खत्री जागरण मिशन

खत्री जागरण मिशन Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from खत्री जागरण मिशन, Toronto, ON.

बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो safe हैं, नकली खालिस्तान के खिलाफ़ हैं हम सिख 🇮🇳
बेगमपुरा खालसा रामराज्य ✊
अखंड भारत

आप कभी भी हमें इस वॉट्सएप पर msg कर सकते हैं।
+14372303338

08/06/2025

अगर शान से जीना है हिंदूओ, तो कोहराम मचा दो

कनाडा के सरी में खालिस्तान का 'दूतावास' खुला, ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की फंडिंग की पुष्टि, भारत-कनाडा तनाव बढ़ा!** 🚨  **ख...
08/05/2025

कनाडा के सरी में खालिस्तान का 'दूतावास' खुला, ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की फंडिंग की पुष्टि, भारत-कनाडा तनाव बढ़ा!** 🚨

**खत्री न्यूज नेटवर्क** 📰
*दलजीत काफ़िर, वरिष्ठ पत्रकार*
*सरी, कनाडा | 05 अगस्त 2025*

**सरी (कनाडा):** कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की सिटी सरी में खालिस्तानी समर्थकों ने गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के परिसर में 'रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान' के नाम से एक फर्जी दूतावास खोलकर भारत और कनाडा के बीच पहले से तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों को और गहरा कर दिया है। 🇨🇦🇮🇳 चौंकाने वाली बात यह है कि इस फर्जी दूतावास के लिए जिस इमारत का उपयोग किया गया है, उसका निर्माण ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की फंडिंग से हुआ था, जिसकी पुष्टि हालिया रिपोर्ट्स में हुई है। इस घटना ने भारत के लिए गंभीर चिंता पैदा कर दी है। 😡

खालिस्तानी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ), जिसे भारत में प्रतिबंधित किया गया है, ने इस फर्जी दूतावास की स्थापना के साथ-साथ एक और 'सिख जनमत संग्रह' की घोषणा की है। इस दूतावास के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसे भारत ने आतंकवादी घोषित किया था। निज्जर की जून 2023 में सरी के इसी गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच हाल ही में जी7 समिट के दौरान मुलाकात ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की उम्मीद जगाई थी। लेकिन ब्रिटिश कोलंबिया सरकार द्वारा इस इमारत को फंडिंग देने की पुष्टि ने भारत को और आक्रोशित कर दिया है, जो इसे खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के रूप में देखता है।

भारत ने लंबे समय से कनाडा पर खालिस्तानी गतिविधियों को शह देने का आरोप लगाया है। निज्जर की हत्या के बाद तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने 'बेतुका' और 'राजनीति से प्रेरित' बताकर खारिज कर दिया था। भारत ने सबूत मांगे, जो कनाडा अब तक नहीं दे पाया है। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित किया था, जिससे संबंध और बिगड़ गए। 😠

भारतीय जांच एजेंसियों ने इस फर्जी दूतावास को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS ने अपनी 2024 की वार्षिक रिपोर्ट में पहली बार स्वीकार किया कि खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा को भारत में हिंसा भड़काने और योजना बनाने के लिए आधार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की फंडिंग की खबर ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है, क्योंकि यह सवाल उठता है कि क्या कनाडाई प्रशासन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी गतिविधियों को समर्थन दे रहा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और कनाडा से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय सिख समुदाय के कुछ लोगों ने भी इस फर्जी दूतावास का विरोध किया है, उनका कहना है कि यह गुरुद्वारे की पवित्रता को नुकसान पहुंचाता है। वहीं, खालिस्तानी समर्थकों का दावा है कि यह 'दूतावास' उनके आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय मंच देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम कनाडा की धरती पर खालिस्तानी अलगाववाद को बढ़ावा देने का प्रतीकात्मक प्रयास है, जो भारत के लिए उकसावे वाला हो सकता है। 😡

**खत्री न्यूज नेटवर्क** इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और कनाडा व भारत की आधिकारिक प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रहा है। 🕵️‍♂️

#खालिस्तान #सरी #भारत_कनाडा #ब्रिटिश_कोलंबिया #खत्री_न्यूज #राजनयिक_विवाद

08/05/2025

नानक कम्युनिज्म ही दुनियां का हल है
मिलकर काम (सेवा) करो, ब्रह्मांड को याद रखो, मिल बांट कर खाओ,
No private property

08/05/2025

आपको खु**दकुशी या क**त्ल करने में से किसी एक को चुनना हो क्या चुनोगे?

08/03/2025

जो मुझे पसंद करते हैं, उन सभी को
"हैप्पी फ्रेंडशिप डे"
बाकियों को 'नाग पंचमी'
की शुभकामनाएं 😊

शांति के सभी प्रयास जब खत्म हो जाएं तो हथियार उठाना जायज है - गुरु गोविंद सिंह,,
08/03/2025

शांति के सभी प्रयास जब खत्म हो जाएं तो हथियार उठाना जायज है - गुरु गोविंद सिंह,,

सिख शब्द बहुत प्यारा है। यह संस्कृत के शब्द ‘शिष्य’ से बना है।जो सीखने के लिए तैयार है, वही सिख है। जो शिक्षा सुनने के ल...
08/02/2025

सिख शब्द बहुत प्यारा है। यह संस्कृत के शब्द ‘शिष्य’ से बना है।

जो सीखने के लिए तैयार है, वही सिख है। जो शिक्षा सुनने के लिए तैयार है, वही सिख है। जो अभी अपनी अकड़ के साथ जी रहा है, जो अभी सीखने के लिए तैयार नहीं है, वह सिख नहीं है। आप सिख के कपड़े पहन सकते हैं, इससे कुछ हल नहीं होता। आप सिख का भेस बना सकते हैं, इससे भी कुछ हल नहीं होता।

क्योंकि सिख होना एक हृदय की घटना है।

नानक कहते हैं —

मति विच रतन ज्वाहर माणिक जे इक गुर की सिख सुणी।

~ ओशो (ੴ सतिनाम) 🌺

Address

Toronto, ON

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खत्री जागरण मिशन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खत्री जागरण मिशन:

Share