Savitri Hindi News

Savitri Hindi News tarun

Ambala नाम हरनूर जडली  से 1:30 बजे दोपहर से कल एक बच्चा गायब है अभी तक अपने घर नहीं आया किसी ने कहीं देखा हो तो प्लीज बत...
20/07/2025

Ambala नाम हरनूर जडली से 1:30 बजे दोपहर से कल एक बच्चा गायब है अभी तक अपने घर नहीं आया किसी ने कहीं देखा हो तो प्लीज बताएं कल से इसके माता-पिता बहुत परेशान हैं कृपया ढूंढने मैं मदद करें और आगे सभी ग्रुपों में फोटो शेयर करें जो भी भाई हरिद्वार कावड़ लेने गए हैं कृपया वहां भी देखें कहीं इसका पता लगे तो जरूर बताएं
mobile no 7082037909

अंबाला से प्रसिद्ध वकील हर्ष साहनी ने पीड़ित पक्ष और पुलिस द्वारा बनाया गया आरोपी अमित को दिलवाया अंबाला की माननीय सेशन ...
20/07/2025

अंबाला से प्रसिद्ध वकील हर्ष साहनी ने पीड़ित पक्ष और पुलिस द्वारा बनाया गया आरोपी अमित को दिलवाया अंबाला की माननीय सेशन अदालत से इंसाफ
शिकायतकर्ता ने अंबाला महिला थाना में मुकदमा नंबर 64 दिनांक 17.6.2025 दहेज और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था , इस केस को अंबाला के प्रसिद्ध वकील हर्ष साहनी और पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया अमित की तरफ से अदालत में लड़ रहे थे ,मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी ने अमित को नोटिस दिया था , उसके बाद एडवोकेट साहनी ने माननीय सेशन कोर्ट में अमित की अग्रिम जमानत दायर की थी।एडवोकेट साहनी ने सेशन अदालत में कहा कि उनके क्लाइंट अमित कुमार को शिकायतकर्ता और उनके क्लाइंट की पत्नी द्वारा झूठे मुकदमे में झूठा फसाया गया है ,जबकि शिकायतकर्ता का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पैसा लेना है और वह 50 लाख की डिमांड करती है।माननीय अदालत को एडवोकेट साहनी ने इस केस में पुख्ता सबूत दिए और साहनी ने माननीय अदालत से कहा कि आज तक की पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में ना तो मेरे क्लाइंट के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिले और ना ही शिकायतकर्ता ने मार पिटाई का कोई मेडिकल करवाया ,उसने गलत आरोप मेरे क्लाइंट पर लगाए थे और मेरे क्लाइंट ने माननीय अदालत कैथल में तलाक की याचिका पहले दायर की थी और अपने आप को बचाने के लिए शिकायतकर्ता ने बाद में झूठी दरखास्त व मुकदमा मेरी क्लाइंट के खिलाफ महिला थाना अंबाला में दर्ज कराया है।एडवोकेट साहनी का अदालत में कहना था कि शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त मुकदमा झूठा तब्दील किया गया था , लगभग 20 मिनट तक अदालत में अंतिम बहस चलती रही , जिस पर एडवोकेट हर्ष साहनी की दलीलें सुनने के बाद माननीय सेशन अदालत अंबाला ने दिनांक 18/7/2025 को देर शाम अमित कुमार पुत्र श्री हकीकत राय निवासी कुरुक्षेत्र को जमानत दे दी।अंबाला की अदालत के साथ माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में भी आजकल एडवोकेट हर्ष साहनी का नाम बहुत ऊपर चल रहा है इंसाफ दिलाने के लिए यह हमेशा तत्पर रहते हैं।इंसाफ दिलाने के लिए एडवोकेट हर्ष साहनी का कोई जवाब नहीं है।जब हमने एडवोकेट हर्ष साहनी जी से इस बारे बात की ,तो उन्होंने बताया कि पीड़ित को इंसाफ दिलाना उनका कर्तव्य है ,एडवोकेट हर्ष साहनी ने अपना मोबाइल नंबर 9466360679 भी लोगों के साथ साझा किया है और उन्होंने कहा कि जरूरतमंद का अदालत में केस वह निशुल्क लड़ते हैं।

19/07/2025

अंबाला छावनी बम बम भोले की गूंज से गूंज उठा अंबाला देखें वीडियो वीडियो को शेयर करें लाइक करें कमेंट करें

13/07/2025

सतयुग दर्शन ट्रस्ट रजिस्टर्ड की ओर से आज हर गुलाल धर्मशाला सब्जी मंडी अंबाला छावनी में गरीब असहाय लोगों को जरूरत का सामान बांटा गया ट्रस्ट के सदस्य अतुल मलिक का कहना है कि पहले हम इसकी जांच करते हैं कि कौन व्यक्ति जरूरतमंद है उनके आधार कार्ड वगैरा पहले चेक किए जाते हैं इस आधार पर उनको नगदी और जरूरत का सामान दिया जाता है आज हर गुलाल धर्मशाला में लगभग 300 लाभार्थियों को जरूरत का सामान दिया यह सामान महावीर सत्संग सभा द्वारा दिया गया ,अतुल मलिक का कहना है कि हमारी सारी संगत अपनी कमाई का दसवां हिस्सा जो की इन गरीब ओर असहाय लोगों को दान में देती है ,इस ट्रस्ट का कोई भी फाउंडर नहीं है और शब्द गुरु को मानते हैं, किसी भी देहीधारी को गुरु नहीं मानते , गरीबों जरूरतमंदों की मदद करना इनका लक्ष्य है ,और पूरे भारत में यह महावीर सभा चल रही है ,अभ तो विदेशों में भी इनकी शाखाएं खुल चुकी हैं,इसका एक ही नारा है साडा है सज्जन राम, राम है कुल जहांन

11/07/2025

अंबाला छावनी
--हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस की नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए "उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान" की शुरुआत की गई। इस महत्त्वपूर्ण अभियान का विधिवत शुभारंभ हरियाणा की माननीय स्वास्थ्य मंत्री कु. आरती सिंह राव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

वीओ--इस अभियान का उद्देश्य राज्यभर में स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र जांच की सुविधा प्रदान करना और आवश्यकतानुसार निशुल्क चश्मों का वितरण करना है, ताकि समाज के इन वर्गों की दृष्टि क्षमता को बेहतर बनाकर उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उक्त अवसर पर नागरिक अस्पताल, अंबाला छावनी में स्थानीय स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा पैंटल ने की, जिन्होंने अभियान की उपयोगिता एवं इसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में चयनित स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की जांच की गई। जांच उपरांत जरूरतमंदों को मौके पर ही निशुल्क नजर के चश्मे प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा बजाज ने पूरे आयोजन का नेतृत्व किया और अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से कई बच्चों की आंखों की जाँच की। समय पर नेत्र जांच बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाने में अत्यंत सहायक होती है। डॉ. पूजा पैंटल ने जानकारी दी कि यह अभियान राज्य के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंखों की समय रहते जांच और उपचार से न केवल पढ़ाई में बच्चों को सहूलियत होगी, बल्कि बुजुर्गों को भी दैनिक कार्यों में आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी।

बाईट--01 डॉक्टर पूजा--PMO नागरिक हस्पताल अंबाला छावनी !

वीओ--कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों एवं अभिभावकों ने हरियाणा सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की मांग की।"उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान" राज्य सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल दृष्टिहीनता की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।

बाईट--02 से 04 लाभार्थियों एवं अभिभावकों===============================
एंकर--हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस की नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए "उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान" की शुरुआत की गई। इस महत्त्वपूर्ण अभियान का विधिवत शुभारंभ हरियाणा की माननीय स्वास्थ्य मंत्री कु. आरती सिंह राव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

वीओ--इस अभियान का उद्देश्य राज्यभर में स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र जांच की सुविधा प्रदान करना और आवश्यकतानुसार निशुल्क चश्मों का वितरण करना है, ताकि समाज के इन वर्गों की दृष्टि क्षमता को बेहतर बनाकर उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उक्त अवसर पर नागरिक अस्पताल, अंबाला छावनी में स्थानीय स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा पैंटल ने की, जिन्होंने अभियान की उपयोगिता एवं इसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में चयनित स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की जांच की गई। जांच उपरांत जरूरतमंदों को मौके पर ही निशुल्क नजर के चश्मे प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा बजाज ने पूरे आयोजन का नेतृत्व किया और अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से कई बच्चों की आंखों की जाँच की। समय पर नेत्र जांच बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाने में अत्यंत सहायक होती है। डॉ. पूजा पैंटल ने जानकारी दी कि यह अभियान राज्य के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंखों की समय रहते जांच और उपचार से न केवल पढ़ाई में बच्चों को सहूलियत होगी, बल्कि बुजुर्गों को भी दैनिक कार्यों में आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी।01 डॉक्टर पूजा--PMO नागरिक हस्पताल अंबाला छावनी !

वीओ--कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों एवं अभिभावकों ने हरियाणा सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की मांग की।"उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान" राज्य सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल दृष्टिहीनता की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा

11/07/2025

अंबाला छावनी नगर परिषद की बैठक मैं हंगामा देखें तस्वीरें

09/07/2025

अंबाला छावनीशहीद मेजर विजय रतन चौधरी के जन्मदिवस पर चित्रा सरवारा ने विजय रतन चौक ,पर उनकी प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि

अंबाला छावनी गांधी ग्राउंड के सामने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 45 वर्षीय रामशरण  व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से हुई म...
09/07/2025

अंबाला छावनी गांधी ग्राउंड के सामने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 45 वर्षीय रामशरण व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

09/07/2025

देशभर में आज भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है। यह बंद 10 यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर बुलाया गया है।

05/07/2025

अम्बाला में महा-भ्रष्टाचार के 'सिम्पटम' (लक्षण) स्पष्ट हैं, इलाज करने की सरकारी मंशा अभी स्पष्ट नहीं-: चित्रा सरवारा

समय सीमा, बजट 2 से 3 गुणा लांघने के बाद भी प्रोजेक्ट अधूरा भ्रष्टाचार पूरा :-चित्रा सरवारा

अम्बाला कैंट का शायद एक भी प्रोजेक्ट इस कसौटी पर पूरा नहीं उतरेगा- : चित्रा सरवारा

अम्बाला छावनी:- "इस बात पर कोई संदेह नहीं बचा कि अम्बाला छावनी का शायद ही कोई प्रोजेक्ट ऐसा हो जिसे भ्रष्टाचार ने छुआ ना हो" — यह तीखे आरोप चित्रा सरवारा ने उस वक्त लगाए जब बैंक स्क्वायर प्रोजेक्ट में कथित घोटाले की जांच घोषित हुई है ये तथ्य पब्लिक में खुलने के बाद की टेंडर प्रक्रिया में ₹87.12 करोड़ की सबसे किफायती बोली को अयोग्य घोषित कर ₹106.79 करोड़ की महंगी निविदा को सौंपा गया।

चित्रा सरवारा ने कहा —
"मैं कहूँगी हमारे लिए यह कोई हैरानी की बात नहीं रही कि अम्बाला के एक और प्रोजेक्ट में घोटाले के आरोप और तथ्य उजागर हुए हैं। ये सिर्फ़ सवाल नहीं हैं, ये अब दस्तावेज़ हैं —यह तो बस शुरुआत है, आगे अंबाला में मेहरबानियों की परतें खुलती जाएँगी।"

हर बीमारी के कुछ 'कॉमन सिम्पटम्स' (समान्य लक्षण) होते हैं जिनसे उसकी पहचान हो सकती है और तभी सही इलाज हो सकता है। अम्बाला छावनी के भ्रष्टचार के भी कुछ साफ़-साफ़ लक्षण हैं जैसे :
1. प्रोजेक्ट द्वारा समय सीमा को 2-3 गुणा से लांघ जाना I
2. प्रोजेक्ट द्वारा निर्धारित बजट को 2-3 गुणा से लांघ जाना I
3. समय और बजट को लांघने के बाद भी प्रोजेक्ट अधूरा होना I

अगर इनको देखें तो आज अंबाला का शायद एक भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं मिलेगा जहां ये लक्षण देखने को नहीं हों I निकासी-सीवरेज प्रोजेक्ट से सड़कों तक, नागरिक अस्पताल से नाइट मार्केट तक, शिक्षा प्रणाली से जुड़े प्रोजेक्ट से लेकर स्टेडियम तक, अग्निशमन भवन से लेकर 1857 की क्रांति के अधूरे स्मारक तक — हर लटके प्रोजेक्ट की फाइल पर पर सम्भावित भ्रष्टाचार की धूल जमी है।

मुख्यमंत्री को हमने कई बार निवेदन किया — वर्तमान भी और पूर्व भी — कि इन सब प्रोजेक्ट्स की विजिलेंस जांच होनी चाहिए। अगर सरकार की मंशा वास्तव में भ्रष्टाचार मिटाने की है तो यह उनके लिए अग्निपरीक्षा है। जिसने खाया है, उसे सामने लाया जाए और जेल की सलाखों के पीछे धकेला जाए। जनता को जवाब चाहिए — और अब जवाबदेही से भागना बंद होना चाहिए।

चित्रा सरवारा ने चेताया —
हर वह ईंट जो करदाताओं के पैसे से उठाई गई है, अगर भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है, तो यह केवल निर्माण नहीं, जन-विश्वास का विध्वंस है। अगर सरकार इस पर चुप है, तो यह चुप्पी उसकी संलिप्तता की गवाही बन जाएगी ।

इसी सन्दर्भ में, चित्रा सरवारा ने इसे "राजकोषीय छल और जनता के विश्वास की संगठित लूट" की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जब किसी निर्माण परियोजना की शुरुआती ईंट खोखले वायदों और निगरानी से दूर रखी जाती है, तो वह परियोजना विकास नहीं — एक प्रतीक बन जाती है नीतियों की क्षय और नीयत की गिरावट का।

यह घोटाला अम्बाला छावनी के गांधी मैदान के समीप तीन एकड़ भूमि पर प्रस्तावित बैंक स्क्वायर प्रोजेक्ट से जुड़ा है। चार कंपनियों ने इस परियोजना के लिए टेंडर डाला था। ₹87.12 करोड़ की सबसे किफायती बोली देने वाली मैसर्ज गोरा लाल बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स को तकनीकी बहाने से बाहर कर ₹106.79 करोड़ की कंपनी को काम सौंप दिया गया। मामला जब हरियाणा हाईकोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुँचा तो दोबारा जाँच कर सही कंपनी को टेंडर दिया गया — पर तब तक सच उजागर हो चुका था।

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में रिटायर्ड एसडीएम सुभाष सिहाग, एसई रमेश मदन, ईओ विनोद नेहरा, एक्सईएन पंकज सैनी, एमई हरीश मनेश्वर भारद्वाज, जेई हरीश शर्मा, कपिल कंबोज सहित नौ अधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। लेकिन चित्रा सरवारा का कहना है कि "सिर्फ ACB की कार्रवाई ही काफी नहीं है — जवाबदेही उस राजनीतिक व्यवस्था की भी होनी चाहिए, जो इन अफसरों को संरक्षण देती आई है।"

01/07/2025

हरियाणा में जेल प्रशासन अब जेल के नजदीक पेट्रोल पंप लगाने की कवायद शुरू की है और वहां पर जेल में सजायाप्ता बंदी बतौर स्टाफ काम कर रहे हैं ,ताकि इन सब को मुख्य धारा में लाया जाए और इसके साथ-साथ लोगों को शुद्ध और पूरा तेल मिले, आज अंबाला पहुंचे डीजी जेल मोहम्मद अकील ने बताया कि अब तक छह पेट्रोल पंप चालू किया जा चुके हैं और पूरे हरियाणा में 6 के करीब और चालू किए जाएंगे, हरियाणा जेल प्रशासन ने सजायाप्ता बंदियों को मुख्य धारा में लाने के लिए हरियाणा में एक नई पहल की है, इस नई पहल के तहत हरियाणा जेल प्रशासन द्वारा सभी जिला कारागार के नजदीक पेट्रोल पंप लगाए जा रहे हैं और इन सभी पेट्रोल पंप पर जेल के बंदी बतौर स्टाफ काम करेंगे, और कर भी रहे हैं अंबाला पहुंचे डीजी जेल मोहम्मद अकील ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 6 पेट्रोल पंप सुचारू रूप से चल चुके हैं, बाकी चार और शुरू होने वाले हैं इसके बाद दो और लगाए जाएंगे उसके बाद 6 पेट्रोल पंप और लगाए जाएंगे

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+918708395493

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Savitri Hindi News publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Savitri Hindi News:

Partager