30/06/2025
संगठन और संघर्ष के लिए जाती व्यवस्था को खत्म करना बहुत जरूरी है ।
डॉक्टर अंबेडकर के जाने के बाद मिशनकारियो ने जाति को बढ़ावा दिया इसीलिए समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
वैचारिक लोग हमारे पास बहुत ही कम है इसीलिए सच्चे और अच्छे लोगों से मेरा गुजारिश है
कि वैचारिक ताकत हमारे बीच सावधान यात्रा के रूप में काम कर रही है आप उसमें साथ देकर हमारी ताकत को दुगना करें
ताकि वैचारिक ताकत अपने लोगों को राजनीतिक दलालों के चंगुल से बचा सके । Sanju Baba Ambedkar
15 मई 2025 विचार क्रांति की शुरुआत करने वाले मान्यवर भारत हिसार sir , मान्यवर Kamal Banbhori sir, महिला शक्ति की चिंगारी उपासना बहादुरगढ़ ji , मान्यवर gurmail dhabi sir और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इस क्रांति का आगाज हरियाणा की पावन धरती से हो रहा है ।