rkhabar खबरों से अपडेट रहे, R.खबर के साथ।

07/10/2025

बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, कांग्रेसियों ने किया पथराव बीकानेर में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर लाठी और पत्थर चले। कलेक्टर को ज्ञापन देकर लौट रहे कांग्रेसियों दोबारा अंदर जाने की जिद करने लगे। इस पर पुलिस ने समझाया तो उग्र हो गए। बैरिकेड गिरा दिए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके कांग्रेसियों को खदेड़ा। घटना कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है, सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल, हनुमानगढ़ निवासी रामेश्वर लाल पुत्र मुखराम को पेसमेकर में दिक्कत होने पर बीकानेर के निजी हॉस्पिटल आयुष्मान हार्ट केयर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 12 सितम्बर को रामेश्वर की मौत हो गई। परिजन का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते रामेश्वर की मौत हुई है। रामेश्वर के परिवार के समर्थन में कांग्रेस नेता हॉस्पिटल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया था। हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। वहीं सोमवार को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में डॉक्टरों को क्लीनचिट दे दी गई। इसका कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया था। कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा और उनके समर्थक अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे थे। कूकणा की मांग पर जिला कलेक्टर से वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वार्ता में पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल और केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी शामिल थे। वार्ता विफल होने के बाद आंदोलनकारी निकल गए। कुछ लोगों में बेरिकेड्स फेंकने शुरू कर दिए। इस पर पुलिस ने हल्का बाल प्रयोग किया। तभी कुछ युवक पुलिस पर पथराव कर दिया। एडिशनल एसपी तक ने हेलमेट मंगवाकर पहने। इसके बाद पुलिस ने पत्थर फेंकने वालों को खदेड़ा।

आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑप...
07/10/2025

आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने आज यानी 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है। RBI के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिन टेक इवेंट में नए फीचर्स को लॉन्च किया है, जल्द ही UPI एप्स इसे एड करेंगे। इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी। NPCI का कहना है कि यह नया तरीका UPI पेमेंट को ज्यादा आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा।...

आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑप.....

हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा, 15 लोगों की मौत, 2 बच्चे बचाए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक यात...
07/10/2025

हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा, 15 लोगों की मौत, 2 बच्चे बचाए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक यात्री बस पर पहाड़ से मलबा गिर गया। SP ने 15 मौतों की पुष्टि की है। बस में दबे 2 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे के तुरंत बाद SDRF, पुलिस और लोकल लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची। बिलासपुर के SP संदीप धवल ने बताया कि ज्यादातर मलबा हटाया जा चुका है। थोड़े बहुत पत्थर बचे हैं जिन्हें हटाने का काम तेजी से चल रहा है, ताकि यह कन्फर्म हो सके कि बस में कोई और यात्रा दबा तो नहीं है। वैसे लग रहा है कि बस में 18-19 लोग ही सवार थे। दरअसल, बिलासपुर समेत हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार सुबह से बरसात हो रही है। इसी वजह से शाम 6:25 बजे बरठीं के पास भलू में अचानक पहाड़ का मलबा बस पर आ गिरा। यह बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। मलबा इतना अधिक था कि हादसे के बाद बस की केवल छत नजर आ रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया। PM नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि से गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने आगे लिखा- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा, 15 लोगों की मौत, 2 बच्चे बचाए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक या....

RPSC ने 2026 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कीं: इतने हजार पदों पर होगी भर्ती, 26 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल R.ख...
07/10/2025

RPSC ने 2026 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कीं: इतने हजार पदों पर होगी भर्ती, 26 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल R.खबर ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2026 के लिए दो प्रमुख भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां जारी कर दी हैं। इनमें प्राध्यापक (कृषि–स्कूल शिक्षा) और कनिष्ठ विधि अधिकारी (जयपुर विकास प्राधिकरण) की परीक्षाएं शामिल हैं। इसके साथ ही आयोग ने जनवरी से जुलाई 2026 तक 13 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर भी तैयार कर लिया है, जिसमें 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।...

RPSC ने 2026 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कीं: इतने हजार पदों पर होगी भर्ती, 26 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल R.खबर ब.....

08 अक्टूबर बुधवार का राशिफल कैसा होगा आज का दिन 8 अक्टूबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और मौके लेकर आ रहा ह...
07/10/2025

08 अक्टूबर बुधवार का राशिफल कैसा होगा आज का दिन 8 अक्टूबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और मौके लेकर आ रहा है। आइए जानते हैं करियर, धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन के लिहाज से कैसा रहेगा कल का दिन— ♈ मेष राशि आज मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। कोई पुराना अधूरा काम पूरा होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा और व्यापार में सफलता के योग हैं। …...

08 अक्टूबर बुधवार का राशिफल कैसा होगा आज का दिन 8 अक्टूबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और मौके लेकर आ रहा है।...

R.खबर ब्यूरो। इस साल भी दीपावली पर्व की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ठीक पिछले वर्ष (2024) की तरह इस बार भी...
07/10/2025

R.खबर ब्यूरो। इस साल भी दीपावली पर्व की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ठीक पिछले वर्ष (2024) की तरह इस बार भी दो तिथियों — 20 और 21 अक्टूबर — के बीच दुविधा गहराती जा रही है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान, जयपुर–जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि दीपावली रात्रिकालीन पर्व है, और इसका पूजन स्थिर लग्न में प्रदोष व निशीथ काल के दौरान किया जाता है।...

R.खबर ब्यूरो। इस साल भी दीपावली पर्व की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ठीक पिछले वर्ष (2024) की तरह इस बार भी द.....

Crime News: आटे- साटे में हुई शादी, ससुराल भेजने की बात पर बवाल; चले लाठी-डंडे, 2 महिलाओं की मौत R.खबर ब्यूरो। अजमेर शहर...
07/10/2025

Crime News: आटे- साटे में हुई शादी, ससुराल भेजने की बात पर बवाल; चले लाठी-डंडे, 2 महिलाओं की मौत R.खबर ब्यूरो। अजमेर शहर में एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास कायड़ चौराहे पर देर रात बंजारा समाज के दो परिवारों के बीच हुआ विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान लाठी-डंडे चलने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। देर रात सड़क खून से लाल हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।...

Crime News: आटे- साटे में हुई शादी, ससुराल भेजने की बात पर बवाल; चले लाठी-डंडे, 2 महिलाओं की मौत R.खबर ब्यूरो। अजमेर शहर में एमड...

ACB Action: 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते पंचायत समिति का JTO संविदाकर्मी को किया ट्रैप R.खबर ब्यूरो। टोंक ज़िले के अलीगढ़...
07/10/2025

ACB Action: 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते पंचायत समिति का JTO संविदाकर्मी को किया ट्रैप R.खबर ब्यूरो। टोंक ज़िले के अलीगढ़ कस्बे की पंचायत समिति में कार्यरत जेटीए संविदाकर्मी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी जयपुर टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी संविदाकर्मी ने माप पुस्तिका (एमबी) भरने की एवज में परिवादी से 18 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।...

ACB Action: 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते पंचायत समिति का JTO संविदाकर्मी को किया ट्रैप R.खबर ब्यूरो। टोंक ज़िले के अलीगढ़ कस्बे...

राजस्थान में हनी ट्रेप गैंग का खुलासा, पुलिस ने 10 महिलाओं के नाम उजागर किए, पीड़ितों से आगे आने की अपील R.खबर ब्यूरो। झ...
07/10/2025

राजस्थान में हनी ट्रेप गैंग का खुलासा, पुलिस ने 10 महिलाओं के नाम उजागर किए, पीड़ितों से आगे आने की अपील R.खबर ब्यूरो। झालावाड़ पुलिस ने हनी ट्रेप के ज़रिए चौथवसूली और ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी 10 महिलाओं के नामों का खुलासा किया है, जो पहले भी हनी ट्रेप प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुकी हैं।...

राजस्थान में हनी ट्रेप गैंग का खुलासा, पुलिस ने 10 महिलाओं के नाम उजागर किए, पीड़ितों से आगे आने की अपील R.खबर ब्यूरो। ....

07/10/2025

मूसलाधार बारिश में बह गई गाड़ियां, आज फिर राजस्थान में आया ‘तूफानी बारिश’ का अलर्ट बीकानेर। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार को बारिश हो गई। इससे मौसम सुहावना हो गया और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बरसात होने के समाचार मिले हैं। वहीं, कोलायत में चने के आकार के ओले भी गिरे। राज्य में गत दिनों पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया था। इसका असर राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ बीकानेर में भी रहा। रविवार देर रात बादलों ने डाल लिया था और तड़के ही बारिश शुरू हो गई लेकिन थोड़ी देर बरसने के बाद बरसात बंद हो गई। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हाड़ौती अंचल में रविवार रात से सोमवार सुबह तक कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इससे नदी-नालों में उफान आ गया। बांधों के गेट खोले गए। राज्य में सर्वाधिक बारिश भैंसरोडगढ़ में 100 एमएम दर्ज की गई। सड़कों पर पानी बह निकला। कई निचले इलाकों में पानी भर गया। अचानक तेज हुई बारिश से नागदी बाजार में कुछ गाड़ियां और एक सिलेंडर बह गया, जिसे बाद में आसपास खड़े लोगों ने बहने से बचा गया। मौसम विभाग के अनुसार 7 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। ऐसे में आज भी कई जगहों पर ‘तूफानी बारिश’ हो सकती है। वहीं 8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने व आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

07/10/2025

बोलेरो से कुचलकर दो बहनों की हत्या, लाठी-डंडे से सोते परिवार पर किया हमला अजमेर में दो सगी बहनों की बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी गई। भतीजे के सुसराल वालों ने लाठी-डंडों से मारपीट के बाद दोनों को गाड़ी से टक्कर मार दी। हमले में परिवार के 7 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामला सोमवार देर रात करीब 12.30 बजे का है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभूसिंह ने बताया- बोलेरो की टक्कर से कायड़ तिराहा की रहने वाली मीनाक्षी बंजारा (30) और पिंकी बंजारा (25) की मौत हुई है। उनके भतीजे ईश्वर बंजारा (30) ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। भतीजे ईश्वर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका अपनी पत्नी रीना (25) से विवाद चल रहा है। वह तीन महीने पहले घर छोड़कर अपने पीहर (किशनगढ़) रहने चली गई थी। उसे घर लाने के लिए 4 अक्टूबर को भी ससुराल वालों से बात की थी लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान झगड़ा भी हुआ था।

हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा बाड़मेर में हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्ड...
07/10/2025

हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा बाड़मेर में हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर कर दिया गया है। ममता (37) का सिर दीवार पर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना जिले के सड़वा थाने के भंवार सुथारों की ढाणी में सोमवार शाम 6 बजे का है। पुलिस को देर रात करीब 10 बजे इसकी सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि मृतका ममता के पति बीजाराम (60) ने दो शादी कर रखी थी। ममता दूसरी पत्नी थी। हादसे के दौरान मृतका के बेटे स्कूल गए हुए थे। शाम को शाम को जब घर पर लौटकर देखा तो बड़े बेटे ने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर सेड़वा थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। रात को करीब 10 बजे एसपी, एएसपी, डीएसपी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, एफएसएल एवं एमओबी टीमों को मौके बुलाकर सबूत जुटाए गए है। मृतका के पति बीजाराम ने 2 शादी कर रखी है। पहली शादी 40 साल पहले की थी और उसके तीन लड़कियां है। बीजाराम की पहली पत्नी जोधपुर में रहती है। इसके बाद 18 साल पहले बेटे की चाह में दूसरी शादी की थी। ममता बीजाराम की दूसरी पत्नी थी। शादी के बाद चार लड़के हुए थे। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि ममता 4 बेटों के साथ गांव में ही रहती थी। बीजाराम की जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री है।

हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा बाड़मेर में हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी...

Adresse

Khajuwala
Democratic Republic Of The
334023

Téléphone

+919414515102

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque rkhabar publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à rkhabar:

Partager