PNN - मध्यप्रदेश समाचार

  • Home
  • India
  • Pawai
  • PNN - मध्यप्रदेश समाचार

PNN - मध्यप्रदेश समाचार सच दिखाने का साहस,हर खबर बेधड़क.

विंध्य क्षेत्र की प्रसिद्ध लोकगायिका मान्या पाण्डेय जी का अमानगंज मे विधायक जी द्वारा आयोजित कराया जा रहा भव्य कार्यक्रम...
14/09/2025

विंध्य क्षेत्र की प्रसिद्ध लोकगायिका मान्या पाण्डेय जी का अमानगंज मे विधायक जी द्वारा आयोजित कराया जा रहा भव्य कार्यक्रम।
नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ ज्वाला की पवित्र धरती अमानगंज स्थित माता ज्वाला जी के प्रांगण में आयोजित नव दिवसीय प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा आयोजित।

पवई में पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नम्रता जैन बनी डिप्टी कलेक्टर।पवई शिक्षा विभाग में चार माह पूर्व सहायक संचालक विका...
13/09/2025

पवई में पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नम्रता जैन बनी डिप्टी कलेक्टर।

पवई शिक्षा विभाग में चार माह पूर्व सहायक संचालक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पद पर पदस्थ हुई नम्रता जैन का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है और उन्होंने संपूर्ण मध्य प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है। वह दमोह जिले के ग्राम पटेरा की निवासी हैं। सुश्री नम्रता जैन बीते 4 माह पूर्व पवई में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हुई थी, उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा और उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा जगत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके डिप्टी कलेक्टर बनने पर पवई व दमोह क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

,

12/09/2025
12/09/2025

प्राणघातक हमला से 65 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान निकली जान

अनुसूचित जाति के बुजुर्ग शुकलाल चौधरी के ऊपर
गांव के अंकित द्विवेदी ने किया था धारदार हथियार से हमला

घायल बुजुर्ग का पंद्रह दिन तक मेडिकल कालेज में चला इलाज फिर भी नहीं बची जान।

सलेहा थाने के बछरवारा गांव का मामला

वृद्ध के मृत्यु उपरांत समाजिक संगठनों ने सलेहा में किया विरोध प्रदर्शन


सलेहा थाना अन्तर्गत ग्राम बछरवारा में 27 अगस्त को अंकित द्विवेदी ने गांव के ही अनुसूचित जाति के 65 वर्षीय बुजुर्ग शुकलाल चौधरी के ऊपर अकारण प्राण घातक हमला कर दिया था मृतक के ऊपर जब हमला किया गया तब वह बकरी चरा रहे थे बकरी चराते समय बछरवारा के अंकित द्विवेदी ने वृद्ध शुकलाल के ऊपर कई जगह धार दार हथियार से हमला किया गया था गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया था घायल बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखकर पन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रीवा मेडिकल कालेज रिफर किया गया था बुजुर्ग की स्थिति में तब भी सुधार नहीं हुआ तब फिर रीवा से जबलपुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया बुजुर्ग जिंदगी और मौत की जगं लड़ते-लड़ते हार गया 11 सितंबर को बुजुर्ग ने मेडिकल कॉलेज शाम 7 बजे दम तोड़ दिया मौत की खबर लगते ही बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी ने सलेहा में आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी अंकित द्विवेदी की शीघ्र गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखा थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने जिसकी जानकारी पन्ना पुलिस अधीक्षक को दी पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में एसडीओपी गुनौर मान सिंह पन्ना एसडीओपी एसपी सिंह बघेल एसडीओपी राजेन्द्र मोहन दुबे सलेहा हसीलदार राजेश मेहरा सलेहा थाना पहुंचे और प्रदर्शन कारियों से बातचीत कर धारा 101 के तहत मामला दर्ज कर एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब कहीं समाजिक संगठनों द्वारा किए गया विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा इंतजाम हेतु मृतक घर में पुलिस बल तैनात किया गया वहीं घटना को लेकर सामाजिक संगठनों एवं अधिकारियों ने क्या कहा आप भी सुनें।

पन्ना जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह राजपूत का आज दुखद निधन हो गया,,,,,वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए स...
12/09/2025

पन्ना जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह राजपूत का आज दुखद निधन हो गया,,,,,
वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए सतना रेफर किया गया था, जहां जाते समय रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली,,,,
संजय सिंह राजपूत ने वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए पन्ना की आवाज को बुलंद किया और समाज के कई मुद्दों को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई।

उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम रामजीपुरवा, धरमपुर में किया जाएगा,,,,,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
#विनम्र श्रद्धांजलि
PNN - मध्यप्रदेश समाचार @टॉप फ़ैन

11/09/2025

पन्ना क़े जुगल किशोर मंदिर का वृंदावन की तरह है महत्त्व। प्रेमानन्द जी महाराज।

11/09/2025

बिग बॉस 19 में एंट्री ले चुकी तानिया मित्तल ने की पन्ना की सराहना 2018 की मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिजनेस वुमन मॉडल और मोटिवेशनल स्पीकर है तानिया मित्तल

आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादलेनिवेदिता नायडू होगी पन्ना की एसपी, उमरिया जिले से हुआ स्थानांतरण, पन्ना एसपी सांई कृष्णा ...
09/09/2025

आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
निवेदिता नायडू होगी पन्ना की एसपी, उमरिया जिले से हुआ स्थानांतरण,
पन्ना एसपी सांई कृष्णा एस थोटा होंगे नर्मदापुरम के एसपी।

08/09/2025

कटनी कलेक्टर दिलीप यादव का स्थानांतरण आशीष तिवारी होंगे नए कलेक्टर।

08/09/2025

ब्राम्हण समाज के मुखिया द्वारा मीडिया क़ो दी गई जानकारी।

08/09/2025

पन्ना कलेक्टरटेड क़े बाहर एकजुट हुई भीड़।

08/09/2025

पन्ना कलेक्टरटेड क़े बाहर ब्राम्हण समाज क़े लोगो ने एकजुट होकर क़ी नारेबाजी।

Address

Pawai

Telephone

+919993435294

Website

https://www.facebook.com/share/188w4WZGrz/, https://youtu.be/O5yYOTBL3

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNN - मध्यप्रदेश समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNN - मध्यप्रदेश समाचार:

Share