PNN - मध्यप्रदेश समाचार

  • Home
  • India
  • Pawai
  • PNN - मध्यप्रदेश समाचार

PNN - मध्यप्रदेश समाचार सच दिखाने का साहस,हर खबर बेधड़क.

29/12/2025

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने अपने पिता का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यदि उनके पिता ने पीड़िता की ओर गलत नज़र से भी देखा हो, तो उन्हें फांसी की सज़ा दे दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके मामले से जुड़े सभी तथ्यों को एक बार जनता के सामने आने दिया जाना चाहिए, ताकि सच्चाई स्पष्ट हो सके।

| | | | | #आजतकसोशल

29/12/2025

जंगल में जिराफ का पत्ती चरते समय का विडिओ हुआ वाइरल।

लोकतंत्र में रिपोर्टिंग ही वह माध्यम है, जिसके ज़रिये सत्य जनता के सामने आता है... दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि तानाशाही सोच ...
29/12/2025

लोकतंत्र में रिपोर्टिंग ही वह माध्यम है, जिसके ज़रिये सत्य जनता के सामने आता है... दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि तानाशाही सोच रखने वाली पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाएँ इस सत्य को सहन नहीं कर पातीं... इसका जीता-जागता उदाहरण आष्टा में ज़ी न्यूज़ के पत्रकार Pramod sharma पर किया गया कायरतापूर्ण हमला है... यह घटना न केवल एक पत्रकार पर... बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है.... पत्रकारों पर जिस प्रकार की बर्बरता आज लगातार बढ़ रही है.... वह अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है..... सच दिखाने और सवाल पूछने की कीमत अगर हिंसा बन जाए तो यह पूरे समाज के लिए खतरे की घंटी है... इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए... दोषियों पर सख़्त और निष्पक्ष कार्रवाई हो....
#आष्टा

29/12/2025

पत्रकारों ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किया धरना प्रदर्शन। आष्टा में कवरेज के दौरान ZEE NEWS के पत्रकार एवं कैमरा मेन के ऊपर पुलिस के द्वारा मारपीट कि गई थीं जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया।

29/12/2025

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कशा तंज कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को मूर्ख समझते हैं, खाद की लाइन में दिन रात खड़ा रखते हैं और डंडे से पिटवाते हैं। मध्य प्रदेश के सारे किसान भाइयों को उनकी असलियत समझने की जरूरत है।

🔳समर्थन मूल्‍य पर धान बेचने फर्जी किसानों और व्‍यापारियों के विरूद्ध कलेक्‍टर का सख्‍त रूख🔳कलेक्‍टर द्वारा गठित जांच दल ...
29/12/2025

🔳समर्थन मूल्‍य पर धान बेचने फर्जी किसानों और व्‍यापारियों के विरूद्ध कलेक्‍टर का सख्‍त रूख

🔳कलेक्‍टर द्वारा गठित जांच दल को 7 किसानों का मिला फर्जी पंजीयन

🔳फर्जी पंजीयन निरस्‍त करने कलेक्‍टर ने भेजा प्रस्‍ताव

🔳3 उपार्जन केन्‍द्रों में पहुंचे औचक निरीक्षक दल ने की कार्रवाई

🔳कटनी - खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में चल रहे धान उपार्जन कार्य में अनियमितताओं पर कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी की पैनी और चौकस नजर है। कलेक्‍टर ने फर्जी कृषकों के पंजीयन की जांच हेतु प्रत्‍येक तहसील के 20-20 सर्वाधिक रकबा वाले किसानों की संबंधित एसडीएम से जांच कराया। जिस पर 7 किसानों के धान खरीदी पंजीयन फर्जी पाये गये। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने इन सभी किसानों का पंजीयन निरस्‍त करने का प्रस्‍ताव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता सरंक्षण आयुक्‍त को भेजा है।

*कलेक्‍टर ने एसडीएम से कराया जांच*

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिले की सभी 9 तहसीलों में प्रत्‍येक तहसील के 20-20 बड़े किसानों के रकबेएवं उनमें बोई गई फसल का भौतिक सत्‍यापन संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व के माध्‍यम से कराया। सत्‍यापन के बाद अनुविभाग बहोरीबंद के 6 एवं अनुविभाग कटनी के 1 किसान को मिलाकर कुल 7 किसानों के पंजीयन त्रुटिपूर्ण पाये गये। इन सभी सातों किसानों का मिलाकर कुल पंजीकृत रकबा 103.22 हेक्‍टेयर है।

*होगा पंजीयन निरस्‍त*

अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व बहोरीबंद के जांच के बाद जिन 6 कृषकों का पंजीयन फर्जी पाया गया उनमें ग्राम भूला के अंशू साहू रकबा 13.94 हेक्‍टेयर, ग्राम उमरिया निवासी महेन्‍द्र कुमार चक्रवर्ती रकबा 15.34 हेक्‍टेयर, ग्राम गुदरी निवासी राममिलन रकबा 12.70 हेक्‍टेयर, ग्राम चपुहुला निवासी बारेलाल कोल रकबा 15.16 हेक्‍टेयर एवं ग्राम डबुली निवासी शिवानी ठाकुर रकबा 11.71 हेक्‍टेयर और ग्राम रितुवा निवासी सज्‍जनलाल रकबा 11.34 हेक्‍टेयर का पंजीयन फर्जी पाया गया। इनमें जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुछ में फसल नहीं मिली तो किसी किसान की जांच के दौरान नाम दूसरा दर्ज पाया गया, तो कोई किसान ही गांव में निवास करता हुआ नहीं पाया गया।

इसी प्रकार अनुविभाग कटनी के रीठी तहसील के ग्राम मढि़या निवासी मुकेश कुमार साहू रकबा 23.03 हेक्‍टेयर का भी पंजीयन त्रुटिपूर्ण पाया गया। बताया गया कि मुकेश कुमार नाम का कोई व्‍यक्ति ग्राम में निवासरत नहीं है। इस प्रकार इन सभी 7 कृषकों के पंजीयन को त्रुटिपूर्ण मानते हुये कलेक्‍टर श्री तिवारी ने आयुक्‍त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण को इन सभी कृषकों के पंजीयन को निरस्‍त करने का प्रस्‍ताव प्रेषित कर दिया है।

*3 खरीदी प्रभारियों को कारण बताओं नोटिस*

कलेक्‍टर श्री तिवारी के निर्देश पर सोमवार को धान खरीदी के औचक निरीक्षण हेतु गठित संयुक्त जाँच दल द्वारा तीन उपार्जन केंद्रों निगहरा, विजयराघवगढ़ और हीरापुर कौड़िया का निरीक्षण किया गया। इसमें निगहरा उपार्जन केंद्र में निर्धारित मानक से अधिक तौल लेने, असत्यापित तौल कांटे रखने, टैग में किसान कोड अंकित न करने और तुलाई की राशि लिये जाने आदि के संबंध में विसंगतियां पाई गई। इस पर निगहरा उपार्जन केन्‍द्र प्रभारी बसंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। इसी प्रकार उपार्जन केन्‍द्र विजयराघवगढ़ में किसानों से निर्धारित मानक से अधिक तौल लेना पाया गया। इन मामले को गंभीरता से लेते हुये विजयराघवगढ़ के प्रभारी रामनारायण गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं स्‍लीमनाबाद के उपार्जन केन्‍द्र कौडि़या में अभिलेखों का सही संधारण न करने तथा बोरियों में छापा, टैग आदि न लगाया जाना पाया गया। जिस पर प्रभारी पंकज पाण्‍डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।

जबकि उपार्जन केन्‍द्र हीरापुर कौड़िया में निरीक्षण के दौरान इस केंद्र पर लगभग 10 हजार क्विंटल धान परिवहन के लिए शेष पाई गई।

*4 एफआईआर दर्ज*

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने समर्थन मूल्‍य पर धान खरीदी शुरू होने के पहले से ही व्‍यापारियों और फर्जी किसानों के विरूद्ध सख्‍त रूख अपनाया, जिससे अनुचित लाभ लेने के मंसूबों वाले फर्जी किसानों और व्‍यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इसके पहले 1 कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर सहित 3 अन्‍य के विरूद्ध कुठला पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इसके अलावा जिले में 56 हजार क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान को भी जब्‍त किया गया है और धान खरीदी की अंतिम तारीख 20 जनवरी तक उसकी निकासी पर रोक लगाई गई है। ताकि वा‍स्तविक किसान ही समर्थन मूल्‍य पर उपार्जन केन्‍द्रों पर अपनी उपज की बिक्री कर सकें।


कटनी:- कटनी में धान भंडारण पर छापेमारी, 56 हजार क्विंटल जब्त कलेक्टर के निर्देश पर अवैध निकासी पर रोक 11.47 लाख रुपए वसू...
29/12/2025

कटनी:- कटनी में धान भंडारण पर छापेमारी, 56 हजार क्विंटल जब्त कलेक्टर के निर्देश पर अवैध निकासी पर रोक 11.47 लाख रुपए वसूले।

29/12/2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक का बयान ाचार #कांग्रेस

29/12/2025

स्कूली बच्ची ने मासूमियत से की बस्ता गुम होने की शिकायत तो पूरी शाजापुर पुलिस तलाश में जुट गई !

29/12/2025

उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सेंगर पुलिस से लेकर नययालय तक कि कहानी।

28/12/2025

पन्ना पुलिस द्वारा उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी कर पन्ना लाने वाले आरोपियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।

पवई थाना क्षेत्र में बिक्री हेतु मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

आरोपियों के कब्जे से करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 30 हजार रूपये का जप्त।

दिनांक: 28 दिसम्बर 2025
स्थान: पन्ना, मध्यप्रदेश
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पवई के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने पर 03 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गाँजा) के परिवहन, विक्रय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जूही मोड पवई कटनी मार्ग पर अपने पीठ पर बैग टांगे हुए है जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये कही जाने के इंताजर मे खड़े है।
थाना प्रभारी पवई द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. पवई भावना दांगी के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान जूही मोड़ पवई कटनी मार्ग रवाना किया गया। जो जूही मोड पहुंचकर देखा तो तीन व्यक्ति अपने पीठ पर बैग टांगे हुए कही जाने के इंताजर मे खडे थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूँछताछ पर संदेहियो ने अपना-अपना नाम पता पुलिस टीम को बताया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्तियो के पिट्ठू बैग की तलाशी लिये जाने पर तीनो बैग मे पॉलीथीन से लपटे अलग-अलग 02-02 पैकेटो में कुल वजनी करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) पाया गया । पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना पवई में अपराध क्रमांक 530/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों में विक्रय हेतु लाया गया था।
*गिरफ्तार आरोपी* –
1- हरप्रसाद पटेल पिता खिल्लू पटेल उम्र 34 साल निवासी ग्राम जटा पहाडी थाना बमीठा जिला छतरपुर।
2- चिरौंजी लाल उर्फ लल्लू पटेल पिता श्री मिजाजी पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम टपरियन पोस्ट लखेरी थाना खजुराहो जिला छतरपुर
3- परमलाल उर्फ पम्मू पटेल पिता श्री कलिया पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना बमीठा जिला छतरपुर

*जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल वजनी करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 30 हजार रूपये का जप्त किया गया है ।
*सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरी. त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, सउनि रामसजीवन प्र.आर. गणेश सिंह, अनिल गर्ग, आर. प्रेम, रविन्द्र, भागीरथ, सुशील कोल एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

28/12/2025

Address

Pawai

Telephone

+919993435294

Website

https://www.facebook.com/share/188w4WZGrz/, https://youtu.be/O5yYOTBL3

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNN - मध्यप्रदेश समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNN - मध्यप्रदेश समाचार:

Share