न्यूज ओपिनियन

न्यूज ओपिनियन खबरें,समस्या या किसी भी प्रकार के विज्ञापन 7073879767 पर व्हाटसअप करें।

24/09/2025

*नहर में कार को धक्का लगा चार लोगों की हत्या के आरोपी को उम्र कैद की सजा*
*रमेश स्वामी को हुई उम्रकैद की सजा*
हनुमानगढ़
इंदिरा गांधी नहर में कार को धक्का देकर चार जनों की हत्या के बहुचर्चित मामले में जिले की एडीजे कोर्ट प्रथम ने आज अभियुक्त रमेश स्वामी को उम्र कैद की सजा सुनाई। कोर्ट की अपर लोक अभियोजक सुमन झोरड़ ने बताया कि 2021 में रमेश स्वामी ने लघु शंका का बहाना बनाकर लखूवाली के पास इंदिरा गांधी नहर किनारे कार रोकी और कार को नहर में धक्का दे दिया जिससे कार सवार विनोद उसकी पत्नी रेणु, पुत्री रशिता और सुनीता भाटी की डूबने से मौत हो गई। हत्यारे रमेश स्वामी ने विनोद को 15 लाख रुपए देने थे और रुपए हड़पने के लिए उसने सीकर से आते समय विनोद के परिवार सहित चार जनों की नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अपर लोक अभियोजक सुमन झोरड़ ने कोर्ट से रमेश स्वामी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी मगर कोर्ट ने रमेश स्वामी को उम्र कैद की सजा सुनाई और एक अन्य आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया
*घटना का पूर्ण विवरण*
लखूवाली के पास इंदिरा गांधी नहर में 9 फरवरी 2021 की रात कार गिर गई थी। उसमें संगरिया के वार्ड नम्बर 33, डबवाली रोड निवासी विनोद अरोड़ा (45) पुत्र प्रेमराज अरोड़ा, उनकी पत्नी रेणु (42) एवं बेटी रश्तिा (15) तथा गांव फतेहगढ़ निवासी सुनीता भाटी (40) पत्नी संदीप भाटी सवार थे। चारों के शव 15 घंटे बाद दस फरवरी को नहर से निकाले गए। सभी सीकर में विनोद कुमार की बेटी का कॉलेज में दाखिला करवाकर लौट रहे थे। कार को रमेश स्वामी निवासी
मल्लडख़ेड़ा, टिब्बी चला रहा था। रमेश स्वामी ने पुलिस को बताया था कि वह नहर के नजदीक लघुशंका करने उतरा था। पहले उसने गाड़ी सडक़ पर खड़ी कर दी। लेकिन पीछे से ट्रक आने के कारण उसने गाड़ी को नहर की पटरी पर खड़ा कर दिया। लेकिन वह नीचे उतरने से पहले हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। ढलान पर खड़ी गाड़ी नहर में जा गिरी।नहर में डूबी विवाहिता रेणु के भाई रमेश कुमार (41) पुत्र जगदीश सिडाना निवासी वार्ड 25, श्रीविजयनगर ने रमेश स्वामी के खिलाफ सात दिन बाद 16 फरवरी को टाउन थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया था। उसने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि सीकर से संगरिया का सफर लगभग 4.30 घंटे का है। सीकर से रावतसर तक इतना समय लगना, ड्राइवर के अलावा और किसी का लघुशंका करने के लिए न उतरना, ड्राइवर की ओर से बार-बार अपनी बातें बदलना, घटना से पूर्व विनोद कुमार की ओर से फोन नहीं उठाना, विनोद कुमार के परिचालक सीट पर सीट बेल्ट सहित बैठे रहना, गाड़ी का स्टार्ट खड़ी करना, हैंड ब्रेक ना लगाकर गाड़ी का मुंह नहर की तरफ करके खड़ी करना संदेह पैदा करता था।
*पुलिस ने किया करीब पांच माह बाद घटना का खुलासा*
पुलिस ने नौ जुलाई को मामले का खुलासा किया था कि चार जनों के गिरने का मामला कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि सुनियोजित ढंग से अंजाम दी गई हत्या की साजिश थी। पूर्व में मुख्य आरोपी कार चालक के खिलाफ दर्ज गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज था जो बाद में हत्या में तब्दील हो गया है। मुख्य आरोपी ने जांच के दौरान ही उच्च न्यायालय में रिट पिटिशन दायर कर दी थी। कोर्ट के निर्णय की पालना में मुख्य आरोपी को नोटिस दिया गया।
मुख्य आरोपी एवं वारदात के दौरान कार चला रहे रमेश कुमार स्वामी का मृतक विनोद कुमार से भूमि विक्रय को लेकर विवाद था। आरोपी से कृषि भूमि खरीदने के लिए विनोद कुमार ने उसे 15 लाख रुपए भी दिए थे। बाद में भारतमाला प्रोजेक्ट क्षेत्र में उक्त भूमि आने के कारण उसका बाजार भाव बढ़ गया। ऐसे में आरोपी रमेश कुमार भूमि विक्रय करने तथा 15 लाख रुपए लौटाने को लेकर आनाकानी करने लगा। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो जनवरी 2021 से आरोपी रमेश कुमार ने विनोद की हत्या की प्लानिंग करनी शुरू कर दी। आठ फरवरी 2021 को विनोद कुमार को अपनी पुत्री दीया को अध्ययन के लिए सीकर छोडऩे जाना था।इसका पता रमेश स्वामी को लगा तो उसने भी साजिश के तहत कार चालक के रूप में साथ चलने की बात कही। इस पर विनोद कुमार सहमत हो गया। आरोपी रमेश कुमार ने अपने काश्तकार रामलाल (34) पुत्र भीखराम नायक निवासी मल्लडख़ेड़ा, संगरिया के साथ मिलकर कार को इंदिरा गांधी नहर में डालने की योजना बनाई। सीकर से वापसी के समय पूर्व योजना के तहत रमेश कुमार ने अपने
काश्तकार रामलाल को लखूवाली हैड बुला लिया। फिर हैड पर नहर किनारे कार को लघु शंका के बहाने रोका। वहां पहले से मौजूद रामलाल के साथ मिलकर रमेश ने कार को धक्का दिया तथा नहर में गिरा दिया। कार में सवार विनोद कुमार, उसकी पत्नी रेणू बाघला, पुत्री इशिका तथा सुनीता भाटी की मौत हो गई।

24/09/2025

संगरिया जरूरी सूचना कल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ट्री कटिंग के लिए 33 के वी नाथवाना और ढाबा फीडर का shutdown रहेगा ।

24/09/2025

संगरिया पुलिस की अब तक की बड़ी कार्रवाई, दस करोड़ की दो किलो हेरोइन सहित आरोपी अमरजीत निवासी साहूवाला सिरसा गिरफ्तार
#संगरिया #हनुमानगढ़

24/09/2025

*वोटर लिस्ट बनवाने पर रोक*
*हाईकोर्ट आदेशों की पालना में राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम*
- पंचायतों व निकायों में वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया स्थगित।
- 22 अगस्त को जारी कार्यक्रम रोकने के आदेश।
- सरकार-आयोग के बीच टकराव की स्थिति बनी थी।
- फरवरी 2026 तक खाली हो जाएंगी सभी नगरीय निकाय।

23/09/2025

संगरिया नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल व पार्षद गणों ने नगरपालिका में बांटी मिठाई, क्या बोले बेनीवाल देखें वीडियो
#संगरिया #हनुमानगढ़

23/09/2025

कृषि उपज मंडी समिति संगरिया
दिनांक 23.09.2025 के बाजार भाव

सरसों (नई)
उच्चतम 6700 (lab 39.90) (m 6.50)
न्यूनतम 6515

मूंग
उच्चतम 6100
न्यूनतम 4300

बाजरी
उच्चतम 2200
न्यूनतम 2151

चना
उच्चतम 5375

नरमा
उच्चतम , 6325
न्यूनतम 5800

हर ग्राम पंचायत में विकसित होंगे गोधाम -गोपालन मंत्री 23 सितम्बर 2025जयपुर, 23 सितंबर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थ...
23/09/2025

हर ग्राम पंचायत में विकसित होंगे गोधाम -गोपालन मंत्री
23 सितम्बर 2025

जयपुर, 23 सितंबर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोधाम विकसित करने का निर्णय लिया है जो एक ऐतिहासिक कदम है और हम सभी गोमाता सेवकों के लिए बड़ी खुशी का समाचार है।

श्री कुमावत ने ड़ीग जिले में स्थित श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित नवरात्र गो आराधन महोत्सव में कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का अद्भुत महत्व है, हमारे दिलों में गोमाता का दर्जा राष्ट्र माता का है। गाय के पंचगव्यों की पूरे विश्व में महता है। ऐसे में यदि इसे सम्पूर्ण विश्व की माता कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। डीग स्थित श्रीजड़खोर गोधाम में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में आयोजित श्रीकृष्ण बलराम गो-आराधन महोत्सव में गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा की सनातन संस्कृति मानव कल्याण की बात करती है। पत्थर, नदी, वृक्ष आदि का पूजन करती है और गाय के पूजन का विशेष महत्व है। सनातन के विरुद्ध दुष्प्रचार करने वालों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की कुछ लोग सनातन को बदनाम करते हैं, बीमारी की संज्ञा देते हैं और मिटाने की साजिश करते हैं। उन्होंने पूर्व की कई सरकारों द्वारा गो कल्याण के प्रति उदासीन होने का उलाहना देते हुए वर्तमान सरकार द्वारा गो कल्याण के प्रयासों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा गाय के प्रति आस्था का उल्लेख करते हुए श्री कुमावत ने कहा की प्रदेश सरकार ने गोशालाओं का अनुदान बढ़ाया और हर पंचायत स्तर पर गोशाला विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा की सनातन संस्कृति के क्षय से घर परिवार में बिखराव बढ़ता है। उन्होंने गाय सनातन के संरक्षण के लिए श्रीजड़खोर गोधाम और स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज की सराहना की।

गौरतलब है कि श्रीजड़खोर गोधाम में इस नवरात्र गो आराधन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नित्य श्रीमद्भागवत का पाठ और सहस्त्र चंडी यज्ञ के साथ अनेक धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
#गोधाम #गोपालन #सनातनसंस्कृति #गोमाता #गाय #गौसेवा #गौशाला #गौआराधना #नवरात्रमहोत्सव #भारतीयसंस्कृति #राजस्थानसमाचार #जयपुरन्यूज़ #भजनलालशर्मा #जोरारामकुमावत #जवाहरसिंहबेढ़म #श्रीजड़खोरगोधाम #धार्मिककार्यक्रम #आध्यात्मिकता #हिंदूधर्म #गौसंरक्षण

एक तरफ संगरिया बंद था वहीं व्यापार मंडल ने बंद का समर्थन नहीं किया नरमे की बोली करवाते अध्यक्ष बलकरण मान व अन्य  #संगरिय...
22/09/2025

एक तरफ संगरिया बंद था वहीं व्यापार मंडल ने बंद का समर्थन नहीं किया नरमे की बोली करवाते अध्यक्ष बलकरण मान व अन्य
#संगरिया #हनुमानगढ़

22/09/2025

संगरिया में ओवरब्रिज पऱ लगाया जाम, क्या बोले हर्ष झींझा देखें वीडियो
#संगरिया

22/09/2025

संगरिया शहर से कचरा नहीं उठाने का मामला, आज संगरिया बंद की देखें रिपोर्ट
#संगरिया #हनुमानगढ़

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों-विधायकों की वीसी के माध्यम से ली बैठक- राज्य में 22 से 29 सितम्बर तक मनाया जाएगा ‘जीएसटी बचत उत...
22/09/2025

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों-विधायकों की वीसी के माध्यम से ली बैठक- राज्य में 22 से 29 सितम्बर तक मनाया जाएगा ‘जीएसटी बचत उत्सव’, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देशवासियों को त्यौहारों पर दी सौगात
22 सितम्बर 2025,

जयपुर, 22 सितम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए सरलीकरण से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योगपतियों सहित समाज के सभी वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देशवासियों को त्यौहारों के शुभ अवसर पर जीएसटी दरों में कमी की अनूठी सौगात दी गई है। इसका व्यापक लाभ सुनिश्चित करने के लिए जन-जागरूकता आवश्यक है।

श्री शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जीएसटी दरों के संबंध में मंत्रीगण और विधायकों की वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में 22 से 29 सितम्बर तक जीएसटी सुधार एवं दर युक्तिकरण जन-जागरूकता कार्यक्रम ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के साथ ही व्यवसायी वर्ग को प्रेरित करना है।

अधिकांश वस्तुओं के लिए अब दो जीएसटी स्लैब

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन नेशन वन टैक्स प्रणाली की ओर बढ़ते हुए देश में वर्ष 2017 में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू किया गया था। इसमें 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत की चार अलग-अलग टैक्स स्लैब थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गत स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी सुधारों की घोषणा की, जिसकी अनुपालना में अब दिनांक 22 सितम्बर से देश में मुख्य रूप से दो दरें 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत प्रभावी हो रही हैं। केवल विलासिता से संबंधित वस्तुओं पर ही 40 प्रतिशत टैक्स दर लागू होगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से दैनिक उपयोग की अधिकांश वस्तुएं सस्ती होंगी और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। श्री शर्मा ने कहा कि किसान, मध्यम वर्ग और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी इस कटौती का फायदा मिलेगा। टैक्स कम होने से वस्तुओं की मांग बढ़ेगी, व्यापारी लाभान्वित होंगे तथा उद्योगों को सरल कर संरचना का लाभ मिलेगा।

जनप्रतिनिधि आमजन और व्यापारियों को करें जागरूक

श्री शर्मा ने बैठक में मंत्रियों और विधायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान की अवधि के दौरान वे अपने-अपने क्षेत्रों में जीएसटी बचत उत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को इस संबंध में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि स्थानीय बाजारों में जाकर दुकानदारों को जीएसटी दरों में कमी से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दें तथा उन्हें इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करें। होर्डिंग्स, बैनर एवं स्टीकर्स के माध्यम से भी जीएसटी बचत उत्सव का प्रचार-प्रसार करंे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री जिलों में व्यापारी संघों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कर संघों के साथ बैठक आयोजित कर वार्ता करें तथा सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
्सव ीकरण #प्रधानमंत्रीमोदी #जनजागरूकता #किसानहित #मध्यमवर्ग #व्यापारीहित #उद्योगविकास

22/09/2025

संगरिया शहर से कचरा नहीं उठने का मामला
आज सोमवार को रहेगा संगरिया बंद ,व्यापार मंडल ने नहीं दिया समर्थन कृषि जिंसों की होगी बोली
संगरिया। नगरपालिका द्वारा कचरे की समस्या निस्तारण नही होने पर आका्रेशित विपक्षी पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा आज सोमवार को बंद रहेगा। बंद को शहर की सभी मुख्य संस्थाओं, समितियों, यूुनियन आदि ने समर्थन दिया है।
विपक्षी पार्षदगण पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि बंद को बार संघ, पेस्टीसाईड यूनियन, खुदरा बर्तन एसोसिएशन, मोबाईल एसोसिएशन, भारतीय ट्रेड युनियन केन्द्र,(सीटू), संगरिया फोटोग्राफर एसोसिएशन, श्री सैन कैश कलाकार संगठन, इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन, वस्त्र विक्रेता संघ, खुदरा किरयाना विक्रेता संघ समिति(रजि.), हलवाई युनियन, जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन, दवा विक्रेता संघ, भारत विकास परिषद्, श्री सनातन धर्म अरोड़वंष सभा समिति, श्री राम नाटक समिति(रजि.), श्री जय मॉं वैष्णो सेवा समिति, श्री गणेश महोत्सव संस्था, ऋषि आश्रम चौक आदि ने अपना खुला समर्थन दिया है।

भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष विजय राठी ,पार्षद राजेश डोडा ,भाजपा महामंत्री एडवोकेट प्रिंस मिढ़ा ने बताया कि कचरा नहीं उठने से अब घरों में पड़ा कचरा बदबू मारने लगा है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष बलकरण सिंह मान ने बताया कि बंद के समर्थन को लेकर उनके पास कोई नहीं आया। उन्होने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से बंद को समर्थन नहीं दिया गया है। सोमवार को सभी प्रकार की कृषि जिंसों की बोली होगी।

Adresse

Near SKM School Sangria
Democratic Republic Of The
335063

Téléphone

+917073879767

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque न्यूज ओपिनियन publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager