24/03/2023
दर्द मंदाना अपील
दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ एक दीनी व अ़सरी, तअ़लीमी व तरबियती इदारा है जो रामसर तहसील के तहत गागरिया से 18 किलोमीटर दूर लबे रोड वाके़अ़ है, यह इलाक़ा तअ़लीमी व तरबियती और सनअ़ती लिहाज़ से निहायत ही पस माँदा व पिछड़ा हुआ है ,मुसलमानों का आ़म पेशा ज़राअ़त (खेती-बारी व काश्तकारी) है वह भी दूसरे इलाक़ों के एतबार से बारिश की कमी और ज़मीन में मीठा पानी दस्तयाब ना होने की वजह से सिर्फ एक ही फसल, मुसलमानों की आ़म मेअ़यारे जिंदगी बिल्कुल निचली सतह पर है| ऐसी सूरत में बिरादराने इस्लाम अंदाज़ा कर सकते हैं कि इतने बड़े पैमाने पर इस तअ़लीमी इदारा को जिंदा रखने और तरक़्क़ियों के मनाज़िल पर गामज़न करने के लिए किस क़दर जिद्दो जुहद और कोशिश करनी पड़ती होगी|_ सच्ची बात तो यह है कि अगर दूसरे सनअ़ती व कारोबारी इलाक़ो के खुशहाल मुसलमानों का ज़बरदस्त तआ़वुन इस इदारा को हासिल ना हो तो इसे अपना वजूद बचाना भी मुश्किल से मुश्किल हो जाएगा|
और सबसे अहम और खतरनाक बात यह है कि indo-pak बॉर्डर के पस माँदा इलाके़ पर बातिल क़ुव्वतों व बातिल अ़क़ाइद के लोगों की खुसूसी नज़र है, चुनान्चे हर गांव और ढाणी में मदारिस व मकातिब का जाल बिछाया जा रहा है, दौलत का सहारा लेकर गरीब और भोले-भाले मुसलमानों का ईमान ख़रीदा जा रहा है इसके अ़लावा इस तरह की और भी नापाक कोशिशैं की जा रही हैं| इसके बावजूद अल्हम्दुलिल्लाह इस इलाक़ा के उ़ल्मा-ए-हक़ अहलेसुन्नत व जमाअ़त व मुर्शिदाने तरीक़त की जान तोड़ जिद्दो जुहद और अनथक कोशिशों से बद अ़क़ीदों की मक्कारियाँ और फरेब कारियाँ कामयाब नहीं होतीं!
हो सकता है कि कुछ लोग हमारी इन बातों को मुबालग़ा पर महमूल करें मगर यह एक ऐसी हक़ीक़त है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता-
लिहाज़ा जुम्ला मुखय्यिरीने दीन व मिल्लत से पुरज़ोर व दर्द मंदाना अपील व गुज़ारिश है कि हमारी इन बातों को संजीदगी से लें
बराए खुदा इस अ़रीज़े को आ़म मदरसों की रसमी अपील या रवायती गुज़ारिश न तसव्वुर करें बल्कि यह तूफाने बला खेज़ के ग़रदाब में फंसे मुसाफिर की एक दिलदोज़ और दर्दनाक चीख है, जो रूह की गहराइयों से बुलंद हो रही है |
एक बार फिर आप सभी हमदर्दाने क़ौम व मिल्लत से गुज़ारिश है कि आप हज़रात रमज़ानुल मुबारक के इस मौसमे खैर व बरकत (जब कि मुल्क में लाक डाउन की वजह से हमारे सफीर 2,3 साल तक आप तक नहीं पहुंच सके) व दूसरे मौक़ों पर अपने महबूब व मुस्तहिक़ इदारा "दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा" को याद फरमा कर ज़कात, सदक़ात, खैरात व अ़तिय्यात से नवाज़ कर तअ़लीमी व तअ़मीरी तरक़्क़ी में हिस्सा लेकर अजरे अ़ज़ीम के मुस्तहिक़ हो
आप हज़रात ने अगर इस जानिब तवज्जुह दे दिया तो यह इदारा इंशाअल्लाहुल अ़ज़ीज़ रसूले हाशमी सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम के सदक़े व तुफैल अपनी तअ़लीमी, तरबियती, दावती और तबलीग़ी मिशन में मज़ीद कामयाबियों से हम किनार होगा-
Darul Uloom Anware Mustafa Pachhamai Nagar,Sehlau Sharif,P/O:GardiaDarul Uloom Anware Mustafa Pachhamai Nagar,Sehlau Sharif,P/O:Gardia Tah:Ramsar, Dist:Barmer(RAJ:) 344502
• 9414127186
• Account No.: 2621000100017222
• IFSC CODE: PUNB0262100Account No.:2646293808
• IFSC CODE: KKBK0003711