Kajal Chudasama

Kajal Chudasama Female

हर रास्ते से हम यूँही गुज़रते रहे ,जैसे यही मंजिल हो आख़री,सायद कोई रास्ता तो ऐसा मिले,जो मुसफिर ना समजे हमे।
02/15/2025

हर रास्ते से हम यूँही गुज़रते रहे ,
जैसे यही मंजिल हो आख़री,
सायद कोई रास्ता तो ऐसा मिले,
जो मुसफिर ना समजे हमे।

मेरी एक चाहत हे,मेरा एक चाहने वाला हो ,जो मुझको  वो चाहे ,मुझसे भी बेहतर।❤️
06/21/2024

मेरी एक चाहत हे,
मेरा एक चाहने
वाला हो ,
जो मुझको
वो चाहे ,
मुझसे
भी बेहतर।❤️

बावला मन फिर देखने लगा एक सपना।😇❤️
06/02/2024

बावला मन फिर देखने लगा एक सपना।😇❤️

05/24/2024

तू मुझे ना चाहे तो मुझे कोई ग़म नहीं, पर तू मुझे चाहता है कहकर मेरा दिल तोड़े ये मुझे मंज़ूर नहीं।😊❤️ #काजल

05/24/2024

05/24/2024

05/24/2024

After waiting for summer all year long now that it’s here we’re complaining it’s hot! 😅

तेरा इंतज़ार, तेरा ख़याल,तेरी यादे, तेरा प्यार, और तू काफ़ी है।🌹😊❤️
05/22/2024

तेरा इंतज़ार,
तेरा ख़याल,
तेरी यादे,
तेरा प्यार,
और
तू
काफ़ी है।
🌹😊❤️

तुम कहती हो तुम्हारी तारीफ़ करदू  दो शब्दों मैं, उन दो शब्दों  में मैं काजल केहदू और तुमहे बुरी नज़र से भी बचालू।🥰      ...
05/21/2024

तुम कहती हो
तुम्हारी तारीफ़ करदू
दो शब्दों मैं,
उन दो शब्दों में
मैं काजल केहदू और
तुमहे बुरी नज़र से भी बचालू।🥰

आज तो ख़ुद को देखा तो ख़ुद से ही प्यार होगिया और गर्व, मेरे बालों की चाँदी देखकर,मेरी लाइफ के ४० साल  लगे है इस चाँदी को...
05/21/2024

आज तो ख़ुद को देखा तो ख़ुद से ही प्यार होगिया और गर्व, मेरे बालों की चाँदी देखकर,मेरी लाइफ के ४० साल लगे है इस चाँदी को कमाने मैं ख़ुद से, जिससे मेरी ख़ूबसूरती और निखर आई है।😇❤️

मैंने मुस्कुराना इन फूलो से सीखा है,जितनी भी लाइफ हो दिल से  जीयो और  खुलके मुस्कुराओ।❤️💐😊 ゚
05/21/2024

मैंने मुस्कुराना इन
फूलो से सीखा है,
जितनी भी लाइफ हो
दिल से जीयो और
खुलके मुस्कुराओ।
❤️💐😊

Address

Toronto, ON

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kajal Chudasama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kajal Chudasama:

Share