PNN - मध्यप्रदेश समाचार

  • Home
  • India
  • Pawai
  • PNN - मध्यप्रदेश समाचार

PNN - मध्यप्रदेश समाचार सच दिखाने का साहस,हर खबर बेधड़क.

22/11/2025

प्रारंभिक कक्षाओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन अब 8 दिसम्बर से
➡️
शासकीय और अशासकीय शालाओं में कक्षा 3 से 8 के लिए सोमवार, 24 नवम्बर से आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथि बढ़ाई गई है। अब मूल्यांकन का कार्य 8 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 के मध्य होगा। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने वर्तमान में प्रदेश में संचालित चुनावी प्रक्रिया एसआईआर में शासकीय कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण कक्षा 3 से 8 के अर्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नवीन समय सारिणी जारी की है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh



22/11/2025

भिंड कि जनता कि ललकार बंद करो यह भ्रष्टाचार।

बड़े लीडरों के मारे जाने से नक्सलियों में हड़कंप, MP-CG-MH बॉर्डर बना नया सेफ जोन, महिला नक्सली के सरेंडर से खुला राज!
22/11/2025

बड़े लीडरों के मारे जाने से नक्सलियों में हड़कंप, MP-CG-MH बॉर्डर बना नया सेफ जोन, महिला नक्सली के सरेंडर से खुला राज!

22/11/2025

विद्युत विभाग पवई की घोर लापरवाही पवई के बागरन टोला के मोटे हार मे किसान के खेत के फसल के ऊपर तार लटक रहे हैं। जिस कारण से किसान अपनी फसल हार्वेस्टिंग भी नहीं करवा पा रहा हैं। पीड़ित किसान मुकेश बागरी ने विडिओ किया वाइरल।

22/11/2025
21/11/2025

बाटला हाउस इनकाउंटर मे 1 करोड़ का इनामी नक्शली कमांडर हिडमा को हॉक फाॅर्स ने किया ढेर । JNU मे मौत कि खबर सुनकर मना जश्न।

पन्ना के प्रधान जिला  #न्यायाधीश राजाराम भारतीय निलंबित भ्रष्टाचार के आरोपों पर हाई कोर्ट की बड़ी कार्रवाई ADJ प्रदीप कु...
21/11/2025

पन्ना के प्रधान जिला #न्यायाधीश राजाराम भारतीय निलंबित भ्रष्टाचार के आरोपों पर हाई कोर्ट की बड़ी कार्रवाई ADJ प्रदीप कुशवाहा को सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार हाई कोर्ट ने छह महीनों में बढ़ाई अनुशासनात्मक सख्ती यह खबर प्रमाण है।

21/11/2025

शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं स्टॉफ फुट फुट कर रोया.

20/11/2025

नक्सलियों के खिलाफ साहसपूर्वक मुकाबला करते हुए हमारे वीर जवान आशीष शर्मा जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत और अदम्य वीरता पर पूरे मध्यप्रदेश को गर्व है। दो बार बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करना उनकी असाधारण सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।

मन व्यथित है, परंतु जवान की वीरता हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

शहीद आशीष शर्मा जी के छोटे भाई को नियमों में शिथिलता प्रदान कर सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। वहीं परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी। शहीद जवान के नाम पर पार्क और स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा।

वीर आशीष शर्मा जी का बलिदान सदैव अमर रहेगा : CM

20/11/2025

बालाघाट मे हुई नक्सली मुठभेड़ मे नरसिंहपुर के इंस्पेक्टर आशीष हुए शहीद, जनवरी मे थी शादी. 2 बार मिल चूका था बीरता पुरस्कार।

बीएलओ नरेश पांडेय ने डिजिटाईजेशन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कियाजिले में सर्वप्रथम➡️भारत निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रम ...
20/11/2025

बीएलओ नरेश पांडेय ने डिजिटाईजेशन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण किया
जिले में सर्वप्रथम
➡️
भारत निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रम अनुसार पन्ना जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य संचालित है। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं के घर पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण और संकलन के साथ डिजिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान गुनौर विधानसभा के अमानगंज तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 17 ढरौहा के बीएलओ नरेश पांडेय द्वारा जिले में सर्वप्रथम गणना पत्रक का शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन पूर्ण करने की उपलब्धि प्राप्त की गई है। एसआईआर कार्य में बीएलओ का उत्कृष्ट योगदान सराहनीय है।


Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Election Commission of India

20/11/2025

बीएलओ धीरेन्द्र सिंह यादव निलंबित।
---------
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन पर मतदान केन्द्र क्रमांक 136 देवरी के बीएलओ धीरेन्द्र सिंह यादव को निलंबित किया है। बीएलओ द्वारा गणना पत्रकों के संकलन कार्य की प्रगति अति न्यून पाई गई। दूरभाष पर कई बार संपर्क करने पर बीएलओ ने कॉल रिसीव भी नहीं किया। गुनौर एसडीएम के नोटिस के बावजूद भी बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला देवरी में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक एवं बीएलओ धीरेन्द्र सिंह यादव को म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय संकुल प्राचार्य कार्यालय शासकीय उ.मा. विद्यालय रैपुरा नियत किया है। निलंबन अवधि में बीएलओ को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Address

Pawai

Telephone

+919993435294

Website

https://www.facebook.com/share/188w4WZGrz/, https://youtu.be/O5yYOTBL3

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNN - मध्यप्रदेश समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNN - मध्यप्रदेश समाचार:

Share