Divya Bharti

Divya Bharti abhinetri supar star divya Bharti
ek powerful heroin Divya Bharti tumko nahee bhool payege Divya ji Divya Bharti �� fen calab

Good morning 🌅🌅🌅
14/06/2024

Good morning 🌅🌅🌅

Divya Bharti आज तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है हाला कि उनकी मोत कैसे हुई वो किसी को पता नहीं है
31/05/2024

Divya Bharti आज तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है हाला कि उनकी मोत कैसे हुई वो किसी को पता नहीं है

2 जुलाई 1992 को रिलीज हुई फिल्म "शोला और शबनम" गोविंदा और दिव्या भारती की सुपरहिट फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 ...
31/05/2024

2 जुलाई 1992 को रिलीज हुई फिल्म "शोला और शबनम" गोविंदा और दिव्या भारती की सुपरहिट फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और इसका बजट 3 करोड़ रूपये था
यह फिल्म उस टाइम पर लोगों ने बहुत ही पसंद की थी। आपको यह फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए

आपकी 1990 के दशक की कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा खूबसूरत और पसंदीदा है कमेंट में अपनी राय जरुर दीजिएगा और इस तस्वीर को दि...
27/05/2024

आपकी 1990 के दशक की कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा खूबसूरत और पसंदीदा है कमेंट में अपनी राय जरुर दीजिएगा और इस तस्वीर को दिल से एक लाइक जरूर कीजिएगा।

आपकी 1990 की पंसदीदा एक्ट्रेस कौन सी है ₹₹₹ #फॉलो
19/05/2024

आपकी 1990 की पंसदीदा एक्ट्रेस कौन सी है ₹₹₹ #फॉलो

मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Deepak Kumar, Vijay Kumar, Mustak Ali, Suchanda Satpati, Veer Veera
17/05/2024

मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Deepak Kumar, Vijay Kumar, Mustak Ali, Suchanda Satpati, Veer Veera

90 का दशक और अचानक बड़े परदे पर उभर कर आयी एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपनी मासूम चेहरे और भोली अदाओं से हर किसी का दिल जीत ल...
29/04/2024

90 का दशक और अचानक बड़े परदे पर उभर कर आयी एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपनी मासूम चेहरे और भोली अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया। क्या बच्चे क्या बड़े।
दक्षिण की फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों के हर सिने प्रेमियों का दिल जीतने वाली इस अभिनेत्री का नाम है दिव्या भारती।
बेहद कम उम्र में एक सफल अभिनेत्री जिसके साथ काम करने के लिये निर्माताओं और निर्देशकों की लाइन लगी रहती थी।
महज कुछ ही वर्षों में दिव्या ने जो सफलता और नाम कमाया उसे पाने के लिये ऐक्टर्स की उम्र निकल जाती है।

लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि सबसे कामयाब इस अभिनेत्री का 5 अप्रैल 1993 को मात्र 19 साल की उम्र में दिव्या भारती ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
ऐसे में दिव्या की कई अधूरी फिल्में जिनका वो हिस्सा थीं उन्हें पूरी करने के लिये उनके डुप्लीकेट्स का इस्तेमाल हुआ लेकिन जिन फिल्मों में उनका चेहरा और एक्सप्रेसंश होना बहुत ज़रूरी था ऐसी फिल्मों में किसी और अभिनेत्री को लेकर दोबारा फिल्म बनानी पड़ी।
इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं जिनसे उन फिल्मों से जुड़े लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि दिव्या की आत्मा को भी शायद अपना काम अधूरा छोड़कर जाने का एक मलाल था।

इन घटनाओं को विभिन्न साक्षात्कारों में उन फिल्मों से जुड़े कलाकारों ने ही बताया है।
दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी कुछ हिंदी और दक्षिण की फिल्में रिलीज़ हुईं थीं जिनमें ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ आदि फिल्में प्रमुख थीं। फिल्म ‘रंग’ मे दिव्या भारती के साथ अभिनेत्री आएशा ज़ुल्का ने भी काम किया था।
बीबीसी को दिये एक साक्षात्कार में आयेशा ज़ुल्का ने दिव्या भारती की आत्मा को लेकर एक ऐसी घटना बतायी थी जो दिव्या के होने की बात को सच साबित करती है।

उन्होंने बताया कि दिव्या भारती की मृत्यु के कुछ महीनों बाद जब वे और फिल्म से जुड़ी पूरी टीम फिल्म सिटी में ‘रंग’ का ट्रायल देख रहे थे तो एक बड़ी अजीब बात हुई।
उन्होंने बताया कि जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आई तो अचानक स्क्रीन ही गिर गया। आएशा समेत सभी वहाँ डर गये आयेशा बताती हैं कि शायद दिव्या अपने जल्दी चले जाने के बारे में पहले से ख़ुद कुछ जानती थी।

दिव्या हमेशा कहती थीं कि जल्दी करो, जल्दी चलो, ज़िंदगी छोटी है। हालाँकि उन्होंने साफ़ साफ़ कभी नहीं कहा लेकिन शायद उन्हें इसका एहसास था क्योंकि उन्हें हर काम को जल्दी से पूरा करना चाहती थीं
दोस्तों आपमें से काफी लोग जानते ही होंगे कि फिल्म लाडला में श्रीदेवी की जगह पहले दिव्या ही काम कर रही थीं। इस फिल्म की तकरीबन 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी थी और दिव्या फ़िल्म के कई दृश्यों की शूटिंग कर चुकी थीं जो कि इंटरनेट पर भी उपलब्ध है।

फिल्म के कुछ दृश्य जो दिव्या पर फिल्माये जापे बाक़ी थे और उनमें दिव्या का चेहरा दिखना ज़रूरी था ऐसे में डायरेक्टर राज कंवर ने फैसला लिया कि दिव्या पर फिल्माए गए सभी दृश्यों को किसी डुप्लीकेट की बजाय किसी दूसरी अभिनेत्री के साथ दोबारा शूट किए जाएंगे और फिल्म में दिव्या भारती की जगह श्रीदेवी को ले लिया गया।
श्रीदेवी जी भी दिव्या को पसंद करती थीं और दिव्या भी श्रीदेवी जैसी जानी मानी अभिनेत्री से अपनी तुलना किए जाने पर दिव्या हमेशा एक बहुत बड़ी बात के रूप में लेती थीं।
ख़ैर दिव्या भारती की मृत्यु के 6 महीने बाद जब ‘लाडला’ की शूटिंग शुरु हुई तो पहले दिन ही श्रीदेवी जी के साथ कुछ ऐसा डरावना अनुभव हुआ जिसे याद कर उनके रोंगटे खड़े हो जाते थे।
दरअसल एक संवाद बोलते वक़्त श्रीदेवी भी बार-बार उसी जगह पर अटक जातीं जिसे बोलते वक़्त दिव्या भी बोलते बार-बार अटका करती थीं।
इस घटना के गवाह रवीना टंडन और शक्ति कपूर समेत सेट पर मौजूद सारे लोग थे जो आज भी उसे याद कर सहम जाते हैं।
इसके बाद अभिनेता शक्ति कपूर जी ने सेट पर गायत्री मंत्र का जाप करने की सलाह दी जिसे मानकर निर्देशक राज कंवर ने सेट पर गायत्री मंत्र का जाप और पूजा-पाठ करवाया, जिसके बाद जाकर श्रीदेवी अपनी लाइन बोल ठीक से बोल पाईं और फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।
दोस्तों दिव्या भारती की कि मां ने भी कई बार बताया था कि मरने के बाद दिव्या अक्सर उनके सपने में आती थीं और जब भी उन्हें कभी जल्दी उठना होता था तो दिव्या ही उन्हें सपने में आकर जगाया करती थी और यह सिलसिला बहुत दिनों तक चला था।
न सिर्फ दिव्या की माँ बल्कि उनके पति साजिद नाडियावाला की दूसरी पत्नी वर्धा भी कई बार अपने सपने में दिव्या के आने की बात बता चुकी ह Sony Entertainment Television

Divya Bharti history
27/04/2024

Divya Bharti history

दिव्या भारती का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जो उनके इंटरव्यू का है। ये उनके बाॅलीवुड में आने को बाद का वीडियो है। इस ...
21/04/2024

दिव्या भारती का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जो उनके इंटरव्यू का है। ये उनके बाॅलीवुड में आने को बाद का वीडियो है। इस वीडियो में जब दिव्या से पूछा गया कि पहली बार जब तुम्हें कहा गया कि तुम श्रीदेवी जैसी लगती है तब तुम्हें कैसा लगा? ये सुनत ही दिव्या ने के फैस एक्सप्रेशन देखने लायक थे। उन्होंने कहा, ‘वाओ...ये मेरे लिए बहुत बड़ा काॅम्पलीमेंट है कि मैं बहुंत सुंदर दिखती हूं।‘ फिर उनसे पूछा गया कि कभी मिली हो उनसे? इस पर दिव्या ने कहा एक बार एयरपोर्ट पर। उन्होंने कहा हाय मैं श्री... मैंने कहा मैं दिव्या बस। इसी इंटरव्यू में जब दिव्या भारती से आगे पूछा गया कि क्या तुमको भी लगता है कि तुम्हारी शक्ल श्रीदेवी से मिलती है? इस पर दिव्या ने कहा, ‘नहीं यार वो बहुत सुंदर है बहुत अच्छी हैं। वो लंबी है बहुत गोरी हैं और पता नहीं क्या-क्या। उनका कलर बहुत साफ और मेरे चेहरे पर बहुत सारे पिंपल हैं।‘ इस पर दिव्या से कहा गया कि हमें तो आपको चेहरे पर कोई पिंपल नहीं दिखाई नहीं देते। इस पर दिव्या ने कहा तो मेकअप किस लिए होता है पिंपल छुपाने के लिए।

mohbbat ka naam hai Divya
18/04/2024

mohbbat ka naam hai Divya

Meri Zindagi
30/03/2024

Meri Zindagi

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divya Bharti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Divya Bharti:

Share