Jrm media Informations de contact, plan et itinéraire, formulaire de contact, heures d'ouverture, services, évaluations, photos, vidéos et annonces de Jrm media, Media/News Company, Nagaur Riyan bari, Democratic Republic of the.

 #पुष्कर   जय वीर तेजाजी महाराज । पुष्कर। सबसे सुंदर तस्वीर वीर तेजाजी महाराज की
24/10/2025

#पुष्कर जय वीर तेजाजी महाराज । पुष्कर। सबसे सुंदर तस्वीर वीर तेजाजी महाराज की

 #बेस्ट गौमाता
15/10/2025

#बेस्ट गौमाता

jrm media news21

15/10/2025

#रियाँबड़ी : #थांवला #नागौर पत्रकार सम्मेलन आयोजित || थाँवला मे 15 गावों के पत्रकारों का सम्मान || सिटी प्रेस क्लब

*पत्रकार सम्मेलन आयोजित:थांवला में 15 गांवों के पत्रकारों का सम्मान, सिटी प्रेस क्लब ने दी नई दिशा*थांवला: रियांबड़ी उपख...
15/10/2025

*पत्रकार सम्मेलन आयोजित:थांवला में 15 गांवों के पत्रकारों का सम्मान, सिटी प्रेस क्लब ने दी नई दिशा*
थांवला: रियांबड़ी उपखंड के थांवला कस्बे में हाल ही में सिटी प्रेस क्लब द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 15 गांवों के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने की। इस पहल को क्षेत्र में पत्रकारिता को एक नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।
अध्यक्ष राठी ने किया सम्मान
सम्मेलन के दौरान, सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने सभी पदाधिकारियों और पत्रकारों को माला, साफा और मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और आशा व्यक्त की कि सभी पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देते रहेंगे।
समाज का आईना हैं पत्रकार
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, इसलिए उन्हें निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। मुख्य अतिथियों ने भी पत्रकारों को प्रोत्साहित किया और कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
चुनौतियों और फेक न्यूज़ पर चिंता
सम्मेलन में उपस्थित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और फेक न्यूज़ के खतरे पर गहरी चिंता जाहिर की, और इनसे निपटने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
इस सम्मान समारोह ने न केवल पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाया, बल्कि उन्हें पत्रकारिता के उच्च मूल्यों को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को स्थानीय पत्रकारिता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

13/10/2025
 #रियाँबड़ी पत्रकारों का महाकुम्भ
13/10/2025

#रियाँबड़ी पत्रकारों का महाकुम्भ

11/10/2025

: #रियाँबड़ी #स्वामी #विवेकानंद #मॉडल #विद्यालय में केटल सेट का शुभारंभ किया |

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल परिसर पर स्थानीय भामाशाह एवं स्कूल स्टाफ के तहत खुले वातावरण,बच्चों के लंच मे बैठने व्यवस्था को लेकर केटल सेट बनाया गया | इसके उद्घाटन में संस्था के अध्यक्ष मंगलाराम सामरिया की अध्यक्षता में शहर की जनप्रतिनिधि एवं पूर्व सैंसड़ा महिला सरपंच कब्बू देवी ने केटल सेट का फिता काटकर शुभारंभ किया,एवं पूर्व सरपंच कब्बू देवी ने 5100,रुपए आर्थिक सहयोग की घोषणा की । तत्पश्चात बच्चों के अध्ययन के लिए सरकार के द्वारा 51 इंच एलसीडी दी, जिसका उद्घाटन गणेश वंदना के साथ धनाराम जी सेन के द्वारा फिता काटकर शुभारंभ किया।

  : नील गाय के बच्चे को कुत्तों से बचाया गौ सेवक गोदारा व डॉ. रामविलास खंदौलिया ने नीलगाय के बच्चे की जान बचाईरियाँ बड़ी...
11/10/2025

: नील गाय के बच्चे को कुत्तों से बचाया

गौ सेवक गोदारा व डॉ. रामविलास खंदौलिया ने नीलगाय के बच्चे की जान बचाई

रियाँ बड़ी नजदीक सैंसड़ा मे सरकारी विद्यालय के पास आड़ा मार्ग जाने वाले रास्ते पर नील गाय के बच्चे को कुतों ने घर लिया और उसे जख्मी कर दिया उसी समय सेंसडा निवासी पशु चिकित्सक डॉ.रामविलास रस्ते से निकल रहे थे तो नील गाय के बच्चे की आवाज सुनाई दी तो झाड़ियों में कुत्तों से गिरे नील गाय के बच्चे को देख कर गाड़ी रोकी और कुत्तों को भगाया और प्राथमिक उपचार कर गौ सेवक रूपा राम गोदारा को सूचना दी गोदारा ने मौके पर पहुंच कर एक टैंपो की मदद से वन विभाग को सूचना दे कर संतोष देवी वन कर्मी को नील गाय के बच्चे को सौंपा गोदारा अपने सोशल मीडिया से आवारा पशुओं की हर समय मदद करते रहते है मोके पर , वीरेन्द्र खंदोलिया,पशु डॉ.रामविलास खंदौलिया ओम राम हरिजन, किशोर सैनी टैंपो में डालने में मदद की और नील गाय के घायल बच्चे को वन विभाग को भेजा गया |

    रियाँबड़ी सिटी प्रेस क्लब सोसाइटी टीम के साथ अध्यक्ष राजेंद्र राठी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सूर्यकांत शर्मा का स्...
10/10/2025

रियाँबड़ी सिटी प्रेस क्लब सोसाइटी टीम के साथ अध्यक्ष राजेंद्र राठी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सूर्यकांत शर्मा का स्वागत किया गया |

  भगवानपूरा जोराराम जी, बलदेव राम जी रूपाराम जी , पुखराज धोलिया की माताजी का और रामनिवास,सुखराम,राजेश,राकेश,की दादी जी क...
10/10/2025

भगवानपूरा जोराराम जी, बलदेव राम जी रूपाराम जी , पुखराज धोलिया की माताजी का और रामनिवास,सुखराम,राजेश,राकेश,की दादी जी का आज देवलोक गमन हो गया है आज उनका अंतिम संस्कार घर के नजदीक खेत में किया जाएगा टाइम 1.15 बजे 10/10/2025 शुक्रवार

09/10/2025

9 अक्टूबर 2025
ACB ने पादुकला थाने के ASI को किया ट्रैप सुखराम को 20 हजार की घूस लेते दबोचाASP कल्पना सौलंकी ने कार्रवाई को दिया अंजाम DIG महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर कार्रवाई

03/10/2025

नागौर जिले मे फिर से बिना मानसून बारिश किसानों की फसले हुई नस्ट

Adresse

Nagaur Riyan Bari
Democratic Republic Of The

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Jrm media publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager