RJD Parivar

RJD Parivar इस पेज का उद्देश्य समाजवादी परिवार के हरेक खबर आप तक लाना।

10/10/2025
10/10/2025

माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित प्रेस रिलीज:-

दिनांक- 𝟎𝟗-𝟏𝟎-𝟐𝟎𝟐𝟓

तेजस्वी यादव ने की ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा! होगा आर्थिक न्याय! बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी।
———————————————-

बस बहुत हुआ, अब बिहार बदनाम नहीं होगा बल्कि देश-दुनिया में बदलाव का वाहक बनेगा। सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा। बिहार में अब नौकरी का नव-जागरण होगा।

“बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी।”

𝟐𝟎 साल तक यह सरकार नौकरी-रोजगार नहीं दे पाई। हमारी सरकार बनते ही 𝟐𝟎 दिन के अंदर “एक विशेष नौकरी-रोजगार अधिनियम” बनाकर 𝟐𝟎 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने 𝟏𝟕 महीने में 𝟓 लाख नौकरी देकर दिखाया है, अब 𝟐𝟎 महीने में हर परिवार को नौकरी देंगे।

𝟐𝟎 साल तक लोग पक्के मकान का ही इंतज़ार करते रह गए लेकिन सरकार बनते ही तेजस्वी 𝟐𝟎 दिन के अंदर “विशेष कानून” बना कर हर घर सरकारी नौकरी पहुँचाएगा ।

बीस साल की भ्रष्ट एनडीए सरकार पक्का आवास, सस्ता राशन और हर घर स्वच्छ पानी नहीं पहुंचा पाई, हमारी सरकार में ही सात निश्चय कार्यक्रम के तहत “हर घर नल का जल योजना” शुरू हुई लेकिन वह भी नीतीश-भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

सरकार का दायित्व है जिस चीज़ की कमी हो उसे पूरी करे। हमारी सरकार हर घर को एक सरकारी नौकरी देगी, नौकरी से हर कमी स्वत: ही पूरी हो जाएगी।

बीस साल में 𝐍𝐃𝐀 ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का “ख़ौफ़” दिया, अब हम हर घर को “जॉब” देंगे।

हमारी सरकार बनने पर जीत का जश्न हर घर को सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग-धंधे, फैक्ट्री लगाकर, 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐂𝐢𝐭𝐲 स्थापित कर, 𝐈𝐓 𝐏𝐚𝐫𝐤 और 𝐒𝐄𝐙 लगाकर, कृषि और डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा।

सरकार बनने पर बिहार की बेहतरी और विकास के 𝐉𝐀𝐒𝐇𝐍 के रूप में हर घर को सरकारी 𝐉𝐎𝐁 दी जाएगी। 𝐉𝐎𝐁 यानि – 𝐉𝐚𝐬𝐡𝐧 𝐎𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫।

भूंजा पार्टी की तरह सिर्फ़ एक या दो या तीन आदमी नहीं, सिर्फ़ एक या दो या तीन पार्टी नहीं बल्कि अब पूरा बिहार सरकार चलाएगा। हमारी सरकार बनने पर अधिनियम बनाकर हर घर को सरकारी नौकरी दी जाएगी!

हो सरकार में भागीदारी
हर युवा की हो हिस्सेदारी
इसलिए तेजस्वी सरकार देगी
हर परिवार को नौकरी सरकारी

यह सरकार को आपको बेरोजगार ही रखना चाहती है इसलिए चुनाव आया तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे है नौकरी देने की नहीं।

मैं वादा करता हूँ कि इस पाँच साल में अपने काम से बिहार की सेवा से साबित कर के दिखाऊँगा —कि , मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी!

हम जनता की आदर्श सरकार बनकर दिखाएंगे।
हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम अपने बिहार को एक सच्ची, ईमानदार, करेक्ट और परफ़ेक्ट सरकार दें।

अपनी सेवा, अपनी नियत, अपनी मंशा और अपने कर्तव्य का सबूत तो हमने अपने 𝟏𝟕 महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में ही 𝟓 लाख से अधिक नौकरियां देकर दे दिया था, इस उपलब्धि से खुश तो हूं पर संतुष्ट नहीं बस एक अफ़सोस आज भी है कि — अगर पूरे पाँच साल मिले होते तो लाखों-लाख से अधिक नौकरियाँ देकर दिखाता।

मुझे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि तेजस्वी का काम, मेहनत, नीति और नीयत देखकर पूरा बिहार एक स्वर में आशीर्वाद देगा।

———————————————

06/10/2025
05/10/2025

Address

Boring Road

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RJD Parivar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RJD Parivar:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share