09/01/2026
हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
ब्रेकिंग विदिशा
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 2 दिन पहले हुई थी हत्या
विदिशा। शनिवार की देर शाम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले शुभम उर्फ नंदू की अज्ञात लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी इसके बाद गुस्सा परिजन और मोहल्ले के लोगों ने रविवार को अहमदपुर चौराहे पर लाश रखकर चक्का जाम किया था।
इसके बाद पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया। पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी के निर्देश के बाद इस पूरे मामले की जांच करने के लिए 20 टीम में बनाई गई थी । सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने हत्या में शामिल करीब आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। पुलिस ने इस मामले में 11 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शक के आधार पर 6 और लोगों से पूछताछ की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। इसलिए दो दिनों से मामला सुर्खियों में बना था। जुलूस के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने लगाए नारे अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है