के गोठाव गाँव निवासी #रजत सिंह पुत्र श्री राकेश सिंह 132वीं रैंक।

5. बदलापुर विधानसभा के ग्राम डुहिया, ढेमा निवासी श्री #अखिलेश सिंह के सुपुत्र अभिषेक सिंह 78वीं रैंक।

आप जैसे प्रतिभाशाली युवा पूरे जनपद के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आपकी इस उपलब्धि से जौनपुर के अनेक युवा प्रेरित होंगे और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।

सभी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें।

गर्मी आरही हैअपने घर के छत पंखे मैं लगे नट बोल्ट को अच्छी तरह चेक कर लें हो सके तो नया लाकर बदल देंताकि कोई अनहोनी खतरे ...
07/04/2025

गर्मी आरही है
अपने घर के छत पंखे मैं लगे नट बोल्ट को अच्छी तरह चेक कर लें हो सके तो नया लाकर बदल दें
ताकि कोई अनहोनी खतरे से बचा जाए मेरा काम था आपको सतर्क कराना बाकी आपकी मर्जी

05/03/2025

26/09/2024

दिल को छू लेने वाली फोटो पर एक लाईक तो बनता है।😍
बेटी गर्भ में है।

Address

Rajshahi Division

Telephone

+917275332378

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachhidiary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sachhidiary:

Share