Voice of ramgarhwa

Voice of ramgarhwa हर खबर की सच्चाई के तह तक

21/06/2025

बिहार में वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन , दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रूपया कर दिया गया है 🙏

15/06/2025

ड्यूटी छोड़कर प्रेमी के साथ मना रही थी रंगरेलियां, वैशाली फायर बिग्रेड में कार्यरत है महिला सिपाही, पति ने कहा- मां के गहने बेचकर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही हसबैंड और परिवार दिया धोखा, Voice of ramgarhwa इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

बरेली में एक युवक को लड़की से मोहब्बत हो गई। उसने लड़की के घरवालों के सामने शादी का प्रपोजल रखा। इस पर लड़की के पिता ने ...
07/06/2025

बरेली में एक युवक को लड़की से मोहब्बत हो गई। उसने लड़की के घरवालों के सामने शादी का प्रपोजल रखा। इस पर लड़की के पिता ने कहा कि वो ऐसे लड़के से अपनी लड़की की शादी करेंगे, जो पुलिस इंस्पेक्टर हो। इसके बाद युवक ने पुलिस इंस्पेक्टर बनने की तैयारी की।

उसने सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा दी, लेकिन पास नहीं हो सका। इसके बावजूद पुलिस की वर्दी पहनकर लड़की के घर पहुंचा। उसके पिता से बोला- ससुरजी मैं इंस्पेक्टर बन गया हूं। अब वादे के अनुसार, अपनी बेटी की शादी मेरे साथ कर दीजिए। पुलिस ने युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में अबोध नाबालिग बच्चियों के साथ एक के बाद एक विभत्स कांड सामने आ रहे हैं!कुढ़नी प्रखण्ड के किशुनपु...
03/06/2025

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में अबोध नाबालिग बच्चियों के साथ एक के बाद एक विभत्स कांड सामने आ रहे हैं!

कुढ़नी प्रखण्ड के किशुनपुर पंचायत के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए उसकी हत्या कर सुनसान जगह पर बोरी में भर कर फेंक दिया गया है!

कल जो मुजफ्फरपुर की रेप पीड़िता लड़की। 5 घंटे तक PMCH में इलाज के लिये बेड के लिए तरसती रही वह आज नहीं रही ।वहा रे   कित...
01/06/2025

कल जो मुजफ्फरपुर की रेप पीड़िता लड़की। 5 घंटे तक PMCH में इलाज के लिये बेड के लिए तरसती रही वह आज नहीं रही ।वहा रे कितने लोगो का जान लेगा तू ।

   भारत नेपाल सीमा के पिपरौन बॉर्डर पर दो चाइनीज नागरिक गिरफ्तार ,नो मेंस लैंड स्थित जटही पुल पर फोटोग्राफी कर रहा था दो...
30/05/2025

भारत नेपाल सीमा के पिपरौन बॉर्डर पर दो चाइनीज नागरिक गिरफ्तार ,नो मेंस लैंड स्थित जटही पुल पर फोटोग्राफी कर रहा था दोनों चीनी नागरिक ,एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवानों ने किया गिरफ्तार

30/05/2025

रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप का मामला तुल्य पकड़ लिया

डीआईजी ने DSP और थानेदार को नाप दिया, व्यवसायी को झूठे अपहरण केस में फंसाना पड़ा महंगा

DSP की भूमिका पर भी सवाल, जांच शुरू

दलाल से पूछताछ में रक्सौल डीएसपी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर डीआईजी हरिकिशोर राय ने डीएसपी रक्सौल की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश साफ हो गया है कि भ्रष्टाचार और कदाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है पूरा सनसनीखेज मामला?

मोतिहारी के रक्सौल थाना क्षेत्र के एक कपड़ा व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने डीआईजी हरिकिशोर राय से शिकायत की थी कि रक्सौल के थानेदार ने उनसे ₹1.80 लाख का कपड़ा उधार लिया था। जब व्यवसायी ने अपने पैसे मांगे, तो थानेदार ने उसे धमकाया और झूठे अपहरण के केस में फंसा दिया। हद तो तब हो गई जब इस झूठे केस से नाम निकालने के लिए छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा के दलाल शिवपूजन शर्मा उर्फ समर जी ने रक्सौल डीएसपी के नाम पर व्यवसायी से मोटी रकम वसूल ली।

ब्रेकिंग खबर :मुखिया जी निकले वाहन चोरी का मास्टरमाइंडवाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य (बोलेरो, स्कॉर्पियो ) और कांडों में...
28/05/2025

ब्रेकिंग खबर :
मुखिया जी निकले वाहन चोरी का मास्टरमाइंड

वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य (बोलेरो, स्कॉर्पियो ) और कांडों में वांछित सिसवा का मुखिया पति विजय शाह को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी।
मुखिया ने अपने समर्थकों का सहारा लेकर पुलिस के साथ जबरन नोंकझोंक कर भाग निकला।
मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की गई है।
पुलिस SDPO चकिया के नेतृत्व में छापामारी कर रही है।

रामगढ़वा थाना कांड संख्या- 164 / 25, अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कांड में अनुसंधानके क्रम में सुभाष कुमार, पिता-नामी महतो, ग्...
28/05/2025

रामगढ़वा थाना कांड संख्या- 164 / 25, अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कांड में अनुसंधान
के क्रम में सुभाष कुमार, पिता-नामी महतो, ग्राम-भेड़िहारी, थाना रामगढ़वा, जिला - पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को करीब 50 हजार रुपया एवं मोटरसाइल पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कारवाई की जा रही है..

बिहार में 'मास्टर साहब' की 'गंदी' करतूत, वीडियो वायरल होने के बाद धुनाई, पहचान हुई शमीम अख्तर! BEO ने मांगा जवाबमोतिहारी...
28/05/2025

बिहार में 'मास्टर साहब' की 'गंदी' करतूत, वीडियो वायरल होने के बाद धुनाई, पहचान हुई शमीम अख्तर! BEO ने मांगा जवाब

मोतिहारी के शिक्षा सेवक शमीम अख्तर का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले के उजागर होने के बाद घोड़ासहन बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में एक और मास्टर साहब की गंदी हरकत सामने आयी है. दरअसल मोतिहारी में एक शिक्षा सेवक का रंगरलिया मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं पकड़े जाने पर धुनाई का भी वीडियो भी सामने आया है. अब ऐसे में शिक्षा सेवक की इस हरकत को लेकर घोड़ासहन बीईओ (BEO) ने तालमी मरकज से तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल यह पूरा मामला घोड़ासहन प्रखंड कोरैया लौखान प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में सीतामढ़ी में रंगेलिया मनाते पकड़े जाने की बात कही जा रही है.

वहीं पकड़े पकड़े जाने के बाद शिक्षा सेवक की धुनाई के बाद हाथ पैर बंधा हुआ दिख रहा है, जिसमे शिक्षा सेवक का कपड़ा भी फटा हुआ पाया गया. हालांकि न्यूज 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, वीडियो वायरल होने के बाद घोड़ासहन बीईओ ने तालीमी मरकज से स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोरैया लौखान में तालीमी मरकज के रूप में कार्यरत शमीम अख्तर का सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते फोटो व वीडियो वायरल हुआ है.

वीडियो में दिख रही महिला कौन?
इधर इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि तालीमी मरकज के शिक्षा सेवक की पहचान कर ली गई है जिसका नाम शमीम अख्तर बताया जाता है. वह प्राथमिक विद्यालय कोरैया लौखान में पदस्थापित है. वायरल वीडियो के आधार पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा सेवक से स्पष्टीकरण मांगा है. वीडियो में दिख रही महिला कौन है? इन तमाम बातों की जांच की जा रही है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो प्रखंड क्षेत्र के कोरैया लौखान प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत तालीमी मरकज का है. मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा विभाग ने उक्त आरोपी तालीमी मरकज से स्पष्टीकरण मांगा है.

ब्रेकिंन न्यूज़ : शिक्षा में छुपा रुस्तम-- ------ कुछ शिक्षक लिखे थे मेरे लिए भगवान है याद है पटना में कार्यरत डीईओ संजय...
28/05/2025

ब्रेकिंन न्यूज़ :

शिक्षा में छुपा रुस्तम-- ------ कुछ शिक्षक लिखे थे मेरे लिए भगवान है याद है
पटना में कार्यरत डीईओ संजय कुमार निलंबित।
पूर्व में मोतिहारी में रहते हुए बेंच, डेस्क में किया था घोटाला जांच में दोषी पाए जाने पर हुआ कारवाई।

District Administration,East Champaran,Motihari Bihar Education Department voice of ramgarhwa

Adresse

Democratic Republic Of The

Heures d'ouverture

09:00 - 17:00

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Voice of ramgarhwa publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Voice of ramgarhwa:

Partager