Anshu.8688 video created and singing song and photos and comedy video

किसी खिलाड़ी को इतना नजरअंदाज करो कि उसकी हर उम्मीद टूट जाए। आखिर में हिंदुस्तान के लिए खेलने का सपना पीछे छूट जाए। यह त...
23/11/2022

किसी खिलाड़ी को इतना नजरअंदाज करो कि उसकी हर उम्मीद टूट जाए। आखिर में हिंदुस्तान के लिए खेलने का सपना पीछे छूट जाए। यह तस्वीर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T-20 मुकाबले के दौरान ली गई है। जो उदास चेहरा एक्स्ट्रा खिलाड़ी की जर्सी में नजर आ रहा है, वह फिलहाल भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन है। वही संजू जिसे पहले T-20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में चुनकर भी मौका नहीं दिया गया। जब हम लोगों को बाहर से इतना बुरा लग रहा है, तो सोचिए संजू पर क्या बीत रही होगी।

2015 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथों शिकस्त मिलने के बाद अगली ही सीरीज से इंग्लैंड ने खुद को पूरी तरह बदल दिया था। परिणाम रहा कि पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप और अब 2022 T-20 वर्ल्ड कप...! भारत को लेकर भी बीसीसीआई सूत्रों की तरफ से कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा था। पर सब फर्जी निकला। अब तो ऐसा लगने लगा है कि संजू सैमसन के खिलाफ कोई निजी खुन्नस निकाली जा रही है। ऋषभ पंत चाहे कैसा भी प्रदर्शन करें, उन्हें टीम में लिया जाएगा लेकिन संजू को किसी भी सूरत में मौका नहीं दिया जाएगा।

कई दफा महसूस होता है कि संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर खत्म करने की साजिश की जा रही है। जब तमाम सीनियर खिलाड़ी लौटेंगे तो फिर प्लेइंग इलेवन में मारामारी होगी। उस वक्त न्यूजीलैंड सीरीज में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा जाएगा। अभी जब संजू को मैदान पर उतरने का मौका ही नहीं दिया जाएगा तो वह भला टीम के लिए रन कैसे बनाएगा। बतौर सलामी बल्लेबाज से लेकर टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर तक में संजू ने अपनी उपयोगिता दिखाई है। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों की बौछार की है। पर ऐसा यकीन दिलाया जा रहा है कि दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में भी उसके लिए कोई जगह नहीं है। आप लोग ही सोच कर बताइए कि यह कितना सही है?

अपने करियर में 226 टी-20 मुकाबले खेलते हुए संजू ने 5612 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 35 अर्धशतक और 3 ताबड़तोड़ शतक आए हैं। T-20 करियर में संजू ने 458 चौके और 240 छक्के लगाए हैं। सर्वाधिक स्कोर के तौर पर उनके बल्ले से 119 रन आए हैं। भारत T-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल इसलिए हारा क्योंकि सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहे थे। अगर हालात बदलने हैं तो संजू को हर हाल में बतौर ओपनर टीम इंडिया में लिया जाना चाहिए। लगातार मुकाबले खेलने का अवसर दिया जाना चाहिए।

बिल्कुल नहीं होगी पावरप्ले में बैटिंग की टेंशन
धमाकेदार अंदाज में रन बनाएगा संजू सैमसन ❤️

Hello friends  plz follow me
20/11/2022

Hello friends plz follow me

video created and singing song and photos and comedy video

Follow me
20/11/2022

Follow me

Adresse

Democratic Republic Of The
207001

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Anshu.8688 publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Anshu.8688:

Partager