public news 36

public news 36 छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति और छत्तीसगढ़ के कलाकारों से सम्बन्धित इंटरव्यू विडियो देखने के लिए बने रहे

09/11/2025

जनता पूछ रही है | कडार सेवार की सड़क कब बनेगी?"




















05/08/2025

Rampur में निकले शिवलिंग मे जलाभिषेक लाइव covrage | public news | Gyanesh Sahu






02/08/2025

यातायात police 🚨 बिलासपुर | ASP रामगोपाल करियारे ने चेतना अभियान के बारे में दी विस्तृत जानकारी







बिलासपुर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री (भारत सरकार) बिलासपुर सांसद तोखन साहू का स्वागत कर कार्...
29/06/2025

बिलासपुर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री (भारत सरकार) बिलासपुर सांसद तोखन साहू का स्वागत कर कार्यक्रम में शामिल हुआ।







29/06/2025

सावन माह में होगा शिवमहापुराण कथा Pradeep Mishra सुनाएंगे कथा !! Chhattisgarh korba !! Details for watching














10/03/2025

Murde*r case ! भाभी की affair के कारण देवर ने किया मर्डर ! Police ने किया arrest








थाना सीपत, जिला बिलासपुर

♦️ सीपत थाना और एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम को मिली हत्यारे को पकड़ने में सफलता

♦️ हत्या के आरोपी को ग्राम चकरभाठा के पास बांध के नीचे से ‍किया गया गिरफतार

♦️ सीपत/एसीसीयू पुलिस के द्वारा भाभी की हत्या करने वाले देवर को किया गिरफ्ताr

♦️ *आरोपी देवर द्वारा गैर के बदले अपने साथ संबंध बनाने से भाभी द्वारा मना करने पर दिया गया घटना को अंजाम*

*गिरफ्तार आरोपी*
संजय बृजवासी पिता स्व- दुखीराम उम्र 40 साल निवासी तेलसरा आवास पारा थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर छ0ग0

*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 07.03.2025 को प्रार्थी विवेक बर्मन पिता स्व. राम लाल बर्मन उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम खैरा डगनिया, बस स्टैण्ड के पास, थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ.ग का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/03/2025 को सुबह 10:20 बजे प्राथी एवं उसकी बहन न्याशा बर्मन हाई स्कूल डगनिया पढने गया था स्कूल से दोपहर करीब 02:30 बजे घर आया तो घर का दरवाजा बंद था दरवाजा खोल कर अंदर गया। अंदर जाकर देखा तो उसकी मां राजकुमारी बर्मन खाट में सोई थी उपर से कथरी ढका हुआ था लाईट बंद था मौसी सीमा सूर्यवंशी आई और मां को जगाई तो मां नहीं उठी तब घर का लाईट जलाये और कथरी उठाकर देखे तो मां रामकुमारी के गले में सफेद रंग का चेकदार गमछा खाट के पाटी से बंधा हुआ था और गमछा से गला कसाया हुआ था मां का कोई गमछा से गला घोटकर मर्डर कर दिया था। चचेरी बहन अंजली बोली की पापा संजय बृजवासी मुझे फोन कर बताया कि तेरी बड़ी मम्मी राजकुमारी का मर्डर कर दिया हूं और मै सुसाइड करने जा रहा हूं। उसके बाद मोबाईल बंद कर दिया है। संदेह कि मां का मर्डर चाचा संजय बृजवासी ने किया है कि रिपोर्ट पर थाना सीपत मे पृथक पृथक अपराध धारा 103(1) बीएनएसएस चाक कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संजय बृजवासी पिता स्व. दुखी राम उम्र 40 साल निवासी तेलसरा आवास पारा थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर छ0ग0 घटना दिनांक से फरार था। जो मोबाइल को बंद कर भागने के फिराक में था। जिसे लोकल मुखबिरी से थाना सीपत एवं ए सी सी यू की टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार पीछा कर चकरभाठा एयरपोर्ट के पास ग्राम तेलसरा बांध के नीचे से घेराबंदी कर पकडकर थाना मे लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा भाभी राजकुमारी दुसरे के साथ शारीरिक सबंध/गलत काम क्यो कर रही हो, मेरे साथ सबंध बनाओ कहने पर भाभी राजकुमारी बोली मेरी मर्जी मे आयेगा मैं वैसी करूंगी तब आरोपी को गुस्सा आया फिर दोनेा मे हाथापाई झड़प हुआ। जिससे आरोपी गुस्सा में आकर अपनी भाभी राजकुमारी को कमरा में रखे गमछा से गले मे जोर से लपेट कर खिचकर हत्या कर दिया तथा गमछा को खाट के पाटी मे बांध दिया था बताया। आरोपी के घटना मे प्रयुक्त स्कुटी जुपीटर तथा एवं पहने हुये कपडे को जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि शिवसिंह बक्साल, प्र0आर0 परमेश्वर सिंह ठाकुर, प्रफूल सिंह ठाकूर, कौशल वस्त्रकार आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाश जगत, अकाश मिश्रा, आरक्षक सतपुरन जांगड़े तथा ए सी सी यू टीम का सराहनीय योगदान है ।

Adresse

Democratic Republic Of The
495224

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque public news 36 publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à public news 36:

Partager