Shekhawati good news

Shekhawati good news journalist

आज राजगढ़ सादुलपुर नगरपालिका (चूरू) में'वन एवं पर्यावरण अभियान' तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ मां...
22/07/2025

आज राजगढ़ सादुलपुर नगरपालिका (चूरू) में'वन एवं पर्यावरण अभियान' तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत पौधे वितरण किये गयें , वृक्षारोंपण लगानें का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राजगढ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी राकेश अरोड़ा, भाजपा नेता महावीर पूनिया,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण भाकर, राकेश धायल, मुमताज खान , जगवीर फोगाट,अजय शर्मा,जयबीर ढाका, विक्रम सांसी, सुदेश चंदेलिया, भाजपा युवा नेता विनोद पूनिया, भाजपा युवा नेता सुरेन्द्र नायक सुरेन्द्र झाझड़िया, हसंराज प्रजापत ,सहित नगरपालिका स्टांप व बड़ी संख्या महिलाएं मौजूद रहीं थीं।

22/07/2025

*मिलावटी खाद्य पदार्थों के 09 प्रकरणों में 1 लाख 77 हजार का जुर्माना लगाया, 05 प्रकरण न्यायालय में पेश*

चूरू, 22 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अनुभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों के 09 प्रकरणों का न्यायालय में निस्तारण कर 1 लाख 77 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। नमूनों की प्रयोगशाला जांच से मिली रिपोर्ट के बाद मिलावट के 05 नये प्रकरण न्यायालय में पेश किये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनोज शर्मा ने बताया कि मैसर्स दुर्गा मावा राजगढ़ पर 50 हजार रुपए जुर्माना, मैसर्स वर्धमान इन्टरप्राइजेज सरदारशहर पर 6 हजार रुपए जुर्माना, मैसर्स श्रीजोधपुर मिष्ठान भंडार चूरू पर 50 हजार रुपए जुर्माना, मैसर्स स्वामी मावा भंडार चूरू पर 25 हजार रुपए जुर्माना, सोमवीर पुत्र रामचंद्र चूरू पर 6 हजार रुपए जुर्माना, श्रीलाल श्याम सुंदर चूरू पर 5 हजार रुपए जुर्माना, गजानंद मावा व रसगुल्ला भंडार चूरू पर 10 हजार रुपए जुर्माना, पवन कुमार विनोद कुमार चूरू पर 15 हजार रुपए व नेशनल बिग बाजार सरदारशहर पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा मैसर्स लक्ष्मी डेयरी राजगढ, मुरली वाले राजगढ, मैसर्स विनायक होटल व रेस्टोरेंट रतनगढ़, मैसर्स कृष्ण गोपाल होटल व रेस्टोरेंट रतनगढ तथा आरकेएम मार्ट सुजानगढ़ के नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुजानगढ के जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा, शिव शक्ति मार्ट से आचार, कगालिया मिष्ठान भंडार से मिल्क केक तथा शिवभगवान मनोज कुमार से घी व हल्दी का नमूना लिया गया।

22/07/2025

*कृषक उपहार योजना अन्तर्गत निकाली लॉटरी*

चूरू, 22 जुलाई। सुजानगढ़ कृषि उपज मण्डी समिति में कृषक उपहार योजना, 2025 अन्तर्गत 01 जनवरी, 2025 से 30 जून, 2025 तक जारी सेल बिल के 3769 कूपन एवं ई-पेमेंट के 110 कूपनों पर लॉटरी द्वारा पुरस्कार निकाले गए।

मंडी सचिव सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉटरी द्वारा पुरस्कार सुजानगढ़ मण्डी समिति अध्यक्ष व एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, संबंधित मण्डी समिति सचिव सुरेन्द्र कुमार एवं कृषि उपज मण्डी समिति, चूरू संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार गौड़ की तीन सदस्यीय समिति द्वारा निकाले गए।

उन्होंने बताया कि गेटपास की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों पर प्रथम पुरस्कार हुलादास, द्वितीय पुरस्कार गोमती देवी, तृतीय पुरस्कार रूपदास तथा ई-पेमेन्ट की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों पर प्रथम पुरस्कार रामेश्वरी देवी, द्वितीय पुरस्कार भगवानाराम व तृतीय पुरस्कार गिरधारी सिंह के नाम निकाले गए। उन्होंने बताया कि दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार में 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 15 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार में 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इस दौरान महेन्द्र कुमार, पवन कुमार, गिरधारी लाल, मनीषा जोशी, संतोष गोयल, सुनील गोयल, निरंजन व्यापारी, मांगीलाल प्रजापत, पियूष भरतीया, गौतम, नेमीचंद, इंद्रचंद भरतीया, पीरू खां, छगनलाल, किसनाराम आदि मौजूद रहे।

22/07/2025

*अवैध डीजल जप्त*

चूरू, 22 जुलाई। जिला रसद कार्यालय की डीएसओ अंशु तिवाड़ी, प्रवतन निरीक्षक संपत कुमार, सीमा जूनवाल, प्रीति खेदड़ की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को रतनपुरा बस स्टैण्ड के पास हॉटल गुरूदेव, एनएच— 52 पर अवैध रूप से बिक्री कर रहे डीजल को जप्त किया गया।
डीएसओ अंशु तिवाड़ी ने बताया कि जिले में अवैध रूप से डीजल, पेट्रोल बिक्री करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्यवाही जारी रहेंगी।

साहवा/झाड़सर गंजिया – CBEO बबलेश शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहवा एवं झाड़सर गंजिया में आयोजित क्लस्टर कार्य...
22/07/2025

साहवा/झाड़सर गंजिया – CBEO बबलेश शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहवा एवं झाड़सर गंजिया में आयोजित क्लस्टर कार्यशालाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं, नवाचार गतिविधियों एवं शैक्षणिक स्तर को लेकर शिक्षकों से संवाद किया तथा कार्यशाला में चल रहे गतिविधियों की सराहना की।

कार्यशाला के दौरान उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बाल हितैषी वातावरण तथा शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों को अपनाने की प्रेरणा दी और विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा।

इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, क्लस्टर प्रभारी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को आपसी समन्वय, शिक्षण पद्धति में नवाचार तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन देना रहा।

*तकनीकी शिक्षा और नियमित अध्ययन पर करें फोकस : सुराणा* *जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के साडासर राउमावि में वाचनालय ...
22/07/2025

*तकनीकी शिक्षा और नियमित अध्ययन पर करें फोकस : सुराणा*

*जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के साडासर राउमावि में वाचनालय एवं पुस्तकालय का किया उद्घाटन, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित, बुकनसर बड़ा व उड़सर लोडेरा में रिचार्ज शाफ्ट का किया अवलोकन, कहा— मॉडल रूप में तैयार करें रिचार्ज स्ट्रक्चर, वर्षा जल संग्रहण के क्षेत्र में हो उपयोगी कार्य*

चूरू, 22 जुलाई। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले के सरदारशहर उपखंड के साडासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाचनालय एवं पुस्तकालय का उद्घाटन किया तथा बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और एनएमएमएस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा व नियमित अध्ययन पर फोकस करें। नियमित अध्ययन हमारे सोचने— समझने के स्तर को बढ़ाता है। वैचारिक रूप से सुदृढ़ होने के लिए नियमित अध्ययन आवश्यक है। इसलिए विद्यार्थी पुस्तकालय का भरपूर उपयोग करें और नियमित अध्ययन की आदतों का विकास करें।
उन्होंने कोड चूरू कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर एवं तकनीकी का युग है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि विद्यालय स्तर पर ही विद्यार्थियों को एआई, कोडिंग, कंप्यूटर प्रोग्राम आदि तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाए। विद्यार्थी इसमें रुचि से भाग लें और दक्षता हासिल करें। विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की दिशा में अच्छे प्रयास करने चाहिए। इससे स्वरोजगार व अन्य क्षेत्रों में अच्छे अवसर उन्हें मिल सकेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और एनएमएमएस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
इस दौरान एसडीएम दिव्या, भानीपुरा तहसीलदार अनिल मीणा, सीबीईओ ओमदत्त सारण, एसीबीईओ बाबूलाल, प्रधानाचार्य सुमन सेवदा, ओंकारमल व्यास, देवीलाल पोटलिया, राधेश्याम शर्मा, जगदीश, ओमप्रकाश, धर्मपाल, राकेश, शुभकरण, भागाराम, रूपाराम, तारादास, हजारी राम, भागूसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन रामस्वरूप स्वामी और सुभाष पारीक ने किया।

*बुकनसर बड़ा व उड़सर लोडेरा में किया रिचार्ज स्ट्रक्चर का अवलोकन*

जिला कलक्टर सुराणा ने सरदारशहर के बुकनसर बड़ा व उड़सर लोडेरा में बनाए गए रिचार्ज स्ट्रक्चर का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने की दिशा में रिचार्ज वेल के माध्यम से वर्षा जल का समुचित उपयोग हो। इस दिशा में बनाए गए यह रिचार्ज स्ट्रक्चर वरदान साबित हो रहे हैं। हमें इन रिचार्ज स्ट्रक्चर के विकास पर गंभीरता से काम करना चाहिए। इससे जल भराव की समस्या का भी निदान हो रहा है, साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का भी संरक्षण हो रहा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि इन रिचार्ज स्ट्रक्चर को मॉडल रूप में विकसित करें ताकि अन्य सरपंचों एवं ग्राम पंचायत को भ्रमण करवाया जाकर प्रेरित किया जा सके।
इस दौरान उपखंड अधिकारी दिव्या ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस दौरान भानीपुरा तहसीलदार अनिल मीणा भी साथ रहे।

तारानगर_स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहवा में सीबीईओ श्री बबलेश कुमार शर्मा ने खेल मैदान में स्थानीय भामाशाहों...
22/07/2025

तारानगर_स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहवा में सीबीईओ श्री बबलेश कुमार शर्मा ने खेल मैदान में स्थानीय भामाशाहों द्वारा करवाया जा रहा मिट्टी भराव कार्य का शुभारंभ किया
प्रेरकव्यक्ति केसरी चंद सोनी की प्रेरणा से स्थानीय भामाशाहो द्वारा संपूर्ण खेल मैदान में मिट्टी भराव का कार्य शुरू हुआ जिसमें उप प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शर्मा व्याख्याता दारासिंह कस्वा अंजनी व्यास रोहिताश सैनी हुक्मीचंद बेरवाल वासुदेव नाई जयसिंह जगपाल पोखरमल सैनी महेंद्र कुमार छीपा सुभाष चंद्र रुईल रमेशकुमार शर्मा विमलकुमार नरोत्तम लाल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
बुधराम पत्रकार तारानगर कृष्णा वाटिका ग्रुप तारानगर बालाजी डिफेंस तारानगर

22/07/2025

सादुलपुर_नगर पालिका में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

सादुलपुर_बैरासर बड़ा निवासी स्व. शिव कुमार जांगिड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि सभा रख प...
22/07/2025

सादुलपुर_बैरासर बड़ा निवासी स्व. शिव कुमार जांगिड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि सभा रख पुष्पांजलि एवं वृक्षारोपण कर उनकी स्मृति को नमन किया गया ।
साथ ही स्व. शिव कुमार की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैरासर बड़ा, मंझला स्टाफ के सानिध्य में मौन सभा रख कर के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत करवाते हुए उन्हीं के हाथों से सघन वृक्षारोपण कार्य करवाया गया एवं विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से सभी पौधों के सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली ।
भाजपा सांखू मंडल अध्यक्ष कृष्ण जांगिड़ ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए इस छोटे से प्रयास के लिए जोगेंद्र झाझडिया, एड वीरेंद्र पूनिया, भाजपा नेता विमल पूनिया, पूर्व उप प्रमुख सुरेंद्र स्वामी, जिला मंत्री कौशल पूनिया, एड तेजपाल पूनिया, सिद्धमुख मंडल अध्यक्ष नत्थू प्रजापत, मान सिंह राठौड़, एडवोकेट रामनिवास गुर्जर, मुनेश पूनिया, होशियार सिंह पूनिया, सोमवीर पूनिया,सतीश पूनिया, अविनाश पूनिया,सतीश जांगिड़,घासीराम बैनिवाल,जगतसिंह पूनिया, सुरजीत जांगिड़, प्रधानाचार्य देवकरण जांगिड़, अध्यापक रतन सिंह,अशोक कुमार,नरेश कुमार, सुनिता देवी, मूर्ति देवी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का आभार जताया ।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत भाजपा के जिले भर में होंगे कार्यक्रम"सादुलपुर 22 जुलाई भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व ...
22/07/2025

एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत भाजपा के जिले भर में होंगे कार्यक्रम"
सादुलपुर 22 जुलाई भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान एवं प्रदेशाध्यक्षा श्री मदन सिंह राठोड के निर्देशानुसार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश महामंत्री एवं संभोजक श्रवण सिंह बगड़ी एवं पूर्व अध्यक्षा महिला आयोग एवं प्रदेश -संयोजक सुमन शर्मा ने चूरु चूरू जिले जिले के लिए नरेन्द्र काछवाल को जिला संयोजक एवं कॉ कौशल पूनियां तथा दीनदयाल पौनी को जिला सहसंयोजक नियुक्त किया है। भाजपा जिला मंत्री की कौशल पूनियां ने बताया कि 'एक भारत श्रेष्त भारत' अभियान के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शीघ्र ही रुपरेखा तैयार कर क्रियान्वयन किया जायेगा।
BJP Churu

अब आपके शहर राजगढ़ में श्री नाथ जी अस्पताल में फिर से राजस्थान सरकार हेल्थ स्कीम rgs योजना फिर से शुरू हो गई है। अब योजन...
22/07/2025

अब आपके शहर राजगढ़ में श्री नाथ जी अस्पताल में फिर से राजस्थान सरकार हेल्थ स्कीम rgs योजना फिर से शुरू हो गई है। अब योजना के अंतर्गत फ्री इलाज होगा

22/07/2025

सादुलपुर_मुदिताल गांव के कमलेश बेनीवाल आज अपनी बाइक rj sq 1685 लेकर राजगढ़ रेल्वे स्टेशन आया हुआ था। वह अपनी बाइक को खड़ी करके अंदर चला गया वापस आया तो उसकी बाइक नहीं मिली। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अगर कोई इस को जानता हो तो सादुलपुर थाने में सूचना देवे। या आपको मेरे को 9694359965 पर दे सकते हो

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+919694359965

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Shekhawati good news publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Shekhawati good news:

Partager