Savitri Hindi News

Savitri Hindi News tarun

11/06/2025

सिद्धू मूसे वाले के जन्म दिवस पर छबील का आयोजन Aman Bond ग्रुप की तरफ से

07/06/2025

अंबाला छावनी राजकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल जहां लोगों को दिए जाती है मुफ्त सुविधा देखें वीडियो आखिर कहां है यह हॉस्पिटल वीडियो को शेयर करें लाइक करें कमेंट करें

05/06/2025

अंबाला छावनी पर्यावरण दिवस पर वन विभाग की तरफ से लोगों को पेड़ पौधे कराए गए वितरित बिल्कुल फ्री इस मौके पर हमने वन विभाग के मोहित रामपुर नर्सरी इंचार्ज से खास बातचीत की देखें इस बातचीत के कुछ मुख्य अंश खबर को शेयर करें लाइक करें कमेंट करें

04/06/2025
02/06/2025

हरियाणा करनाल

मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आये दो नकाबपोश, चलाई गोलियां, फिर फेंकी पर्ची, फिरौती की मांग, डीएसपी सहित पुलिस की टीमें मौके पर,करनाल के चारचमन में मशहूर निजी मोबाइल पर हुई घटना से आसपास इलाके में दहशत

गोलियों की गूंज के साथ दुकान के बाहर फेंकी गई पर्ची जानकारी मुताबिक स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक आए। दोनों ने मास्क पहन रखे थे। पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और दुकान के सामने हवाई फायर कर दिए। बाइक चालक भी वहीं बैठे-बैठे फायर करता रहा। नीचे उतरे युवक ने दुकान का दरवाजा खोला और अंदर एक पर्ची फेंकी।

28/05/2025

हत्या मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम बरी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला पलटा
डेरा प्रेमियों में खुशी की लहर....

28/05/2025

पाकिस्तान से सट्टे पांच राज्यों में कल होगी मॉक ड्रिल

27/05/2025

राजपुरा सड़क हादसे में तीन युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल चारों युवक अंबाला छावनी के बताएं जा रहे हैं देखें वीडियो वीडियो को शेयर करें लाइक करें चैनल को फॉलो करें कमेंट करें

अंबाला जल युद्ध की दहलीज़ पर अम्बाला शहर, हर घर में प्यास, हर ज़हन में आक्रोश :- निर्मल सिंहअम्बाला शहर:-अम्बाला शहर इन ...
27/05/2025

अंबाला
जल युद्ध की दहलीज़ पर अम्बाला शहर, हर घर में प्यास, हर ज़हन में आक्रोश :- निर्मल सिंह

अम्बाला शहर:-अम्बाला शहर इन दिनों एक असाधारण जल संकट की गिरफ्त में है—संकट, जो केवल आपूर्ति की कमी नहीं, बल्कि प्रशासनिक असंवेदनशीलता, योजनागत विफलता और राजनीतिक उपेक्षा का समेकित परिणाम प्रतीत होता है। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले तीनों जलाशय (वाटर वर्क्स टैंक) अपनी कुल क्षमता का महज़ दस से पंद्रह प्रतिशत जल ही संचित कर पा रहे हैं। पीने योग्य जल की आपूर्ति लगभग ठप है, और अगली तीन से चार रातें अम्बाला शहर के नागरिकों के लिए एक संघर्षकाल साबित हो सकती हैं।

उन्होने कहा की जल आपूर्ति केन्द्रों की वास्तविकता भयावह रूप में सामने आई खड़ी है। भाखड़ा नहर से जल नहीं आ पा रहा। इस्माइलपुर ब्रांच, जहां से अम्बाला को पानी की मुख्य आपूर्ति होती है, वहां तूफ़ान के कारण विद्युत अवरोध उत्पन्न हुआ है, और लगातार बिजली के कटाव के चलते पम्प हाउस निष्क्रिय पड़े हैं। फलस्वरूप, टैंकों में जल भरने की प्रक्रिया रुक गई है। जो थोड़ा-बहुत जल पहुंच रहा है, वह सीधे फिल्ट्रेशन संयंत्र में डाला जा रहा है ताकि न्यूनतम आपूर्ति की जा सके। लेकिन यह आपूर्ति न पर्याप्त है, न ही टिकाऊ।

विधायक ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय इस परियोजना को कार्यान्वित किया गया था और खुदाई का कार्य भी प्रारंभ हुआ था। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने न केवल इस योजना को रोक दिया, बल्कि उसके महत्व को भी नकार दिया। नतीजा—अंबाला जैसे ज़िले, जहां पानी की आवश्यकता औद्योगिक, शहरी और ग्रामीण—तीनों ही स्तरों पर चरम पर है, वह आज सूखते टैंकों और जलविहीन नलों की मार सह रहा है।

बिजली भी बनी बाधा, दोहरी मार झेल रहा शहर
चौधरी निर्मल सिंह ने आक्रोश के स्वर में कहा कि बिजली और पानी—दोनों बुनियादी ज़रूरतें—अंबाला में अब विलासिता बनती जा रही हैं। उन्होंने कहा“बिजली मंत्री अम्बाला से हैं उन्हें तुरंत इस विषय पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत निर्देश देने चाहिए बिजली की किल्लत ना हो अगर बिजली की किल्लत के चलते अम्बाला शहर के नागरिकों को पानी ना मिले तो बहुत ही शर्म की बात होगी। उन्होंने कहा की शहर में बिजली की भी किल्लत है और न उसके बिना पम्प हाउस चल रहे हैं। जब बिजली नहीं होगी, तो पानी कहां से आएगा? जो टैंक हैं, वे पहले ही दम तोड़ चुके हैं।”

उन्होंने इस संकट को प्रशासनिक नाकामी और भाजपा सरकार की लापरवाही बताते हुए कहा कि यदि शीघ्र समाधान न हुआ तो जनता के साथ वे स्वयं सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने जल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की अकर्मण्यता पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि शासन को अब शक्ति से कार्रवाई करनी चाहिए और जल संकट को युद्ध स्तर पर हल करना चाहिए।

स्थायी समाधान की पुनः मांग
विधायक ने दोहराया कि जल संकट का दीर्घकालिक और स्थायी समाधान केवल दादूपुर-नलवी नहर परियोजना के पुनरुद्धार में निहित है। उन्होंने कहा, “जल संकट आने वाले वर्षों में और गहराएगा। अगर सरकार अभी भी नहीं चेती, तो यह केवल अंबाला नहीं, पूरे हरियाणा के लिए आपात स्थिति बन जाएगी।”

अंत में उन्होंने नगर निगम को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नागरिकों के बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए पारदर्शी योजना और जनहितकारी दृष्टिकोण की आवश्यकता है, न कि केवल काग़ज़ी घोषणाओं और ‘पानी के सपनों’ की।

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+918708395493

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Savitri Hindi News publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Savitri Hindi News:

Partager