Ankit Singh vishen

Ankit Singh vishen Informations de contact, plan et itinéraire, formulaire de contact, heures d'ouverture, services, évaluations, photos, vidéos et annonces de Ankit Singh vishen, Création digitale, शहीद स्थली पैना, Democratic Republic of the.

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक, मालाणी के गौरव श्री तन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। स्व. तन सि...
07/12/2023

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक, मालाणी के गौरव श्री तन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। स्व. तन सिंह जी ने समाजसेवा व राजनीति के क्षेत्र में अनेकानेक अनुकरणीय कार्य कर भारतीय इतिहास में स्वयं का नाम अमर कर दिया था।

25/11/2023

धैर्य बहुत जरूरी है जीवन मे !! जब इंसान बदल सकता है तो वक्त भी जरूर बदलेगा!!!

नमन🙏🙏🙏
23/06/2023

नमन🙏🙏🙏

हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले नरेश पहल के पिताजी अपना जीवन चक्र पूरा करके प्रकृति में विलीन हो गए।

फौजी बेटे के सामने पहले ही इच्छा जाहिर कर दी थी कि जिस खेत मे बचपन, जवानी,बुढापा गुजरा, उसी खेत मे मेरी अस्थियां बिखेर देना।

नरेश पहल ने अपने पिताजी की इच्छा का सम्मान करते हुए अस्थियां हरिद्वार के बजाय अपने खेत मे विसर्जित करके प्रेरणा का मजबूत मानक तय कर दिया है।

धीरे-धीरे किसान कौम में जागरूकता आ रही है और उम्मीद करते है कि पाखंड व अंधविश्वास से दूर प्रकृति की जड़ों में जल्द ही विश्वास पैदा होगा।

CP

04/06/2023

ओम नमः शिवाय हर हर महादेव

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है ...
07/05/2023

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है : अब वो ज़माना नहीं रहा की पिछले जन्म का कर्जा अगले जन्म में चुकाना है आधुनिक युग में सब कुछ हाथों हाथ हैं l
** सु:खमय वृद्धावस्था **
---------------------------------
1:- 🎪 अपने स्वंय के स्थायी आवास पर रहें ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का
आनंद ले सकें !
2 :- 💰अपना बैंक बैलेंस और भौतिक संपति अपने पास रखें, अति प्रेम में
पड़कर किसी के नाम करने की ना सोंचे !
3 :- अपने बच्चों 👭👬 के इस वादे पर निर्भर ना रहें कि वो वृद्धावस्था में
आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता
भी बदल जाती है और कभी-कभी न चाहते हुए भी वे कुछ नहीं कर
पाते हैं !
4 :- उन लोगों को अपने मित्र 🗣👤👥 समूह में शामिल करें जो आपके
जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हों, यानी सच्चे हितैषी हों ! .. 🙏🙏
5 :- किसी के साथ 🙌 अपनी 🧑🏻 तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई
उम्मीद रखें !
6 :- अपनी संतानों 👫👬के जीवन में दखल अन्दाजी ना करे , उन्हें अपने
तरीके से अपना जीवन जीने दें और आप 🤨 अपने तरीके से जीवन
व्यतीत करें !
7 :- आप अपनी वृद्धावस्था 👩‍🏫👨‍🏫 का आधार बनाकर किसी से सेवा
करवाने तथा सम्मान पाने का प्रयास कभी ना करें !
8 :- लोगों की 👩👦🏻👩👵🏻🧓🏿👴🏻 बातें सुनें 👂 लेकिन अपने स्वतंत्र
विचारों के आधार पर निर्णय लें !
9 :- प्रार्थना करें 🙏लेकिन भीख ना मांगें, यहाँ तक कि भगवान से भी
नहीं, अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफी एंव हिम्मत !
10 :- अपने स्वास्थ्य 💪👈 का स्वंय ध्यान रखें चिकित्सीय परीक्षण के
अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार अच्छा पौष्टीक भोजन खाएं
और यथा सम्भव अपना काम अपने हाथों से करें ! छोटे कष्टों पर
ध्यान ना दें, उम्र के साथ छोटी-मोटी शारीरीक 🤷‍♂ परेशानियां
चलती रहतीं हैं !
11 :- अपने जीवन को उल्हास पूर्वक 🤓🕵‍♀😎😍 जीने का प्रयत्न करें,
खुद प्रसन्न 🤪 रहें तथा दूसरों को भी प्रसन्न रखें !
12 :- प्रति वर्ष भ्रमण / छोटी - छोटी यात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य
जाएं, इससे आपके जीने का नज़रिया भी बदलेगा !
13 :- किसी भी तरह के टकराव 🤫🤔 को टालें एंव तनाव रहित जीवन
को जिएं ! 😊
14 :- जीवन में स्थायी कुछ भी नहीं रहता , चिंताएं 💁‍♀🤦🏻‍♂🙅‍♀भी नहीं,
इस बात का विश्वास करें !
15 :- अपने सामाजिक दायित्वों, जिम्मेदारियों को अपने रिटायरमेंट तक
🚗🏡💰👩‍👩‍👦‍👦🙋‍♀🙋‍♂ पूरा कर लें, याद रखें .. !! जब तक आप अपने
लिए जीना शुरू नहीं करते हैं तब तक आप जीवित नहीं हैं .. !!
🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏

दोस्तो के साथ कुछ पुरानी यादें (old is good)
21/04/2023

दोस्तो के साथ कुछ पुरानी यादें (old is good)

Adresse

शहीद स्थली पैना
Democratic Republic Of The
देवरिया

Téléphone

+917565824147

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Ankit Singh vishen publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Ankit Singh vishen:

Partager