Arvind kumar

Arvind kumar मैं बहुजन समाज के लोगो हुक्मरान बनाना चाहता हूं

05/03/2024
रसड़ा विधायक श्री   Singh जी की माता जी का देहांत हो गया..इस दुःख की घड़ी में विधायक जी और उनके समस्त परिवार को तथागत सब...
12/06/2023

रसड़ा विधायक श्री Singh जी की माता जी का देहांत हो गया..
इस दुःख की घड़ी में विधायक जी और उनके समस्त परिवार को तथागत सबल प्रदान करें।.

बहनजी को प्रधानमंत्री बना कर उनकी 20 साल की पहले की मांगों को आप पूरी करवा सकते हैं। अभी तक तो बहनजी ने दूसरों के घोषणा ...
11/06/2023

बहनजी को प्रधानमंत्री बना कर उनकी 20 साल की पहले की मांगों को आप पूरी करवा सकते हैं। अभी तक तो बहनजी ने दूसरों के घोषणा पत्रों पर ही काम किया है। बहनजी के इन कामों से ही उन्हें राजनीतिक अछूत समझा जाने लगा है। इसकी जीती जागती मिसाल 23 जून पटना विपक्षी एकता है। बहनजी को प्रधानमंत्री बनाओ देश बचाओ 🌹🐘🙏 #जयभीम जयबसपा आदर्णीय बहन जी जिंदाबाद

महान आदिवासी विचारक जल, जंगल और जमीन के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आदिवासी क्रान्तिकारी बिरसा मुण्डा जी के बलि...
09/06/2023

महान आदिवासी विचारक जल, जंगल और जमीन के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आदिवासी क्रान्तिकारी बिरसा मुण्डा जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। जय जोहार

कुछ चमचे टाइप के लोगो ने भ्रम फैला रखा है की " #बसपा तो अब खत्म हो चुकी है " तो मै उन "उल्लू के पट्ठो"को बता दू की जिन्द...
08/06/2023

कुछ चमचे टाइप के लोगो ने भ्रम फैला रखा है की

" #बसपा तो अब खत्म हो चुकी है "
तो मै उन "उल्लू के पट्ठो"को बता दू की
जिन्दा हाथी #लाख का,मरा हाथी #सवा_लाख का
खत्म हो गए वो लोग,जो #बसपा को खत्म करने निकले थे,अब हम युवा तैयार हो गए,फिर से #बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार लाकर ही दम

हम BSP के कल भी थे आज भी हैं आगे भी बसपा के रहेगें क्योंकि बसपा ने हमे मान सम्मान और स्वाभिमान दिया हैं जो बोलते है BSP ...
05/06/2023

हम BSP के कल भी थे आज भी हैं आगे भी बसपा के रहेगें क्योंकि बसपा ने हमे मान सम्मान और स्वाभिमान दिया हैं जो बोलते है BSP खत्म हो गयी हैं उन चमचो को बता देता हूँ BSP इनके जैसे स्वाभिमानी लोगो के खुन पसीने से तैयार हुई है आज भी भारत कि तीसरी राष्ट्रीय पार्टी बनी हैं आगे भी बने रहेगी

06/03/2023

02/03/2023

फ्री में दूंगा अपनी स्वयं की 30 बीघा जमीन, सरकार बनवाये मेडिकल कॉलेज।

– उमाशंकर सिंह बसपा MLA, बलिया

01/03/2023

ऐसा मुख्यमंत्री (उ.प्र.)में ना हुआ है ना  होगा 7 दिसंबर 2008 की रात को वाराणसी केदाशश्वमेध घाट पर हुए बम विस्फोट की घटना...
01/03/2023

ऐसा मुख्यमंत्री (उ.प्र.)में ना हुआ है ना होगा
7 दिसंबर 2008 की रात को वाराणसी के
दाशश्वमेध घाट पर हुए बम विस्फोट की घटना पर सुश्री बहन कुमारी जी ने बिना सुबह होने का इंतजार कीजिए रातों-रात स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. जी BspIndia

वो मूर्ख होता है जो सच को ही जानता है,,, सच और झूठ के फर्क को नही जानता है,,, कानून व्यवस्था से अगर लोगों को फर्क पड़ता ...
28/02/2023

वो मूर्ख होता है जो सच को ही जानता है,,, सच और झूठ के फर्क को नही जानता है,,, कानून व्यवस्था से अगर लोगों को फर्क पड़ता तो बीएसपी अभी भी सत्ता में होती।

Address

Rajshahi Division

Telephone

+17717247950

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arvind kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arvind kumar:

Share