Aaj Tak Kesari News

Aaj Tak Kesari News News Channel

31/10/2025

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी हुईं शामिल
------------------------------------------------------------
आज तक केसरी
मंडी, 31 अक्तूबर 2025
देश की एकता, अखंडता और सशक्त भारत के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मंडी के पड्डल मैदान से लेकर सेरी मंच तक “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांसद इंदु गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि —
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, वर्ष 2014 से सरदार पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार पटेल जी ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया और आधुनिक भारत की नींव रखी। पूरे भारत में आज उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जा रहे हैं और रन फॉर यूनिटी के माध्यम से एकता का संदेश दिया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। धर्मशाला में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊना व हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, और प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा नेतृत्व के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस अवसर पर सहभागी रहे।

इस अवसर पर सेरी मंच के पास पूर्व मंत्री सदर के विधायक अनिल शर्मा और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी एवंनिहाल, भीम सेन ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने सरदार पटेल को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजपा मंडी जिला टीम का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला सह प्रभारी श्री भीमसेन, जिला परिषद अध्यक्ष श्री पाल वर्मा, नगर निगम पार्षद वीरेंद्र भट, मंचली ठाकुर, करण ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, गोविंद ठाकुर, डॉ. वंदना जग्गी, सुमन तथा विभिन्न मंडल अध्यक्षों सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

20/10/2025

दीपावली मंगलमय हो,,,,,

07/10/2025

बिलासपुर बस हादसा 15 लोगो की मौत की सूचना अब तक,,

06/10/2025

खराब मौसम को देखते हुए, आज का सांस्कृतिक कार्यक्रम अटल सदन में स्थानांतरित कर दिया गया है। (शाम 7 बजे से)

03/10/2025

कुल्लू मनाली मार्ग पर शिरड के पास भारी भूस्खलन व बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लेते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल। उपायुक्त तोरूल एस रवीश और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी जानकारी देते हुए।

03/10/2025

माता भेखली दशहरे का आरंभ करती हुए

03/10/2025

दशहरे का आरम्भ, माता भेखली से

30/09/2025
30/09/2025

कुल्लू का बागन गांव अब कैसे बसेगा, पूरा गाँव जमीन खिसकने से खत्म,, सरकार पर आस,,, अब तक राशन की कीट पर निर्भर रहेगा ये गाँव

कुल्लू के बागन गावं के 70 - 80   मकान तबाह,,3 चट्टानो का खौफ, कोई नहीं सोता है अब इस गाँव मे रात को,,कुल्लू के विधायक सु...
28/09/2025

कुल्लू के बागन गावं के 70 - 80 मकान तबाह,,3 चट्टानो का खौफ, कोई नहीं सोता है अब इस गाँव मे रात को,,कुल्लू के विधायक सुन्दर ठाकुर अपनी विधान सभा क्षेत्र के लोगो के लिए बने है ढाल,, सरकार से लोग चाहते है जमीन
देखे डिंपा भाई के संग बड़ी स्टोरी

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

27/09/2025

सहायक अभियंता, विद्युत् उप-मण्डल कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि 11/0.415 केवी 250 के० वी० ए० सब-स्टेशन रामशीला व 250 के० वी० ए० सब-स्टेशनन अदरला अखाडा की एलटी लाइनों की मुरम्मत व आवश्यक रख रखाव हेतु दिनाक 28 सितंबर 2025 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रामशीला कुल्लू वेली स्कूल, तंबाकू गली, लक्ष्मी नारायण मंदिर व आस पास के इलाके में विद्‌युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।

Adresse

कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश
Democratic Republic Of The
कुल्लू

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Aaj Tak Kesari News publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager