
11/07/2025
स्मार्ट मीटर से जनता पर आर्थिक बोझ - मिगलानी का बड़ा बयान
श्रीगंगानगर, 11 जुलाई
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ डाल रही है।
उन्होंने कहा कि आम जनता में यह आशंका गहराई से बैठ चुकी है कि ये स्मार्ट मीटर पारंपरिक मीटरों की तुलना में तेज चलते हैं और बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर रहे हैं।
👉 गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड भी खतरे में पड़ सकते हैं।
👉 तकनीकी खामियों और गलत बिलिंग से उपभोक्ता परेशान।
👉 मीटर लगाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं।
🔴 मिगलानी ने जनता से अपील की कि जब तक सरकार संतोषजनक जवाब और पारदर्शिता नहीं देती, तब तक स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार करें।
उन्होंने मांग की कि –
✔ स्मार्ट मीटरों की तकनीकी जांच करवाई जाए।
✔ बिलिंग प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाए।
✔ गरीब और बीपीएल उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा की जाए।
🗣 "जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, हम संघर्ष करते रहेंगे।" – मिगलानी
#श्रीगंगानगर #राजस्थान_खबरें