Aaj Tak Kesari News

Aaj Tak Kesari News News Channel

Manali hills restaurant Opening shortly Ad - kullu -manali highway,NH -3, SHANGARI BAG, RAM SHILLA,,  KULLU HPEmail - aj...
24/05/2025

Manali hills restaurant
Opening shortly
Ad - kullu -manali highway,
NH -3, SHANGARI BAG, RAM SHILLA,, KULLU HP
Email - [email protected]
Mob 9816970370

13/05/2025

आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है।"

13/05/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।

09/05/2025

तुर्की के ड्रोन, पाक की साज़िश और भारत की सीमाओं पर हमला, लेकिन भारतीय सेना थी तैयार,,प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने बताया कैसे 36 ठिकानों पर ड्रोन घुसपैठ नाकाम की गई। आइए सुनें...

09/05/2025

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंद्र सिँह सुक्खु -- पठानकोट में कल रात की घटना के मद्देनज़र उससे सटे हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सायरन बजने पर ब्लैकआउट किया जाए। भारत सरकार से जैसे-जैसे निर्देश प्राप्त होंगे, उन्हें तुरंत अमली जामा पहनाया जाएगा।राज्य सरकार के पास जो भी जानकारी होगी, वह जनता तक पहुंचाई जाएगी। हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हम भारत सरकार और सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं।

09/05/2025

अपना एंटी ड्रोन सिस्टम लगाएंगे, वार मे घायल हुए नागरिको का फ्री इलाज किया जाएगा - मुख्यमंत्री भगवँत सिँह मान

04/05/2025

हिमाचल में जनता त्रस्त, सरकार मस्त,राजेंद्र राणा का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला
----------------------------------------------------------
04-05-2025
आज तक केसरी
हमीरपुर
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि आज हिमाचल प्रदेश का ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जो सरकार की नीतियों से त्रस्त न हो। झूठी गारंटियों के नाम पर युवाओं, महिलाओं, किसानों, बागवानों, कर्मचारियों और पेंशनरों को गुमराह किया गया है। उनसे छल किया गया है और सारे वायदे कूड़ेदान में फेंक दिए गए हैं।

राजेंद्र राणा ने हाल ही में प्राइमरी शिक्षक संघ से जुड़े कर्मचारियों पर दर्ज हुए मुकदमों को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करना कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन 900 प्राइमरी शिक्षकों पर मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, जो अलोकतांत्रिक रवैया है।

उन्होंने कहा कि पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही, ठेकेदारों का भुगतान अटका हुआ है, जिससे सरकारी कामकाज ठप हो रहे हैं। बिजली मुफ्त देने का वादा कर वोट बटोरने वाली सरकार अब लोगों को तीन से चार गुना ज्यादा बिजली बिल थमा रही है। वहीं, पानी के बिल भी आम जनता की परेशानी को और बढ़ा रहे हैं।

राजेंद्र राणा ने कहा कि परिवहन का किराया बढ़ाकर जनता की जेब पर अतिरिक्त भार डाल दिया गया है। कांग्रेस का संगठन बीते छह महीनों से अस्तित्वविहीन पड़ा है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है। यहां तक कि कांग्रेस के विधायक और मंत्री भी खुद को घुटन में महसूस कर रहे हैं।

सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि सरकार केवल एक "मित्र वर्ग" के लिए काम कर रही है। तमाम कायदे-कानून ताक पर रखकर सरकारी खजाना इन मित्रों पर लुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को वित्तीय लाभों से वंचित रखा जा रहा है, जबकि अपने मित्रों के चहेते कर्मचारियों और अधिकारियों को लगातार एक्सटेंशन दी जा रही है, जिससे आम कर्मचारी और अधिकारियों के लिए प्रमोशन का रास्ता रुक गया है। युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे बंद हो गए हैं।

उन्होंने कहा, “प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री कर्ज लेकर घी पीने में मस्त हैं। जनता की परेशानियों पर सरकार आंखें मूंदे बैठी है। इस जनविरोधी रवैये का हिसाब आने वाला वक्त जरूर लेगा।”

भाजपा स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी,, संयोग से राजेंद्र राणा का जन्मदिन भी है इस दिन----------------------------...
05/04/2025

भाजपा स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी,, संयोग से राजेंद्र राणा का जन्मदिन भी है इस दिन
-------------------------------------------------------------
05-04-2025

हमीरपुर
6 अप्रैल को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की टिब्बी पंचायत के अंतर्गत भड़मेली के पास नखरेड मुंशीयां में आयोजित होने जा रहे
भाजपा स्थापना दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और आज मंडल भाजपा के पदाधिकारियों ने समारोह स्थल पर जाकर तैयारी का जायजा भी लिया।

भाजपा मंडल सुजानपुर टीहरा के अध्यक्ष जसवंत सिंह
एवं भाजपा मंडल बमसन के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने बताया कि संयोग से इस दिन पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का जन्मदिन भी है। इस आयोजन को लेकर स्थानीय जनता तथा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी संगठन द्वारा इस स्थापना दिवस समारोह को कामयाब बनाने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई है और जोरों शोरों से इन तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

दोनों मंडल अध्यक्षों ने बताया कि यह समारोह भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक ताकत, सेवा भाव और राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान को रेखांकित करेगा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

स्थापना दिवस का ऐतिहासिक महत्व

जसवंत सिंह और प्रोफेसर विक्रम राणा ने बताया कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, और तब से लेकर अब तक यह पार्टी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बन चुकी है। इस स्थापना दिवस समारोह के माध्यम से पार्टी अपने मूल्यों और उपलब्धियों को रेखांकित करेगी तथा भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा होगी।

राजनीति ओर फ़िल्म उद्योग मे दिन रात का फर्क है - विधायक अनिल शर्मा ------------------------------------------------------...
05/04/2025

राजनीति ओर फ़िल्म उद्योग मे दिन रात का फर्क है - विधायक अनिल शर्मा
------------------------------------------------------------
5-04-2025
आज तक केसरी
मण्डी
सदर विधायक अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में दिन रात का फर्क है राजनीति में आपको आपके काम की वजह से रीटेक मिलता है ,जब मैं राजनीति में आया तब न स्कूल थे न अस्पताल थे न पानी की स्कीमें थी मैं उस वक्त राजनीति में नया था लेकिन लोगों को सुविधा देने के लिए प्रण लिया और मैं निरंतर विकास करता चला गया और तभी लोगों ने सर आंखों पर बिठाया।
उन्होंने कहा की राज्य सरकार के पास विकास के लिए धन की कमी है उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि मैं मण्डी विधानसभा के विकास की परियोजना रिपोर्ट बना के आपके पास लेके दिल्ली आऊंगा आप दिल्ली में अपनी पहचान की दम पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिल के उन परियोजनों के लिए फंड लाकर लोगों के लिए सुविधा देने के लिए प्रयास कर सकते हैं। क्योंकि केंद्र में विकास के लिए अथाह पैसा है। जिस में नर्सिंग होस्टेल,पार्किंग के लिए और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य कार्यों के लिए केंद्र से लाने में सक्षम हैं। केंद्र में समय समय पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर भी हिमाचल के हितों के लिए आवाज उठा रहे हैं। वैसे ही हम भी मिल कर मण्डी लोकसभा और मण्डी विधान सभा के विकास के लिए अलग से फंड ला कर अपने स्तर पर जन सुविधा दे सकते हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा,महापौर वीरेंद्र भट्ट,आश्रय शर्मा,मंडलाध्यक्ष राहुल सेन,उपाध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा,महामंत्री यदोपति , हेनी, सचिव हरीश कुमार,मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, पंचायत प्रधान,उपप्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल, कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों उपस्थित रहे।

*कुल्लू की बैरागी समुदाय की होली बनी हिमाचल की शान*
13/03/2025

*कुल्लू की बैरागी समुदाय की होली बनी हिमाचल की शान*

मंडी मे अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का आगाज, मुख्यमंत्री ने देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की, शिवधाम क...
27/02/2025

मंडी मे अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का आगाज, मुख्यमंत्री ने देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की, शिवधाम के निर्माण के लिए राज्य सरकार 100 करोड़ रुपये आवंटित करेगी - मुख्यमंत्री
--------------------------------------------------------------
27-02-2025
आज तक केसरी
मंडी
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2025 का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में एक सप्ताह तक चलने वाले विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2025 का औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया। इस महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पारंपरिक उत्सवों की आभा सभी को आकर्षित करती है। महोत्सव में देश-विदेश से पर्यटक और श्रद्धालु भाग लेते हैं।
हल्की बारिश के बीच पारंपरिक ‘शाही जलेब’ शोभा यात्रा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के मुख्य देवता श्री राज माधो राय मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर से शुरू होकर पड्डल मैदान में संपन्न हुई भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु पारंपरिक परिधान पहने अपने स्थानीय देवताओं के साथ नृत्य करते हुए आगे बढ़े। पूरे क्षेत्र से 200 से अधिक देवी-देवताओं ने इस जीवंत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिससे इसकी आध्यात्मिक भव्यता और बढ़ गई।
मुख्यमंत्री ने सदियों पुरानी परंपरा के अनुरूप पगड़ी समारोह में भाग लिया। इसके उपरान्त उन्होंने पड्डल मैदान में विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया और इसमें गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने मेला समिति द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की स्मारिका और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से सूखे के बाद आखिरकार क्षेत्र में बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने किसानों की प्रार्थना सुनी और उनकी मनोकामना पूर्ण हुई है।
उन्होंने मंडी शिव धाम परियोजना को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की और दो वर्ष के भीतर इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भव्य शिव धाम दूर-दूर से पर्यटकों को आकर्षित करेगा। उन्होंने देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि 11 दिसंबर, 2022 को वर्तमान राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ अपना मिशन शुरू किया है, जिसमें अब तक 70 प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक वर्ष में 25 हजार सरकारी पद भरे जाएंगे, जिनमें शिक्षा विभाग में 13 हजार तथा पुलिस कांस्टेबल का नया बैच शामिल है। पिछले दो वर्षों में सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार जनकल्याणकारी पहल जारी रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में हमने हर चुनौती का युद्ध की तरह सामना किया है। हालांकि, जब से जनता और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 पर पहुंची है, तब से विपक्ष द्वारा मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन मैं इससे विचलित नहीं होऊंगा। हम राज्य के लोगों के हित में निर्णय लेना जारी रखेंगे। हम हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं तथा वर्ष 2032 तक यह देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक होगा।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला से संबंध रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से इस क्षेत्र के विकास की काफी उम्मीद थी। शिव धाम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन इसका काम अधूरा ही रहा। वर्तमान सरकार ने इस परियोजना को पूरा होने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बल्ह की उपजाऊ भूमि पर प्रस्तावित हवाई अड्डे को विपक्ष के नेता का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय किसान अपनी समस्याओं के संबंध में उनसे मिले और उन्होंने उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
श्री सुक्खू ने कहा कि उन्होंने हाल ही में महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज का दौरा किया। विपक्ष के नेता मेरी इस प्रकार की व्यक्तिगत यात्राओं के बारे में टिप्पणी और आलोचना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश सरकार विकास, विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने के लिए 1,800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए शिक्षक और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है। गुणात्मक शिक्षा के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा का एक एकीकृत निदेशालय आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और वह इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की निगरानी के उद्देश्य से ‘दिव्यम’ ऐप लॉंच किया। इस ऐप से सरकारी कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी आएगी और यह सुनिश्चित होगा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे।
उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर, उप-मण्डलाधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी और जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। इन अधिकारियों ने कर्नाटक की सकमा और पश्चिम बंगाल की पद्मा मुर्मू को उनके परिवारों से मिलाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मंत्रमुग्ध करने वाली देव-ध्वनि भी प्रस्तुत की गई।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा, चन्द्रशेखर और सुरेश ठाकुर, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह और प्रकाश चौधरी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोहन लाल ठाकुर, चम्पा ठाकुर, पवन ठाकुर, जीवन ठाकुर, नरेश चौहान, जगदीश रेड्डी, विजय पाल, चेत राम ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।0.

Adresse

कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश
Democratic Republic Of The
कुल्लू

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Aaj Tak Kesari News publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager