Voice of ramgarhwa

Voice of ramgarhwa हर खबर की सच्चाई के तह तक

30/12/2025

ब्रेकिंग न्यूज

✍️फर्जी तरीके से बेतिया राज की जमीन पर कब्जा करने वालों की मुश्किलें बढ़ीं..पूर्वी चंपारण जिले में बेतिया राज की 7640–7648 एकड़ जमीन चिन्हित...करीब 6000 लोगों की जमाबंदी रद्द कराने की तैयारी पूरी...जिला प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की...26 अंचलों में 17 अमीन ने मापी कर जमीन को किया चिन्हित...जिले में 10 प्लॉट ऐसे हैं, जहां 100 एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा...सदर और रामगढ़वा प्रखंड में सबसे अधिक जमीन, अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज...

#बेटियाराज_ज़मीन

आप सभी रक्सौल वासियों के लिए खुशी के खबर कल ही दिनांक 24/12/2025 को शाम 4 बजे से रक्सौल थाना परिसर में लगने वाला है मोति...
23/12/2025

आप सभी रक्सौल वासियों के लिए खुशी के खबर कल ही दिनांक 24/12/2025 को शाम 4 बजे से रक्सौल थाना परिसर में लगने वाला है मोतिहारी पुलिस जिला कप्तान ( SP)स्वर्ण प्रभात का जनता दरबार आप अपनी समस्या लेकर आ सकते है। #रक्सौल

अब कम राशन देने वाले डीलर लोगों की खैर नहीं बिहार में राशन कार्ड धारकों को कम राशन मिलने की समस्या आम है। अब यदि डीलर कम...
17/12/2025

अब कम राशन देने वाले डीलर लोगों की खैर नहीं

बिहार में राशन कार्ड धारकों को कम राशन मिलने की समस्या आम है। अब यदि डीलर कम राशन देता है या जवाब नहीं देता, तो आप सीधे टोल-फ्री नंबर 1800-3456-194 पर शिकायत कर सकते हैं 📞👍💬

मोतिहारी             ब्रेकिंग न्यूज़  पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में अतिक्रमण  कारियो पर चला प्रशासन का बुलडोजर....राहगी...
16/12/2025

मोतिहारी
ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में अतिक्रमण कारियो पर चला प्रशासन का बुलडोजर....राहगीरों में है हर्ष...मिलेगी जाम की समस्या से निजात।

बिहार सरकार : राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग अब किसी कोताही को स्‍वीकार करने के मूड में नहीं है। खासकर अंचल कार्यालय की मन...
15/12/2025

बिहार सरकार : राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग अब किसी कोताही को स्‍वीकार करने के मूड में नहीं है। खासकर अंचल कार्यालय की मनमानी पर विभाग की विशेष नजर है।
इसी क्रम में निर्देश दिया गया है कि परिमार्जन अब 15 दिनों में होगा।

सभी जिलाध‍िकारी को निर्देश

छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने का कार्य 75 कार्य दिवस में निर्धारित किया गया है। भू-मापी की आवश्यकता वाले मामलों का निष्पादन भी 75 कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से करने की सीमा तय की गई है।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि लौटाए गए मामलों में आवेदक के लाॅगिन में लंबित अवधि को कार्य दिवस की गणना से बाहर रखा जाएगा।
विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि परिमार्जन प्लस पोर्टल पर प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करें।

साथ ही, मामलों के निस्तारण में लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने और इसकी सूचना विभाग को देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बेतिया राज की भूमि पर बहुत जल्द करवाई होना तय है भूमि विभाग के तरफ से दिशा निर्देश मिल चुका है किसी भी समय इस पर कार्य स...
14/12/2025

बेतिया राज की भूमि पर बहुत जल्द करवाई होना तय है भूमि विभाग के तरफ से दिशा निर्देश मिल चुका है किसी भी समय इस पर कार्य सुरु किया जा सकता है जिसका विवरण नीचे दिया गया है आप सभी देख सकते हैं

12/12/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
सूत्रों से खबर आ रही है कि रामगढ़वा बाजार में भी बहुत जल्द बुलडोजर चलेगा अतिक्रमण हटेगा तुरकौलिया महानावा सुगौली के बाद रामगढ़वा बाजार का ही नंबर है

बिहार राज्य में अवैध रूप से सूद (ब्याज) पर पैसा देने वाले गुंडा बैंक को पूरी तरह बंद किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह गृह मं...
11/12/2025

बिहार राज्य में अवैध रूप से सूद (ब्याज) पर पैसा देने वाले गुंडा बैंक को पूरी तरह बंद किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों को इससे जुड़ा दिशा-निर्देश दिया।

सरदार पटेल भवन स्‍थ‍ित पुलिस मुख्यालय के सभागार में आशु सहायक अवर निरीक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्राट ने कहा कि बिहार में अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) के द्वारा अधिकृत बैंक ही चलेंगे। गुंडा बैंक की कोई जगह नहीं है।

राज्य के कुछ असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा आमजनों को बहुत अधिक ब्याज पर कर्ज दिया जाता है। कई बार लोगों को जमीन गिरवी रखने पर भी मजबूर किया जाता है। आमजनों में यह गुंडा बैंक के रूप में प्रचलित है।

इस अवैध व्यवस्था को बंद करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। गुडा बैंक चलाने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों के एसपी को एक दिन के अंतराल पर थानों का निरीक्षण करने और जनता से जनसंवाद करने का निर्देश भी दिया। जघन्य मामलों का स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित करने का टास्क भी दिया गया।

पंचायती राज विभाग ने जारी किया वार्ड पंच के 10 वीं सरपंच पद के लिए 12 वीं पास अनिवार्य
08/12/2025

पंचायती राज विभाग ने जारी किया वार्ड पंच के 10 वीं सरपंच पद के लिए 12 वीं पास अनिवार्य

मोतिहारी जिला वासियों के लिए खुश खबरी मोतिहारी। शहर की महिलाओं को नए वर्ष से पहले बड़ी सौगात मिली है। शहरी क्षेत्र में ब...
07/12/2025

मोतिहारी जिला वासियों के लिए खुश खबरी

मोतिहारी। शहर की महिलाओं को नए वर्ष से पहले बड़ी सौगात मिली है। शहरी क्षेत्र में बुधवार से पिंक बस सेवा की शुरुआत हो गई है। अब बड़े शहरों की तर्ज पर मोतिहारी में भी महिलाएं सुरक्षित, सुलभ और आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। बिहार राज्य परिवहन निगम की ओर से शहर के लिए चार पिंक बसें भेजी गयी हैं। बुधवार को पहले दिन शहर की सड़कों पर ट्रायल के लिए बसों को उतारा गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की मोतिहारी प्रतिष्ठान की अधीक्षक पुष्पा सिन्हा ने बताया कि प्रयोग के तौर पहले दिन बसों को शहर की सड़कों पर उतारा गया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को पटना स्थित सरदार पटेल भवन (बिहार पुलिस मुख्यालय) में बिहार पुलिस सिटीजन...
06/12/2025

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को पटना स्थित सरदार पटेल भवन (बिहार पुलिस मुख्यालय) में बिहार पुलिस सिटीजन सर्विस पोर्टल का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजीपी आलोक राज, एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस एकल-खिड़की पोर्टल के शुरू होने से अब प्रदेश की जनता को चरित्र प्रमाण-पत्र, किरायेदार-नौकर सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस, गुम दस्तावेज़ व वाहन चोरी की रिपोर्ट, साइबर अपराध, महिलाओं-बच्चों से जुड़ी शिकायतें, पुलिस कर्मियों व भ्रष्टाचार के विरुद्ध परिवाद सहित 33 से अधिक सेवाएँ घर बैठे ऑनलाइन मिल सकेंगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “यह पोर्टल बिहार पुलिस की ‘थाना छोड़ो – घर बैठे सेवा लो’ मुहिम का सबसे बड़ा कदम है। अब आम नागरिक को थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सभी सेवाएँ RTPS एक्ट के अंतर्गत समयबद्ध होंगी और तय समय में काम नहीं हुआ तो शिकायत स्वतः वरिष्ठ अधिकारी तक पहुँचेगी।”
पोर्टल का पता है – https://citizenservicesportal.bihar.gov.in
यह पूरी तरह द्विभाषी (हिन्दी एवं अंग्रेज़ी) है तथा शीघ्र ही इसका मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया जाएगा।
आज से ही यह पोर्टल पूरे बिहार में सक्रिय हो गया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार के किसी भी थाना में अगर एक रुपया भी घूस ली गई, तो सीधा एक्शन होगा — सम्राट चौधरी। ने जारी  किये अप...
04/12/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के किसी भी थाना में अगर एक रुपया भी घूस ली गई, तो सीधा एक्शन होगा — सम्राट चौधरी। ने जारी किये अपना व्हाट्सएप नंबर 7870038603 7870064730

Adresse

Ramgarhwa Raxaul
Democratic Republic Of The
845433

Heures d'ouverture

09:00 - 17:00

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Voice of ramgarhwa publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Voice of ramgarhwa:

Partager