14/07/2025
TAFSIL INDIA कंपनी मे मजदूर की मौत पर इंसाफ की मांग, JLKM का शव के साथ धरना जारी
आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की टफसील इंडिया कंपनी में मजदूर योगेन गोराई की मौत के बाद भी परिजनों को न्याय नहीं मिला है।
जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी के नेतृत्व में 72 घंटे से शव के साथ कंपनी गेट पर धरना जारी है।
मांगें हैं:
20 लाख रुपये मुआवजा
परिवार के सदस्य को नौकरी
बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी