
21/07/2025
💔 जवानियां गांव के कटाव से प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना 🙏
मैं, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक होने के नाते, जवानियां गांव में गंगा नदी के भयानक कटाव से पीड़ित हर एक परिवार की पीड़ा को महसूस कर रहा हूं।
इस भीषण आपदा में जिनका घर-मकान, खेत-खलिहान और पूजा स्थल गंगा में समा गया,
उनके दुःख में मैं पूरी तरह साझीदार हूं।
मैं प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव राहत और पुनर्वास कार्य को सुनिश्चित कर रहा हूं।
यह सिर्फ एक वादा नहीं, मेरी जिम्मेदारी है।
इस संकट की घड़ी में मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा।
#जनप्रतिनिधि_आपके_साथ