29/11/2025
बदायूं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान हेतु जिलाधिकारी का आदेश जारी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 की पात्रता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य जारी है। इसके तहत 04 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन, प्रविष्टियों का मिलान व फॉर्म वितरण/संवितरण कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अवनीश राय ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि 30 नवम्बर 2025 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों, पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा, सांगीनी व अन्य कार्मिकों को बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) की सहायता करने के लिए लगाया गया है।
सभी टीमें सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों—फ़ॉर्म-6, 7, 8 के सत्यापन, प्रविष्टियों के अद्यतन, मतदाता पहचान की पुष्टि और डुप्लीकेट/मृत/स्थानांतरित नाम हटाने—का कार्य करेंगी।