M India News

M India News the news of country | Brings you the most exclusive news around the Globe. M India News

30/11/2025

दिल्ली सरकार ने झंडेवालान स्थित RSS ऑफिस के पास लगभग 1400 साल पुराने बताए जा रहे गोरखनाथ मंदिर पर कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मंदिर की भूमि पर बुलडोज़र चलाकर RSS के ऑफिस को पार्किंग स्पेस देने की तैयारी की जा रही है। मौके पर विरोध भी देखने को मिला।
jhandewalan Delhi BulldozerAction DelhiBJP RSS

उत्तराखंड - NIA ने हल्द्वानी मस्जिद के इमाम मौलवी आसिम सहित 2 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ा। दोनों को दिल्ली ब्लास्ट मामल...
30/11/2025

उत्तराखंड - NIA ने हल्द्वानी मस्जिद के इमाम मौलवी आसिम सहित 2 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ा। दोनों को दिल्ली ब्लास्ट मामले में कस्टडी में लिया था। लैपटॉप-फोन की जांच हुई। जांच पूरी होने पर छोड़ दिया गया।

DelhiBlastCase ImamAsim TerrorProbe BreakingNews

30/11/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी- हिरासत में लिए गए मौलाना छोड़े गए, सहयोगियों समेत पकड़े गए थे मौलाना, इमाम मौलाना आसिम कासमी से पूछताछ, केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूछताछ कर छोड़ा, बनभूलपुरा की बिलाली मस्जिद के इमाम हैं, जांच के लिए इमाम का मोबाइल, लैपटॉप जब्त, देश विरोधी संगठनों से सम्पर्क का था शक
DelhiBlastCase ImamAsim TerrorProbe BreakingNews

30/11/2025

संगम विहार में 4 मंजिला इमारत में भीषण आग, जनहानि की खबर

स्क्रिप्ट:
दिल्ली के संगम विहार इलाके में कल देर शाम 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते–चप्पल की दुकान से हुई, जो देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जनहानि होने की भी सूचना है। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।

:
BreakingNews FireAccident

29/11/2025

जब-जब ज़ुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा: मौलाना महमूद मदनी ने कहा.
आगे वह कहते हैं कि जिहाद जैसे पवित्र शब्द को लव जिहाद, थूक जिहाद, जमीन जिहाद जैसे शब्दों के साथ जोड़कर बदनाम किया गया...

बदायूं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान हेतु जिलाधिकारी का आदेश जारीभारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 202...
29/11/2025

बदायूं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान हेतु जिलाधिकारी का आदेश जारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 की पात्रता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य जारी है। इसके तहत 04 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन, प्रविष्टियों का मिलान व फॉर्म वितरण/संवितरण कराया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अवनीश राय ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि 30 नवम्बर 2025 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों, पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा, सांगीनी व अन्य कार्मिकों को बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) की सहायता करने के लिए लगाया गया है।

सभी टीमें सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों—फ़ॉर्म-6, 7, 8 के सत्यापन, प्रविष्टियों के अद्यतन, मतदाता पहचान की पुष्टि और डुप्लीकेट/मृत/स्थानांतरित नाम हटाने—का कार्य करेंगी।




29/11/2025

ये शब्द हैं बरेली में एक निजी अस्पओए....सुन बे...तेरी पत्रकारिता में निकलता हूं...!ताल के डाक्टर के वो भी पुलिस की मौजूदगी में, डॉक्टर ने पत्रकार के साथ अभद्रता की, मारपीट की उसका फोन छीन लिया। अब आप खुद सोचिए पुलिस की मौजूदगी में इस डाक्टर का ये हाल है कि पत्रकार से बदसलूकी कर सकता है तो मरीजों और तीमारदारों से कैसे पेश आता होगा..?
बरेली उत्तर प्रदेश का मामला
reporter

29/11/2025

उदयपुर जिले के बड़ागांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर अशोक शर्मा की इंस्टाग्राम रील्स विवाद का कारण बनीं और उन्हें APO कर दिया गया।
उदयपुर जिले के बड़ागांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर अशोक शर्मा की इंस्टाग्राम रील्स विवाद का कारण बनीं और उन्हें APO कर दिया गया।

मरीज़ अस्पताल में भावुक होकर डॉक्टर से रुकने की गुहार लगाते दिखाई दिए। क्योंकि डॉक्टर अशोक शर्मा बेहद लोकप्रिय हैं,छुट्टी के दिन भी मरीजों को देखते थे। इसलिए मरीज़ फूट-फूट कर रोने लगे।

29/11/2025

बदायूं : थाना अलापुर पुलिस ने साजिद उर्फ़ मरदुआ निवासी ककराला को 12 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी एसएसपी, एएसपी नगर व सीओ दातागंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
अभियुक्त के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 3/25(1-B)(a) में मुकदमा दर्ज किया गया।
साजिद का कई धाराओं में आपराधिक इतिहास भी पाया गया है।
पुलिस ने उसे आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेजा है ।
#बदायूं_पुलिस #अवैध_तमंचा_बरामद
अभियुक्त_गिरफ्तार अपराध_विरोधी_अभियान

29/11/2025

बिजनौर उत्तर प्रदेश " SIR फॉर्म को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का ज्ञापन, SIR को 3 माह तक बढ़ाने की मांग की गई

सपा कार्यकर्ताओं ने धामपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

29/11/2025

बुलंदशहर के शिव चरण इंटर कॉलेज के छात्र आदित्य कुमार ने सिर्फ 25 हजार रुपये में AI रोबोट टीचर बनाया है। फिल्म ‘रोबोट’ से प्रेरित आदित्य ने इसे महिला टीचर की तरह तैयार किया है। स्कूल के बच्चे इसे प्यार से ‘सोफी टीचर’ बुलाते हैं। सोफी क्लास में जाकर बच्चों के सवाल सुनती और जवाब देती है। छात्र इसे पढ़ाई का मजेदार अनुभव मानते हैं, शिक्षक आदित्य की सराहना कर रहे हैं।

Student Tech

उत्तराखंड में पतंजलि देसी घी के सैंपल फेल !!2020 में पिथौरागढ़ में पतंजलि देसी गाय के घी का नमूना लिया। उत्तराखंड और UP ...
29/11/2025

उत्तराखंड में पतंजलि देसी घी के सैंपल फेल !!
2020 में पिथौरागढ़ में पतंजलि देसी गाय के घी का नमूना लिया। उत्तराखंड और UP की 2 लैब पर जांच हुई। दोनों लैब में ये घी स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरा। अब जिला प्रशासन की कोर्ट ने पतंजलि पर 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।




ConsumerRights

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+919368530515

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque M India News publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à M India News:

Partager