Jharkhand Vani

Jharkhand Vani New Jharkhand Vani covers breaking news, latest news in Jharkhand Politics, Crime & Business follow us &

15/04/2025

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यकारिणी का रजिस्टर बी में हुआ नाम दर्ज , वर्तमान यूनियन को सरकार से म

https://newjharkhandvani.live/2025/04/jhrkhand-mukti-morcha-na-jhukega-na-drega-lekin-pichhle-karykal-men-apne-sbhee-vid...
15/04/2025

https://newjharkhandvani.live/2025/04/jhrkhand-mukti-morcha-na-jhukega-na-drega-lekin-pichhle-karykal-men-apne-sbhee-vidhaykon-ko-jhrkhand-se-lekr-chhtteesgdh-kyon-bheja-jhrkhand-ke-aadivasee-kbhee-peeth-nheen-dikhate-hain-rghuvr-das/

जमशेदपुर- झारखंड मुक्ति मोर्चा दो दिवसीय सम्मेलन में जो प्रस्ताव पारित किया है कि वक्फ बोर्ड संशोधन

15/04/2025

मैथिली पूर्ण रूप से व्याकरण सम्मत भाषा है -सरयू राय मिथिला राज्य का निर्माण नहीं होना भारत सरकार के

15/04/2025

जमशेदपुर- मैथिली को उसका उचित अधिकार मिलना चाहिए और इसके लिए जब भी जरूरत होगी और जहां भी जरूरत होगी

23/03/2025

अदभुत , अलौकिक और ऐतिहासिक रही नमन की अखंड तिरंगा यात्रा, शहरवासियों ने मुक्त कंठ से सराहा भारत माता की जय - वंदे मातरम् - वीर अमर बलिदानी अमर रहे के नारों से गूंज उठा जमशेदपुर युवाओं को बलिदानियों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है नमन ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा - सरयू राय

तिरंगा यात्रा देशभक्ति का जो अलख जगा रही है वह इस राष्ट्र के अखंडता और समरसता की मिसाल है , नमन को नमन - विद्युत वरण महतो

जब तक प्राण है मां भारती का बुलंद जयघोष होता रहेगा शहरवासियों का हृदय से आभार - काले
119 स्थानों पर यात्रा का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत
मुस्लिम बस्ती ( गैसीया लंगर समिति द्वारा किया गया स्वागत देखते ही बन रहा था , खूब लगे वंदे मातरम् और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
दिखी हिंदुस्तान की झलक , हर धर्म , हर वर्ग , हर समाज , हर संस्था और हर राजनैतिक दल की बड़ी भागीदारी रही
हज़ारों मातृशक्ति एवं नौजवानों का जोश देखते ही बन रहा था
देशभक्ति से जुड़ी झांकियों ने लोगों के आंखों में आंसू ला दिए देशभक्ति गाने जगह जगह बजे
प्रत्येक वर्ष की भाँति पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने व्यवस्था संभाल रखी थी , नमन ने पूरे परिषद परिवार को सम्मानित किया

जमशेदपुर - शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य अतिथि बुजुर्ग, युवा और हजारों नागरिकों ने भाग लिया।
यात्रा का शुभारंभ भारत माता और भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीरो पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित करके एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से सभी गणमान्य अतिथियों ने भारत माता के रथ को रवाना करके यात्रा प्रारंभ हुई यह यात्रा भालूबासा, साकची गोलचक्कर कालीमाटी रोड, हावड़ा ब्रिज, आर डी टाटा गोलचक्कर और गोलमुरी होते हुए 6.30 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंची। यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में उपस्थित सभी राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे नजर आए
यात्रा को रवाना विधायक सरयू राय ने किया इनके साथ संजीव चौधरी , इंद्रजीत सिंह , रामाश्रय प्रसाद , चंद्रगुप्त सिंह , विजय खां , सरदार सैलेंद्र सिंह , भगवान सिंह , रघुनाथ पांडेय , राकेश्वर पांडेय आदि शामिल थे।
यात्रा के दौरान भल्ला ट्रांसपोर्ट, मुखी समाज भालूबासा, श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जंबो अखाड़ा, श्याम भक्त मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, साकची रामलीला समिति, नीलकंठ महादेव सेवा संघ, मारवाड़ी समाज, गोसिया लंगर कमेटी, संजय मार्केट कमेटी, श्री श्री साकची शिव मंदिर कमेटी, गुरु नानक मार्केट, मिथिला सांस्कृतिक परिषद, क्षत्रिय समाज , ब्रह्मर्षि समाज , नई समाज , मुंडा समाज , ओरांव समाज , तेली समाज , नाई समाज , रंगरेटता महासभा, सिख नौजवान सभा , झंडाचौक दुकानदार संघ , टेम्पो यूनियन के 407 दिनेश सिंह बिष्ट स्टैंड , बाबा वड़भाग सिंह सेवा जथा , सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अटल संस्था, गोलमुरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वरिष्ठ नागरिक संघ गोलमुरी, गोलमुरी चौक हनुमान मंदिर कमेटी, बाबा वडभाग कमेटी, गुरुनानक सेवा दल, साकची सब्जी मंडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, विक्की फर्नीचर, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक, छप्पन भोग, सरदार जोगिंदर सिंह जोगी, सागर रेस्टोरेंट सहित अन्य कई स्थानों पर सभी स्वागत किया एवं सेवा प्रदान की।

इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी बलिदानियों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। नमन संस्था द्वारा आयोजित यह अखंड तिरंगा यात्रा हमारे गौरवशाली इतिहास को याद करने और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का एक उत्तम प्रयास है।विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय काफ़ी भावुक दिखे , उन्होंने नमन के कार्यों का मुक्तकंठ से सराहा । उन्होंने कहा नमन युवाओ को बलिदानियों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है , ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा है

यात्रा में उपस्थित सांसद विद्युत महतो ने कहा की यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति का जो अलख जगा रही है वह इस राष्ट्र के अखंडता और समरसता की मिसाल है , नमन के इस पुनीत प्रयासों को नमन

नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया, बल्कि उसने स्वतंत्र भारत की नींव रखी। यह यात्रा न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को उनके विचारों से जोड़ने का भी प्रयास है। जब हम हाथों में तिरंगा लेकर चलते हैं, तो यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी निष्ठा और कर्तव्य की भावना का प्रतीक बन जाती है।

इस यात्रा में सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव टुन्नू चौधरी, इंटक नेता राकेश्वर पांडे, दैनिक भास्कर के संपादक भवानंद झा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजय खां, कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर, कांग्रेस नेता परविंदर सिंह, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, झारखंड सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार शैलेंद्र सिंह, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के सरदार इंद्रजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह, सरदार हरविंदर सिंह मंटू, सीजीपीसी के कुलविंदर सिंह पन्नू, वरीय भाजपा नेत्री बिमला देसाई, भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, संजीव सिंह, मिथिलेश यादव, खेमलाल चौधरी, बबुआ सिंह, अनिल सिंह, वाई पी सिंह, पवन अग्रवाल, बार एसोसिएशन के राजेश कुमार शुक्ल, डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा, रविंद्र नारायण, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, मंजू सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलू मछुआ, पूर्व अध्यक्ष नीरू सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजपति देवी, कथा वाचिका लता सिन्हा, भाजपा नेत्री रूबी झा सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यात्रा के समापन पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया

21/03/2025

पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर डराने का प्रयास 8:00 PM के बाद वाले उदंडता भरी बातों का दुध भात रहता है - विकास सिंह

जमशेदपुर- भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को आज से कुछ दिन पूर्व एक राजनेता का नाम लेकर कभी अपने आप को राजनेता का पोता और कभी नाती बताकर उद्दंडता भरी बातें करने वाला सख्त कौन है यह खुद विकास सिंह नहीं जानते हैं विकास सिंह का कहना है की रात्रि 8:00 बजे के बाद प्रतिदिन उनके मोबाइल में राजनीति नहीं करने और जन मुद्दा को नहीं उठाने के लिए फोन आते हैं लेकिन रात्रि 8:00 बजे के बाद वाले फोन को विकास सिंह दूध भात समझ कर गंभीरता से नहीं लेते हैं और रोजाना जनहित के मुद्दे को उठाते रहते हैं विकास सिंह ने कहा 8:00 PM के पहले अगर कोई व्यक्ति दबंगई दिखला कर फोन करेगा तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन में शिकायत की जाएगी

21/03/2025

जमशेदपुर में शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली यह यात्रा देश की भव्यतम यात्राओं में से एक "शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा" इस साल पुन: 23 मार्च रविवार को दसवें वर्ष में प्रवेश करते हुए पूरे उत्साह और जोश के साथ निकाली जा रही है। यह यात्रा दिन में 9.55 बजे एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकलेगी

जमशेदपुर- जमशेदपुर में शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली यह यात्रा देश की भव्यतम यात्राओं में से एक "शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा" इस साल पुन: 23 मार्च रविवार को दसवें वर्ष में प्रवेश करते हुए पूरे उत्साह और जोश के साथ निकाली जा रही है। यह यात्रा दिन में 9.55 बजे एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकलेगी जो हर वर्ष की तरह एग्रीको गोलचककर, भालूबासा, साकची, वसंत सिनेमा, कालीमाटी रोड से आर डी टाटा चौक होते हुए पुलिस लाइन में भी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वापस एग्रीको मैदान में आकर समाप्त होगी। नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। श्री काले ने बताया कि नमन शहीदों के सपनों को राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के गौरव को जीवंत बनाए रखने के लिए समर्पित संस्था है. इस मंच के माध्यम से हम समाज में प्रेम,भाईचारा और सौहार्द कायम रखने का हर संभव प्रयास करते हैं.यह संस्था गैर राजनीतिक और गैर सांप्रदायिक भावना से प्रेरित होकर गठित की गई है जिसमें समाज के हर तबके और हर धर्म एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति चिकित्सक व्यवसायी,पत्रकार, पूर्व सैनिक सेवा परिषद,संपादक,मजदूर नेता तथा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं आदि की पूर्ण सहभागिता रहती है.यात्राके दौरान मां भारती का एक रथ आगे रहेगा। इसके अलावे चार झांकियां होंगी जिसमें बलिदानियों से संबंधित लाइव झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। पूरी यात्रा को सुचारु रुप से संचालितकरने के लिये नमन की पूरी टीम जोशों खरोस से जुटी हुई है। अगल अलग जिम्मेदारियां प्रदान करने के लिये अलग -अलग टीमें बनाई गई हैं
श्री काले ने बताया कि सन 2016 में देश में भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार जैसी विध्वंसक नारेबाजी की गई थी. इस घटना के प्रतिकार में इस संस्था का गठन किया गया और सर्वप्रथम उसे वर्ष 2016 में हमने जमशेदपुर से अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा निकाली जो ऐतिहासिक रही.तब से हर वर्ष 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के शहादत दिवस पर इस यात्रा को निकालने की परंपरा बन गई है
श्री काले ने बताया कि 23 मार्च को लगातार10 वें वर्ष उक्त तिथि को हमारी संस्था ने यह यात्रा निकालने की तैयारी की है जिसमें आपका सदैव की तरह पूर्ण समर्थन, सहभागिता, सहयोग व आशीर्वाद की अपेक्षा है.यह यात्रा अत्यंत ही अनुशासित ही ढंग से निकाली जाती है जिसमें जमशेदपुर और आसपास के देशभक्त युवा, मातृशक्ति, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य सहित हजारों आम और खास लोग तथा विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधि बड़े उत्साह से शामिल होते हैं उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का नेतृत्व मां भारती का रथ करता है.यह यात्रा एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से प्रात: 9:55 में प्रारंभ होती है. पूर्व में एक संक्षिप्त सभा में पूर्व सैनिक परिवारों सहित शहीद परिवारों का सम्मान किया जाता है. इस यात्रा का शहर में कई स्थानों पर स्वागत भी किया जाता है.साथ ही यात्रा में शामिल देशभक्तों का भी स्वागत किया जाता है । इस दौरान पुलिस लाइन में ठहरकर शहीद स्थल पर भी श्रद्धांजलि दी जाती है
काले ने शहर की मातृशक्ति , नौजवानों सामाजिक संस्थाओं , धार्मिक संस्थाओं सभी वरिष्ठजनों व बुद्धजीवियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस यात्रा में सपरिवार शामिल होकर इसके भव्यता और गरिमा को बरकरार रखने में अपनी महती भूमिका अदा करें।

19/03/2025

मानगो गुरुद्वारा रोड में एक महीने से नहीं मिला पानी सड़क पर उतरी महिलाएं
मानगो नगर निगम को नहीं पेयजल की व्यवस्था जुस्को को स्थानांतरित करवाए विधायक -- विकास सिंह

जमशेदपुर- मानगो में कोई ऐसा मोहल्ला नहीं जहां पानी की किल्लत नहीं हैं मानगो के गुरुद्वारा रोड़ के सी रोड़ में विगत एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है स्थानीय लोग प्रतिदिन पानी आने की आस में छटपटा कर रह जा रहे हैं लेकिन उन्हें एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा हैं पानी की किल्लत के कारण मोहल्ले में इस बार होली का त्यौहार लोग नहीं मना पाए । रामनवमी के त्यौहार को देखते हुए लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया स्थानीय लोग घर के सभी सदस्यों के साथ पानी भरने का पात्र लेकर सड़क पर उतर गए आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत एक महीने से मोहल्ले में एक बूंद भी पानी की सप्लाई नहीं हुई है मानगो पेयजल स्वच्छता विभाग के साथ-साथ नगर निगम का चक्कर लगाकर लोग थक गए उनकी कोई नहीं सुन रहा है इस मौके में पहुंचे विकास सिंह ने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय लोगों को पानी से हो रहे परेशानी से अवगत कराते हुए कहा कि जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग उपायुक्त के आवास से पात्र में पानी भरकर अपने घर लेकर आएंगे । विकास सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयु राय के पेयजल आपूर्ति योजना को मानगो नगर निगम को स्थानांतरण कर देने की बात पर विरोध प्रकट करते हुए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आम जनता के साथ एक भद्दा मजाक बताते हुए कहा की मानगो नगर निगम अपने मूलभूत कार्य सड़कों की साफ-सफाई , कचड़ा का उठाव, मच्छर मारने की दवा का छिड़काव, नाली की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट का मरम्मत, जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र, के कार्य को सही तरीके से करा नहीं पाता है गंदगी और बदबू से पूरा मानगो बजबजा रहा है स्ट्रीट लाइट के मरम्मत के अभाव में कई गलियों में अंधेरा छाया रहता है । भ्रष्टाचार की गंगोत्री मानगो नगर निगम बना हुआ है पूरे देश में सबसे अधिक कहीं भ्रष्टाचार कहीं होता है तो वह नगर निगम में ही होता है वैसे भ्रष्टाचार में डूबे स्थान में पेयजल आपूर्ति योजना को स्थानांतरण करने की बात जमशेदपुर पश्चिम के विधायक का करना समझ से परे है विकास सिंह ने कहा की विधायक सरयु राय ने तो स्वयं संवाददाता सम्मेलन करके मानगो नगर निगम में कर्मचारियों की भारी कमी है की बात कही थी विधायक के प्रतिनिधिगण जब समस्या लेकर नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी से मिलने जाते हैं तो वें नहीं मिलते हैं तो आम लोगों की समस्याओं को वे खाक सुनेंगे । विकास सिंह ने कहा कि विधायक को मानगोवासी को सही मायने में शुद्ध पानी दिलवाना है लोगों के बीच अगर सही तरीके से जलापूर्ति करनी है तो योजना को भ्रष्टाचार में डूबी हुई मानगो नगर निगम को नहीं बल्कि टाटा स्टील की इकाई जुस्को को देनी चाहिए पानी की समस्या को लेकर सड़क पर प्रमुख रूप से जैन और सेन को विकास सिंह,दीपक कुमार साहू, रंजन सिंह, उमा देवी, कंचन दत्ता, तारा दास,जसप्रीत सिंह,शंकर सिंह , परमजीत सिंह,माया देवी, रितु देवी, रंजनी धर,पल्लवी देवी, मिथलेश सिंह,विनोद अग्रवाल, विमल अग्रवाल,संटू दत्ता सहित मोहल्लेवासी उपस्थित हुए थे

Adresse

Jamshedpur
Democratic Republic Of The
831001

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Jharkhand Vani publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Jharkhand Vani:

Partager