Aakash Express

Aakash Express सहर कि ताज़ा तरीन खबरों के लिए follow करें हमारे page को 🙏Akash express शहर की धड़कन 🙏Follow please 🙏🙏

09/01/2026

हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

ब्रेकिंग विदिशा

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 2 दिन पहले हुई थी हत्या
विदिशा। शनिवार की देर शाम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले शुभम उर्फ नंदू की अज्ञात लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी इसके बाद गुस्सा परिजन और मोहल्ले के लोगों ने रविवार को अहमदपुर चौराहे पर लाश रखकर चक्का जाम किया था।
इसके बाद पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया। पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी के निर्देश के बाद इस पूरे मामले की जांच करने के लिए 20 टीम में बनाई गई थी । सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने हत्या में शामिल करीब आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। पुलिस ने इस मामले में 11 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शक के आधार पर 6 और लोगों से पूछताछ की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। इसलिए दो दिनों से मामला सुर्खियों में बना था। जुलूस के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने लगाए नारे अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है

04/01/2026

बिहार के डीएम का अनोखा अंदाज,नए साल से पहले महिलाओं को साड़ी दी फिर पूछा पसंद आया,महिला का जवाब सुनिए।

03/01/2026

जमशेदपुर, साकची थाना अंतर्गत शराब पी कर, शराबीयों द्वारा शराब दूकान में मारी टक्कर मामला जमशेदपुर के काशीडीह का

25/12/2025

पूरे देश के हम किन्नर घेरेंगे सीएम आवास! कहा, किन्नर पर आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं, चंदौली के चहनिया का मामला

23/12/2025

आस्था के आगे धन गौण, कुचायकोट विधायक बोले— सब कुछ मां को समर्पित

ख़ौफ का सफर खत्म दिनांक 20/21.12.2025 की रात्रि को  के थाना कोतवाली देहात व थाना गुलावठी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही ...
22/12/2025

ख़ौफ का सफर खत्म

दिनांक 20/21.12.2025 की रात्रि को के थाना कोतवाली देहात व थाना गुलावठी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में ₹50,000/- के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्यवाही में बदमाश आज़ाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35 वर्ष) घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है।

मृत बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा एवं एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल बरामद हुई है।

उल्लेखनीय है कि मृत बदमाश लूट व चोरी के मामलों में वांछित था तथा उसके विरुद्ध दिल्ली, उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करीब 47 अभियोग पंजीकृत थे।

चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला वाहन चो र गिरो ह का भंडा-फोड़, 2 बोलेरो और 2 अभियुक्त गिरफ्ता"र
20/12/2025

चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला वाहन चो र गिरो ह का भंडा-फोड़, 2 बोलेरो और 2 अभियुक्त गिरफ्ता"र

18/12/2025

हजारीबाग : बरही में बच्चे के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया।

18/12/2025

DIG ग्राउंड में आदिवासियों की जमीन बचाने आईं निशा भगत गिरफ्तार | मुआवजे की मांग पर पुलिस कार्रवाई

गोड्डा पुलिस टैक्टर चोर गिरोह का खुलासा किया है। गोड्डा पुलिस ने 6 ट्रैक्टर चोरो को गिरफ्तार किया है। ये लोग रेकी करके ट...
18/12/2025

गोड्डा पुलिस टैक्टर चोर गिरोह का खुलासा किया है। गोड्डा पुलिस ने 6 ट्रैक्टर चोरो को गिरफ्तार किया है। ये लोग रेकी करके ट्रैक्टर चोरी करते थे फिर 70-80 हज़ार में बेच देते थे।

#झारखंड

सिमडेगा पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय महिला पॉकेटमार सदस्य को किया गिरफ्तार , बाजार हाट के अलावे मेला में करते थे पॉकेटमारी...
15/12/2025

सिमडेगा पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय महिला पॉकेटमार सदस्य को किया गिरफ्तार , बाजार हाट के अलावे मेला में करते थे पॉकेटमारी 😊👮‍♂️🚨💼👍

13/12/2025

अब जंगल से सटे ग्रामीण को नक्सलीयों और पुलिस की गोलियों की आवाज़ सुनाई नही देंगे नक्सल मुक्त जंगल
नक्सल मुक्त भारत | सरकार की पूनर्वास नीति कारगर साबित हुईं बालाघाट में किये 10 नक्सली सरेंडर

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aakash Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aakash Express:

Share