Aakash Express

Aakash Express सहर कि ताज़ा तरीन खबरों के लिए follow करें हमारे page को 🙏Akash express शहर की धड़कन 🙏Follow please 🙏🙏

07/12/2025

भाड़ा देने के नाम पर टेंपो और पैसे की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

04/12/2025

जमशेदपुर के मानगो शंकोसाईं श्याम नगर छठ घाट में चार दिन से लापता युवक प्रदीप का शव बरामद , निर्मम तरीके से हत्**या की आशंका

राँचीकोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में देर रात लालजी हीरजी रोड में पाबलो रेस्टोरेंट & हुक्का बार में छापेमारी की ...
04/12/2025

राँची
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में देर रात लालजी हीरजी रोड में पाबलो रेस्टोरेंट & हुक्का बार में छापेमारी की गई।करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।एसएसपी को सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार और नशे का सेवन कराया जाता है।उसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर राँची पुलिस ने की बड़ी कारवाई, आगामी अन्तर्राष्ट्रीय किकेट मैच के आयोजन के पूर्व...
01/12/2025

भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर राँची पुलिस ने की बड़ी कारवाई, आगामी अन्तर्राष्ट्रीय किकेट मैच के आयोजन के पूर्व टिकट की कालाबाजारी करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

धुर्वा थाना क्षेत्र में स्थित जे०एस०सी०ए० स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रिका एक दिवसीय किमेट मैच का आयोजन हो रहा है। राँची पुलिस की एक विशेष टीम धुर्वा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी तीन युवक को 13 टिकट के साथ किया गिरफ्तार।

27/11/2025

(काशीचक) पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौ*त नवादा डीएसपी और परिजन में हुआ खूब बहस !

डाभ के नीचे छिपी 615 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तारजमुई जिला के सोनो प्रखंड के डुमरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभा...
27/11/2025

डाभ के नीचे छिपी 615 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जमुई जिला के सोनो प्रखंड के डुमरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की सघन जांच में डाभ के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 615.600 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आसनसोल से दरभंगा ले जाई जा रही इस खेप के साथ चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया।

जय माता दी ज्वेलर्स (बरही) में लूट की घटना में संलिप्त चौथे अपराधी (20 वर्षीय)की भी हो गई गिरफ्तारी, 3 को 24 घंटे के अंद...
27/11/2025

जय माता दी ज्वेलर्स (बरही) में लूट की घटना में संलिप्त चौथे अपराधी (20 वर्षीय)की भी हो गई गिरफ्तारी, 3 को 24 घंटे के अंदर ही कर लिया गया था गिरफ्तार, लूट में उपयोग में आने वाले दो अपाचे बाइक को जंगल की झाड़ियां से ढूंढा गया

सारण एसएसपी की बड़ी कार्रवाई शराब कारोबारी से साठ गांठ के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी जेल भेजे शराब कारोबारी से साठ गांठ...
26/11/2025

सारण एसएसपी की बड़ी कार्रवाई शराब कारोबारी से साठ गांठ के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी जेल भेजे

शराब कारोबारी से साठ गांठके आरोप में दो पुलिस प्रवर अवर निरीक्षक गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।

आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर हुए हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार।

छपरा:सारण जिले में शराब कारोबारी से साठ गांठ एवं अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और प्राथमिक की दर्ज की गई है साथ ही उन्हें जेल भेजा गया है इस बात की जानकारी सारण के एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी है उन्होंने बताया है कि की पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि 24 नवंबर को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जब्त शराब को छोड़ने के लिए सौदेबाजी तथा एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी ने एस एसपी को दी। इस बात की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण के एसएसपी ने ए एस पी सदर के नेतृत्व में सूचना के जांच के बाद प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रभान कुमार को मरहौरा अंतर्गत ग्राम कोलुआ से छापेमारी कर सकुशल बरामद किया त्वरित कार्रवाई के दौरान एक अपराध कमी वाल्मीकि कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास एक पिस्टल तीन मैगजीन बाइक जिंदा कारतूस बरामद किया गया घटना के लिए विशेष जांच में यह बात सामने आई की प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रभान कुमार एवं प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ओझा के द्वारा स्कॉर्पियो में जप्त शराब को छोड़ने हेतु भयादोहन का अवैध वसूली की जा रही थी जिसके संबंध में एएसपी सदर द्वारा जांच प्रतिवेदन में इसकी पुष्टि की गई तत्काल दोनों पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर दोनों पुलिस पदाधिकारी को जेल भेजा जा रहा है वही शराब कारोबारी वाल्मीकि सिंह के दो अन्य सहयोगियों की पहचान कर दी गई है उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है मध निषेध एवं आर्म्स एक्ट के धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम वाल्मीकि सिंह है जो थाना मरोड़ का रहने वाला है उसके पास से एक पिस्टल, तीन मैगजीन जिंदा कारतूस एक , चाकू एक, देसी शराब 9 लीटर स्कॉर्पियो एक बरामद की गई है इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में राम पुकार सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन नरेश पासवान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मरहौरा,मुफस्सिल गरखा और मरहौरा थाना प्रभारी एवं थाना के पुलिस कर्मी तथा जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल थे।

वहीं एस एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की 24 नवंबर को मरहौरा थाना क्षेत्र में ग्राम भावलपुर स्थित वार्ड नंबर 5 में रात्रि में शादी में आर्केस्ट्रा बजाने को लेकर लड़की के भाई एवं गांव के ग्रामीण शिवदयाल महतो एवं उसके परिवार जनों के साथ झड़प हुआ झड़प के उपरांत उक्त लड़की के भाई रिंकू कुमार को चाकू मार कर हत्या कर दी गई इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 776 / 25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति रामदयाल महतो एवं दिनी महतों को गिरफ्तार किया है।

25/11/2025

जय-जय श्री राम!

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर लहरा रहा धर्म ध्वज भारतवर्ष की सामूहिक चेतना, आदर्शों की पुनर्स्थापना एवं भारतीय सभ्यता की निरंतरता का उद्घोष है।

25/11/2025

अयोध्या से LIVE… श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिखर ध्वजारोहण उत्सव!

24/11/2025

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, मुंबई के पवन हंस शमशान घाट पहुंची एक्ट्रेस हेमा मालिनी

हजारीबाग ज़िले  के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र से धराए 4 पेशेवर साइबर अपराधी, हुंडई और ब्रेजा कार सहित विभिन्न बैंक के ATM और...
24/11/2025

हजारीबाग ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र से धराए 4 पेशेवर साइबर अपराधी, हुंडई और ब्रेजा कार सहित विभिन्न बैंक के ATM और debit card, 11 स्मार्टफ़ोन, 150000 रुपया भी बरामद

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aakash Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aakash Express:

Share