Aakash Express

Aakash Express Ranchi

15/08/2025

#समस्त_देश_एवं_प्रदेश_वासियों को 79वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!🇮🇳

यह पावन अवसर हमें स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान को स्मरण कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।

आइए, हम सब मिलकर समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु संकल्पित हों।

जय हिंद! वंदे मातरम्!

07/08/2025

#केंद्रीय प्रवर्तन की टीम Ed ने राँची के व्यावसायी किरीट ठक्कर जो कि कामधेनु एजेंसि के प्रोपराइटर है छापा सुबह 6 बजे मारा है... छापेमारी अभी खबर लिखे जाने तक चल रही है....

 #एक दिन में कोई सफलता नहीं मिलती निरंतर प्रयास ही हमे सफलता के करीब ले जाती है l हालत कुछ भी हो लेकिन निष्पक्षता ही आपक...
05/08/2025

#एक दिन में कोई सफलता नहीं मिलती निरंतर प्रयास ही हमे सफलता के करीब ले जाती है l हालत कुछ भी हो लेकिन निष्पक्षता ही आपको महान बनाती hai l

 #झारखंड अलग आंदोलन के निर्माता   शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे l झारखंड की राजनीति में आया भूचाल....l
04/08/2025

#झारखंड अलग आंदोलन के निर्माता शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे l झारखंड की राजनीति में आया भूचाल....l

सोशल मीडिया पर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी को लेकर फैल रही अफवाहें पूरी तरह असत्य हैं। उनका इलाज दिल्ली के म...
02/08/2025

सोशल मीडिया पर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी को लेकर फैल रही अफवाहें पूरी तरह असत्य हैं। उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हो रहा है, जहाँ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने सोशल मीडिया हैंडल X से जानकारी देते हुए लिखा है कि रामदास सोरेन की स्थिति स्थिर है।

31/07/2025

आरा जिला :- बेटा उठ जा......बेटा उठ जा...... अरे बेटा उठ जा......अपने बेटे को मां देती रही मुँह से ऑक्सीजन
लेकिन अंततः नही लौटा एक माँ का बेटा...!!

*ठाकुरगांव थाना प्रभारी ने साले के साथ नशे में धुत होकर की थी मारपीट, पुलिसकर्मी की पिटाई मामले में आया नया मोड़, दूसरे प...
28/07/2025

*ठाकुरगांव थाना प्रभारी ने साले के साथ नशे में धुत होकर की थी मारपीट, पुलिसकर्मी की पिटाई मामले में आया नया मोड़, दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी*

*रांची :* ठाकुरगांव थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। रातू थाना क्षेत्र के रातू चट्टी के रहने वाले कुंदन कुमार साहू ने थाना प्रभारी सिद्धांत, उनके साले व अन्य सहयोगियों द्वारा मारपीट, अपने प्राइवेट कार से कुचलने एवं अपने रिवाल्वर का भय दिखाकर जान से मारने की कोशिश एवं उनके द्वारा एक मित्र का अपहरण करने की शिकायत शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन ज्ञापन सौंप कर की है। जिसका ऑनलाइन नंबर 249941 है।

ज्ञापन के अनुसार, गुरूवार रात 11 बजे के करीब कुंदन साहू अपने मित्र के साथ पारिवारिक समारोह में भाग लेकर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान तिलता चौक पर ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति व वर्तमान में ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत जो सिविल ड्रेस में थे, अपने एसयूवी वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर रखा था। वे शराब के नशे में धुत होकर उस रास्ते से जाने वाले राहगीरों से झगड़ा-मारपीट एवं गाली-गलौज कर रहे थे। थाना प्रभारी सिद्धांत के साथ उनके साला एवं अन्य सहयोगी भी थे।

कुंदन साहू ने बताया कि जब उन्होने उनसे वितनी करते हुए कार को बीच रास्ते से हटाने को कहा तो वे काफी उग्र हो गए और बोले कि मुझे पहचानते नहीं हो, मैं यहां का बॉस हूं, यह कहते हुए अपनी रिवाल्वर निकालकर लहराने लगे। इसके बाद अपना बेल्ट निकाल कर मुझे पीटा। मुझे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए मेरे साथियों को भी उन्होने काफी मारा। उनके द्वारा अपनी एसयूवी जिसका नंबर जेएच01 एफबी 5878 से मुझे एवं मेरे साथियों को कुचलने का प्रयास किया गया। उन्होने मेरे दोस्त की गाड़ी में टक्कर भी मारी। जिसके बाद मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने दोस्त की गाड़ी से कुडू की तरफ भागा।

भागने के बाद भी वह अपनी गाड़ी से हमारा पीछा करते रहे। कुडू के पास चंदवा रोड़ में मेरे दोस्त की गाड़ी को सिद्धांत के अन्य सहयोगियों द्वारा घेर लिया गया। सहयोगियों को ठाकुरगंज थाना प्रभारी सिद्धांत ने फोन करके बुलाया था। उनके साथियों ने हम लोगों के साथ फिर से बुरी तरह मारपीट की और मेरे एक मित्र अभिनव गौतम सिंह उर्फ चीकू को अपनी गाड़ी टाटा हैरियर में बैठाकर जबदस्ती ले गए। अभिनव को अभी कहां रखा गया हैख् इसकी जानकारी मुझे नहीं है। कुंदन साहू ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत अपने पद का गलत उपयोग करते हुए मुझे एनकाउंटर करके कभी भी जान से मार सकते हैं एवं मेरे मित्र को भी हानि पहुंचा सकते है।

26/07/2025

#कांके में हुए तेजाब कांड पर क्या बोल गई मशहूर आंख की डॉक्टर भारती कश्यप ने। आप इनकी बातों से ही अंदाजा लगाये की आम आदमियों की तो छोड़िए बड़े बड़े डॉक्टर भी शहर की बिगड़ती कानून व्यव्स्था से खुश नहीं है।

आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को पूर्व घोषणा के अनुसार आज नामकुम रामपुर मार्ग से कांटा टोली चलने वाले ऑटो चालक मालिकों की बैठक...
22/07/2025

आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को पूर्व घोषणा के अनुसार आज नामकुम रामपुर मार्ग से कांटा टोली चलने वाले ऑटो चालक मालिकों की बैठक दिन के 11:00 बजे नामकुम बाजार से सरना मैदान में बैठक संपन्न हुआ बैठक का अध्यक्षता प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह ने किया बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महान संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए आज के बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं ऑटो चालक मालिकों के उपस्थिति में रामपुर नामकुम मार्ग से कांटा टोली चौक तक चलने वाले ऑटो चालक मालिकों ने बैठक कर यात्री हित को देखते हुए अपना रूटा का भाड़ा निर्धारित किया गया जो इस प्रकार से है
1 नामकुम से कांटा टोली ₹15
2 नामकुम से लवाड़ी ₹10
3 नामकुम से कचहरी ₹30
4 नामकुम से ओवरब्रिज ₹5
5 नामकुम से डांगरा टोली₹15
6 नामकुम से सिद्रोल बरगवां ₹5
7 नामकुम से रामपुर ₹10
8 नामकुम से हरिया गोदाम
9 भौजी होटल ₹20
10 कांटा टोली से सदाबहार नामकुम₹15
11 कांटा टोली से बरगवां सिंगरौल रिंग रोड ₹20
12 ओवर ब्रिज नामकुम बाजार ₹5 00
14 ओवर ब्रिज से बडगामा सिद्रोल ₹10
15 ओवर ब्रिज से हरिया गोदाम रामपुर ₹20
16 कचहरी से लवादी ₹20
17 कचहरी से नामकुम सदाबहार ₹25
18 कचहरी से बरगवां सिद्रोल रिंग रोड ₹30
इस कार्य के लिए नामकुम रामपुर के तमाम ऑटो चालकों को महासंघ की ओर से बहुत ही आभार प्रकट करती है एवं धन्यवाद देता है जो मानव हित को ध्यान में रखते हुए भाड़ा काम करने का निर्णय लिया गया ताकि यात्री एवं गरीब मजदूर लोगों को इसका लाभ मिले और प्रथम चरण में जो भाड़ा रामपुर नामकुम का तय किया गया है इस प्रकार से रांची शहर के हर एक मार्ग में बैठक कर कॉर्बेट 19 महामारी बीमारी का समय का भाड़ा को खारिज करते हुए नया भाड़ा तय करते हुए सभी मार्ग में भारत तालिका सत जाएगा जो भी रूट में भाड़ा संशोधित किया जा रहा है उसे भाड़ा का लागू दिनांक 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा ताकि यात्री को कोई भी ऑटो चालक किसी प्रकार का मनमानी किराया ना उसने इसलिए सभी मार्ग में प्रदेश पदाधिकारी की मौजूदगी में भारत तालिका लगाया जाएगा जिसका रूट में जितना गाड़ी का क्षमता होगा उतने ही को भाड़ा लिस्ट दिया जाएगा बाकी जो भी बाहर से दूसरा रूट में आते जाते हैं उन सब ऑटो चालक मालिक ई रिक्शा चालक मालिक को को दूसरा रूट में चालवणे का काम कियाजाएगा
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी एवं ऑटो चालक मालिक
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह प्रदेश कार्यकारी सदस्य भीम चौरसिया
राजू उमेश कुमार मनोज सिंह मोनू मुंडा सूरज लकड़ा अरविंद टापवर दिनर्थ बधाई आनंद सिंह बबलू राहुल लकड़ा सुमन टोप्पो सुमित कुमार सरमन सुहासी अजय कुमार सिंह राजूराम विनय चंद्रवंशी महेंद्र यादव विनोद प्रजापति रमेश कुमार आनंद खड़ो सुनील कश्यप मिथिलेश सिंह एवं और भी ऑटो चालक मालिक उपस्थित है
आज की बैठक का जानकारी
प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह ने दी है

शिव किशोर शर्मा बने मानव अधिकार मिशन के राज्य मीडिया सचिव।रांची:विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े छात्र क्लब ...
22/07/2025

शिव किशोर शर्मा बने मानव अधिकार मिशन के राज्य मीडिया सचिव।
रांची:विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा को *मानव अधिकार मिशन (ह्यूमन राइट्स मिशन)* के *राज्य मीडिया सचिव* नियुक्त किए गए है।क्लब के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश ने कहा शिव किशोर शर्मा प्रचार, प्रसार,मीडिया,जनसंपर्क आदि के क्षेत्र मे लंबे समय से अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं।मिशन के प्रदेश अध्यक्ष(वरीय अधिवक्ता झारखंड उच्च न्यायालय )माननीय पी.के.लाला जी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिनी राय जी की मौजूदगी मे उक्त घोषणा की गई है।श्री शिव किशोर शर्मा जी को राज्य मीडिया सचिव नियुक्त किए जाने पर छात्र क्लब ग्रुप की विभिन्न इकाई पर्यावरण मंच,बुद्धिजीवी मंच,चिकित्सक मंच,मानव कल्याण मंच,कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच,प्रौद्योगिकी मंच, श्रमिक कल्याण मंच,समाचार पत्र विक्रेता मंच,हरे राम हरे कृष्ण मंच,चाय विक्रेता मंच, कृषक कल्याण मंच आदि के सदस्यों ने खुशियां मनाई और प्रदेश अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता पी. के.लाला,प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिनी राय एवं बैठक(झारखंड उच्च न्यायालय)मे उपस्थित लोकप्रिय अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य (झारखंड उच्च न्यायालय),अधिवक्ता नमित कुमार,अधिवक्ता प्रीति सिंहा,अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह एवं अधिवक्ता अनंत विक्रम के प्रति आभार जताई।
अपनी प्रतिक्रिया मे श्री शर्मा ने कहा मिशन के हित मे सहृदय लगन पूर्वक कार्य करूंगा।
संतोष कुमार श्रेयांश
हेल्पलाइन:6207862869

आज झारखंड Dgp से कलाकार मंच मिला l झारखण्ड के सभी कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर झारखंडी लोकसंगीत में बढ़ती ...
22/07/2025

आज झारखंड Dgp से कलाकार मंच मिला l झारखण्ड के सभी कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर झारखंडी लोकसंगीत में बढ़ती अश्लीलता और सांस्कृतिक प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की।

कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा कहा गया कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आदिवासी परंपराओं और लोकभाषाओं को अश्लील गीतों और फूहड़ प्रस्तुतिकरण से नुकसान पहुंच रहा है, जो समाज, खासकर युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है।

📌 मंच की प्रमुख मांगें 👇

✅ अश्लील गीतों के निर्माण, प्रदर्शन और प्रचार पर रोक।

✅ मंचीय कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पर सांस्कृतिक मर्यादा की निगरानी।

✅ साइबर सेल के माध्यम से अशोभनीय सामग्री पर त्वरित कार्रवाई।

✅ लोकभाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए दिशा-निर्देश।

✅ सकारात्मक और प्रेरणादायक लोकगीतों को प्रोत्साहन।

✅ सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता।

डीजीपी महोदय जी के साथ कलाकार साथियों की यह मुलाकात सुखद रही..🙏🙏



Jharkhand Police
News Sorce Socially meadia page

19/07/2025

आमंत्रण
हर हर महादेव
श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के बैनर तले भोले कि दौड़ दिनांक 21 जुलाई दिन सोमवार प्रातः 6:00 बजे इक्कीसो महादेव स्वर्ण रेखा नदी के तट से (चुटिया) से रिले-रेस कि तरह डाक बम के रूप में सभी भक्तगण पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। यह रांची में पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जो की पहली बार इसका आयोजन हो रहा है। आप सभी पहाड़ी बाबा के भक्तों से सादर अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं सभी शिव भक्तों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके स्वागत हेतु सड़कों पर उतरकर अभिनंदन करें।
कार्यक्रम का मार्ग इस प्रकार है - इक्कीसो महादेव स्वर्ण रेखा तट चुटिया से, खेसारी बागान, महादेव मंडा, राम मंदिर, बहु बाजार, कर्बला चौक, चर्च रोड, मेन रोड बजरंगबली, अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल), शहीद चौक, कोतवाली थाना, बकरी बाजार कार्ड सराय रोड, हरमू शनि मंदिर से होते हुए पहाड़ी मंदिर परिसर स्थित महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
एक अनोखी पहल के साथ भक्तिमैय कार्यक्रम का एक नया आगाज।
इस भक्तिमैय कार्यक्रम को शहर के लगभग तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
नोट-इस भोले की दौड़ में कमांडो डिफेंस एकेडमी मोराबादी के सैकड़ो लड़के भाग ले रहे हैं।
और संध्या 5:00 बजे हर सोमवारी की भांति इस सोमवारी भी पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य संध्या महाआरती और उसके बाद खीर महाभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

नन्द किशोर सिंह चंदेल
आयोजक
श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार)
मोबाइल नम्बर-9470331233/8102110042

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aakash Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aakash Express:

Share