30/12/2025
ब्रेकिंग न्यूज
✍️फर्जी तरीके से बेतिया राज की जमीन पर कब्जा करने वालों की मुश्किलें बढ़ीं..पूर्वी चंपारण जिले में बेतिया राज की 7640–7648 एकड़ जमीन चिन्हित...करीब 6000 लोगों की जमाबंदी रद्द कराने की तैयारी पूरी...जिला प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की...26 अंचलों में 17 अमीन ने मापी कर जमीन को किया चिन्हित...जिले में 10 प्लॉट ऐसे हैं, जहां 100 एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा...सदर और रामगढ़वा प्रखंड में सबसे अधिक जमीन, अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज...
#बेटियाराज_ज़मीन