Kumar Anil son of Bihar

Kumar Anil son of Bihar जो लोग आपकोPersonallyनहीं जानते उनकी बातों कोभीPersonallyमत लोआगे बढ़ो राष्ट्र के लिए कुछ करके दिखाओ।

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। गणपति बाप्पा से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करता ह...
27/08/2025

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। गणपति बाप्पा से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करता हूँ।💐

गणपति बाप्पा मोरया।🚩🚩

हमारी कामना है कि भगवान श्री गणेश की कृपा से आप सभी का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहे। आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। यह शुभ अवसर आपके सभी विघ्न-बाधाओं को दूर कर, सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
गणपति बप्पा मोरया। 🙏🙏🚩🚩

Kumar Anil son of Bihar
Anil Kumar1691 @ #
Gautam Khattar @
Kumar Anil son of Bihar
Anil Kumar @@ #

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!🙏* कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! भगवान कृष्ण आपकी सभी चिंताओं को द...
16/08/2025

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!🙏*

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! भगवान कृष्ण आपकी सभी चिंताओं को दूर करें और कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आपको शांति और खुशियाँ प्रदान करें! भगवान कृष्ण आपको शक्ति प्रदान करें और जीवन की सभी समस्याओं का साहसपूर्वक सामना करने के लिए प्रेरित करें। आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 💐 🚩 🚩

कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिन्दू त्यौहार है। यह भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, जिसे जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन, भक्त भगवान कृष्ण के बालरूप की पूजा करते हैं, उपवास रखते हैं, और रात में उनके जन्म का उत्सव मनाते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है?

भगवान कृष्ण का जन्म: जन्माष्टमी भगवान विष्णु के आठवें अवतार, भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है. दुष्टों का नाश: पौराणिक कथाओं के अनुसार, कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था, जहाँ उनके मामा कंस का शासन था, जो अत्याचारी था. कृष्ण ने कंस के अत्याचारों से लोगों को मुक्ति दिलाई. धार्मिक महत्व: यह त्यौहार भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का स्मरण कराता है, और भक्तों को उनकी भक्ति और प्रेम का संदेश देता है.🚩🚩💐

मुख्य बातें: तिथि: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि. उत्सव: भक्त उपवास रखते हैं, मंदिरों में पूजा करते हैं, कृष्ण के बालरूप की झांकी सजाते हैं, और रात में कृष्ण जन्म का उत्सव मनाते हैं.

महत्व: यह त्यौहार भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है और भक्तों के लिए उनकी भक्ति और प्रेम का प्रतीक है.

Kumar Anil son of Bihar #@
Anil Kumar
Anil Kumar 1691@ #

आज़ाद भारत में India gate पर सबसे पहले तिरंगा फ़हराने वाले (वाइसराय लार्ड माउंटबेटन के ADC) ब्रिगेडियर हुकुम सिंह यादव -...
15/08/2025

आज़ाद भारत में India gate पर सबसे पहले तिरंगा फ़हराने वाले (वाइसराय लार्ड माउंटबेटन के ADC) ब्रिगेडियर हुकुम सिंह यादव -----
***************************************
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के यदुवंशी अहीर क्षत्रियो के प्रसिद्ध जंगी ठिकाने "सिंघावली अहीर" के एक यदुवंशी अहीर ज़मींदार घराने में जन्में ब्रिगेडियर हुकुम सिंह उर्फ़ चौधरी हुकुम सिंह यादव भारत के अंतिम अँगरेज़ वाइसराय लार्ड माउंटबेटन के ADC थे और सबसे पहले तिरंगा भी उन ने ही फ़हराया था आज़ाद भारत में i

----------------------------
*******अहीरवाल की ही भाँती पश्चिमी उत्तरप्रदेश का ब्रज खंड जो आगरा, इटावा से लेकर बदायूं तक फैला है, जंगजू यदुवंशी रणबांकुरों का गढ़ है और "यादव लैंड" के नाम से विख्यात है।************

---------------------
सन 1935 में चौधरी साहेब हुकुम सिंह यादव पड़ाई पूरी करने के लिए मसूरी के जाने माने स्कूल Woodstock School आ गए।

इसके बाद हुकुम सिंह Indian Artillery के Royal Regiment mein posted हुए।

अपने मेहनत, ईमानदारी के कारण चौधरी हुकुम सिंह यादव ने मात्र 20 वर्ष की आयु में Captain की रैंक हासिल करली।

और 1942 में पहले भारतीय बने जिन्हें as an instructor appoint किया गया था Gunnery में।

--------

विश्वयुद्ध 2 में बर्मा मोर्चे पर अपार शौर्य और पराक्रम दिखाने के फलस्वरूप ब्रिगेडियर साहब को Lord Mountbatten का Liaison officer नियुक्त किया और फिर General Sir Montagu Stepford का मुख्य ADC (Aide De Camp) नियुक्त किया गया।

--------------
आखिरकार वो दिन आगया। 15 अगस्त का वो दिन था और भारत गुलामी की ज़ंजीरें तोड़ जश्न-ए-आज़ादी मना रहा था।

India gate पर लाखों की तादाद में पहूँचे लोग आज़ादी का उत्सव मनाने को।

इसी बीच वाइसराय लार्ड माउंटबेटन को झंडा फहराना था। पर वाइसराय लार्ड माउंटबेटन ने इसका सम्मान ब्रिगेडियर हुकुम सिंह यादव को दिया।

------------
भारतीय सेना में ब्रिगेडियर हुकुम सिंह यादव सबसे सम्मानित अफ़सरों में से एक है तथा इन्हें इनके अतुलनीय योगदान, बहादुरी के लिए जाना जाता है।

---------------
सन् 1947 में ब्रिगेडियर चौधरी हुकुम सिंह यादव ने British Lady Ann Connorton से धूमधाम से विवाह किया।

किसी अंग्रेज़ अफसर की ललड़की से विवाह करना उन दिनों में बहोत बड़ी बात समझी जाती थी और किसी आम हिंदुस्तानी को ऐसा करने पर सज़ा तक हो जाती थी।

चौधरी साहब और Lady Ann Connorton की प्रेमकथा बड़ी ही रोचक थी।

एसा कहा जाता है कि Lady Ann Connorton वाइसराय लार्ड माउंटबेटन के ही स्टाफ़ में अफ़सर थीं।

Lady Ann Connorton, चौधरी हुकुम सिंह यादव के तीखे नयन-नक्श, गोरा रंग, बुलंद आवाज़ और सरल स्वभाव से बहुत प्रभावित थी और 1947 में पूरे लावलश्कर और हिन्दू रिती रिवा़जों के साथ चौधरी साहब और Lady Ann Connorton का विवाह सम्पन्न हुआ सिंघवाली स्थित उनकी पुश्तैनी हवेली में ।

------------------------------------

चौधरी साहब की एक पुत्री Lady Maya Singh Yadav, Woodstock School में शिक्षिका हैं।

-----------------
ब्रिगेडियर हुकुम सिंह ने अपनी पूरी उम्र भारतीय सेना में निष्ठा और ईमानदारी से गुज़ार दी।

-----------
सन् 1968 में हुकुम सिंह यादव ने रिटायरमेंट ले लिया लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी वे समाजसेवा से जुड़े रहे।

-----------------------
Brigadier चौधरी हुकुम सिंह जी एक अच्छे writer भी रहे हैं और कई प्रसिद्ध Novels इनहोंने लिखे जैसे 'Against the Rising Sun' , 'British lions and Indian Tigers' etc.

चौधरी साहब ने वन रैंक वन पैंशन, विदवा पैंशन सहित आदि कई कल्याणकारी schemes के लिए आवाज़ बुलंद की थी और इससे कई लाख Millitary के और Civil Pensioners को फायदा पहूँचा था।

वर्ष 2005 में ब्रिगेडियर हुकुम सिंह यादव का स्वर्गवास हो गया।

--------------------

लगभग आज से 1.5 वर्ष पूर्व इस पोस्ट को हमने स्वयं लिखा था तथा लोगों ने काफ़ी सराहा और उसके बाद ये हमारा लेख कई अखबारों तथा magzines में समाज के सजग लोगों द्वारा छपवाया गया था जिसके लिए हम उन सभी आदरणीयो के प्रति आभारी हैं।

-----------

-------------------------------
भारतवर्ष के इन शूरवीर यदुवंशी योद्धा को एक सलाम।
***वीर अहीर अजीत है अभीत है***
------------------------------------------------------------

वीर भोग्य वसुंधरा।

---------------------
By Kumar Anil son of Bihar
# Anil Kumar 1691

-----------------------🇮🇳💐🙏🚩💪💪

अहीर रेजिमेंट अहीरवाल राइफल्स राष्ट्र रक्षा देशित हेतू।
अहिर रेजिमेंट हक है हामारा।🇮🇳
Kumar Anil son of Bihar @@ #
Anil Kumar 1691

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता से...
15/08/2025

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूँ। साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूँ।

आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें।
🙏🇮🇳💪✍️💐💐

भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली। इस दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करते हैं। पूरा देश राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता है। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अवकाश है।
Kumar Anil son of bihar
Kumar Anil son of Bihar
@ #@ 15/08/2025

अप्रतिम साहस और क्रांतिकारी चेतना के प्रतीक, खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन।जब ‘वंदे मातरम्’ कहना भी र...
11/08/2025

अप्रतिम साहस और क्रांतिकारी चेतना के प्रतीक, खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन।

जब ‘वंदे मातरम्’ कहना भी राजद्रोह माना जाता था, उस दौर में मात्र 18 वर्ष की आयु में खुदीराम बोस जी के शौर्य ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। उनकी निर्भीकता, राष्ट्रप्रेम और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पण की प्रेरणा देते रहेंगे। 🙏💪💐🇮🇳

11/08/2025

अगस्त क्रांति भारतीय स्वाधीनता संग्राम का वह बिंदु है, जिसने स्वाधीनता के संघर्ष को और भी तीव्र बना दिया। वर्ष 1942 में महात्मा गांधी ने मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान से ‘करो या मरो’ का नारा देकर ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का आह्वान किया। इस क्रांति से अंग्रेजी शासन के विरुद्ध एक ऐसा जनआंदोलन खड़ा हुआ,

जिससे ब्रिटिश हुकूमत दहशत में आ गई।

इस ऐतिहासिक आंदोलन की वर्षगाँठ पर स्वतंत्रता संग्राम के सभी अमर सेनानियों को कोटिशः नमन। 🙏🇮🇳🇮🇳💐💪

सभी को नाग पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।नाग पंचमी का यह पवित्र उत्सव सभी के जीवन में सौभाग्य, आरोग्य और समृद...
29/07/2025

सभी को नाग पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
नाग पंचमी का यह पवित्र उत्सव सभी के जीवन में सौभाग्य, आरोग्य और समृद्धि लेकर आए। यही देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना करता हूँ।🙏

नाग पंचमी के पावन अवसर पर, मैं आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं, नाग पंचमी की शुभकामनाएं। नाग पंचमी के इस पावन अवसर पर, आपका घर प्रेम, सुरक्षा और समृद्धि से भर जाए, नाग पंचमी की शुभकामनाएं। इस पावन दिन पर मैं आपके लिए दुनिया की सभी सफलता और प्रेम की कामना करता हूं, नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।🌄🙏🚩🚩

Kumar Anil son of bihar@ Kumar Anil son of Bihar

"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" 21/06/2025 योग सदियों से स्वस्थ और आरोग्य जीवन पद्धति वाली भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग रहा है।...
21/06/2025

"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" 21/06/2025
योग सदियों से स्वस्थ और आरोग्य जीवन पद्धति वाली भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। नियमित योगाभ्यास शरीर, मन और विचारों को विकारों से मुक्त बनाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अमूल्य धरोहर ‘योग’ को पूरे विश्व ने अपनाया है।

‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ और योग को दैनिक जीवन का अंग बनाने की अपील करता हूँ।
मन, शरीर और मस्तिष्क में एकात्मता लाने वाला ‘योग’ आज विश्वभर में लोगों की दिनचर्या का अंग बन चुका है।
💐💐✍️✍️👍🚩🚩🇮🇳🇮🇳

14/06/2025

चार कदम चोर से, 14 कदम लतखोर से, 74 कदम चुगलखोर से और 1400 कदम दोगले इंसान से हमेशा दूरी बनाकर रखें
💯👍👍

Kumar Anil son of bihar @
12/06/2025

Kumar Anil son of bihar @

Adresse

East Champaran Bihar
Democratic Republic Of The
845418

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Kumar Anil son of Bihar publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Kumar Anil son of Bihar:

Partager