
12/08/2025
#पूर्णिया से #निर्दलीय चुनाव जीते पप्पू यादव खुद को #कांग्रेस का सांसद मानते हैं जबकि बिहार में कांग्रेस का कोई भी नेता पप्पू यादव के साथ खड़ा नजर नहीं आता पप्पू यादव कांग्रेस के कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा बैनर पोस्टर और भीड़ एकत्रित करने वाले नेता है पर अभी तक सदाकत आश्रम में उनकी ऑफीशियली एंट्री नहीं हो पाई है बिहार में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पप्पू यादव को पसंद नहीं करते कांग्रेस राजद के बैसाखियों पर बिहार में खड़ी है कांग्रेस को हिम्मत नहीं है कि पप्पू यादव की कीमत पर लाल यादव से राजनीतिक अदावत ले। बिहार में पप्पू यादव निर्दलीय होते हैं पर दिल्ली के पार्टियों में कांग्रेस के खासम खास होते हैं और पप्पू यादव और उनके समर्थक ही समझे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है खैर सोमवार की रात दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा आयोजित भोज में पप्पू यादव और सोनिया गांधी के बीच की बातचीत वाली तस्वीर जरूर आज बिहार के पॉलिटिक्स में बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है खबर है कि पप्पू यादव को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस अब ऑफीशियली तरीके से बड़ी जिम्मेवारी देने जा रही है यह जिम्मेवारी क्या होगी यह तो नहीं पता पर फिलहाल खबरिया है कि राहुल गांधी के बिहार दौरे के क्रम में पप्पू यादव को कांग्रेस के कैंप में एंट्री मिलने जा रही है।
Rajesh Ranjan Rahul Gandhi