आजमगढ़ मेल

आजमगढ़ मेल आतंकगढ़ नहीं .....आजमगढ़

आपके यहाँ 1 Kg लीची का भाव किया चल रहा है?🍒
13/06/2024

आपके यहाँ 1 Kg लीची का भाव किया चल रहा है?🍒

मुस्लिम फैमिली चंडीगढ़ में खिला रही घरवाला गरमा गरम खाना जी हां दिल्ली में इनका खुद का ढाबा हुआ करता था लेकिन किसी कारण ...
13/06/2024

मुस्लिम फैमिली चंडीगढ़ में खिला रही घरवाला गरमा गरम खाना जी हां दिल्ली में इनका खुद का ढाबा हुआ करता था लेकिन किसी कारण बंद करना पड़ा फिलहाल अभी चंडीगढ़ में इन्होंने एक छोटी सी रेडी पर अपना काम शुरू किया है।

सुबह 6:00 बजे उठकर सारी सब्जियां खाना तैयार करते हैं और 1:00 बजे यहां पर आकर लगते हैं। इनके पास ₹70 वाली थाली जिसमें पनीर, राजमा, कड़ी चावल दो रोटी, चटनी इसके अलावा ₹40 में हाफ और ₹60 में फूल राजमा या कढ़ी चावल ले सकते हैं।

भाई मेहनत करने से क्या नहीं मिलता और हार के बाद ही जीत होती है। इनका काम अच्छे से चले हम यही कामना करते हैं।

Aik Nazar Idhar Bhi Ye Hai Real Vikas
11/06/2024

Aik Nazar Idhar Bhi Ye Hai Real Vikas

11/06/2024

जब तक स्त्री अपने चरित्र पर अटल रहे..

किसी पुरुष की हैसियत नही उसकी पवित्रता भंग करे..!!

इंसानियत इसे कहते है सीख लो जहेज लोभियों
11/06/2024

इंसानियत इसे कहते है सीख लो जहेज लोभियों

बकरीद आने वाली है, जल्दी जल्दी बेच देता हूं , फिर बॉयकॉट भी तो करना है। #जीवन  #बकराईद
11/06/2024

बकरीद आने वाली है, जल्दी जल्दी बेच देता हूं , फिर बॉयकॉट भी तो करना है।
#जीवन #बकराईद

10/06/2024

गलती नीम की नहीं की वो
कड़वी हैं खुदगर्जी तो "जीभ" की हैं
कि उसे मीठा पसन्द हैं...!!!

10/06/2024

हमारे देश में 1st Division डॉक्टर या इंजीनियर बनते हैं. 2nd Division IAS IPS बनते हैं, 3rd Division ठेकेदार बन जाते हैं, और Fail होने वाले राजनीति में जाकर तीनों पर कंट्रोल करते हैं. जो बीच में ही पढ़ाई ही छोड़़ देते हैं वो अंडरवर्ल्ड Don बन कर .. चारों को कंट्रोल करते हैं और जो कभी स्कूल गए ही नहीं .. वो बाबा बनते हैं, और ...ऊपर लिखे पाँचों उनके पैर पड़ते हैं.

हमारा भारत महान

10/06/2024

119 रन का टारगेट देखकर बेटे खुश हो गए थे
लेकिन भूल गए थे कि बाप बाप होता है
इंडिया💪

ऐसे लोगो के साथ सख्त कार्रवाई होना चाहिए
09/06/2024

ऐसे लोगो के साथ सख्त कार्रवाई होना चाहिए

09/06/2024

जब 1931 में बिजली के बनाने वाले का इंतकाल हुआ तो पूरी दुनिया की बिजली उनकी याद में एक मिनट के लिए बंद कर दी गई लेकिन हमारे इलाके में आज भी उनकी याद में हर दो घंटे के बाद बिजली एक घंटे के लिए बंद की जाती है
मोहब्बत और एहतेराम का ये रिश्ता काफी ज़माने से हमारे यहां अभी भी कायम है और हालात बता रहे हैं की हमेशा ये रिश्ता ऐसे ही कायम रहेगा

33000 ब्रेक डाउन

09/06/2024

8500 सिर्फ उन्ही के खाते मे आयेंगे जिसके खाते मे 15 लाख आये थे क्यूकी लिस्ट वही रहेगी 😂😂

Adresse

Democratic Republic Of The

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque आजमगढ़ मेल publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à आजमगढ़ मेल:

Partager