22/07/2025
*तकनीकी शिक्षा और नियमित अध्ययन पर करें फोकस : सुराणा*
*जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के साडासर राउमावि में वाचनालय एवं पुस्तकालय का किया उद्घाटन, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित, बुकनसर बड़ा व उड़सर लोडेरा में रिचार्ज शाफ्ट का किया अवलोकन, कहा— मॉडल रूप में तैयार करें रिचार्ज स्ट्रक्चर, वर्षा जल संग्रहण के क्षेत्र में हो उपयोगी कार्य*
चूरू, 22 जुलाई। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले के सरदारशहर उपखंड के साडासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाचनालय एवं पुस्तकालय का उद्घाटन किया तथा बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और एनएमएमएस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा व नियमित अध्ययन पर फोकस करें। नियमित अध्ययन हमारे सोचने— समझने के स्तर को बढ़ाता है। वैचारिक रूप से सुदृढ़ होने के लिए नियमित अध्ययन आवश्यक है। इसलिए विद्यार्थी पुस्तकालय का भरपूर उपयोग करें और नियमित अध्ययन की आदतों का विकास करें।
उन्होंने कोड चूरू कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर एवं तकनीकी का युग है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि विद्यालय स्तर पर ही विद्यार्थियों को एआई, कोडिंग, कंप्यूटर प्रोग्राम आदि तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाए। विद्यार्थी इसमें रुचि से भाग लें और दक्षता हासिल करें। विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की दिशा में अच्छे प्रयास करने चाहिए। इससे स्वरोजगार व अन्य क्षेत्रों में अच्छे अवसर उन्हें मिल सकेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और एनएमएमएस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
इस दौरान एसडीएम दिव्या, भानीपुरा तहसीलदार अनिल मीणा, सीबीईओ ओमदत्त सारण, एसीबीईओ बाबूलाल, प्रधानाचार्य सुमन सेवदा, ओंकारमल व्यास, देवीलाल पोटलिया, राधेश्याम शर्मा, जगदीश, ओमप्रकाश, धर्मपाल, राकेश, शुभकरण, भागाराम, रूपाराम, तारादास, हजारी राम, भागूसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन रामस्वरूप स्वामी और सुभाष पारीक ने किया।
*बुकनसर बड़ा व उड़सर लोडेरा में किया रिचार्ज स्ट्रक्चर का अवलोकन*
जिला कलक्टर सुराणा ने सरदारशहर के बुकनसर बड़ा व उड़सर लोडेरा में बनाए गए रिचार्ज स्ट्रक्चर का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने की दिशा में रिचार्ज वेल के माध्यम से वर्षा जल का समुचित उपयोग हो। इस दिशा में बनाए गए यह रिचार्ज स्ट्रक्चर वरदान साबित हो रहे हैं। हमें इन रिचार्ज स्ट्रक्चर के विकास पर गंभीरता से काम करना चाहिए। इससे जल भराव की समस्या का भी निदान हो रहा है, साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का भी संरक्षण हो रहा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि इन रिचार्ज स्ट्रक्चर को मॉडल रूप में विकसित करें ताकि अन्य सरपंचों एवं ग्राम पंचायत को भ्रमण करवाया जाकर प्रेरित किया जा सके।
इस दौरान उपखंड अधिकारी दिव्या ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस दौरान भानीपुरा तहसीलदार अनिल मीणा भी साथ रहे।