BJS India News

11/11/2025

बिहार एग्जिट पोल 2025
बिहार में कौन?
आज 11 नवंबर 2025 को जारी हुए अधिकतर एग्जिट पोल्स का अनुमान है कि NDA (बीजेपी + JDU) को बहुमत (122+ सीटें) मिल सकता है। आप सब की क्या राय है इस एग्जिट पोल्स पर

10/11/2025

दिल्ली धमाके पर कमिश्नर का बयान
घटना: रेड लाइट पर धीरे-धीरे चलती हुई एक गाड़ी रुकी, और फिर धमाका हुआ।वाहन: यह गाड़ी एक इको वैन थी (संभवतः सवारी ढोने वाली सूचना समय: फायर डिपार्टमेंट को शाम 6:55 बजे धमाके की जानकारी दी गई थी।

10/11/2025

जांच से जुड़ी जानकारी के अनुसार:विस्फोटक वाली कार पहले नदीम शाह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। वर्तमान में पुलिस कार मालिक सलमान से पूछताछ कर रही है।

30/10/2025

स्वच्छ अयोध्या की कीचड़ गाथा विदेश से लौटे महापौर को 'सहारा' चाहिए तो नंगे पैर चलने वाले भक्तों का क्या होगा।==================================================
स्वतंत्र पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी की कलम से=======================
अयोध्या। राम नगरी की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा का भव्य आरंभ हो चुका है। लाखों श्रद्धालु, 'जय श्री राम का जयघोष करते हुए, भक्ति की इस 42 किलोमीटर लंबी कठिन साधना में लीन हैं। लेकिन भक्तों की आस्था एक ओर है, और नगर निगम की अधूरी तैयारी दूसरी ओर। अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों के बीच, परिक्रमा पथ पर पसरी अव्यवस्था ने भक्तों की आस्था की एक नई और अप्रत्याशित परीक्षा शुरू कर दी है। ताज़ा सूचना यह है कि विदेश यात्रा से लौटे नगर निगम के प्रमुख ने स्वयं परिक्रमा मार्ग का जायजा लिया। मार्ग पर जगह-जगह मौजूद अधूरे निर्माण, कीचड़ और जल-भराव की स्थिति को देखते हुए महापौर महोदय को भी संतुलन बनाने और दो कदम चलने के लिए सहारे का उपयोग करना पड़ा। सवाल यहीं उठता है: अगर शहर के प्रथम नागरिक को, जो आरामदायक जूते पहने होंगे, दो कदम चलने के लिए सहारे की ज़रूरत पड़ गई, तो 42 किलोमीटर कीचड़ और गड्ढों को नंगे पैर नापने वाले लाखों श्रद्धालु, जिनमें बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं अपनी यात्रा कैसे पूरी कर रहे होंगेपरिक्रमा शुरू होने से पहले, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर तमाम उच्च अधिकारीगण रोज़ाना पथ का 'निरीक्षण' कर रहे थे। अख़बारों और सोशल मीडिया पर उनकी 'कर्मठता की शानदार तस्वीरें भी खूब छपी थीं। यह भी जगजाहिर है कि प्रशासन की ओर से सड़कों को दुरुस्त करने के लिए समय सीमाएं दी गई थीं। ऐसा लगा था कि सारी व्यवस्थाएँ युद्ध स्तर पर दुरुस्त हो जाएंगी। मगर ज़मीनी हकीकत इन वीआईपी निरीक्षणों के दावों को झूठा साबित करती है। परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य अभी भी अधूरा है, जिससे मिट्टी और गिट्टी का ढेर कीचड़ में बदल गया है। मौसम की हल्की बूंदा बांदी ने इस समस्या को घी में आग' लगाने का काम किया है। भक्तजन 'जय श्री राम का उद्घोष कर रहे हैं लेकिन उनके पैर कीचड़ में धँस रहे हैं। यह स्थिति स्पष्ट दिखाती है कि काम को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने की जवाबदेही किस हद तक नज़रअंदाज़ की गई है। जय हो महाराज जी की।दुर्दशा मत देखो। यह वाक्य आज भक्ति पथ पर प्रशासन की विफलता पर सबसे बड़ा व्यंग्य बन गया है।नेताओं और अफसरों की कीचड़ भरे मार्ग पर सहारा लेते हुए 'जायजा' लेते हुए कल के अंक में बढ़िया-बढ़िया और जरूर छपनी चाहिए। ये तस्वीरें इस बात की गवाह बनेंगी कि आस्था की राह में प्रशासनिक लापरवाही कितनी गहरी उतर चुकी है। जनता को यह जानना ही चाहिए कि उनकी श्रद्धा की परीक्षा केवल भक्ति से नहीं, बल्कि अधूरी व्यवस्था से भी ली जा रही है। और जब तक यह बात प्रमुखता से नहीं छपेगी तब तक शायद जिम्मेदार अधिकारियों के पेट का भोजन शांति से नहीं पचेगा।

अयोध्या में अवैध खनन माफिया का व्यापक सिंडिकेट सक्रिय: गोंडा और बस्ती की सीमा से लगे अयोध्या के क्षेत्रों में बना अवैध ख...
25/10/2025

अयोध्या में अवैध खनन माफिया का व्यापक सिंडिकेट सक्रिय: गोंडा और बस्ती की सीमा से लगे अयोध्या के क्षेत्रों में बना अवैध खनन का बड़ा हब सेंटर सरकारी राजस्व को भारी चूना==============================================
स्वतंत्र पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी=================
अयोध्या। अयोध्या से सटे गोंडा और बस्ती जिलों की सीमाओं पर, विशेष रूप से माझा क्षेत्र की कीमती जमीनों में, अवैध खनन का कारोबार एक संगठित सिंडिकेट के रूप में व्यापक पैमाने पर जारी है। अवैध खनन पूरी तरह से फिर जोरों शोर पर शुरू हो चुका है, जिसके प्रमुख केंद्र बिंदु अयोध्या तहसील सदर, सोहावल तहसील और रुदौली हैं। सूत्रों के अनुसार, अयोध्या की ये तीन तहसीलें और इनसे सटे गोंडा-बस्ती के सीमावर्ती क्षेत्र सबसे बड़े अवैध खनन का हब सेंटर माने जाते हैं। यह गंभीर आरोप है कि संबंधित विभागों की कथित मिलीभगत और जानबूझकर की जा रही अनदेखी के कारण करोड़ों रुपए का अवैध खनन रात के अंधेरे में चोरी से किया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुँच रही है। खनन विभाग और पुलिस विभाग के बीच गहरे गठजोड़ के चलते मिट्टी और बालू के अवैध खनन का यह कारोबार बिना किसी बाधा के चल रहा है, जिसके कारण बड़े पैमाने पर अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं। यह गंभीर आरोप है कि वर्तमान में सक्रिय अवैध खनन के इस नेटवर्क के तार पूर्व में सक्रिय रहे कुछ बड़े नेताओं और कुछ बड़े खनन माफिया के समूह से जुड़ते हैं, जो दर्शाता है कि अवैध गतिविधियों का यह सिलसिला पुराना और संगठित है। माझा जमथरा (अयोध्या) और दुर्गागंज (गोंडा) जनपदों से बड़े पैमाने पर मिट्टी और बालू का अवैध खनन नियम विरुद्ध तरीके से कराया गया है। करोड़ों रुपए के इस अवैध कारोबार से पूर्वांचल के एक बाहुबली से जुड़े समूह को कथित तौर पर व्यावसायिक लाभ पहुँचाया गया है। यह अत्यंत गंभीर विषय है कि सिंचाई विभाग के स्पष्ट शासनादेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। शासनादेश के अनुसार, बंधे (बांध) से लगभग 600 मीटर की दूरी तक दोनों तरफ किसी भी प्रकार का खनन प्रतिबंधित है, लेकिन विभागीय अनदेखी के चलते बंधे के लगभग 300 मीटर के भीतर ही बड़े पैमाने पर मिट्टी और बालू का खनन कराया गया है। यह भी आरोप है कि वर्षा ऋतु से ठीक पहले अयोध्या के बिल्वहरि घाट बंधे के किनारे लगभग 300 मीटर के अंदर मिट्टी का खनन कराया गया, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप, वर्षा के कारण तारकोल की पक्की सड़क कटकर आधी रह गईं। कई जगह मिट्टी और बालू की डंपिंग भी बड़ी तेजी से हुई है। पहले भी डंप बालू बेचे गए थे, और अब डंपिंग और बेचने की शुरुआत पुनः शुरू हो चुका है। प्रशासन के नाक के नीचे नदियों, तालाबों और खेतों को खोदा जा रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जीरो है। यह देखा गया है कि अगर खबर मीडिया में चलती है, तो अधिकारी एक-दो दिन के लिए सक्रिय होते हैं, और उसके बाद पुनः निष्क्रिय हो जाते हैं। अधिकारियों को इतना बड़ा गड्ढा और खुदाई का स्थान नहीं दिखता, यह भी आरोप है कि खनन माफिया द्वारा बंधे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर करोड़ों की सफेद बालू चोरी करके, मिट्टी की जगह सप्लाई की गई है। अनुमान है कि इस व्यावसायिक धोखाधड़ी की जांच होने पर सरकार को कई सौ करोड़ रुपए के राजस्व और व्यावसायिक नुकसान का खुलासा होगा। यदि आस-पास के कैमरों को चेक करा लिया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। खनन माफिया हैं मस्त, जनता है दुखी। यदि इस पूरे मामले की सीबीआई जैसी उच्च-स्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाती है, तो बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है, जिससे कई प्रभावशाली सफेदपोश लोगों की भूमिका उजागर हो सकती है, जो इस अवैध खनन सिंडिकेट को संरक्षण दे रहे हैं।

24/10/2025

ब्रेकिंग

अयोध्या।
राम नगरी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने।

राम जन्म भूमि निकास द्वार के पास ठेले पर प्रसाद बेच रहे युवक की निर्मम पिटायी।

झापड़ और डंडे से पिटायी के बाद भी सिपाही का नहीं भरा मन।

सिपाही अनूप पांडेय ने पलट दिया गरीब का ठेला, हजारों रुपए का हुआ गरीब का नुकसान।

स्थानीय लोगों के सामने पुलिस ने की बर्बरता, अयोध्या पुलिस की छवि को खराब कर रहा है सिपाही अनूप पांडेय।

राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात से सिपाही अनूप पांडेय।

स्थानीय लोगों ने घटना का बनाया वीडियो, सिपाही की कारगुज़ारी पर किया सवाल का भी बनाया वीडियो।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ हो रहा है वायरल।

राम जन्मभूमि के निकास द्वार श्री राम अस्पताल का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

सरकारी दफ्तरों का कड़वा सच: ईमानदारी की सनक' और जी हुजूरी का टॉनिक=============================================स्वतंत्र ...
28/09/2025

सरकारी दफ्तरों का कड़वा सच: ईमानदारी की सनक' और जी हुजूरी का टॉनिक=============================================
स्वतंत्र पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी की कलम से=======================
सरकारी तंत्र के दफ्तर आजकल दो विपरीत धाराओं के बीच बह रहे हैं। एक धारा है ईमानदारी की जिसे आजकल विद्रोही या पागलपन की सनक का नाम दे दिया गया है। दूसरी है जी-हुजूरी की जो सबसे ज़्यादा प्रचलित और लाभदायक मानी जाती है।जो अधिकारी ईमानदारी की धारा में बहता है, वह बेचारा आजकल लुप्तप्राय प्रजाति का जीव है। वह शोषित, वंचित और पीड़ित जनता की समस्याओं का सच में समाधान कर देता है। जैसे ही किसी ज़रूरतमंद को न्याय मिलता है, वैसे ही भ्रष्ट नेताओं के पेट में मरोड़ उठने लगती है। उन्हें लगता है अरे! ये तो हमारी कमाई और हमारी 'ब्रांडिंग' का काम था! इस अफ़सर ने जनता को सीधे राहत देकर हमारे भिक्षा पात्र को खाली क्यों कर दिया । यही कारण है कि ये ईमानदार अधिकारी नेताओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द हैं। इन्हें ट्रांसफर, सस्पेंड और जाँच की धमकियाँ दी जाती हैं, लेकिन ये बेख़ौफ़ रहते हैं, क्योंकि ये अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करने आए हैं। इन्हें मलाई नहीं, सुकून चाहिए। इनकी फ़ाइलें साफ़ सुथरी रहती हैं पर नेताओं की आँखों में ये हमेशा 'खटकते' रहते हैं।इसके विपरीत, देश के अधिकांश अधिकारी आज 'भ्रष्ट नेताओं और पूंजीपतियों के परम भक्त' बन चुके हैं। इनकी नौकरी का ध्येय वाक्य है:समाज की नौकरी करने नहीं, आका की ग़ुलामी करने आए हैं। इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं। इन्हें तो बस अपने 'आका' को खुश करके मलाई काटने वाली पोस्ट पर हमेशा बने रहना है।इनकी सबसे बड़ी विशेषता है झूठ को सच और गड्ढे को स्मार्ट सिटी साबित करने की अद्भुत कला। अगर नेताजी चार फीट गहरे, खतरनाक गड्ढे को भी स्मार्ट सिटी का अत्याधुनिक अंडरग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम' घोषित कर दें तो ये अधिकारी तुरंत सलाम ठोकेंगे और कहेंगे जी हुजूर! बिल्कुल सही फ़रमाया! जनता तो मूर्ख है जो इसे गड्ढा कह रही है। हम अभी रिपोर्ट बनाते हैं कि इस 'स्मार्ट होल' की वजह से शहर को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने वाला है।ये सब इसलिए होता है क्योंकि अधिकारी महोदय जानते हैं कि उनका प्रमोशन, उनकी अच्छी पोस्टिंग और उनकी कमाई केवल अपने आका को खुश रखने पर निर्भर करती है। ये जी हुजूर' की कला में माहिर हो चुके हैं, क्योंकि यही उनके लिए सबसे बड़ा सफलता का टॉनिक है। ईमानदारी तो महज़ एक किताबी शब्द है और भ्रष्टाचार आज की खुली हुई सच्चाई।क्या आपको नहीं लगता कि जनता को अब इन आज्ञाकारी सेवकों से सवाल पूछना शुरू कर देना चाहिए?

28/09/2025

राजा भैया की बेटी का वीडियो वायरल: पिता पर लगाए गंभीर आरोप, CM योगी से 'मरवा देने' की अपील======================================================================== जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' की बेटी राघवी कुमारी सिंह ने एक वीडियो जारी कर सनसनी मचा दी है।वीडियो में उन्होंने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। राघवी ने मांग की कि उनकी मां भानवी सिंह पर चल रहे फर्जी मुकदमे या तो रोके जाएं, या उन्हें, उनकी मां और बहन को एक बार में ही मरवा दिया जाए।राघवी ने कहा कि फर्जी मुकदमों के जरिए उन्हें धीरे-धीरे परेशान किया जा रहा है, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं सकतीं। यह मामला राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद से जुड़ा है।

13/09/2025

अयोध्या में दबंगों की 'फिल्मी गुंडई' का वीडियो वायरल। एक युवक को बेरहमी से पीटा गया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है।क्या कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर जल्द कार्रवाई होगी?

15/08/2025

"भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच" के द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया।=============================================
यह कार्यक्रम संगठन के जिला मुख्यालय, त्रिवेणी सदन, अमानीगंज में आयोजित किया गया था, जहाँ संगठन के संरक्षक श्री सत्येंद्र पांडेय जी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी, जिलाध्यक्ष श्री रामप्रसाद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार आर डी तिवारी, अज्जू श्रीवास्तव, संजय यादव, बृजेश जी, और संगठन के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
महिला टीम की अध्यक्ष अर्चना तिवारी और मिताली रस्तोगी ने अपनी पूरी टीम के साथ ध्वजारोहण में हिस्सा लिया।

13/08/2025

मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और शोषित-वंचितों का हक छीनने वालों से है। अंतिम सांस तक यह आवाज बुलंद रहेगी। मैं सब कुछ खोने को तैयार हूँ, लेकिन सच का साथ नहीं छोडूंगा।

Adresse

Democratic Republic Of The

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque BJS India News publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à BJS India News:

Partager