गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप अनियंत्रित होकर दो कार वाहन टकराई कार में सवार सभी लोग बाल बाल बचे बड़ी दुघर्टना होने की शिकार से
गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबिंदपुर अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप एक ही दिशा से आ रही बरेजा एवं स्कॉर्पियो वाहन की बीच भीषण टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों में बैठे थे दो परिवार के लोग। इस भिषण टक्कर में दोनों परिवार के लोग बाल बाल बचे बड़ी दुघर्टना होने की शिकार से हांलांकि टक्कर में दोनों वाहनें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुघर्टना में प्रत्यक्षदर्शी रहे छात्र नेता सलाउद्दीन अंसारी ने बताया की दोनों वाहन अयनितंत्र होने की वजह से यह दुघर्टना घटी है। दोनों ही परिवार के लोगों ने छात्र नेता सलाउद्दीन अंसारी को अभार व्यक्त किया आपको बता दें छात्र नेता सलाउद्दीन अंसारी ने कार में सवार लोगों
बच्ची भी समझ गई धर्म के नाम पर सिर्फ अपनी रोटी सेंक रहें ये लोग आज यह बच्ची भी कठिन परिश्रम कर रही हैं।
*छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जेनेरिक पेपर की परीक्षा हो : - एनएसयूआई ।*
दिनांक 30 दिसंबर :- एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय कमेटी ने डीएसडब्ल्यू से मुलाकात की मुलाकात के दौरान छात्रहित में दूसरी जेनेरिक पेपर के परीक्षा कराए जाने की बात रखी गई जहां विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि
1- स्नातक सत्र (2016-2019) से ( 2019 - 2022) तक जेनेरिक पेपर की परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि यह शुल्क केवल ₹100 होनी चाहिए थी ।
2 - 20 जनवरी 2024 के बाद प्रतिदिन आवेदन करने का ₹100 जुर्माने के तौर पर लिया जाएगा जबकि बहुत से छात्र ऐसे हैं जो कहीं दूर दराज अपने व्यवसाय में लगे हुए हैं जिसके कारण बहुत से छात्र समय पर फॉर्म नहीं भर पाएंगे इस बात को ध्यान में रखते हुए विलन शुल्क को हटाया जाना चाहिए ।
3 - इसके साथ ही सत्र (2020-2023) के छात्रों का सत्र
जियो 4जी नेटवर्क से परेशान झारखंड के गोड्डा के युवक ने कस्टमर केयर को फोन लगा कर किया सिस्टम का तार तार कहां जब ऑल इंडिया में हम एक ही रिचार्ज देते हैं तो यहां नेटवर्क इतनी खराब क्यों हालांकि या वीडियो कहां कब और किसके द्वारा बनाया गया हैं इसकी पुष्टि मैं नहीं करता 🙏
सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
LYF TalksNSUI- RS MORE College Govindpur Dhanbad Dhanbad (The Official Group)Dhanbad (The Official Group) Official Dhanbad (The Official Group)Dhanbad (The Official Group)