26/11/2025
सारण एसएसपी की बड़ी कार्रवाई शराब कारोबारी से साठ गांठ के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी जेल भेजे
शराब कारोबारी से साठ गांठके आरोप में दो पुलिस प्रवर अवर निरीक्षक गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।
आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर हुए हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार।
छपरा:सारण जिले में शराब कारोबारी से साठ गांठ एवं अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और प्राथमिक की दर्ज की गई है साथ ही उन्हें जेल भेजा गया है इस बात की जानकारी सारण के एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी है उन्होंने बताया है कि की पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि 24 नवंबर को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जब्त शराब को छोड़ने के लिए सौदेबाजी तथा एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी ने एस एसपी को दी। इस बात की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण के एसएसपी ने ए एस पी सदर के नेतृत्व में सूचना के जांच के बाद प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रभान कुमार को मरहौरा अंतर्गत ग्राम कोलुआ से छापेमारी कर सकुशल बरामद किया त्वरित कार्रवाई के दौरान एक अपराध कमी वाल्मीकि कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।
जिसके पास एक पिस्टल तीन मैगजीन बाइक जिंदा कारतूस बरामद किया गया घटना के लिए विशेष जांच में यह बात सामने आई की प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रभान कुमार एवं प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ओझा के द्वारा स्कॉर्पियो में जप्त शराब को छोड़ने हेतु भयादोहन का अवैध वसूली की जा रही थी जिसके संबंध में एएसपी सदर द्वारा जांच प्रतिवेदन में इसकी पुष्टि की गई तत्काल दोनों पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर दोनों पुलिस पदाधिकारी को जेल भेजा जा रहा है वही शराब कारोबारी वाल्मीकि सिंह के दो अन्य सहयोगियों की पहचान कर दी गई है उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है मध निषेध एवं आर्म्स एक्ट के धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम वाल्मीकि सिंह है जो थाना मरोड़ का रहने वाला है उसके पास से एक पिस्टल, तीन मैगजीन जिंदा कारतूस एक , चाकू एक, देसी शराब 9 लीटर स्कॉर्पियो एक बरामद की गई है इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में राम पुकार सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन नरेश पासवान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मरहौरा,मुफस्सिल गरखा और मरहौरा थाना प्रभारी एवं थाना के पुलिस कर्मी तथा जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल थे।
वहीं एस एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की 24 नवंबर को मरहौरा थाना क्षेत्र में ग्राम भावलपुर स्थित वार्ड नंबर 5 में रात्रि में शादी में आर्केस्ट्रा बजाने को लेकर लड़की के भाई एवं गांव के ग्रामीण शिवदयाल महतो एवं उसके परिवार जनों के साथ झड़प हुआ झड़प के उपरांत उक्त लड़की के भाई रिंकू कुमार को चाकू मार कर हत्या कर दी गई इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 776 / 25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति रामदयाल महतो एवं दिनी महतों को गिरफ्तार किया है।