Fast news karauli

Fast news karauli करौली जिला मीडिया प्रमुख ABVP Karauli

रक्तदान महादान ब्लड डोनेट कर बच्चे की जान बचाई।करौली, 25 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह राजकीय सामान्य चिकित्साल...
26/03/2024

रक्तदान महादान ब्लड डोनेट कर बच्चे की जान बचाई।

करौली, 25 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह राजकीय सामान्य चिकित्सालय करौली में बिगत दो दिनों से ब्लड कमी को लेकर भर्ती पीड़ित कनिष्क पिता ओमप्रकाश निवासी दीपपुरा पहाड़ी (करौली) का हिमोग्लोबिन शारीरिक बीमारी के कारण कम रह गया ! डॉक्टरों की सलाह पर 150 aml हिमोग्लोबिन की तुरंत आवश्यकता बताई । पीड़ित के पिता ब्लड डोनेशन को लेकर काफी चिंतित था किसी ने संत रामपाल महाराज के शिष्यों के बारे में बताया था भक्तगण निः शुल्क ब्लड डोनेट करते हैं उसने तुरंत संत रामपाल जी महाराज के शिष्य बीरेंद्र दास से सम्पर्क किया।तो वहां उपस्थित नामदान सेवादार चेतन दास, तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंच कर एक युनिट ब्लड डोनेट किया

19/01/2024
Samthar Fortसमथर बुंदेलखंड की एक गुर्जर रियासत थी जो वर्तमान में भी मौजूद है। 1733 ई. में दतिया के राजा इंद्रजीत के समय ...
16/01/2024

Samthar Fort

समथर बुंदेलखंड की एक गुर्जर रियासत थी जो वर्तमान में भी मौजूद है। 1733 ई. में दतिया के राजा इंद्रजीत के समय में दतिया की गद्दी के लिए झगड़ा हुआ. उस समय इंद्रजीत की नन्हें बड गुर्जर ने बहुत सहायता की थी, जिसके उपलक्ष में इसके पुत्र मदनसिंह को समथर के क़िले की क़िलेदारी और 'राजधर' की पदवी मिली थी. 17 वीं शताब्दी में ही इस किले का निर्माण खटाणा वंश के गुर्जर सरदारों ने करवाया था l🙏🙏💥💥🤟🙏
.*
#गुर्जर_प्रतिहार #मिहिर_भोज #नागभट्ट_द्वितीय # #गुर्जर_राजवंश #प्रतिहार_क्षत्रिय_राजवंश_वंश #मिहिरभोज_प्रतिहार #क्षत्रिय_धर्म_युगे_युगे #मिहिरभोज

दिनांक 01/11/2023 दिन बुधवार को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र का जनसंपर्क कार्यक्रम आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं ।कर्म...
01/11/2023

दिनांक 01/11/2023 दिन बुधवार को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र का जनसंपर्क कार्यक्रम आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं ।

कर्म पथ पर दृढ़ निश्चय, जन सेवा ही एकमात्र लक्ष्य!
ी_है_भाजपा #देवली_उनियारा
BJP Rajasthan Bharatiya Janata Party (BJP)

पधारो सा! दिनांक 3 नवंबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे आप सभी स्नेही स्वजनों ,युवा साथियों,मातृ शक्ति, और बुजुर्गगणो के आशीर्...
01/11/2023

पधारो सा!
दिनांक 3 नवंबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे आप सभी स्नेही स्वजनों ,युवा साथियों,मातृ शक्ति, और बुजुर्गगणो के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। आप सभी से आग्रह है कि चारभुजा नाथ मंदिर गढ़ के पास उनियारा अधिकाधिक संख्या में पधार कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रधान करें!
ी_है_भाजपा #देवली_उनियारा
Narendra Modi J.P.Nadda
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

आंगनबाड़ी सेंटरो पर निशुल्क लगवाए पंखे।आज मामचारी निवासी ईमित्र प्लस संघ के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह मीना द्वारा मामचारी प...
11/10/2023

आंगनबाड़ी सेंटरो पर निशुल्क लगवाए पंखे।

आज मामचारी निवासी ईमित्र प्लस संघ के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह मीना द्वारा मामचारी पंचायत के कई आंगनबाड़ी सेंटरों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पंखे भेंट किए गए जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्मी का एहसास ना हो , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंखों की कमी को बताया और छोटे-छोटे बच्चों को गर्मी से हो रही परेशानी को लेकर आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ओरिएंट पंख दिए गए जिससे बच्चों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बड़ी खुशी महसूस हुई जिस वक्त गांव के मुनेशमीना उप सरपंच प्रतिनिधि,पंकज मीना,रामजीलाल जाटव,शिवजी नाथ,आदि लोग मौजूद थे। सभी ने भंवर सिंह मीना का धन्यवाद अदा किया। गांव वालों ने बताया कि समाज हित में इनका सदैव योगदान रहता है।

21/08/2023

#करौली: करौली से सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

17/08/2023

8 सितंबर 2023 जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का 73वां अवतरण दिवस है इस पवन अवसर पर विशाल भंडारा, निःशुल्क नाम दीक्षा व 3 दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं।

17/08/2023

धन्य है भारत देश।

जहाँ कुरान के "बाखबर", गीताजी के "तत्वदर्शी संत" और वेदों में वर्णित "धीराणाम्" जगत कल्याण हेतु अवतरित हो चुके हैं।

शीघ्रातिशीघ्र इनकी शरण ग्रहण कर अपना मनुष्य जन्म सफल बनायें।

धन जननी धन भूमि धन, धन नगरी धन देश।
धन करनी धन कुल धन, जहाँ सतगुरु प्रवेश।।

गुमशुदा की तलाश नाम रोहित चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, पुत्र सुदामा चतुर्वेदी, निवासी हजारीपुरा करौली,  16/08/2023 सुबह 07:0...
17/08/2023

गुमशुदा की तलाश
नाम रोहित चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, पुत्र सुदामा चतुर्वेदी, निवासी हजारीपुरा करौली, 16/08/2023 सुबह 07:00 बजे से लापता हैं। सभी भाई इस को खोजने में मदद करें और यह कहीं भी किसी को मिलता है तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचना दे
मोबाइल नम्बर. 9460695471,9950282367,8890525825

Adresse

Karauli
Democratic Republic Of The
322241

Téléphone

+919461605216

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Fast news karauli publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Fast news karauli:

Partager